दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic हैं "लाज Shayari" . इसमें आप पढ़ सकते हैं लाज शायरी 2 लाइन, लाज शायरी in Urdu, लाज Status, लाज शायरी Hindi, लाज शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
![]() |
Laj Shayari 2 Line |
आईये शुरुआत करते हैं आज की पोस्ट "लाज शायरी" की और पढ़ते हैं लाज पर बानी खूबसूरत शायरी के संग्रह को इस पोस्ट में पढ़ेंगे नारी की पहचान लाज-हया, ममता, प्यार से जुड़े शब्दों से बानी शायरी को.
21+ लाज शायरी 2 लाइन - लाज Status
◼ 1
मोहब्बत पर लाज का
पहरा बिठा आँखों से पैगाम भेजा,
हाल ऐ दिल लिख अपना
खत तुम्हारे नाम भेजा.
◼ 2
जमाना ख़राब कर रही हैं
ये बेटियां नवाब की,
ये बेटियां नवाब की,
ना सर पे लाज का दुपट्टा
ना फुर्सत है हिजाब की.
ना फुर्सत है हिजाब की.
लाज शायरी Hindi
◼ 3
तुम्हारी बेरुख़ी ने लाज रख ली बादाख़ाने की,
तुम आँखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते.
क़तील शिफ़ाई
◼ 4
घूँघट शान है घूँघट बोझ नहीं लाज हैं,
घूँघट शोक नहीं घूँघट साज हैं,
चेहरा देखने का हक़ तो सिर्फ आपको दिया है,
वरना लोग तो हमारी पायल की
आवाज़ सुन कर सर झुका देते हैं.
आवाज़ सुन कर सर झुका देते हैं.
◼ 5
किसी के छूने से बिक जाये
ऐसी उसकी लाज नहीं होती,
हीरे की कीमत किसी मोहर की
मोहताज नहीं होती.
मोहताज नहीं होती.
◼ 6
अगर शर्म और लाज स्त्री का गहना है तो
ठरकपन और गाली पुरुष की शेरवानी.
◼ 7
क्या कहूं तुम्हारी नजाकत ने
लाज रख ली मैखाने की,
लाज रख ली मैखाने की,
तुम आंखों से पिला देते तो
पैमाने कहां जाते.
पैमाने कहां जाते.
◼ 8
सर के पल्लू की लाज,
जो इज़्ज़त से जीना चाहती है,
उतार शर्म उस की,
उसे अब बेहया ना बनाओ.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 9
वफ़ा का लाज हम वफ़ा से निभाएंगे,
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे,
कभी जो गुज़ारना हो तुम्हे दुसरे रास्तो से,
हम फूल बनकर तेरी राहो में बिखर जायेंगे.
◼ 10
सफल होंगे सब काज
माँ रखेगी हमारी लाज,
वक़्त आ गया है
दे दे सपनो को अपने नया आगाज़.
लाज शायरी Hindi
◼ 11
मरूँ पर माँगू नहीं, अपने तन के काज,
परमारथ के कारने, मोहिं न आवै लाज.
◼ 12
रोशन करेगा बेटा तो बस एक ही कुल को,
दो दो कुलों की लाज होती है बेटी.
लाज Shayari
◼ 13
कल कभी ना आवेगा
जो करना है वो आज कर,
कब-तक घर में बैठेगा
थोड़ी बहुत तो लाज कर.
Kal kabhi na aavega
Jo karna hai vo aaj kar,
Kab-tak ghar me betega
Thodi bahut to laaj kar.
21+ लाज शायरी 2 लाइन - लाज Status
◼ 14
वफ़ा की लाज में उसको
मना लेते तो अच्छा था फ़राज़,
मना लेते तो अच्छा था फ़राज़,
अना की जंग में अक्सर
जुदाई जीत जाती है.
जुदाई जीत जाती है.
◼ 15
वफ़ा की लाज हम वफा से निभायेगें,
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे,
कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से,
हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे.
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे,
कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से,
हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे.
◼ 16
नजर की लाज बच गई
तुझे देखकर ऐ जानेजां,
तुझे देखकर ऐ जानेजां,
वरना मैं तो नाराज था
बेवफाओं के जहान से.
बेवफाओं के जहान से.
◼ 17
वो लाज का पर्दा जरूरी नहीँ,
जरूरी है तो सिर्फ तेरा मुझपे यकीन करना,
तेरा हरदम के लिये होकर
मेरा तुझमें फ़ना होना.
जरूरी है तो सिर्फ तेरा मुझपे यकीन करना,
तेरा हरदम के लिये होकर
मेरा तुझमें फ़ना होना.
◼ 18
धरती माँ का लाज हो तुम,
पर आज घिनौना राज़ हो तुम.
कल तक माँ के थे रखवाले,
आज बन गये तुम बेगाने
अब मौत के हक़दार हो तुम.
पर आज घिनौना राज़ हो तुम.
कल तक माँ के थे रखवाले,
आज बन गये तुम बेगाने
अब मौत के हक़दार हो तुम.
◼ 19
सावन ने आज तो मुझ को भिगो दिया,
हाय मेरी लाज ने, मुझ को डुबो दिया.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 20
मैनें कहां तुझको
सनम खुद से जुदा रखा है,
सनम खुद से जुदा रखा है,
आंचल बना कर लाज की
सिर पे सजा रखा है.
सिर पे सजा रखा है.
◼ 21
सुनो मुझे कुछ कहना है,
अब तेरे बिना नहीं रहना है.
बोलो तुम्हे क्या कहना है?
कैसे कह दूँ मै
लाज ,हया, शर्म औरत का गहना है,
अब कुछ मत कहो
मुझे मेरा उत्तर मिल गया है
मैं गलत था ,
मुझे लगा हिंदुस्तान बदल गया है.
दोस्तों आशा करता हूँ की " 21+ लाज शायरी 2 लाइन - लाज Status " की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। आपने पढ़ा होगा लाज शायरी in Urdu, लाज Status Hindi, लाज शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों में शेयर कीजियेगा।