ABOUT ME


  • एक छोटा सा मेरा परिचय और ब्लॉग बनाने का उद्देश्य   

नमस्कार दोस्तों मैं मनु शर्मा जो की उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर (विन्ध्याचल) वाराणसी का रहने वाला हूँ. मुझे शुरू से ही तकनीक से जुडी जानकारियों को जानने और उसे  सिखने और  हिंदी में ब्लॉग्गिंग करने से लेकर समाचारों को  लिखने का  शौख (Hobbyरहा. और  इसी कारण मैंने अपना एक इलेक्टानिक न्यूज़ चैनल अपने शहर में 2011 में खोला था और इलेक्टानिक मिडिया से लगातार जुड़ा  रहा. और 2014 में उसे किन्ही कारणों से न्यूज़ चैनल को बंद करना पड़ गया. लेकिन कुछ नया करने और 

लिखने के उद्देश्य से मैं  हिंदी ब्लॉग्गिंग को सीखा. और उसके बाद 30 जनवरी 2017 को wahh.in ब्लॉग को बनाया  अपने भतीजे अमन शर्मा के सहयोग से एक अच्छी विचारधारा के साथ. ताकि आप सब से जुड़ सकू. और देश विदेश में रह रहे हिंदी के चाहने वालो को इस हिंदी ब्लॉग के माध्यम से ज्ञानवर्धक सामग्री प्रसिद्ध लेखकों द्वारा लिखे गए अच्छे विचार साथ ही मनोरंजन और  तकनीक से जुडी बातो को हिंदी पाठको को तक पंहुचा सकू.  


  • Contact Me 

शहर :- मिर्ज़ापुर (विन्ध्याचल) - उत्तर प्रदेश, भारत
शहर :- वाराणसी  (काशी) - उत्तर प्रदेश, भारत

  1. Twitter
  2. Facebook
  3. Email Address