दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic हैं "रहनुमा Shayari" . इसमें आप पढ़ सकते हैं रहनुमा शायरी 2 लाइन, रहनुमा शायरी in Urdu, रहनुमा Status, रहनुमा शायरी Hindi, लाज शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
![]() |
Rahnuma Shayari 2 Line |
आईये दोस्तों पढ़ते अब "रहनुमा Shayari" के इस पोस्ट को और लुफ्त लुठते हैं एक से बढ़-कर एक शायरियों को और शेयर करते हैं फेसबुक और व्हाट्सप्प पर अपने दोस्तों को.
25+ रहनुमा शायरी 2 लाइन - रहनुमा Status
कत्ल कर के वो कातिल का नाम पूछते है,
दर्द देकर वो दवा का नाम पूछते है,
मार गये हम उनकी इस अदा पे,
होकर मेरे खुदा वो मेरे रहनुमा का नाम पूछते है.
◼ 2
◼ 2
ख़ुशी और गम के
अलावा भी है ज़िन्दगी।
अलावा भी है ज़िन्दगी।
एक ख़ुदा रहनुमा है मेरा
और एक मुकमल्ल साकी है.
और एक मुकमल्ल साकी है.
मेरे अलावा कोई मेरा
गैर नहीं यहां,
गैर नहीं यहां,
बस इस दिल को ख़ुद की
तलाश बाक़ी है.
◼ 3
अगर पानी है मंजिल
तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है.
Agar Paani Hai Manzil
Toh Apna Rahnuma Khud Bano,
Wo Aksar Bhatak Jaate Hain
Jinhe Sahara Mil Jata Hai.
तलाश बाक़ी है.
◼ 3
अगर पानी है मंजिल
तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है.
Agar Paani Hai Manzil
Toh Apna Rahnuma Khud Bano,
Wo Aksar Bhatak Jaate Hain
Jinhe Sahara Mil Jata Hai.
◼ 4
रहनुमा थे जो मदारी हो गए,
लुट गए राही भिखारी हो गए.
एकता की नीव के दुश्मन सभी,
फावड़े गेती तगारी हो गए..
◼ 5
दिल जहाँ ले जाए
दिल के साथ जाना चाहिए,
इस से बढ़ कर और कोई
रहनुमा नहीं होता..
◼ 6
वो मेरा रहनुमा दिलबर दिखाई देता है,
हमेशा हाँथ में खंजर दिखाई देता है.
गले मिलता है गला काटने के मकसद से,
दुश्मनों से बहुत बद्तर दिखाई देता है..
रहनुमा शायरी in Urdu
◼ 7
जो ख़ुद वाक़िफ़ नहीं मंज़िल से अपनी
ख़ुदा बख़्शे हमारा रहनुमा है
असग़र वेलोरी
रहनुमा Shayari
◼ 8
रहनुमा सब ही बने हैं, राह चलता ख़ुद न कोई,
नसीहतें दें हर घड़ी जो, मानता है ख़ुद न कोई.
इंसानियत ईमानदारी, का है दावा तो सभी का,
पर जफ़ा अपनों से भी है, ग़ैर की सोचे न कोई..
◼ 9
सब के चेहरे हैं जैसे लुटा कारवाँ
रहनुमा कौन है कुछ पता तो चले
चरण सिंह बशर
◼ 10
रहनुमा-ऐ-सनम
बदनामी के डर से वाक़िफ़ थे.
सब चले गये मुझे दफ़ना के
वो"सब के बाद मेरे पास रोने आया..
◼ 11
कभी कुछ ऐसा भी कर दो
तुम पर जांनिसार हो जाये,
रहनुमा तुम पर भी मेरा
थोड़ा सा एतबार हो जाये.
◼ 12
दुनिया की बातों पर ना जाना तुम,
मुझको थामे रहना तुम,
मैं अधूरी हूँ तुम्हारे बिना,
छूकर पूरा करना तुम,
कोई नहीं है तुम्हारे सिवा,
मेरे हो, याद रखना तुम.
मेरी रूह, मेरी जान के,
हो हकदार, रहनुमा तुम..
◼ 13
राग गाते रहे मुस्कुराते रहे,
रहनुमा बन गए हमसफर आ गए.
◼ 14
कौन रहबर हो इश्क़ की रह में
आप ही अपने रहनुमा हैं हम
जोशिश अज़ीमाबादी
◼ 15
रह्नुमा हो तुम दिल के मेरे
लिख दिया दिल नाम तेरे.
दिल है तो मेरे अन्दर लेकिन,
धड़कता तेरे नाम से है कान्हा.
◼ 16
रहनुमा हो जमाने की,
जीने के अन्दाज सी तुम हो.
नजर हैं कातिलाना,
बोतलों में बन्द शराब सी तुम हो..
◼ 17
जैसा दिल जहाँ ले जाए दिल के साथ जाना चाहिए,
इस से बढ़ कर और कोई रहनुमा होता नहीं..
जमील यूसुफ़
Dil Janha Le Jaye Dil Ke Sath Jana Chahiye,
Is Se Badh Kar AUR koi Rahnuma Hota Nahi.
25+ रहनुमा शायरी 2 लाइन - रहनुमा Status
◼ 18
मुझे ऐ रहनुमा अब छोड़ तन्हा,
मैं ख़ुद को आज़माना चाहती हूँ.
◼ 19
सियासी रहनुमाओं की बदौलत
हमारा ख़ून सस्ता हो गया है
कृष्ण मोहन
रहनुमा Shayari
◼ 20
कही हुई हर बात अब दिल पे लानी है,
वफ़ा के नाम पर लिखी हर कहानी है.
तुम रहनुमा बन जाओ इस दिल के ही,
मैं तुझमें समा जाऊँ यही ज़िन्दगानी है..
रहनुमा शायरी in Urdu
◼ 21
है कोई नज़्म मोहब्बत, मेरे रहनुमा,
जिसे सुनकर दिल पे इख़्तियार नहीं.
है कोई पासिंदा गुलिस्ता का, मेरे सनम,
की हमको फूलों की महक से इंकार नहीं..
◼ 22
लोग सुनते रहे दिमाग़ की बात
हम चले दिल को रहनुमा कर के
राजेश रेड्डी
◼ 23
चल तू मुझे अपना रहनुमा बना दे,
इसी बहाने मेरी ज़िन्दगी भी खुशनुमा बना दें.
दोस्तों आशा करता हूँ की " 25+ रहनुमा शायरी 2 लाइन - रहनुमा Status " की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। आपने पढ़ा होगा रहनुमा शायरी in Urdu, रहनुमा Status Hindi, रहनुमा शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों में शेयर कीजियेगा.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________