दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic हैं "फासला / फ़ासले Shayari". इसमें आप पढ़ सकते हैं फासला / फ़ासले शायरी 2 लाइन, फासला/फ़ासले शायरी in Urdu, फासला / फ़ासले Status, फासला / फ़ासले शायरी Hindi, फासला / फ़ासले शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
![]() |
Faasle-Fasala Shayari 2 Line |
आईये आज इस बढ़ाते फासले को मिटाते हैं और पढ़ते हैं "फासला / फ़ासले शायरी" के इस संग्रह को, और अपने दोस्तों को शेयर करते हैं और आज के दौर में बढ़ते हुए फासलों को कम करते हैं. और लुफ्त उठाते हैं इस संग्रह का.
45+ फासला / फ़ासले शायरी 2 लाइन - फासला/फ़ासले Status
◼ 1
फासला अब भी दो क़दमों का ही है,
पहले कदम कौन बढ़ाए, तय ये नहीं है..
◼ 2
मिटाने की कोशिश तुमने भी की, हमने भी की,
हमने फासला और तुमने हमारा वजूद..
◼ 3
यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के,
राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा..
◼ 4
फासला भी ज़रूरी है
चिराग रोशन करते वक्त,
तजरुबा यह हाथ आया
हाथ जल जाने के बाद..
◼ 5
शायद कि ख़ुदा में और मुझ में
इक जस्त का और फ़ासला है..
उबैदुल्लाह अलीम
◼ 6
फ़ासला नज़रों का धोका भी तो हो सकता है
वो मिले या न मिले हाथ बढ़ा कर देखो..
निदा फ़ाज़ली
◼ 7
मुहब्बतों में किसी से न कुछ गिला रखना,
सिवा ख़ुदा के किसी का न आसरा रखना.
ग़म और ख़ुशी के दऱख्तों में फ़ासला रखना,
हमारे प्यार का गुलशन हरा भरा रखना..
फासला / फ़ासले Shayari
◼ 8
मुहब्बत में फासला न रहे बाक़ी,
ऐ जान-ए-वफा,
जैसे पहलू में है दिल
यूँ मेरे आग़ोश में आ..
यूँ मेरे आग़ोश में आ..
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
- 25+ पायल शायरी - पायल Status
- 120+ प्यार शायरी - Pyaar Status
- 45+ कैदी / कैद शायरी - Qaid/Qaidi Status
____________________________________
◼ 9
फासला इश्क़ की शिद्दत को बढ़ा देता है,
इसलिए रब ने मुझे तुझसे दूर रखा है..
◼ 10
चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्ते के दरमियान,
क्योंकि बदलने वाले अक्सर बेहद अजीज ही हुआ करते हैं..
फासला/फ़ासले शायरी in Urdu
◼ 11
हमसे आया न गया उनसे बुलाया न गया,
फासला प्यार में दोनों से मिटाया न गया..
◼ 12
करीब आने की कोशिश तो मैं करूँ लेकिन,
हमारे बीच कोई फ़ासला दिखाई तो दे..
◼ 13
हमारे दरमियाँ कुछ तो रहेगा,
चाहे वो फ़ासला ही सही..
◼ 14
हमें तुमसे मिलने के लिये मीलों का नही,
सिर्फ पलकों का फासला तय करना पड़ता है..
Hame Tumase Milane Ke Liye Milo Ka Nahi,
Sirf Palako Ka Faasala Tay Karana Padata Hai.
◼ 15
न फासला है, न रास्ता है
वो शख्स मुझी मे बसता है..
◼ 16
कल के बारे में
ज्यादा सोचना अच्छा नहीं,
चाय के कप से..
लबों तक का फासला है ज़िंदगी..
◼ 17
मसअला ये है कि उस के दिल में घर कैसे करें
दरमियाँ के फ़ासले का तय सफ़र कैसे करें..
फ़र्रुख़ जाफ़री
◼ 18
दूरी हुई तो उस के क़रीं और हम हुए
ये कैसे फ़ासले थे जो बढ़ने से कम हुए..
◼ 19
उम्र का फासला
कभी दिल में नहीं आया
जब इस दिल को
तुमसे प्यार हुआ..
◼ 20
परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आईने में देर तक, चेहरा नहीं रहता,
बड़े लोगों से मिलने में, हमेशा फासला रखना
जहां दरिया समन्दर से मिला, दरिया नहीं रहता..
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 21
मुलाकातों में ज़रा फासला रखिये,
बेताबियों से इश्क़ खूबसूरत होता है..
◼ 22
फासला तो है मगर, कोई फासला नही,
मुझसे तू जुदा सही दिल से तो जुदा नही..
◼ 23
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता..
बशीर बद्र
◼ 24
किसे भूल जाएं किसे याद रखें मुश्किल है फैसला,
दिल और दिमाग के बीच तो बहुत कम है फासला..
फासला / फ़ासले शायरी 4 लाइन
◼ 25
फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था..
अदीम हाशमी
◼ 26
दिल से दिल का फासला कुछ यूँ तय हो जाए,
दिल मेरा धड़के और तुझे खबर हो जाए..
फासला / फ़ासले Shayari
◼ 27
फासला रखकर क्या हासिल कर लिया तुमने,
रहते तो आज भी तुम मेरे दिल मे ही हो.
◼ 28
मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाए
कुछ इस तरह मेरे लब आज तेरे लबों को छू जाए,
मिटाकर हर फासला हम दोनों के दरमियां
क्यों ना आज तुम हमारे और हम तुम्हारे हो जाएं..
45+ फासला/फ़ासले शायरी 2 लाइन - फासला/फ़ासले Status
◼ 29
साफ़ साफ़ कह दो अगर कोई गिला है तो,
फासला फ़ैसले से बेहतर है..
◼ 30
ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर,
तुझ से फासला भी शायद उनकी बददुआओं का असर है..
Thukraya Humne Bhi Bahuton Ko Hai Teri Khatir,
Tujh Se Fasla Bhi Shayad Unki Badduaaon Ka Asar Hai
◼ 31
भूल जाओ तो फासला है बहुत,
याद रखो तो दिल के करीब है हम..
◼ 32
चाँद से नजदीकियां बढ़ने लगी है,
आदमी में फासला था, फासला है..
◼ 33
फासला नज़रों का धोखा है पर्दा हटा कर तो देखो,
चमकते चाँद की चाँदनी में कभी गुनगुना कर तो देखो..
फासला / फ़ासले शायरी 4 लाइन
◼ 34
कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से,
ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो..
बशीर बद्र
◼ 35
फासला इस लिये रखा मैंने,
वो करीब था हर किसी के..
◼ 36
ना करीब आ,ना तो दूर जा,
ये जो फासला है, यही ठीक है,
ना गुज़र हदों से, ना हद बता,
ये जो दायरा है, यही ठीक है..
फासला/फ़ासले शायरी in Urdu
◼ 37
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है?
◼ 38
दुनिया तो चाहती है यूँही फ़ासले रहें,
दुनिया के मश्वरों पे न जा उस गली में चल..
हबीब जालिब
◼ 39
सबका ख़ुशी से फासला एक क़दम है,
हर घर में बस एक ही कमरा कम है..
◼ 40
कर लूं एक बार
तेरा दीदार जी भर के, मेरे दोस्त,
तेरा दीदार जी भर के, मेरे दोस्त,
मेरी मोहब्बत और तेरी नफरत के बीच का
फासला खत्म हो जाएगा..
फासला खत्म हो जाएगा..
◼ 41
फासले बढते हैं तो गलत-फहमीयां भी बढ जाती हैं,
फिर वो भी सुनाई देता है जो कहा भी ना हो..
◼ 42
तूने फैसले ही फासले बढाने वाले किये थे,
वरना कोई नहीं था तुझसे ज्यादा करीब मेरे..
◼ 43
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे,
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना..
◼ 44
छोड़ो ना ज़ख़्म और कुरेदो ना ज़िन्दगी
एक फासला ही है, जिसने हमे बाँध रखा है..
◼ 45
कितने शिकवे गिले हैं पहले ही
राह में फ़ासले हैं पहले ही..
फ़ारिग़ बुख़ारी
◼ 46
तेरे मेरे दरमियाँ जो फासला है,
वो तेरी साजिश है या खुदा का फैसला है..
दोस्तों आशा करता हूँ की " 45+ फासला/फ़ासले शायरी 2 लाइन - फासला/फ़ासले Status " की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। आपने पढ़ा होगा फासला / फ़ासले शायरी in Urdu, फासला / फ़ासले Status Hindi, फासला / फ़ासले शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों में शेयर कीजियेगा.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________