[Best 60+ Images] Raste / Rasta Shayari Status For Whatsapp-FB 📖 रास्ते/रास्ता शायरी का लाज़वाब संग्रह

 Raste / Rasta Shayari Status Images में मिलेगा सबसे बेहतरीन Rasta Status For Whatsapp-Facebook, Rasta Poetry, रास्ते/रास्ता शायरी का लाज़वाब संग्रह जिसे आप अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं

दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की  Topic "Raste-Rasta Shayari" हैं. इसमें आप पढ़ सकते हैं रास्ते/रास्ता शायरी 2 लाइन, रास्ते / रास्ता शायरी in Urdu, रास्ते / रास्ता Status, रास्ते / रास्ता शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार फुरसत शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.

Raste-Rasta-Shayari-2-Line

आईये पढ़ते हैं आज के "Raste / Rasta Shayari" के इस लाज़वाब और बेहतरीन कलेक्शन को जो आप को सही मंज़िल और रास्ता बताएगा तो देर कैसी आईये शुरुआत करते हैं और अपने पसंद की शायरी को शेयर करते हैं फेसबुक और व्हाट्सप्प के ग्रुप में अपने दोस्तों को.

Best 60+ Images Raste / Rasta Shayari Status For Whatsapp-FB

1 📖 इस रास्ते में जब कोई साया न पाएगा, ये पेड़ बहुत याद आयेंगे

2 📖 हर सफर की मंजिल हो ये जरूरी तो नहीं, कुछ रास्ते एक मोङ पर ही खत्म हो जाया करते हैं

Rasta Status

3 📖 रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते हैँ, जब पाँव नहीं  दिल थक जाते है

Raste Status

4 📖 रोते है तन्हा देखकर मुझको वो रास्ते, जिन पे तेरे बग़ैर मै गुजरा कभी ना था

Rasta Shayari

5 📖 यक़ीनन रहबर-ए-मंज़िल कहीं पर रास्ता भूला, वगर्ना क़ाफ़िले के क़ाफ़िले गुम हो नहीं सकते।। निसार इटावी
"रास्ता शायरी"
6 📖 तुम चाहे जिस रास्ते  से आओ दिल में❓मैंने तुम्हारे लिए दिल के सारे दरवाज़े खुले रखे  हैं
"Tum Chahe Jis Raste Se Aao Dil Me ❓Maine Tumhare Liye Dil Ke Sare Darwaze Khule Rakhe Hain❗"

Raste Status For Whatsapp

7 📖 ज़िन्दगी! मौत तेरी मंज़िल है, दूसरा कोई रास्ता ही नहीं

Rasta Status For Whatsapp

8 📖 बस इतनी सी बात पर मेरा परिचय तमाम होता है, मैं उस रास्ते पर नही चलती जो रास्ता आम होता है

═════
═════
9 📖 अंदाज़ कुछ अलग है मेरे सोचने का, सब को मंज़िल का शौक है मुझे रास्ते का

10 📖 सच के रास्ते पे चलने का ये फ़ायदा हुआ, रास्ते में कहीं भीड़ नहीं थी
"रास्ते शायरी"

Rasta Shayari in Urdu

11 📖 यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता, मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो।। निदा फ़ाज़ली

12 📖 ख़्वाहिशों के क़ाफ़िले बड़े अजीब होते हैं, ये गुज़रते वहीं से हैं जहाँ रास्ते नहीं होते

13 📖 किसी ने पूछा कौन याद आता है, अक्सर तन्हाई में, हमने कहा कुछ पुराने रास्ते, खुलती ज़ुल्फे और बस दो आँखें
"Kisi Ne Puchha Kaun Yaad Aata Hain Akasar Tanhayiyon  Me,  Hamane Kaha Kuchh Purane Raste, Khulati Julfe Aur Bas  Do Ankhe❗"
14 📖 सब्र के समुंद्र की गहराई से बहुत रास्ते मिल जाएँगे, जहाँ सुकून की गहराई है और आनंद सी शीतलता है

15 📖 मंजिलें भी जिद्दी हैं, रास्ते भी जिद्दी हैं, देखतें हैं कल क्या हो, हौंसले भी जिद्दी है

16 📖 सुनो जब रास्ते ही बदल लिये, तो अब रास्ते में आते ही क्यूं हो

Rasta Shayari 2 Line

17 📖 अहल-ए-हिम्मत ने हर दौर मैं कोह काटे हैं तकदीर के, हर तरफ रास्ते बंद हैं, ये बहाना बदल दीजिये।। मंजर भोपाली

60+ रास्ते/रास्ता शायरी का लाज़वाब संग्रह

18 📖 ज़माना जब भी मुझे मुश्किल में डाल देता है, मेरा रब हजारों रास्ते निकाल देता है

19 📖 अजनबी शहर के अजनबी रास्ते, मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे, मैं बहुत दूर तक यूँ ही चलता रहा, तुम बहुत देर तक याद आते रहे
"रास्ते शायरी"
20 📖 वो क्या मंज़िल जहाँ से रास्ते आगे निकल जाएँ, सो अब फिर इक सफ़र का सिलसिला करना पड़ेगा।। इफ़्तिख़ार आरिफ़

═════
═════
21 📖 मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात हैं, गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे

22 📖 बहुत गुमनाम है चाहत के रास्ते, तू भी लापता मैं भी लापता
"Rasta Quotes In Hindi"

Best rasta Quotes

23 📖 छोटा सा शहर, चंद रास्ते, और वही गिनी-चुनी गलियाँ, कमबख्त फिर भी तुमसे टकराने का इत्तेफ़ाक़ नही होता

24 📖 रास्ते कहां खत्म होते हैं ज़िन्दगी के सफ़र में, मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएं
"रास्ता शायरी"
25 📖 रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने, कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने, हाँ मालूम है क्या चीज़ हैं मोहब्बत यारो, अपना ही घर जला कर देखें हैं उजाले हमने

26 📖 मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं, मेरे रास्ते भी खो गये है मेरी मोहब्बत की तरह
"Rasta Poetry"

rasta Quotes In Hindi

27 📖 मुझे ढूँढने की कोशिश मत किया कर अब, तूने रास्ते बदले तो मैंने मंजिल ही बदल दी

28 📖 जब सवालों के जवाब मिलने बंद हो जायें, तो समझ लो एक मोड़ लेना है, रास्ते और रिश्ते दोनों में
"Rasta Status For Whatsapp"
═════
═════
29 📖 मुड़-मुड़ कर देखा था जाते वक़्त रास्ते में उन्होंने, जैसे कुछ जरुरी था जो वो हमें बताना भूल गये

30 📖 मोहब्बत के रास्ते कितने भी मखमली क्यो ना हो, खत्म तो तन्हाई के खंड़हरो में ही होते है

31 📖 तकलीफ की सुरंगो से जब जिंदगी गुजरती है, रास्ते पर अक्सर अपनो के रिश्ते, हाथ व साथ छोड़ते हैं
"रास्ते शायरी"
32 📖 आँखों के रास्ते आप मेरे दिल में उतर गये, दिलबर आप तो हद से गुज़र गये
"Ankhon Ke Raste Aap Mere Dil Me Utar Gaye, Dilbar Aap To Had Se Guzar Gaye❗"

Rasta  Poetry In Hindi

33 📖 रास्ते अलग हैं जानते है हम, फिर भी पता नहीं मुड़कर नसीब तेरी गली क्यों जाता है
"Rasta Shayari For WhatsApp"
34 📖 दीवार क्या गिरी मेरे कच्चे मकान की फ़राज़ लोगों ने मेरे  घर से रास्ते बना लिए
"Deewar Kya Giri Mere Kachche Makan Ki Faraz Logon Ne Mere Ghar Se Raste Bana Liye❗"

Raste-Rasta Poetry

35 📖 कुछ ख्वाहिशें, कुछ ख्वाब जिस रास्ते पर सफर करते हैं, वो सुहाना रास्ता मेरे दिल से तेरे दिल तक जाता है
"Kuchh Khwahishe, Kuchh Khwaab Jis Raste Par Safar Karate Hai, Wo Suhaan Rasta Mere Dil Se Tere DiL Tak Jata Hai❗"
36 📖 तुम्हारा नाम आया और हम तकने लगे रास्ते, तुम्हारी याद आई और खिडकी खोल दी  हमने
"Tumhaara Naam Aaya Aur Ham Takane Lage Raste, Tumhaari Yaad Aayi Aur Khidaki Khol Di Hamane❗"

Raste Shayari 2lIne

37 📖 लोग पता नही रास्ते पर  टिक टॉक पर वीडियो कैसे बना लेते है, मुझे तो रास्ते पर सेल्फी लेने में भी शर्म आती है
"दूर होते नहीं जो दिल मे रहा करते हैं, हम रहें आपके पास यही दुआ करते हैं, ना रास्ते की फिकर ना मंज़िल का गिला, हम तो मुसाफिर हैं  मुश्किल से मिला करते हैं❗"
38 📖 कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख्मी नही होते? रास्ते गवाह है, बस कमबख्त गवाही नही देते
"Kaun Kahata Hai Ki Musaafir Zakhmi Nahi Hote? Raste Gawaah Hai, Bas Kambkht Gawaahi Nahi Dete❗"
39 📖 यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के, राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा
"रास्ते शायरी"
40 📖 जो आना चाहो हज़ारों रास्ते न आना चाहो तो हज़ारों बहाने, मिज़ाज-ऐ-बरहम , मुश्किल रास्ता बरसती बारिश और ख़राब मौसम
"Jo Aana Chaho Hajaro raste, Na Aana Chaho To hajaro Bhane, Mijaj e Beraham Mushkil Rasta, Barsti barish Aur Khrab Mausam❗"
41 📖 रास्ते के जिस दिये को समझते थे हम हक़ीर, वो दिया घर तक पहुँचने का बहाना बन गया
"रास्ता शायरी"
42 📖 हमसफ़र की तरह वो चला था मगर रास्ते भर रहा अजनबी की तरह

═════
═════
43 📖 लो फिर उसी टूटे फुटे पुराने रास्ते पे नये रास्ते अच्छे तो हैं मगर जानलेवा हैं।।
"2 Line Rasta Shayari"
44 📖 मंज़िलों से गुमराह भी कर दिया करते हैं, कुछ लोग, हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता
"Rasta  Poetry In Hindi Urdu"
45 📖 मुझ में नही, खुदा में भी फर्क है, एक रास्ते पे रखा है एक महंगे पत्थरो में दर्ज है

46 📖 तेरे संग हुई जो गुफ्तगु आज फ़िर से, लगा जैसे खोए रास्ते फ़िर से हमे मिल गए
"Rasta Status"
47 📖 मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पाओगे

48 📖 किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है

49 📖 दुनिया के सारे रास्ते सीधे हैं मुश्किल तो उन्हें होती है जिनकी चाल ही तिरछी है

Raste  Rasta Shayari Status Images

50 📖 रास्ता पूछने में, शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए, क्या पता मंजिल का रास्ता, वहीं से जाता हो जिससे आप बेखबर हों
"Rasta Shayari In Hindi"
51 📖 सीढ़ियाँ उनके लिए बनी हैं, जिन्हें छत पर जाना है, आसमान पर है जिनकी नज़र, उन्हें रास्ता खुद बनाना है

52 📖 कभी रिश्तों से रास्ते मिल जाते हैं, और कभी रास्तों में रिश्ते बन जाते हैं
"रास्ता शायरी"
53 📖 ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे, मंज़िलों की फितरत है खुद चलकर नहीं आती

54 📖 सफर आपका, रास्ता आपका रास्ते कई लोग आपको दिखायेंगे. मंजिल तक कोई नही ले जाता, इसलिए अपना रास्ता खुद चुनो, क्योंकि सफर आपका है
"Rasta Status For Whatsapp"
═════
═════
55 📖 अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं मुस्कान सीखो अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठान सीखो अगर पहुँचना है शिखर पर तो राह खुद अपनी बनाना सीखो

56 📖 परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन, ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं, अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं, ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं

57 📖 आसमान में उड़ने वाले, जरा ये खबर भी रख, जन्नत पहुँचने का रास्ता, मिट्टी से ही गुजरता है

58 📖 नदी जब किनारा छोड़ देती है, राह की चट्टान तक तोड़ देती है, बात छोटी सी अगर चुभ जाते है दिल में, ज़िन्दगी के रास्तों को मोड़ देती है
"Rasta Shayari For Facebook"
59 📖 परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो, चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो

60 📖 मंज़िलों की राह आसान नहीं होती दोस्तो, यहाँ कुछ खोना पड़ता है, बहुत कुछ पाने के लिए

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ की "   45+ रास्ते/रास्ता शायरी 2 लाइन-Raste/Rasta Status  " यह भी पोस्ट पसंद आया होगा आप सभी को और आपने पढ़ा होगा "रास्ते/रास्ता Shayari" रास्ते / रास्ता शायरी in Urdu, रास्ते / रास्ता Statue, रास्ते-रास्ता शायरी 4 लाइन, के इस कलेक्शन को दोस्त अगर यह पोस्ट आपके दिल को छू लिया हो तो इसे जरूर से शेयर करे ताकि इस कलेक्शन को और भी दोस्त पढ़ सके. धन्यवाद आप सभी का आपने इस पोस्ट को अपना प्यार दिया.
 Best 45+ Images Raste / Rasta Shayari Status For Whatsapp-FB 📖 रास्ते/रास्ता शायरी का लाज़वाब संग्रह
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts