दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic हैं "पायल Shayari" . इसमें आप पढ़ सकते हैं पायल शायरी 2 लाइन, पायल शायरी in Urdu, पायल Status , पायल शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
![]() |
Payal Shayari 2 Line |
आज की यह पोस्ट शायरी के उन कद्र्दानो के लिए हैं जो जिन्हे मोहब्बत हैं पायल की मधुर झंकार से तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं पायल शायरी in Urdu, पायल Statue, पायल शायरी 4 लाइन, शायरी के इस प्यारे से पोस्ट को और अपने प्यार की मोहर लगते हैं साथ ही अपने दोस्तों को शेयर करते हैं इस पोस्ट को.
◼ 1
वो पायल नहीं पहनती पाँव मे..
बस एक काले धागे से कहर बरसाती है।
Wo Payal Nahi Pahanati Panv Me,
Bas Ek Kale Dhage Se Kahar Barsati Hai.
◼ 2
पगली मै तुम्हारी पायल की झंकार
सुनने के लिए बेताब हूँ,
और तुम्हे आदत है
धीरे चल कर आने की।
◼ 3
तेरी पायल चूम कर तेरे पैरो को,
होंठों से अपने यह पायल,
आज उतार मैं ले जाऊँगा।
पहन जोड़ी, अपने पैरो में तेरे नाम की
आज मैं, इश्क़ का वह गीत बनाऊंगा।
पायल शायरी in Urdu
◼ 4
पायल को रोकूँ तो,
कँगना शोर मचाता है.
दिल के हर कोने में
उनका इश्क़ ही छाया है।
◼ 5
हमने तो उनको दिल दिया था यारो
मगर उनको गैरो की पायलें ज्यादा रास आयी।
पायल Shayari
◼ 6
छनकती पायलों का कसूर कम नहीं हैं,
पर इश्क में जान देने का दस्तूर अब नहीं हैं।
◼ 7
पायलों की छनक में अब वो बात नहीं,
क्योंकि मेरा महबूब अब मेरे साथ नही।
◼ 8
जब उनके आने की आहट आती हैं,
उनके पायल की आवाज मदहोशी लाती हैं।
Jab Unake Aane Ki Aahat Aati Hai,
Unake Payal Ki Aawaz Madhoshi Lati Hai.
Jab Unake Aane Ki Aahat Aati Hai,
Unake Payal Ki Aawaz Madhoshi Lati Hai.
◼ 9
दिल धड़कने लगता है बड़ी जोर से
सुनके तेरी पायल की झंकार,
ज़रा आहिस्ता आहिस्ता चला करो
कुछ वक़्त तो मिले बेकरार दिल को संभालने का।
◼ 10
उसके पैर की एक पायल ने ही
सबको पागल बना रखा है,
खुदा का शुक्र है कि उसने
दोनों पैरों में पायल नही पहनी।
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 11
पायल कभी न खोल दे साजन दिल का राज़
दूर दूर तक जाएगी घुंघरू की आवाज़।
◼ 12
सांसों की पायल पहन के ज़िंदगी निकली तो है,
क्या पता कब छनके, ना जाने कब टूट जाये।
◼ 13
छम-छम करती पायल तेरी,
कानों में रस घोल गई,
तू तो राधे. कुछ ना बोली,
तेरी झाँझर.कान्हा-कान्हा बोल गई।
पायल शायरी in Urdu
◼ 14
पायल तेरी, झुमकी तेरी,
और ये जो नथनी नाक की,
और ये जो नथनी नाक की,
हुस्न तो, जो है सो है,
ख़लिश हैं लोगों की आंख की।
ख़लिश हैं लोगों की आंख की।
◼ 15
मेरे आँगन के सन्नाटे को ,
तेरी पायल की झंकार चाहिए।
झम-झम बरसते एहसास ए सावन में ,
तुम्हारा प्यार चाहिए बस इत्तू-सा प्यार चाहिए।
पायल Shayari
◼ 16
कोई जुबां नही पायल की मगर,
जब छनकती है बेहिसाब,
मोहब्बत ब्यां करती है।
Koi Juban Nahi Payal Ki Magar
Jab Chhanakati Hai Behisab
Mohabbat Byan Karati Hai.
Koi Juban Nahi Payal Ki Magar
Jab Chhanakati Hai Behisab
Mohabbat Byan Karati Hai.
◼ 17
यूं तो हम भी अनमोल थे यारो ,
मगर उनकी पायल के आगे
कीमत जरा कम पड़ गयी।
पायल शायरी 4 लाइन
◼ 18
पायल शोर नहीं मचाते हैं,
सच पूछों तो प्रेम का गीत गाते हैं.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
- 60+ फ़िक्र शायरी 2 Line / फ़िक्र Status
- 45+ लत शायरी 2 लाइन / लत Status
- वकील शायरी - वकील Status - Lawyer Status
____________________________________
◼ 19
सुन तुम मेरे ख्वाबों में अपनी
पायल उतार कर आया करो,
तुम्हे पता नही, तेरी पायल की झंकार से
मेरा पूरा मोहल्ला, रात भर जगा रहता है।
25+ पायल शायरी 2 लाइन / पायल Status
◼ 20
उनकी चाल ही काफी थी
इस दिल के होश उड़ाने के लिए.
अब तो हद हो गई
जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।
◼ 21
मेरी पायल के खनकते हुए घुंघरु
मेरे दिल में तेरे प्यार को जगाते हैं।
Meri Payal Ke Khanakate Huye Ghungharu,
Mere Dil Me Tere Pyaar Ko Jagate Hain.
Meri Payal Ke Khanakate Huye Ghungharu,
Mere Dil Me Tere Pyaar Ko Jagate Hain.
◼ 22
पायल मेरी जादू जगाती है
तुमको बुलाती है ओये ओये ओये
मैं क्या करूँ।
◼ 23
जब उनके पैरों में पायल बजते हैं,
तब मेरे दिल में संगीत के सुर सजते हैं।
◼ 24
उसके जाने के बाद, जीने की आस झूट गई,
अब क्या सवरते, अब तो पैरों की पायल भी टूट गई।
◼ 25
छनकती पायलों की भी अदाएं है,
दीवानों को पागल बनाने में इनकी भी खताएं हैं।
◼ 26
सुन रहे हो तुम कुछ कहना है आज
उनकी पायल खो गई हैं तभी आज़ शहर में सन्नाटा है!!
◼ 26
सुन रहे हो तुम कुछ कहना है आज
उनकी पायल खो गई हैं तभी आज़ शहर में सन्नाटा है!!
=
दोस्तों आशा करता हूँ की "बेहतरीन 25+ पायल शायरी 2 लाइन / पायल Status" यह भी पोस्ट पसंद आया होगा आप सभी को और आपने पढ़ा होगा पायल शायरी in Urdu, पायल Status, पायल शायरी 4 लाइन, के इस कलेक्शन को दोस्त अगर यह पोस्ट आपके दिल को छू लिया हो तो इसे जरूर से शेयर करे ताकि इस कलेक्शन को और भी दोस्त पढ़ सके. धन्यवाद आप सभी का आपने इस पोस्ट को अपना प्यार दिया.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________