दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic हैं "दर्द Shayari" . इसमें आप पढ़ सकते हैं दर्द शायरी 2 लाइन, दर्द शायरी in Urdu, दर्द Status, दर्द शायरी Hindi, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
![]() |
Dard Shayari 2 Line |
जैसा की आप सभी जानते हैं की सब के जीवन में कोई ना कोई दर्द होता हैं. दर्द जीवन का वो हिस्सा हैं और इस दर्द से कोई नहीं बच पाया जैसा की हम सब जानते हैं इंसान के जीवन में दो पहिये होते हैं एक दर्द और दूसरा ख़ुशी, (सुख-दुःख) और इन्ही पहियों पर टिकी हैं हमारी जीवन की गाड़ी.
दोस्तों आज दर्द की बात चली हैं तो आज मोहब्बत में मिले दर्द की बात करेंगे और इस दर्द का इलाज कोई नहीं दर्द को कुछ काम करने के लिए "वाह हिंदी ब्लॉग" द्वारा इस आर्टिकल को बनाया गया हैं जिसमे दर्द से जुडी 2 लाइन में बनी शायरियों का संग्रह किया गया हैं. जो आपके इस दर्द को जुबान देगी शब्दों के माध्यम से.
101+ दर्द शायरी 2 लाइन - दर्द Status
तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं "दर्द शायरी" दर्द शायरी Hindi - Urdu पर बने इस खास पोस्ट को इस पोस्ट की शुरुवात करने से पहले विश्व प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब जी की एक शेर से करते।
दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है, आख़िर इस दर्द की दवा क्या है
◼ 1
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अजीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नज़र अंदाज़ किए गए.
◼ 2
मुझको ढूंढ लेती है रोज किसी बहानें से,
दर्द भी वाकिफ हो गया है मेरे हर ठिकानें से.
◼ 3
काश दर्द तेरे भी पैर होते
कहीं थक के रुकते तो सही.
◼ 4
या कोई दर्द या ख़ुशियों का ख़ज़ाना ढूँढो,
दिल के बहलाने को कोई तो बहाना ढूँढो.
◼ 5
किसी के दर्द की दवा बनो,
जख्म तो हर इन्सान देता है.
◼ 6
किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना,
क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है.
Kisi Se Kabhi Koi Ummid Mat Rakhana,
Kyuki Ummid Hamesha Dard Deti Hai.
◼ 7
जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए,
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया .
नासिर काज़मी
◼ 8
बुरा कैसे बन गया साहब
दर्द लिखता हुँ किसी को देता तो नही.
Bura Kaise Ban Gaya Sahab,
Dard Likhata Hun Kisi Ko Deta To Nahi.
◼ 9
ताबींजो मे क्या पू़ंछू इलाज दर्द -ए -दिल का,
मंर्जं जब ज़िंदगी खुद हो तो दुआ कैसी दवा कैसी.
◼ 10
जख्म खरीद लाया हूँ बाजार-ए-दर्द से,
दिल जिद कर रहा था मुझे मोहब्बत चाहिए.
Zakhm Kharid Laya Hun Baazaar-E-Dard Se
Dil Zid Kar Raha Tha Mujhe Mohabbat Chahiye.
◼ 11
हिचकियाँ रात दर्द तन्हाई
आ भी जाओ तसल्लियाँ दे दो.
नासिर जौनपुरी
Hichakiyan Raat Sard Tanhayi,
Aa Bhi Jaao Tasalliya De Do.
◼ 12
दर्द की शाम है, आँखों में नमी है,
हर सांस कह रही है, फिर तेरी कमी है.
Dard Ki Sham Hai, Ankho Me Nami Hai,
Har Sans Kah Rahi Hai, Fir Teri Kami Hai.
◼ 13
प्यार से भी गहरा हैं शराब का नशा
इसे दर्द में पीने पर ही हैं, असली मज़ा.
Pyaar Se Bhi Gahara Hai Sharab Ka Nasha
Ise Dard Me Peene par Hi Hai Asali Maza.
◼ 14
सुनसान सी लग रही है ये शायरों की बस्ती
क्या किसी के दिल में दर्द नहीं रहा?
Sun-Saan Si Lag Rahi Hai, Ye Shayaro Ki Basti,
Kya Kisi Ke Dil Me Dard Nahi Raha?
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 15
जिक्र उस का ही सही बज़्म में बैठे हो फ़राज़,
दर्द कैसा भी उठे हाथ न दिल पर रखना.
Zikr Us Ka Hi Sahi Bazam Me Baithe Ho "Faraaz"
Dard Kaisa Bhi Uthe Hath Na Dil Par Rakhana.
◼ 16
इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती है,
जितना तेरी ख़ामोशी ने दिया है.
Itana Dard To Maut Bhi Nahi Deti Hai,
Jitana Teri Khamoshi Ne Diya Hai.
◼ 17
इश्क चख लिया था इत्तफ़ाक से,
ज़बान पर आज भी दर्द के छाले हैं.
Ishk Chakh Liya Tha Itfaak Se
Jabaan Par Aaj Bhi Dard Ke Chhale Hain.
◼ 18
रात इकाई नींद दुहाई,
ख्वाब सैकडा दर्द हजार.
Raat Ikayi Neend Duhai
Khwaab Saikda Dard Hazaar.
◼ 19
जब जब मैने दर्द लिखा
शब्दो ने मेरे हाथ पकड़ लिए.
◼ 20
सुकून की तलाश में निकले हम,
तो दर्द बोला औकात भूल गए क्या.
◼ 21
ये मीठा मीठा दर्द हैं ये मीठी मीठी प्यास हैं
तेरे इश्क़ का ये कैसी आस हैं,
Ye Mitha Dard Hai Ye Mithi-Mithi Pyaas Hai
Tere Ishq Ka Ye Kaisi Aas Hai.
Tere Ishq Ka Ye Kaisi Aas Hai.
◼ 22
रात को आराम से हूँ मैं न दिन को चैन से,
हाए ऐ वहशते दिल, हाए हाए दर्द-ए-दिल.
Zahar Ki Chutaki Hi Mil Jaaye Baraye Dard-E-Dil,
Kuchh Na Kuchh To Chahiye Baba Dawa-E-Dard-E-Dil.
◼ 23
दर्द मुफ्त में ही मिलता है साहब इस जवाने में,
यही एक चीज है जिसकी कीमत यहाँ कोई नही लेता.
◼ 24
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार,
दर्द हो तो समझ लेना मुहब्बत अभी बाकी है.
Talaash Kar Meri Kami Ko Apane Dil me Ek Baar,
Dard Ho To Samjh Lena Muhabbat Abhi Bhi Baki Hai.
◼ 25
बच्चे को जब तकलीफ होती है तो
दर्द सिर्फ माँ को होता है.
Bachche Ko Jab Takalif Hoti Hain Hai To,
Dard Sirf Maa Ko Hota Hain.
◼ 26
◼ 27
Kash Koi Yesa Ho,
Jo Gale Laga Kar Kahe,
Tere Dard Se
◼ 25
बच्चे को जब तकलीफ होती है तो
दर्द सिर्फ माँ को होता है.
Bachche Ko Jab Takalif Hoti Hain Hai To,
Dard Sirf Maa Ko Hota Hain.
◼ 26
ज़ख्म ताज़ा हैं अभी
यूँ न लगाओ मरहम,
दर्द बढ़ जाता है
कुछ और भी सहलाने से.
कुछ और भी सहलाने से.
◼ 27
क़ाश कोई ऐसा हो,
जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से,
मुझे भी तकलीफ होती है.
Kash Koi Yesa Ho,
Jo Gale Laga Kar Kahe,
Tere Dard Se
Mujhe Bhi Taklif Hoti Hai.
◼ 28
◼ 31
◼ 28
तकलीफ ये नहीं कि
तुम्हें अजीज़ कोई और है.
दर्द तब हुआ
तुम्हें अजीज़ कोई और है.
दर्द तब हुआ
जब हम नज़र अंदाज़ किए गए.
◼ 29
◼ 30◼ 29
मुझे क़ुबूल है तेरी चाहत में,
हर दर्द, हर तक़लीफ़.
क्या तुझे क़ुबूल है मुहब्बत मेरी?
कुछ दर्द कुछ नमी कुछ बातें जुदाई की,
गुजर गया ख्यालों से तेरी याद का मौसम.
गुजर गया ख्यालों से तेरी याद का मौसम.
एक ही ज़ख़्म नही
पूरा वजूद ही ज़ख़्मी है,
दर्द भी हैरान है
आख़िर कहां कहां से उठे.
आख़िर कहां कहां से उठे.
◼ 32
इसी ख्याल से गुज़री है
शाम-ए-दर्द अक्सर,
शाम-ए-दर्द अक्सर,
कि दर्द हद से जो गुज़रेगा
मुस्कुरा दूंगा.
मुस्कुरा दूंगा.
Isi Khayal Se Guzari Hai
Shaam-E-Dard Aksar,
Ki Dard Had Se Jo Guzrega
Shaam-E-Dard Aksar,
Ki Dard Had Se Jo Guzrega
Muskura Dunga.
◼ 33
◼ 33
तुम्हारे पैरो में
दर्द नहीं होता क्या?
दर्द नहीं होता क्या?
सारा दिन मेरे ख्यालों में
घूमती रहती हो?
घूमती रहती हो?
Tumhare Pairon Me
Dard Nahin Hota Kya?
Dard Nahin Hota Kya?
Sara Din Mere Khayalo Me
Ghumti Rahti Ho?
Ghumti Rahti Ho?
दर्द शायरी 1 लाइन
◼ 34
इतना भी दर्द ना दे
ऐ ज़िन्दगी प्यार ही किया था
किसी का क़त्ल नहीं.
◼ 35
◼ 35
आया था एक शख्स मेरा दर्द बाँटने
रुखसत हुआ तो अपना भी गम दे गया मुझे.
Aaya Tha Ek Musaafir Mera Dard Batane,
Rukhsat Hua To Apana Bhi Gham De Gaya Mujhe.
◼ 36
चलो छोड़ो तुम्हें क्या बताना
मोहब्बत के दर्द को,
जान जाओगे तो जान से जाओगे.
CHalo Chhodo Tumhe Kya Batana
Mohabbat Ke Dard Ko,
Jaan Jaoge To Jaan Se Jaaoge.
Jaan Jaoge To Jaan Se Jaaoge.
◼ 37
लिखु क्या आज वक्त का तकाजा हेैं,
दर्द-ए-दिल अभी ताजा हैं,
Likhu Kya Aaj Waqt Ka Takaza Hai,
Dard-E-DIL Abhi Taza Hai.
Dard-E-DIL Abhi Taza Hai.
◼ 38
दर्द-ए-दिल को ताब आ जाए
जिसमे तुम हो काश कहीं से वो
ख़्वाब आ जाए.
Dard-E-DIL Ko Taab Aa Jaye,
Jisase Tum Ho Kash Kahi Se Wo
Jisase Tum Ho Kash Kahi Se Wo
Khwaab Aa Jaaye.
◼ 39
तुम्हे क्या पता, किस दर्द मे हूँ मैं?
जो लिया नही, उस कर्ज मे हूँ मैं.
Tumhe Kya Pata Kis Dard Me Hun Mai?
Jo Liya Nahi Us Karz Me Hun Main.
Jo Liya Nahi Us Karz Me Hun Main.
दर्द शायरी Hindi
◼ 40
क्यों एक दिल को दूसरे दिल की खबर ना हो
वो दर्द ए इश्क ही क्या जो इधर हो उधर ना हो.
Kyu Ek Dil Ko Dusare Dil Ki Khabar Naa Ho,
Wo Dard-E-Ishk Hi Kya Jo Idhar Ho Udhar Naa Ho.
◼ 41
रोज़ पिलाता हूँ
एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है
मरता ही नहीं है.
◼ 42
हैं दर्द सीने में मगर होंठों पे
जज़्बात नहीं आते,
आखिर क्यों वापिस वो बीते हुए,
आखिर क्यों वापिस वो बीते हुए,
लम्हात नहीं आते.
Hai Dard Seene Me Magar Hotho Pe
Zazbaat Nahi Aate,
Akhir Kyu Wapis Wo Bite Huye
Lamhaat Nahi Aate.
दर्द Status
◼ 43
उसने होंठों को अपने दांत में दबा के
मुझसे कहा,
मैं दबाऊं तो दर्द क्यों?
तुम दबाओ तो लुत्फ़ क्यों?
Usane Hotho Ko Apane Daant Me Daba Ke
Mujhse Kaha,
Main Dabau To Dard Kyu?
Main Dabau To Dard Kyu?
Tum Dabao To Luft Kyu?
◼ 44
इश्क की चोट
का कुछ दिल पर असर हो तो सही,
दर्द कम हो या ज्यादा हो
मगर हो तो सही.
Ishq Ki Chot
Ka Kuchh Dil Par Asar Ho To Sahi
Dard Kam Ho Yaa Jyaada Ho
Magar Ho To Sahi.
Magar Ho To Sahi.
दर्द शायरी in Urdu
◼ 45
क्यों एक दिल को
दूसरे दिल की खबर ना हो,
वो दर्द ए इश्क ही क्या
जो इधर हो उधर ना हो.
Kyu Ek Dil Ko
Dusare Dil Ki Khabar Naa Ho,
Wo Dard-E-Ishq Hi Kya
Jo Idhar Ho Udhar Naa Ho.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
- 60+ फ़िक्र शायरी 2 Line / फ़िक्र Status
- 45+ लत शायरी 2 लाइन / लत Status
- वकील शायरी - वकील Status - Lawyer Status
◼ 46
बस दर्द अश्क तन्हाई और तड़प
क्या करेगी मौत मेरी जिंदगी लेकर?
क्या करेगी मौत मेरी जिंदगी लेकर?
Bas Dard Ashk Tanhayi Aur Tadap!
Kya Karegi Maut Meri Zindagi Lekar?
◼ 47
सुनो डॉक्टर्स एक इश्क का इंजेक्शन
हमे भी लगा दो,
उसके इश्क मे दर्द
उसके इश्क मे दर्द
बहुत होता है.
Suno Dr. Ek Ishk Ka injection
Hame Bhi Laga Do
Usake Ishk Me Dard
Bahut Hota Hain.
◼ 48
नजरे बिछाकर मै
तुम्हें यूँ हीं देखती रहुँ,
जो दर्द छुपा रहे हो
जो दर्द छुपा रहे हो
वो मै सहती रहुँ.
Nazare Bichhakar Main
Tumhe Yun Hi Dekhati Rahu,
Jo Dard Chhupa Rahe Ho
Wo Mai Sahati Rahu.
◼ 40
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं.
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं.
Zahar Deta Hai Koi, Koi Dawa Deta Hai.
Jo Bhi Milata Hai Mera Dard Badha Deta Hain.
◼ 50
◼ 50
दर्द की चाहत किसे होती है मेरे यारो,
◼ 51
ये तो मोहब्बत के साथ मुफ़्त में मिलता है.
◼ 51
ज़िंदगी मे सबसे ज़्यादा दर्द
दिल टूटने पर नही
यकीन टूटने पर होता हैं.
यकीन टूटने पर होता हैं.
◼ 52
◼ 53
◼ 54
Suna Tha Dard Ka Ahasaas To
कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग,
दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते।
Kamaal Ka Jigar Rakhate Hai Kuchh Log
Dard Padhate Hai Aur Aah Tak Nahi Karate.
Dard Padhate Hai Aur Aah Tak Nahi Karate.
◼ 53
मेरे यार को मेरी तकलीफ और दर्द से
कभी कुछ फर्क ही नहीं पड़ा.
मैं बेवकूफ की तरह खुद को तड़पा रहा हूं.
मैं बेवकूफ की तरह खुद को तड़पा रहा हूं.
◼ 54
किस्मत के तराज़ू में तोलो,तो फ़कीर हैं
हम और दर्द-ए-दिल में, हम सा कोई नहीं.
Kisamat Ke Taraju Me Tolo To Fakir Hai,
Ham Aur Dard-E-DIL Me Ham Sa Koi Nahi Hai.
Ham Aur Dard-E-DIL Me Ham Sa Koi Nahi Hai.
◼ 55
मेरे हर एक मर्ज की उसके पास हैं
दवा मिलते ही उससे हर दर्द हो जाता है हवा.
◼ 56
एक दर्द छुपा हो सीने में
तो मुस्कान अधूरी लगती है,
जाने क्यों बिन तेरे मुझको
हर शाम अधूरी लगती है..
Ek Dard Chhup[a Ho Seene Me
To Muskaan Adhuri Lagati Hai,
Jaane Kyu Bin Tere Mujhko
Har Sham Adhuri Lagati Hai.
101+ दर्द शायरी 2 लाइन - दर्द Status
◼ 57
मुझे महसूस हुआ दर्द ए जुदाई क्या,
मैने एक फूल जो टहनी से बिछड्ते देखा.
मैने एक फूल जो टहनी से बिछड्ते देखा.
◼ 58
बेताब मै ही नही दर्द-ए-जुदाई की कसम,
रोते तुम भी होंगे करवट बदल बदलकर.
रोते तुम भी होंगे करवट बदल बदलकर.
◼ 59
उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों में कैसे बयान करें,
वो रहती दिल में धडकती दर्द में और बहती अश्क में.
वो रहती दिल में धडकती दर्द में और बहती अश्क में.
◼ 60
सुना था दर्द का अहसास तो
चाहने वालों को होता है,
जब दर्द ही चाहने वाले दें तो
एहसास कौन करेगा?
Suna Tha Dard Ka Ahasaas To
Chahane Walo Ko Hota Hai,
Jab Dard Hi Chahane Wale De To
Ehasas Kaun Karega?
◼ 61
माँ ने अपने दर्द भरे खत में लिखा,
सड़के पक्की है अब तो गाँव आया कर.
◼ 62
तुझसे नराज़ नहीं ज़िन्दगी,
बस खुद से खफा हैं,
जी रहे हैं बिन तमन्ना,
शायद ये ही दर्द ए दिल की दवा हैं.
◼ 63
दर्द लेंगे ना हम दवा लेंगे,
अपने हिस्से की कुछ सजा लेंगे.
◼ 64
एक नफरत ही नहीं दुनिया में
दर्द का सबब फ़राज़
मोहब्बत भी सकूँ वालों को
बड़ी तकलीफ़ देती है.
Ek Nafrat Hi Nahi Duniya Mein
Dard Ka Sabab Faraz,
Mohabbat Bhi Sakoon Walon Ko
Badi Taklif Deti Hai.
◼ 65
अजीब सकूँन मिलता है किसी के दिल को दर्द देकर,
जालिम बेहतर होता तुम्हे इस दर्द का एहसास होता.
◼ 66
मेरे आँसू में मेरा दर्द तुम ढूंढ न प
अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये.
दर्द शायरी 1 लाइन
◼ 73
इश्क़ ने जब माँगा खुदा से दर्द का हिसाब,
वो बोले हुस्न वाले ऐसे ही बेवफाई किया करते हैं.
◼ 74
बेनाम आरजू की वजह ना पूछिए,
कोई अजनबी था रूह का दर्द बन गया.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 75
आते जाते रहा कर ए दर्द
तू तो मेरा बचपन का साथी है.
◼ 76
इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे
मसीहा हो नहीं सकता,
तुम अच्छा कर नहीं सकते
मैं अच्छा हो नहीं सकता.
◼ 77
हल्की हल्की सी सर्द हवा
जरा जरा सा दर्द-ए-दिल,
अंदाज अच्छा है ए
नवम्बर तेरे आने का.
◼ 78
खामोशी बेसबब नहीं होती,
दर्द आवाज छीन लेता है.
दर्द शायरी Hindi
◼ 79
पहले इश्क़, फिर दर्द, फिर बेहद नफरत,
बड़ी तरकीब से तबाह किया तुमने मुझको
◼ 80
तकलीफ ये नही की उंन्हे अजीज कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये.
◼ 81
अब तो शूट-बूट में जाएंगे हम.
◼ 81
जिंदगी की राहों में
मुस्कराते रहो हमेशा,
क्योंकि उदास दिलों को
हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं.
हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं.
◼ 80
आज दर्द ने इन्विटेशन दिया हैंअब तो शूट-बूट में जाएंगे हम.
◼ 81
अपने दिल के दर्द सभी, मैं ग़ज़लों में कह लेती हू
वो मुझको पढ़ लेता है, तो मैं ज़िंदा रह लेती हूँ.
◼ 82
दर्द देने का तुझे भी शौक़ था बहुत,
और देख हमने भी सहने की इन्तेहा कर दी.
◼ 83
उनकी फ़ितरत है वो दर्द देने की
रस्म अदा कर रहे है,
रस्म अदा कर रहे है,
हम भी उसूलो के पक्के है
दर्द सहकर भी वफ़ा कर रहे है.
दर्द सहकर भी वफ़ा कर रहे है.
◼ 84
हम वो धड़कन है जो सबके दिल में रहते है,
बढ़ जाये तो दर्द देते है,
और कम हो जाये तो जान ले लेते है.
दर्द Status
◼ 85
ज़िस्म-ए-दामन में पहले ही दर्द कम ना थे.
कुछ और मुनाफ़ा कर गए जो हमदर्द थे.
◼ 86
ना रोक कलम मुझे दर्द लिखने दे,
आज तो दर्द रोयेगा या दर्द देने वाला.
◼ 87
कौन हमारे दर्द को समझा किसने गम मे साथ दिया
कहने को साथ हमारे तुम क्या एक ज़माना था.
◼ 88
सुना था दर्द का एहसास अपनों को होता है,
पर जब दर्द ही अपने दे तो एहसास कौन करें.
◼ 89
जब दर्द हो दिल मे
तो दवा कीजे अगर
दिल ही दर्द हो तो फिर क्या कीजिए.
◼ 90
माना इसमें दर्द ही दर्द है,
मगर दिल से सोचें तो मोहब्बत,
क्या खूबसूरत लफ्ज़ है.
दर्द शायरी in Urdu
◼ 91
साथ रहते रहते मुद्दत हो गयी
इसीलिए
दर्द को दिल से महोब्बत हो गयी.
◼ 92
आज उसने एक और दर्द दिया
तो हमें याद आया,
कि दुआओं में हमने ही तो
उसके सारे दर्द खुदा से माँगे थे.
◼ 93
दर्द दिलो के कम हो जाते
फोन अगर बन्द हो जाते.
◼ 94
मुझे रुलाने की कोशिश भी मत करना
मेरी परवरिश ही दर्द ने की है.
◼ 95
वही ज़िद वही हसरत ना दर्द ए दिल में कमी हुई
अजीब है मेरी मोहब्बत ना मिल सकी ना खत्म हुई.
◼ 96
अजीब किस्म का शायर हूँ मैं भी यारो,
सिर्फ एक वाह के लिये कई दर्द सुना देता हूँ.
◼ 97
सुना था दर्द अक्सर बेदर्द लोग देते है,
मगर हमारी दुनिया उजाड़ी है एक मासूम चेहरे ने.
◼ 98
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है,
◼ 99
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि
दर्द की कीमत क्या है?
हमने हँसते हुए कहा, पता नहीं
कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं.
◼ 100
प्यार में दर्द भी मिले तो मत घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है
◼ 101
मैं क्या जानूँ दर्द की कीमत?
मेरे अपने मुझे मुफ्त में देते हैं.
दोस्तों आशा करता हूँ की "101+ दर्द शायरी 2 लाइन - दर्द Status" की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। आपने पढ़ा होगा दर्द शायरी in Urdu, दर्द Status Hindi, दर्द शायरी 1 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों में शेयर कीजियेगा ताकि वो भी इस पोस्ट को पढ़ सके और अपने दर्द पर शब्दों के मरहम लगा सके धन्यवाद।