दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic हैं "प्यार Shayari". इसमें आप पढ़ सकते हैं प्यार शायरी 2 लाइन, प्यार शायरी in Urdu, प्यार Status, प्यार शायरी Hindi, प्यार शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
![]() |
Pyaar Shayari 2 Line |
आईये इस प्यार भरे कलेक्शन की शुरुआत करते हैं और अपने प्यार को प्यार भरी शायरी के साथ और करते हैं. क्युकी जीवन का ईश्वर के द्वारा दिया गया अनमोल उपहार हैं. तो आईये पढ़ते हैं "Pyaar Shayari 2 Line" के इस विशाल संग्रह को और लुफ्त पोस्ट में की गयी शायरियों का और दोस्तों को भी शेयर करते अपनी मन-पसंद शायरी को.
शोखियों में घोला जाये फूलों का शबाब, उस में फिर मिलाई जाये थोड़ी सी शराब, होगा यूँ नशा जो तैयार वो प्यार हैं ▪▪
◼ 1
भर देंगे आपके दिल मे
प्यार इतना कि,
साँस भी लोगे तो सिर्फ़ हमारी
याद आएगी▪▪
प्यार इतना कि,
साँस भी लोगे तो सिर्फ़ हमारी
याद आएगी▪▪
◼ 2
तेरा नाम ही ये दिल रटता है,
ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है▪▪
ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है▪▪
◼ 3
इन्सान जब दिल के हाथों मजबूर होता है.
तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है▪▪
तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है▪▪
Insaan Jab Dil Ke Hatho Majbur Hota Hai
To Jhuthe Pyaar Par Bhi Bada Gurur Hota Hai.
◼ 4
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है▪▪
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है▪▪
Tujhe Khwabon Me Pakar Dil Ka Karaar Kho Jata Hai,
Jitna Rokun Khud Ko Tujhse Pyar Ho Hi Jata Hai
◼ 5
Jitna Rokun Khud Ko Tujhse Pyar Ho Hi Jata Hai
◼ 5
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर,
वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है▪▪
Maine Kaha Bahut Pyaar Aata Hai Tum Par,
वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है▪▪
Maine Kaha Bahut Pyaar Aata Hai Tum Par,
Wo Muskura Kar Bole Aur Tumhe Kya Aata Hai.
प्यार शायरी Hindi
◼ 6
उफ्फ देखो ये रंग, छूट ही नहीं रहा,
कहा था पानी मिलाना, तुमने तो प्यार मिला दिया▪▪
Ufff Dekho Ye Rang Chhut Hi Nahi Rha,
Kaha Tha Pani Milana, TumaneTo Pyaar Mila Diya.
कहा था पानी मिलाना, तुमने तो प्यार मिला दिया▪▪
Ufff Dekho Ye Rang Chhut Hi Nahi Rha,
Kaha Tha Pani Milana, TumaneTo Pyaar Mila Diya.
◼ 7
वाह मौसम आज तेरी अदा पर
दिल को प्यार आ गया,
वो पास आई,
और तू बारिश बनकर बरस गया▪▪
Waah Mausam Aaj Teri Ada Par
Dil Ko Pyaar Aa Gaya.
Wo Paas Aayi,
Aur Tu Barish Banakar Baras Gaya.
◼ 8
प्यार और शराब में छोटा सा फर्क हैं,
लेकिन ये फर्क बहुत बड़ा हैं,
प्यार दर्द देता हैं
शराब दर्द भुला देता हैं▪▪
Pyar Aur Sharab Me Chhota Sa Fark Hai,
Lekin Ye Fark Bahut Bada Hai.
Pyaar Dard Deta Hai,
Sharab Dard Bhula Deta Hai..
दिल को प्यार आ गया,
वो पास आई,
और तू बारिश बनकर बरस गया▪▪
Waah Mausam Aaj Teri Ada Par
Dil Ko Pyaar Aa Gaya.
Wo Paas Aayi,
Aur Tu Barish Banakar Baras Gaya.
◼ 8
प्यार और शराब में छोटा सा फर्क हैं,
लेकिन ये फर्क बहुत बड़ा हैं,
प्यार दर्द देता हैं
शराब दर्द भुला देता हैं▪▪
Pyar Aur Sharab Me Chhota Sa Fark Hai,
Lekin Ye Fark Bahut Bada Hai.
Pyaar Dard Deta Hai,
Sharab Dard Bhula Deta Hai..
प्यार Shayari
◼ 9
प्यार इज़्ज़त और मेहनत, छोटे शब्द हैं, ले
किन जिसे ये मिल जायें, तो समझो ज़िंदगी सफल हैं▪▪
किन जिसे ये मिल जायें, तो समझो ज़िंदगी सफल हैं▪▪
◼ 10
पहले तुझ से प्यार करते थे
अब शराब से प्यार करते हैं▪▪
Pahale Tujhe Se Pyaar Karate The,
Ab Sharab Se Pyar Karate Hai.
◼ 11
दिल की हर धड़कन से जुड़ गया है,
दिलबर तेरा ही नाम.
तुम्हारा प्यार ही बन गया है,
मेरा बस आखरी मक़ाम▪▪
Dil Ki Har Dhadakan Se Jud Gaya Hai,
Dilbar Tera Naam.
Tumhaara Pyaar Hi Ban Gaya Hai,
Mera Bas Aakhiri Makaam..
◼ 12
Mera Bas Aakhiri Makaam..
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
- 25+ पायल शायरी - पायल Status
- 105+ ख्याल शायरी - Khyaal Status
- 45+ कैदी / कैद शायरी - Qaid/Qaidi Status
____________________________________
◼ 12
प्यार मे कितनी ही बाधा दिखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा ही दिखी▪▪
Pyaar Me Kitani Hi Badhaa Dikhi,
Fir Bhi Krishn Ke Sath Radha Hi Dikhi.
◼ 13
Fir Bhi Krishn Ke Sath Radha Hi Dikhi.
◼ 13
ये मेरे प्यार की जिद है कि अगर प्यार करु तो सिर्फ तुमसे ही करु.
वरना तुम्हारी जो फितरत है वो नफरत के काबिल भी नही▪▪
वरना तुम्हारी जो फितरत है वो नफरत के काबिल भी नही▪▪
Ye Mere Pyaar Ki Zid Hai Ki Agar Pyaar Karu To Sirf Tumase Hi Karu,
Warana Tumhaari Jo Fitarat Hai Wo Nafarat Ke Kabil Bhi Nahi.
◼ 14
◼ 14
प्यार उससे इस कदर करती चली जाऊँ,
वो जख़्म दे और मैं भरती चली जाऊँ.
उसकी ज़िद हैं कि वो मुझे मार ही डाले तो,
मेरी भी ज़िद हैं उसपे मरती चली जाऊँ▪▪
मेरी भी ज़िद हैं उसपे मरती चली जाऊँ▪▪
Pyaar Usase Is Kadar Karati Chali Jau,
Wo Zakhm De Aur Main Bharati Chali Jaau.
Usaki Zid Hai Ki Wo Mujhe Maar Hi Daale To,
Meri Bhi Zid Hai Usape Marati Chali Jaau.
◼ 15
◼ 16
◼ 15
प्यार से भी गहरा हैं शराब का नशा
इसे दर्द में पीने पर ही हैं, असली मज़ा▪▪
Pyaar Se Bhi Gahara Hai Sharab Ka Nasha
Ise Dard Me Peene par Hi Hai Asali Maza..
◼ 16
ये बरसात भी तुम्हारे प्यार की तरह है,
जब भी बरसती है दिल को ठंडक मिल जाती है▪▪
Ye Barasaat Bhi Tumhaare Pyaar Ki Tarah Hai.
Jab Barasati Hai Dil Ko Thandak Mil Jati Hai Hai.
Jab Barasati Hai Dil Ko Thandak Mil Jati Hai Hai.
◼ 17
झुक कर आज तुझ से इकरार करते है,
सनम हम बस तुझ से ही प्यार करते है▪▪
Jhuk Kar Aaj Tujh Se Ikaraar Karate Hai,
Sanam Ham Bas Tujh Se Hi Pyaar Karate Hai.
◼ 18
इतना प्यार तो हमे खुद से भी नहीं हुआ
जितना तुमसे होने लगा है▪▪
Itana Pyaar To Hme Khud Se Bhi Nahi Hua,
Jitana Tumase Hone Laga Hai.
◼ 19
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे
तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम▪▪
Unchte Ho Na Mujhse Tum
Hamesha ki Me Kitna Pyar karta Hun Tumhe,
Hamesha ki Me Kitna Pyar karta Hun Tumhe,
To Gin lo barsti Hui En Bundo ko Tum.
◼ 20
ये बारिश ये हसीन मौसम और ये मदमस्त हवाये,
लगता है आज मोहब्बत प्यार की बाहो में हैं▪▪
Ye Barish Ye Hasin Mausam Aur Ye Madmast Hawaye,
Lagata Hai Aaj Mohabbat Pyaar Ki Baaho Me Hai.
◼ 21
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया
ख़त्म सभी का इंतज़ार हो गया,
बारिश की बूंदे गिरी इस तरह से
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया▪▪
Aaj Mausam Kitana Khush Ganwaar Ho Gaya,
Khatm Sabhi Ka Intazaar Ho Gaya,
Barish Ki Bunde Giri Is Tarah Se,
Laga Jaise Aasmaan Ko Zamin Se Pyaar Ho Gaya.
◼ 22
तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की,
इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं▪▪◼ 23
तनहा रहना तो सिख लिया,
पर कभी खुश ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो सह लेगा ये दिल,
◼ 24
प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम▪▪
◼ 25
दिवानो को और भी, दीवाना ना बनाओ,
सुना है तुम्हारी जुबा से,
की हमसे प्यार है तुमको▪▪
सुना है तुम्हारी जुबा से,
की हमसे प्यार है तुमको▪▪
Deewalo Ko Aur Bhi Deewana Naa Banao,
SuNA Hain Tumhari Zuban Se,
Ki Hamase Pyaar Hai Tumako..
Ki Hamase Pyaar Hai Tumako..
◼ 26
अब मैं कोई भी बहाना नहीं सुनने वाला,
तुम मेरा प्यार मुझे प्यार से वापस कर दो▪▪
तुम मेरा प्यार मुझे प्यार से वापस कर दो▪▪
Ab Mai Koi Bhi Bahaana Nahi Sunane Wala,
Tum Mera Pyaar Mujhe Pyaar Se Wapas Kar Do..
Tum Mera Pyaar Mujhe Pyaar Se Wapas Kar Do..
◼ 27
तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे,
खुदा भी माँगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे▪▪
खुदा भी माँगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे▪▪
Tere Pyaar Ka Sila Har Haal Me Denge,
Khuda Bhi Mange Ye Dil To Taal Denge,
Khuda Bhi Mange Ye Dil To Taal Denge,
Agar Dil Ne Kaha Tum Bewafaa Ho,
To Is Dil Ko Bhi Seene Se Nikaal Denge..
प्यार शायरी in Urdu
◼ 28
प्यार भी कितना प्यारा शब्द है,
पूरा कहने से,
पहले ही एक होठ दूसरे होठ को चुम लेते है▪▪
पूरा कहने से,
पहले ही एक होठ दूसरे होठ को चुम लेते है▪▪
Pyaar Bhi Kitana Pyaara Shabd Hai,
Pura Kahane Se,
Pahale Hi Ek Hoth Dusare Hoth Ko Chum Leta Hai.
Pahale Hi Ek Hoth Dusare Hoth Ko Chum Leta Hai.
◼ 29
नजरो का क्या कसुर जो, दिल्लगी तुम से हो गई
तुम हो हि इतने प्यारे कि मुहब्बत तुमसे हो गई▪▪
Nazaro Ka Kya Kasur Jo, Dillagi Tum Se Ho Gayi,
Tum Ho Hi Itane Pyaare Ki Muhabbat Tumase Ho Gayi.
प्यार Shayari
सिर्फ लफ्ज़ नहीं, ये दिलों की कहानी है,
मेरी शायरी ही मेरे प्यार की निशानी है▪▪
Sirf Lafz Nahi, Ye Dilo Ki Kahaani Hai,
Meri Shayari Hi Mere Pyaar Ki Nishaani Hai..
Meri Shayari Hi Mere Pyaar Ki Nishaani Hai..
◼ 31
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है.
लगने लगते है अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है▪▪
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है▪▪
Kyu Kisi Se Itana Pyaar Ho Jata Hai,
Ek Pal Ka Intzaar Bhi Dushwaar Ho Jata Hai.
Ek Pal Ka Intzaar Bhi Dushwaar Ho Jata Hai.
Lagane Lagate Hai Apane Bhi Paraaye,
Aur Ek Ajnabi Par Etbaar Ho Jata Hai..
Aur Ek Ajnabi Par Etbaar Ho Jata Hai..
◼ 32
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है▪▪
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है▪▪
Koi Wada Nahi Fir Bhi Pyaar Hai,
Judayi Ke Bawjud Bhi Tujhpe Adhikaar HAI.
Judayi Ke Bawjud Bhi Tujhpe Adhikaar HAI.
Tere Chehare Ki Udasi De Rahi Hai Gawahi,
Mujhase Milane Ko Tu Bekaraar Hai▪▪
Mujhase Milane Ko Tu Bekaraar Hai▪▪
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 33
उतरे जो ज़िन्दगी तेरी गहराइयों में।
महफ़िल में रह के भी रहे तनहाइयों में
महफ़िल में रह के भी रहे तनहाइयों में
इसे दीवानगी नहीं तो और क्या कहें,
प्यार ढुढतेँ रहे परछाईयों मे▪▪
Utare Jo Zindagi Teri Gaharayiyon Me,
Mahafil Me Rah Ke Bhi Rahe Tanhaayiyon Me,
Ise Deewanagi NAHI To Aur Kya Kahe?
Pyaar Dhundhate Rahe Parchhayiyon Me.
◼ 34
ख़ुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती हैं,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती हैं,
साँस तो बहुत देर लेती है आने में
हर साँस से पहले तेरी याद आती हैं▪▪
हर साँस से पहले तेरी याद आती हैं▪▪
Khushabu Teri Pyaar Ki Mujhe Mahaka Jaati Hai
Teri Har Baat Mujhe Bahaka Jaati Hai,
Sans To Bahut Der Leti Hai Aane Me,
Har Sans Se Pahale Teri Yaad Aati Hai.
◼ 35
तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयी,
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी,
महकती फिज़ा की ख़ुशबू में जो देखा प्यार को,
बस याद उनकी आई और रूलाती चली गयी▪▪
Tanhaayi MERE Dil Me Samati Chali Gayi,
Kismat Bhi Apana Khel Dikhati Chali Gayi,
Mahakati Fija Ki Khushbu Me Jo Dekha Pyaar Ko
Bas Yaad Unaki Aayi Aur Rulaati Chali Gayi.
◼ 36
आपके प्यार के सुरूर में मैं कुछ ऐसा कर जाऊँगा,
बनकर ख़ुशबू हवा में फ़ैल जाऊँगा,
गर भूलना चाहोगे मुझे तो भूल ना पाओगे,
सांस लोगे तो मैं आपके दिल में उतर जाऊँगा▪▪
सांस लोगे तो मैं आपके दिल में उतर जाऊँगा▪▪
Aapke Pyaar Ke Sarur Me Main Kuchh Esa Kar Jaunga,
Bankar Khushbu Hawa Me Fail Jaunga,
Gar Bhulana Chahoge Mujhe To Bhul Naa Paoge,
Sans Loge To Mai Aapke Dil Me Utar Jaunga
Bankar Khushbu Hawa Me Fail Jaunga,
Gar Bhulana Chahoge Mujhe To Bhul Naa Paoge,
Sans Loge To Mai Aapke Dil Me Utar Jaunga
◼ 37
फूलो कि खुशबू सिर्फ़ हवाओ मे है,
मेरे प्यार कि खुशबू चारो दिशाओं मे हैं▪▪
Phoolo Ki Khushbu Sirf Hawaaon Me Hai
Mere Pyaar Ki Khushbu Charo Dishaon Me Hai.
◼ 38
दिलों में प्यार भर के भी क्या फायदा..
अगर सामने वाले के दिल तक उसकी
खुश्बू पहुंच ही ना पाए▪▪
Dilo Me Pyaar Bhar Ke Bhi Kya Fayada,
Agar Saamane Wale Ke Dil Tak Usaki
Khushbu Pahunch Hi Naa Paaye.
◼ 39
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो▪▪
Khushbu Ki Tarah Meri Har Sans Me,
Pyaar Apana Basaane Ka Waada Karo,
Rang Jitane Tumhaari Mohabbat Ke Hai,
Mere Dil Me Sajaane Ka Wada Karo.
◼ 40
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा▪▪
◼ 41
मैं तेरे प्यार से बच कर जाऊं तो कहाँ जाऊं
तू मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है▪▪
Main Tere Pyaar Se Bach Kar Jau To Kaha Jau
Tu Meri Soch Ki Har Dahaliz Pe Nazar Aata Hai.
◼ 42
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी▪▪
Pyaar Ka Rishta Bhi Kitana Ajeeb Hota Hai
Mil Jaaye To Baate Lambi Aur Bichhad Jaaye To Yaade Lambi.
◼ 43
में अकेला वारिस हूँ तेरी तमाम
नफरतों का, ऐ मेरी जान,
नफरतों का, ऐ मेरी जान,
और तू सारे शहर में
प्यार बाटती फिर रही है▪▪
प्यार शायरी Hindi
◼ 44
एक सच्चे प्यार का अंत नहीं हो सकता
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी ख़त्म नहीं होता▪▪
Ek Sachche Pyaar Ka Kant Nahi Ho Sakata
Kyuki Sachcha Pyaar Kabhi Khatm Nahi Hota.
◼ 45
लिख भी दो अब दो शब्द प्यार के तुम मेरे लिए
कह दो मेरे हो. अब तुम जिन्दगी भर. के लिए▪▪
Likh Bhi Do Ab Do Shabd Pyaar Ke Tum Mere Liye
Kah Do Mere Ho Ab Tum Zindagi Bhar Ke Liye.
◼ 46
सुना है मौत से पहले
एक और मौत होती है,
और लोग उसे
प्यार से मोहब्बत कहते हैं▪▪
एक और मौत होती है,
और लोग उसे
प्यार से मोहब्बत कहते हैं▪▪
Suna Hai Maut Se Pahale
Ek Aur Maut Hoti Hai,
Aur Log Use
Pyaar Se
Mohabbat Kahate Hai
◼ 47
याद करने से किसी का दीदार नहीं होता,
युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता▪▪
◼ 48
मेरी वफाओ को ठुकरा देने वाले,
काश तुझे भी किसी बेवफा से प्यार हो जाये▪▪
Me Wafaaon Ko Thukara Dene Wale, Kash Tujhe Bhi Kisi Bewafa Se Pyaar Ho Jaaye?
◼ 48
काश तुझे भी किसी बेवफा से प्यार हो जाये▪▪
Me Wafaaon Ko Thukara Dene Wale, Kash Tujhe Bhi Kisi Bewafa Se Pyaar Ho Jaaye?
◼ 49
तेरे प्यार का
कितना खूबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है,
जैसे की तू अब हर पल
मेरे आस-पास है▪▪
Tera Pyaar Ka
Kitana Khubsurat Ehasaas Hai
Dur Hokar Bhi Lagata Hai
Jaise Ki Tu Ab Har-Pal
Mere Aas-Paas Hai
◼ 50
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये▪▪
IMohabbat Ki Inthaan Na Puchhiye
Is Pyaar Ki Vajah Naa Puchhiye,
Har Sans Me Samaaye Rahate Ho
Kaha Base Ho Tum Jagah Naa Puchhiye.
प्यार शायरी 4 लाइन
◼ 51
नयनों से नैन मिलाकर,
प्यार का इजहार करूँ?
बन कर गुलाब का फूल
जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ?
प्यार का इजहार करूँ?
बन कर गुलाब का फूल
जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ?
Nayanon Se Nayan Milaakar
Pyaar Ka Izahaar Karu ?
Ban Kar Gulaab Ka Phool
Zindagi Teri Gulzaar Karu ?
◼ 52
सोना-चांदी क्या करेंगे हम ?
लेकर प्यार में,
सोने से भी अच्छा दिल है
मेरे दिलदार का▪▪
मेरे दिलदार का▪▪
Sona-Chandi
Kya Karenge Ham ?
Lekar Pyaar me
Sone Se Bhi Achchha Dil Hai
Mere Dildaar Ka
◼ 53
मेरी आधी फिक्र, आधे ग़म तो
यूँ ही मिट जाते हैं,
यूँ ही मिट जाते हैं,
जब प्यार से तू मेरा
हाल पूछ लेती है▪▪
◼ 54
अदा से, इशारे से,
युँ प्यार जता जाना
युँ प्यार जता जाना
लाज़मी था सनम
तेरा दिल मे समा जाना▪▪
◼ 55
कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर
अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर
Kaise Karu Bharosha Gairo Ke Pyaar Par,अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर
Apane Hi Maza Lete Hai Apano Ki Haar Pe.
◼ 56
रात भर जलता रहा
ये दिल उसकी याद में,
समझ नही आता दर्द प्यार करने से होता है
Raat Bhar Jalata Raha
Ye Dil Usaki Yaad Men,
Samjh Me Nahi Aata Dard Pyaar Karane Se Hota Hai
Ya Yaad Karane Se?
Ya Yaad Karane Se?
◼ 57
मौत से तो दुनिया मरती हैं,
आशिक तो बस प्यार से ही मर जाता हैं▪▪
आशिक तो बस प्यार से ही मर जाता हैं▪▪
Maut Se To Duniya Marati Hai,
Aashik To Bas Pyaar Se Hi Mar Jata Hai.
Aashik To Bas Pyaar Se Hi Mar Jata Hai.
◼ 58
जाते हुए उसने सिर्फ इतना कहा मुझसे..
ओ पागल, अपनी ज़िंदगी जी लेना,
वैसे प्यार अच्छा करते हो▪▪
Jate huye Usane Sirf Itana Kaha Mujhase,
O Pagal Apani Zindagi Jee Lena,
Wese Pyaar Achchha Karaate The.
ओ पागल, अपनी ज़िंदगी जी लेना,
वैसे प्यार अच्छा करते हो▪▪
Jate huye Usane Sirf Itana Kaha Mujhase,
O Pagal Apani Zindagi Jee Lena,
Wese Pyaar Achchha Karaate The.
◼ 59
नाराजगी, डर, नफरत या फिर प्यार..
कुछ तो जरुर है जो तुम मुझ से दूर-दूर रहते हो▪▪
कुछ तो जरुर है जो तुम मुझ से दूर-दूर रहते हो▪▪
Narazagi, Dar, Nafarat Ya Fir Pyaar,
Kuchh To Jarur Hai Jo Tumse Mujh Se Dur-Dur Rahate Ho.
Kuchh To Jarur Hai Jo Tumse Mujh Se Dur-Dur Rahate Ho.
◼ 60
गले लगा कर
प्यार से
फना कर दो मुझे
मोहब्बत में फिर कोईचाहत ना रहे बाकी▪▪
◼ 61
यह प्यार का ही तो क़सूर है,
जो इन आँखो को नींद नामंज़ूर है▪▪
जो इन आँखो को नींद नामंज़ूर है▪▪
◼ 62
किसे मालूम था
इश्क़ इस कदर लाचार करता है,
इश्क़ इस कदर लाचार करता है,
दिल उसे जानता है बेवफा है,
मगर प्यार करता है▪▪
Kise Malum Tha
Ishk Is Kadar Laachaar Karta Hai
Dil Janata Hai Bewafa Hai
Magar Use Hi Pyaar Karata Hai.
◼ 63
जिंदा है तो बस
तेरी इश्क की रहमत पर,
तेरी इश्क की रहमत पर,
हम मर गये तो समझना
तेरा प्यार कम पड गया▪▪
Zinda Hai To Bas
Teri Ishk Ki Rahamat Par,
Ham Mar Gaye To Samjhana
Tera Pyaar Kam Pad Gaya
◼ 64
कहते है जिन्दगी मे सबको
एक बार प्यार जरूर होता है,
तुम्हे कब होगा मुझसे?
Kahate Hai Zindagi Me Sabako
Ek Baar Pyaar Jarur Hota Hai
Tumhe Kab Hoga Mujhse?
प्यार शायरी in Urdu
◼ 65
हुस्न में नाज़ था, नज़ाकत थी,
इश्क़ में एहसास था, शराफ़त थी,
वो ज़माने भी क्या ज़माने थे,
जब प्यार करना इक इबादत थी▪▪
Husn Me Naaz Tha, Nazakat Thi
Ishk Me Ehasaas Tha, Sharafat Thi,
Wo Zamaane Bhi Kya The
Jab Pyaar Karan eK Ibaadat ThI
◼ 66
निगाहें तो बस ज़रिया हैं
इज़हार का
ज़रा. मेरे दिल में झांककर देख
एक दरिया हैं प्यार का▪▪
Nigaahe To Bas Jariya Hai
Izahaar Ka
Jara Dil Me Jhaak Kar Dekh
Ek Dareeya Hai Pyaar Ka
◼ 67
आजकल नहीं चलता प्यार
जन्म जन्मों का
लोग अपना मतलब निकाल कर
मुँह फेर लेते है▪▪
Aaj-Kal Nahi Chalata Pyaar
Janmo-Janmo Ka,
Log Apana Matalab Nikaal Kar
Munh Fer Lete Hai
◼ 68
सोच समझकर आँखे मिलाना तुम.
ये प्यार बहुत प्यार से हो जाता है▪▪
Soch Samjhkar Ankhe Milana Tum
Ye Pyaar Bahut Pyaar Se Ho Jata Hain
◼ 69
पता नही कब तू
मेरी आँखों में देखेगा और पूछेगा,
क्या सच में इतना प्यार करती हैं मुझसे
पागल▪▪
Pata Nhai Kab Tu
Meri Ankho Me Dekhega Aur Puchhega,
Kya Sach Me Itana Pyaar Karyi Hai
Mujhse Pagal
____________________________________
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
◼ 70
प्यार तो वो है जो
हद में रहकर, बेहद हो जाए▪▪
Pyaar To Wo Hai Jo
Had Me Rahakar Behad Ho Jaaye
◼ 71
मेरी किस्मत में है एक दिन गिरफ्तार-ए-वफ़ा होना
मेरे चेहरे पे तेरे प्यार का इलज़ाम लिखा है▪▪
Meri Kisamat Me Hai Ek Din Girftaar-E-Wafa Hona
Mere Chaihare Pe Tere Pyaar Ka Ilzaam Likha Hai
◼ 72
हर दिन नया है हर रात निराली है,
माँ बाप का प्यार पा लो तो हर रोज दिवाली है▪▪
Har Din Naya Hai Har Raat Nirali Hai,
Maa-Baap Ka Pyaar Pa Lo To Har Roz Deewali Hai.
◼ 73
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है▪▪
◼ 74
आज ये महसूस किया तुझे मुझसे नहीं,
मेरी आँखों से बहते आँसुओं से प्यार हैं▪▪
◼ 75
वो मेरी फ़िक्र तो करता है
मगर प्यार नहीं ,
यानी पाज़ेब में घुँघरू तो हैं
झंकार नहीं▪▪
झंकार नहीं▪▪
◼ 76
पूछा जो मेने उनसे प्यार करोगे कब तक
रख के दिल पे हाथ कहा धड़केगा दिल ये जब तक.
◼ 77
तुम्हारे साथ चलना और तुम्हारा हाथ थामना,
उतना ही प्यारा लगता है
जितना कि तुम खुद हो▪▪
◼ 78
प्यार मे जुदाई भी होती है
प्यार मे बेवफाई भी होतीं है
थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा
प्यार मे सचाई भी होती है▪▪
◼ 79
इन्सान जब दिल के हाथों मजबूर होता है.
तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है▪▪
तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है▪▪
◼ 80
रेत सा क्युं लगता हैं प्यार तुम्हारा,
कभी मिला , तो मुठ्ठीभर तो कभी.
चुटकी भी नसीब नहीं▪▪
Ret Sa Kyu Lagata Hai Pyaar Tumhaara
Kabhi Mila To Mutthi Bhar To Kabhi
Chutaki Bhar Bhi Nashib Nahi.
◼ 81
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो▪▪
◼ 82
मुझे तलाश है एक रूह की जो मुझे दिल से प्यार करे,
वरना जिस्म तो पैसो से भी मिल जाया करते है▪▪
◼ 83
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए.
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए▪▪
◼ 84
आप की याद दिल बेकरार करती है,
नजर तलाश आपको बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम दूर है आपसे,
आप की जुदाई भी हमसे प्यार करती है▪▪
प्यार Shayari
◼ 85
किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिये,
किसी की चाहत का एहसास किया कीजिये▪▪
Kisi Ke Paigaam Ko Jara Pyaar Se Padha Kijiye,
Kisi Ki Chahat Ka Ehasaas Kiya KIjiye.
◼ 86
ज़ख्म की बात नहीं है जाने क्यों दर्द होता है
धोखे की बात नहीं है जाने क्यों एहसास होता है,
धोखे की बात नहीं है जाने क्यों एहसास होता है,
जानते हुए की वो बेवफा है,
ना जाने फिर भी प्यार क्यों होता है▪▪
◼ 87
कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं▪▪
Kitna Pyar Hai Tumse Woh Lafzon Ke Sahare Kaise Bataun,
Mahsoos Kar Mere Ehsaas Ko Gawahi Kahan Se Laun.
◼ 88
ताले की चाबी बनो गहराई तक मार,
दिल का दिल से मेल को सब कहते हैं प्यार▪▪
◼ 89
याद करने से किसी का दीदार नहीं होता,
युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता▪
यादों में किसी की हम भी तड़पते है,
बस उन्हें हमारे दर्द का एहसास नहीं होता▪▪
◼ 90
उन्हे एहसास हुआ है इश्क़ का हमे रुलाने के बाद,
अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद.
क्या बताएं किस कदर बेवफ़ा है यह दुनिया,
यहाँ लोग भूल जाते ही किसी को दफनाने के बाद▪▪
प्यार शायरी Hindi
◼ 91
याद आए तो आँखें बंद न करना,
हम चले भी जाए तो गम न करना.
यह ज़रूरी नही की हर रिश्ते का कोई नाम हो,
पर प्यार का एहसास कभी दिल से कम न करना▪▪
◼ 92
जिन्दगी में दो लोग बहुत तकलीफ देते है,
एक वो जिससे प्यार न हो और उसके साथ रहना पड़े.
दूसरा वो जिससे हद से ज्यादा प्यार हो
और उसके बिना रहना पड़े▪▪
प्यार शायरी 4 लाइन
◼ 93
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम.
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी शख्स की जान थे हम▪▪
◼ 94
कब तक ताले लगाकर रखोगे दिल के दरवाजे पर.
आज नहीं तो कल. मेरा प्यार मजबूर कर ही देगा▪▪
◼ 95
हमसे भुलाया नही जाता
एक शख्स का प्यार.
लोग जिगर वाले है,
जो रोज़ नया महबूब बना लेते है▪▪
Hamse Bhulaya Nahi Jata
Ek Shaks Ka Pyaar.
Log Jigar Wale Hai,
Jo Roz Naya Mahbub Bana Lete Hai.
120+ प्यार शायरी 2 लाइन - प्यार Status
◼ 96
नजर-अंदाज करना तेरा मुझे मार जाता है,
बाकि तेरी हर इक अदा पर प्यार आता है▪▪
Nazar-Andaaz Karana Tera Mujhe Maar Jata Hai,
Baki Teri Har Ek Ada Par Pyaar AAata Hai.
◼ 97
तेरी हर अदा पर प्यार आता हैं,
सिवाय नजर-अंदाज करने के▪▪
◼ 98
लिखने वाले ने लिख दी किस्मत करम से,
प्यार से वाबस्ता कर दिया उसने भरम से,
बेचारा मन तो खो गया उस प्यारी हंसी में,
और घायल हो गये हम इस दिल नरम से▪▪
और घायल हो गये हम इस दिल नरम से▪▪
◼ 99
ख़्वाबों की चुनर है यादों की पायल है,
ज़िंदगी है प्यार तेरा हम तेरे घायल▪▪
◼ 100
सांवरे जबसे देखा है तुमको,
आधी पागल सी मै हो गयी हूं,
तेरी नजरों की मीठी छुरी से,
प्यारे घायल सी मै हो गयी हूं▪▪
◼ 101
छोटी छोटी बात पर
गुस्सा करने वाले लोग वही होते है.
जो दिल से प्यार और सोच में
फिकर रखते है▪▪
Choti Choti Baat Par
Gussa Karne Wale Log Wahi Hote Hai.
Jo Dil Se Pyar aur Soch Mein
Fikr Rakhte Hai.
◼ 102
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद, भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है▪▪
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है▪▪
◼ 103
आपकी याद मेरी जान है,
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,
मुझे खुद नही पता की मेरा वजूद क्या है,
शायद आपका प्यार ही मेरी पहचान है▪▪
◼ 104
आपकी याद मेरी जान है,
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,
मुझे खुद नही पता की मेरा वजूद क्या है,
शायद आपका प्यार ही मेरी पहचान है▪▪
◼ 105
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती इश्क
उम्र कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती▪▪
उम्र कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती▪▪
◼ 106
प्यार यकीन दिलाने का
मोहताज नही होता,
एक दिल धड़कता है
तो दुसरा समझता है▪▪
◼ 107
उसने हर नशा सामने लाकर
रख दिया, और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी है?
मैंने कहा तेरे प्यार की▪▪
◼ 108
फिर कोई जख्म मिलेगा
तैयार रह ऐ दिल,
तैयार रह ऐ दिल,
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैँ
बहुत प्यार से▪▪◼ 109
बस इतनी दाद देना
बाद मेरे मेरी उल्फ़त की,
बाद मेरे मेरी उल्फ़त की,
कि जब मैं याद आऊँ,
तो खुद से प्यार कर लेना▪▪
◼ 110
प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता,
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता,
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की,
उस के बिना जिया नहीं जा सकता▪▪
◼ 111
नासमझ तो वो ना थे इतना,
के प्यार को हमारे समझ ना सके.
पेश किया दर्द-ए-दिल हमने नगमों मे.
उसे भी वो सिर्फ “शेर” समझ बैठे▪▪
के प्यार को हमारे समझ ना सके.
पेश किया दर्द-ए-दिल हमने नगमों मे.
उसे भी वो सिर्फ “शेर” समझ बैठे▪▪
Na Samajh To Wo Na The Itana,
Ke Pyaar Ko Hmare Samjh Na Sake.
Pesh Kiya Dard-E-DIL Hamane Nagamo Me
Use Wo Sirf Sher Samjh Baithe.
Use Wo Sirf Sher Samjh Baithe.
◼ 112
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में है,
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है,
तेरे चहेरे की उदासी दे रही है.
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार है▪▪
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार है▪▪
◼ 113
सिर्फ बिछड़ जाने से ही तो रिश्ता ख़त्म नहीं होता,
प्यार वो कुँआ है जिसका पानी कभी कम नहीं होता▪▪
Sirf Bichhad Jane Se Hi To Rishta Khatm Nahi Hota,
Pyaar Wo Kunwa Hai Jisaka Paani Kabhi Kam Nahi Hota..
Pyaar Wo Kunwa Hai Jisaka Paani Kabhi Kam Nahi Hota..
◼ 114
ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
सिर्फ मेरे इस सवाल का जवाब टाल जाते हो▪▪
सिर्फ मेरे इस सवाल का जवाब टाल जाते हो▪▪
Khwaabo Me Mere Aap Roz Aate Ho,
Kabhi Dard, Kabhi Khushiya De Jaate Ho,
Kabhi Dard, Kabhi Khushiya De Jaate Ho,
Kitana Pyaar karate Ho Aap Mujhse,
Sirf Mere Is Sawaal Ka Jawaab Taal jate Ho..
Sirf Mere Is Sawaal Ka Jawaab Taal jate Ho..
◼ 115
कमाल है. न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है
चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं▪▪
चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं▪▪
◼ 116
नफरत करने की दवा बता दो यारो,
वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा▪▪
वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा▪▪
◼ 117
पत्थरों से ना किसी पे वार कर,
हो सके तो तू सभी से प्यार कर▪▪
हो सके तो तू सभी से प्यार कर▪▪
◼ 118
खत्म कर दी थी जिंदगी की
हर खुशियां तुम पर,
कभी फुर्सत मिले तो सोचना मोहब्बत किसने की थी?
तुम एकलौते वारिस हो मेरे सारे प्यार के▪▪◼ 119
तुझे चाहा तो बहुत इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी,
और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके▪▪
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी,
और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके▪▪
◼ 120
ज़्यादा कुछ नहीं बदला उसके और मेरे बीच में,
पहले नफरत नहीं थी और अब प्यार नहीं है▪▪
पहले नफरत नहीं थी और अब प्यार नहीं है▪▪
दोस्तों आशा करता हूँ की " 120+ प्यार शायरी 2 लाइन - प्यार Status " की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। आपने पढ़ा होगा प्यार शायरी in Urdu, प्यार Status Hindi, प्यार शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों में शेयर कीजियेगा.