[Best 43+] Kinara Shayari Status Images In Hindi-Urdu 📖 किनारा-किनारे पर शायरी स्टेटस

Kinara Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा किनारा शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Kinara Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठाये आज की यह पोस्ट किनारा पर आधारित हैं, और हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन किनारा-किनारे शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप आज ही नहीं कल भी पढ़ना चाहेंगे

Kinara Shayari Status Images In Hindi-Urdu

दोस्तों आज का यह किनारा-किनारे शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Kinara-Kinare Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Kinara Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

Best 43+ Kinara Shayari Images In Hindi-Urdu

◼ 1 💦 हिज्र का आलम और हाल यूं हमारा है, न वादों का सहारा न उम्मीदों को किनारा है

Kinara Shayari
◼ 2 💦 तलातुम का एहसान क्यूँ हम उठाएँ हमें डूबने को किनारा बहुत है •➖साहिर भोपाली

2 Line Kinara Shayari
◼ 3 💦 हालात ए ज़िन्दगी में कुछ ऐसे फँसे थामने को कोई सहारा न मिला रेतीली ज़मीं औ दलदल चहुँओर किनारे आकर भी किनारा न मिला

◼ 4 💦 उनको इश्क़ करते देखा इश्क़ से किनारा कर लिया इश्क़ की किताबें पढ़ ली बस यूँ गुजारा कर लिया

◼ 5 💦 आसमां में चांद सितारा दिखता है पर आसमां का ना कोई किनारा दिखता है कैसे बनाया तूने ये जहां ऐ मेरे खुदा चांद पर दाग भी कितना प्यारा दिखता है
"Kinara Shayari in Hindi"
◼ 6 💦 यूँ तो बहुत डूब गया हूँ इश्क़ में तेरे मैं पर तू ही बता मुझको ऐ सनम कब मुझे तेरा किनारा मिलेगा

◼ 7 💦 न चांदनी रात है न दरिया का किनारा है न तू मेरे पास है न जीने का सहारा है

Kinara Shayari Images
◼ 8 💦 समंदर के तूफानों सी है जिंदगी, बस सुकून का एक किनारा चाहिए
"Kinare Shayari"
Kinare Shayari
◼ 9 💦 धीरे धीरे सबने ही मुझसे किनारा कर लिया मैंने भी तन्हाई में अश्कों से गुज़ारा कर लिया

Top Kinara Status Images In Hindi-Urdu

◼ 10 💦 किनारा सोख लेगा दरिया की नमी जितनी भी होगी अभी नाखुदा सफर पे है कहीं मंज़िल तो उसकी भी होगी
"Kinara Shayari For Facebook"
◼ 11 💦 मोहब्बत की इक ऐसी लहर चाहिए जो मुझसे किनारा ना करे किनारे को मुझ तक कर दे

═════
 Read More   📖 69+ Samandar Shayari-समंदर शायरी
 Read More   📖 81+ कश्ती-Kashti Shayari Images
 Read More   📖 50+ साहिल-Sahil Shayari Images
═════
◼ 12 💦 मिरे डूब जाने का बाइस न पूछो किनारे से टकरा गया था सफ़ीना •➖हफ़ीज़ जालंधरी
"किनारे' पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़"
◼ 13 💦 फितूर सा इश्क़ दरिये का गोते खुद में खाये बने फौलाद बवंडर जहा क़भी समंदर किनारा ढूँढ़ता क़भी किनारा समंदर

◼ 14 💦 किनारा तो बस एक खोज है यहाँ वरना मझधार में जीने का मज़ा ही कुछ अलग होता है
"2 Line Kinare Shayari"
2 Line Kinare Shayari
◼ 15 💦 एक किनारा हो तुम एक किनारा हूँ मैं जब भी हम तुम मिले प्रेम नदी सूख गयी

═════
 Read More   📖 85+ तूफ़ान-Toofan Shayari Images
 Read More   📖 27आंधी-Aandhi Shayari Images
═════
◼ 16 💦 अब उसके साथ रहूं या फिर उससे किनारा कर लूं ज़रा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूं

Kinara Poetry
◼ 17 💦 बेचैन सी इक हूँ मुझ में ठहरा किनारा हो तुम यूँ बनती बिगड़ती रहती हूँ जीने का सहारा हो तुम
"Kinara Poetry"
◼ 18 💦 इन किनारों की ज़िंदगी देखो, साथ रहते हैं मिल नहीं सकते •➖निकहत गुल-रुख़

◼ 19 💦 भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो कहां तक चलोगे किनारे किनारे•➖रज़ा हमदानी
"Kinara Shayari in Hindi"
◼ 20 💦 अब किनारा कितना भी चाहे पत्थर को पा नहीं सकता था पत्थर खुद किसी मूर्ति को आकार देने में बिक जो चुका था

◼ 21 💦 किनारा बनकर मत करना दरिया से मोहब्बत, किनारों को तो अक्सर दरिया भी छोड़ देता हैं
"Kinara Shayari "
Kinara Shayari For WhatsApp
◼ 22 💦 ज़ुबां का जब सहारा मिलता हैं, अफवाहों को उनका किनारा मिलता हैं

Kinara Quotes In Hindi
◼ 23 💦 एक किनारा तुम हम एक किनारा बीच में प्रवाहित अथाह प्रेम की धारा बीच में धूल जम जाए जल धारा सूख जाए मिट जाएंगे किनारे खाली मैदान रह जाए

किनारे-किनारा पर शायरी स्टेटस  

◼ 24 💦 एक ऐसा किनारा अगर मैं कभी प्यार की गहरे समुंदर मैं खो भी गयी तो वो किनारा मुझे खुद ढ़ूढ़ के आपने पास शरण दे
"Kinara Poetry"
◼ 25 💦 दरिया ए मौज सर से पाँव तक कब छु के गुजर गई खुद में इस कदर उलझे रहे कि किनारा ना मिला

◼ 26 💦 ज़रा दरिया की तह तक तो पहुँच जाने की हिम्मत कर तो फिर ऐ डूबने वाले किनारा ही किनारा है •➖बासित भोपाली
"किनारे' पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़"
═════
 Read More   📖 39+ हवा-Hawa Shayari Images
 Read More   📖 100+ मौसम-Mausam Shayari
═════
◼ 27 💦 बहोत चाह थी इश्क़ के समंदर  में तैरने की, किसी ने ऐसा डुबोया की किनारा ना मिला मुझे

Kinara Shayari For Facebook
◼ 28 💦 मिरे नाख़ुदा न घबरा ये नज़र है अपनी अपनी, तिरे सामने है तूफ़ाँ मिरे सामने किनारा •➖फ़ारूक़ बाँसपारी

◼ 29 💦 एक ऐसी लहर हूँ मैं जिसका मैं खुद किनारा हूँ बस ऐसा तिनका हूँ मैं जिसका मैं खुद सहारा हूँ

◼ 30 💦 हमने भी खुद को बेसहारा कर लिया दुनियाभर के लोगो से किनारा कर लिया अब दुनियादारी की परवाह मै क्यों करू इस दुनिया ने तो मुझे भी आवारा कर दिया
"Kinara Shayari in Hindi"
◼ 31 💦 पाँव उठते हैं किसी मौज की जानिब लेकिन रोक लेता है किनारा कि ठहर पानी है •➖ अकरम महमूद

◼ 32 💦 रब्त है हुस्न ओ इश्क़ में बाहम एक दरिया के दो किनारे हैं •➖मोहम्मद दीन तासीर

◼ 33 💦 साहिल पर बैठ सोचते हैं ज्यादा मजबूर कौन है ये किनारा जो चल नहीं सकता या वो लहर जो ठहर नहीं सकतीं
"Kinara Poetry"
◼ 34 💦 दिल के दरिया ने किनारों से मोहब्बत कर ली, तेज़ बहता है मगर कम नहीं होने पाता •➖सरवत ज़ेहरा

◼ 35 💦 चाहतों के समुंदर में एक ग़ोता लगाने चले थे हम भी मगर यह सोच कर रुक गये कि  जो न मिला किनारा तो फिर क्या होगा

◼ 36 💦 कोई ताल्लुक़ है गहरा जो ख़त्म नहीं होता मैंने देखा है कई बार उससे किनारा करके
"Kinara Shayari For WhatsApp"
Kinara Status Images
◼ 37 💦 समुद्र का किनारा और अस्सी की शाम हो बहता हुआ पानी और तेरे हाथों में मेरा हाथ हो

◼ 38 💦 दोस्त अहबाब से लेने न सहारे जाना, दिल जो घबराए समुंदर के किनारे जाना •➖ अब्दुल अहद साज़

═════
 Read More   📖 20+ घटा-Ghata Shayari 
◼ 39 💦 नाव पे बैठा यूं सोचता हूं आज कौन ज्यादा मजबूर हैं, ये किनारा जो चल नहीं सकता या वो लहर जो ठहर नहीं सकती

◼ 40 💦 दिल को अपने मै झरने सी मोहब्बत में बहा दूँ  तुम जो आओं मुझसे मिलने तो मै तुम्हे अपनी मोहब्बत का किनारा बना लूँ 

◼ 41 💦 बूँद बूँद सागर का नीला कण कण साहिल सुनहरा जाने किस के इंतज़ार में किनारा किनारे में ठहरा
"Kinara Poetry In Hindi-Urdu"
◼ 42 💦 सुधारने की गलती नहीं करता गलत को सुधारा करता हूँ, जो निगल जाती हैं किनारे को उन नदियों से किनारा करता हूँ

किनारे पर शायरी स्टेटस

◼ 43 💦 जाने किसके इंतज़ार में किनारा किनारे में है ठहरा, क़ैद में उसके चंचल सागर किनारे का है पहरा

Shayari on Kinara
 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "43+ Kinara Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा किनारा पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Kinara-Kinare Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 43+ Kinara-Kinare Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts