दरवाज़ा शायरी 2 लाइन - Darwaza Status, Door Status In Hindi
दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic "Darwaza Shayari" हैं. इसमें आप पढ़ सकते हैं दरवाज़ा शायरी 2 लाइन, दरवाज़ा शायरी in Urdu, दरवाज़ा Status, दरवाज़ा शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार दरवाज़ा शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
![]() |
Darwaza Shayari 2 Line |
दोस्तों अब शुरुआत करते हैं "दरवाज़ा शायरी" पर बनी इस पोस्ट का और पढ़ते हैं दरवाज़ा हिंदी उर्दू शायरी के इस कलेक्शन और शेयर करते हैं अपने खास दोस्तों को जिन्हे शेर-ओ-शायरी से प्यार है.
लगी रहती हैं निगाहे अब दरवाज़े पर,
शायद कोई उनका पैगाम आ जाये।।
◼ 2
सारी रात मेरे घर का दरवाज़ा खुला रहा, इंतज़ार में,
मैं उनकी राहे देखता रहा, और वो रास्ता बदल चले गए।।
Sari Raat Mere Ghar Ka Darwaza Khula Raha, Intezaar Me..
Main Unaki Raah Dekhata Raha, Aur Wo Rasta Badal Chale Gaye..
सारी रात मेरे घर का दरवाज़ा खुला रहा, इंतज़ार में,
मैं उनकी राहे देखता रहा, और वो रास्ता बदल चले गए।।
Sari Raat Mere Ghar Ka Darwaza Khula Raha, Intezaar Me..
Main Unaki Raah Dekhata Raha, Aur Wo Rasta Badal Chale Gaye..
◼ 3
बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के,
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई।।
◼ 4
उन दिनों घर से अजब रिश्ता था,
सारे दरवाज़े गले लगते थे।।
मोहम्मद अल्वी
दरवाज़ा शायरी 4 लाइन
◼ 5
दिल के दरवाजे पर एक चौकीदार बैठा है पगली,
जो तेरे आलावा किसी और को अंदर घुसने ही नहीं देता।।
Darwaza Status
Darwaza Status
◼ 6
जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ,
मेरी आंखें एक दस्तक दे देती है,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते है,
खुशी ये है वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं।।
◼ 7
कुछ मुलाकाते दरवाजे खोल जाती है,
या तो दिल के या तो आंखो के।।
◼ 8
ज़रूरी नहीं कि दस्तक या आहट हमेशा दरवाज़े पर भी हो,
कई बार कुछ ख़ास मेहमान दिल पर भी दस्तक देते हैं।।
◼ 9
कुछ मै थका कुछ मेरे हालात थके,
वो जुगनू थके वो गुज़रती रात थके,
वो जुगनू थके वो गुज़रती रात थके,
मै फिर भी खड़ा रहा हाथ पर दिल के जज़्बात रखे,
कभी तेरा दरवाजा थका कभी दस्तक देते मेरे हाथ थके।।
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 10
हम ने जब कोई भी दरवाज़ा खुला पाया है
कितनी गुज़री हुई बातों का ख़याल आया है,
क़ाफ़िला दर्द का ठहरेगा कहाँ हम-सफ़रो
कोई मंज़िल है न बस्ती न कहीं साया है।।
कफ़ील आज़र अमरोहवी
दरवाज़ा शायरी 2 लाइन
◼ 11
काश तेरे दिल में भी एक दरवाज़ा होता
जानम हम अंदर जाकर कुण्डी लगा देते सदा के लिए।।
◼ 12
मैंने दिल के दरवाजे पर लिखा अंदर आना सख्त मना है
प्यार हँसता हुआ आया और बड़ी मासूमियत से बोला,
मुझे माफ करना मैं तो अन्धा हूँ।।
◼ 13
रातो में घर का दरवाज़ा खुला रखती हूँ,
काश कोई लुटेरा आये और मेरे ग़मों को लुट ले जाए।।
Raato Me Ghar Ka Darwaaza Khula Rakhati Hun,
Kash Koi Lutera Aaye Aur Mere Gamo Ko Lut Le Jaaye..
दरवाज़ा शायरी 4 लाइन
दरवाज़ा शायरी 4 लाइन
◼ 14
तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा
कल की रात भी दरवाज़ा खुला रखूँगा।।
Tere Wade Ko Kabhi Jhuth Nahi Samjhunga
Kal Ki Raat Bhi Darwaza Khula Rakhunga..
◼ 15
खटखटाए न कोई दरवाजा, बाद मुद्दत मैं खुद में आया हूँ,
एक ही शख़्स मेरा अपना है, मैं उसी शख़्स से पराया हूँ।।
दरवाज़ा शायरी 2 लाइन - Darwaza Status, Door Status In Hindi
◼ 16
कुछ मुलाकाते दरवाजे खोल जाती है,
या तो दिल के या तो आंखो के।।
◼ 17
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है
अगर इश्क हो तो कहना अब दिल यहाँ नही रहता।।
दरवाज़ा स्टेटस
दरवाज़ा स्टेटस
◼ 18
मैंने दिल के दरवाजे पर चिपका दी है एक चेतावनी,
फ़ना होने का दम रखना तभी भीतर कदम रखना।।
◼ 19
तहजीब सिखा दी मुझे एक छोटे से मकान ने,
दरवाजे पर लिखा था थोडा झुक कर चलिये।।
Door Status In Hindi
Door Status In Hindi
◼ 20
दिल के दरवाजे पर कोई दस्तक नही होती
तेरा जिक्र’ होते ही दरो दीवार महकने लगते है।।
____________________________________
____________________________________
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
◼ 21
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
कर्मो का तूफ़ान पैदा करें सरे दरवाजे खुल जायेंगे।।
◼ 22
दरवाज़ा अपने घर का खुला रखना "मन"
जाने वाले शायद लौट के आ जाए।।
◼ 22
दरवाज़ा अपने घर का खुला रखना "मन"
जाने वाले शायद लौट के आ जाए।।
=
दोस्तों आशा करता हूँ की " 21+ दरवाज़ा शायरी 2 लाइन - Darwaza Status, Door Status In Hindi " यह भी पोस्ट पसंद आया होगा आप सभी को और आपने पढ़ा होगा "दरवाज़ा Shayari" दरवाज़ा शायरी in Urdu, दरवाज़ा Statue, दरवाज़ा शायरी 4 लाइन, के इस कलेक्शन को दोस्त अगर यह पोस्ट आपके दिल को छू लिया हो तो इसे जरूर से शेयर करे ताकि इस कलेक्शन को और भी दोस्त पढ़ सके. धन्यवाद आप सभी का आपने इस पोस्ट को अपना प्यार दिया.