[Best 19+] Nakhuda Shayari Status Images In Hindi-Urdu 📖 नाख़ुदा पर शायरी स्टेटस

 Nakhuda Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा नाख़ुदा शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Nakhuda Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं हमारे द्वारा की गयी अन्य शायरियों के पोस्ट की तरह, और आज की यह पोस्ट नाख़ुदा पर आधारित हैं, और हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन नाख़ुदा शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप आज ही नहीं कल भी पढ़ना चाहेंगे। क्युकि यह आपके दिल लो छू जायेगी.

Nakhuda Shayari Status Images In Hindi-Urdu

दोस्तों आज का यह नाख़ुदा शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Nakhuda Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Nakhuda Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

पोस्ट की शुरुआत से पहले जानते हैं नाख़ुदा का अर्थ हिंदी में 

नाख़ुदा का हिंदी में अर्थ होता हैं नाव को चलाने वाला, नाविक, नाविक के सभी पर्यायवाची शब्द हैं, केवट, खेवट, मल्लाह, खिवैया आदि हैं।

Best 19+ Nakhuda Shayari Status Images In Hindi-Urdu

◼ 1 💦 कश्तियां सब की किनारे पे पहुंच जाती हैं नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है

Nakhuda Shayari
◼ 2 💦 मैं अपने आप लड़ूँगा समुंदरों से जंग, अब एतिमाद मुझे अपने नाख़ुदा पे नहीं - मुबीन मिर्ज़ा
"Nakhuda Shayari"
Nakhuda Shayari Images
◼ 3 💦 कैफ-ए-ख़ुदी ने मौज को कश्ती बना दिया, होश-ए-ख़ुदा है अब न गम-ए-नाख़ुदा मुझे।
"नाख़ुदा पर शायरी"
◼ 4 💦 मैं अपनी मौत से ख़ल्वत में मिलना चाहता हूँ सो मेरी नाव में बस मैं हूँ नाख़ुदा नहीं है•➖पल्लव मिश्रा

═════
 Read More   📖 85+ तूफ़ान-Toofan Shayari Images
 Read More   📖 27आंधी-Aandhi Shayari Images
═════
◼ 5 💦 जो चाहते हो बदलना मिज़ाज-ए-तूफ़ाँ को, जो चाहते हो बदलना मिज़ाज-ए-तूफ़ाँ को, तो नाख़ुदा पे भरोसा करो ख़ुदा की तरह - आतिश बहावलपुरी
"Nakhuda Poetry In Urdu "

नाख़ुदा पर शायरी स्टेटस फेसबुक वाट्सऐप

◼ 6 💦 किनारों से मुझे ऐ नाख़ुदा दूर ही रखना. वहाँ ले कर चलो, तूफ़ान जहां से उठने वाला हैं
"2 Line Nakhuda Shayari"
2 Line Nakhuda Shayari
◼ 7 💦 ख़ुदा और नाख़ुदा मिल कर डुबो दें ये तो मुमकिन है, मेरी वज्ह-ए-तबाही सिर्फ़ तूफ़ाँ हो नहीं सकता - सीमाब अकबराबादी
"नाख़ुदा शेर-ओ-शायरी"
◼ 8 💦 अज़ीज़ मुझ को हैं तूफ़ान साहिलों से सिवा, अज़ीज़ मुझ को हैं तूफ़ान साहिलों से सिवा, इसी लिए है ख़फ़ा मेरा नाख़ुदा मुझ से - फ़रहत शहज़ाद

◼ 9 💦 अच्छा यक़ीं नहीं है तो कश्ती डुबा के देख, इक तू ही नाख़ुदा नहीं ज़ालिम ख़ुदा भी है•➖क़तील शिफ़ाई
"Achha Yakin Nahi Hai To Kashti Dooba Ke Dekh, Ek Tu Hi Naakhuda Nahi Jaalim Khuda Bhi Hai"
Nakhuda Poetry In Urdu
◼ 10 💦 जब सफ़ीना मौज से टकरा गया, नाख़ुदा को भी ख़ुदा याद आ गया - फ़ना निज़ामी कानपुरी
"Nakhuda Poetry In Urdu "
Shayari on Nakhuda
◼ 11 💦 मिरे नाख़ुदा न घबरा ये नज़र है अपनी अपनी, तिरे सामने है तूफ़ाँ मिरे सामने किनारा •➖फ़ारूक़ बाँसपारी
"नाख़ुदा शायरी"
Nakhuda Shayari For Facebook WhatsApp
◼ 12 💦 लो डूबतों ने देख लिया नाख़ुदा को आज, लो डूबतों ने देख लिया नाख़ुदा को आज, तक़रीब कुछ तो बहर-ए-मुलाक़ात हो गई - ज़ेहरा निगाह
"Shayari on Nakhuda"

Nakhuda Shayari With Images

◼ 13 💦 क्योंकर सँभालते हमें वो नाख़ुदा जो ख़ुद, साहिल की आफ़ियत से भँवर देखते रहे•➖अब्दुल हमीद 'अदम

◼ 14 💦 अहल-ए-कश्ती ने ख़ुद-कुशी की थी, हुआ बदनाम नाख़ुदा का नाम - साहिर होशियारपुरी

═════
 Read More   📖 50+ साहिल-Sahil Shayari Images 
═════
◼ 15 💦 गर डूबना ही अपना मुक़द्दर है तो सुनो, गर डूबना ही अपना मुक़द्दर है तो सुनो, डूबेंगे हम ज़रूर मगर नाख़ुदा के साथ - कैफ़ी आज़मी
"Nakhuda Shayari For Facebook WhatsApp"
◼ 16 💦 किनारा सोख लेगा दरिया की नमी जितनी भी होगी, अभी नाखुदा सफर पे है कहीं मंज़िल तो उसकी भी होगी

◼ 17 💦 ख़ुदा को न तकलीफ़ दे डूबने में, किसी नाख़ुदा के सहारे चला चल - हफ़ीज़ जालंधरी
"Kinara Poetry in Hindi Urdu"
◼ 18 💦 अगर ऐ नाख़ुदा तूफ़ान से लड़ने का दम-ख़म है, इधर कश्ती न ले आना यहाँ पानी बहुत कम है•➖दिवाकर राही
"Agar Ae Nakhuda Tufaan Se Ladane Ka Dam-Kham Hai, Idhar Kashti Na Le Aana Yaha Pani Bahut Kam Hai"
 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "19+ Nakhuda Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा नाख़ुदा पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Nakhuda Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 19+ Nakhuda Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts