[Best 50+] Sahil Shayari Status Images In Hindi For FB-WhatsApp 📖 साहिल शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Sahil Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा साहिल शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Sahil Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठाये आज की यह पोस्ट साहिल पर आधारित हैं, और हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन साहिल शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप आज ही नहीं कल भी पढ़ना चाहेंगे.

Sahil Shayari Status Images In Hindi For FB-WhatsApp

दोस्तों आज का यह साहिल शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Sahil Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Sahil Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

◼ 1 💦 दरिया की ज़िन्दगी पर सदक़े हज़ार जाने, मुझ को नहीं गवारा साहिल की मौत मरना•➖जिगर मुरादाबादी

Sahil Shayari
◼ 2 💦 साहिल के लब से पूछो दरिया के दिल से पूछो, इक मौज-ए-तह-नशीं का मुद्दत के बाद उठना•➖जिगर मुरादाबादी

◼ 3 💦 साहिल पे भी तो इतनी शगुफ्ता रविश न थी, तूफाँ के बीच आके बहुत ख़ुश है ज़िंदगी•➖अब्दुल हमीद 'अदम'

◼ 4 💦 इक तो साहिल का कुछ भरोसा नहीं, उस पे साज़िश मुझे डुबोने की

2 Line Sahil Shayari
◼ 5 💦 ग़ैरत-ए-मौज उसे फ़ेंक गई साहिल पर, डूबने वाले ने जब शोर मचाना चाहा•➖क़रार नूरी
" Sahil Shayari With Images"
═════
═════
◼ 6 💦 साहिल क़रीब ही था कि तूफ़ान आ गया, जो उसके बाद गुज़री किनारों से पूछ लो

Sahil Shayari With Images
◼ 7 💦 कश्तियाँ डूब रही हैं कोई साहिल लाओ, अपनी आँखें मिरी आँखों के मुक़ाबिल लाओ•➖जमुना प्रसाद राही
"Sahil Poetry In Urdu "
Sahil Poetry In Urdu
◼ 8 💦 दरिया के तलातुम से तो बच सकती है कश्ती, कश्ती में तलातुम हो तो साहिल न मिलेगा•➖मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद

◼ 9 💦 मुहब्बत उन्हें अहले नज़र कामिल समझते हैं, जो इस तूफ़ान की हर मौज़ को साहिल समझते हैं•➖जगन्नाथ आज़ाद

◼ 10 💦 मैं जिस रफ़्तार से तूफ़ाँ की जानिब बढ़ता जाता हूँ, उसी रफ़्तार से नज़दीक साहिल होता जाता है -एहसान दानिश

◼ 11 💦 लग के साहिल से जो बहता है उसे बहने दो, ऐसे दरिया का कभी रूख़ नहीं मोड़ा करते•➖गुलज़ार

Sahil Poetry
◼ 12 💦 साहिल पे बैठे यूॅ सोचते है आज, कौन ज़्यादा मज़बूर है, ये किनारा जो चल नहीं सकता, या वो लहर, जो ठहर नहीं सकती

═════
 Read More   📖 27आंधी-Aandhi Shayari Images
═════
◼ 13 💦 अगर मौजें डुबो देतीं तो कुछ तस्कीन हो जाती, किनारों ने डुबोया है मुझे इस बात का ग़म है•➖दिवाकर राही
"साहिल शायरी"
◼ 14 💦 होठों पे मुहब्बत के फ़साने नहीं आते, साहिल पे समुंदर के ख़ज़ाने नहीं आते•➖ बशीर बद्र

Sahil Shayari Images
◼ 15 💦 साहिल के सुकून से किसे इन्कार है लेकिन, तूफान से लङने में मज़ा ही कुछ और है

◼ 16 💦 मुसाफ़िर अपनी मंज़िल पर पहुँच कर चैन पाते हैं, वो मौजें सर पटकती हैं जिन्हें साहिल नहीं मिलता•➖मख़मूर देहलवी

◼ 17 💦 आता है जो तूफ़ाँ आने दे कश्ती का ख़ुदा ख़ुद हाफ़िज़ है, मुमकिन है कि उठती लहरों में बहता हुआ साहिल आ जाए•➖बहज़ाद लखनवी

◼ 18 💦 मैं तो साहिल पे आकर रहा डूबता, दाग दिल पर लगा वो नहीं छूटता, ग़म की कश्ती किनारे पे ले आई है, खुशनुमा दिल सहारा है क्यों ढूँढता?•➖देवी नांगरानी
"साहिल शायरी"
◼ 19 💦 तुम दूर खड़े देखा ही किये और डूबने वाला डूब गया, साहिल को तुम मन्ज़िल समझे तुम लज़्ज़त-ए-दरिया क्या जानो•➖बेहज़ाद लखनवी
"Poetry-On-Sahil"
◼ 20 💦 धारे से कभी कश्ती न हटी और सीधी घाट पर आ पहुँची, सब बहते हुए दरियाओं के क्या दो ही किनारे होते हैं•➖आरज़ू लखनवी

═════
 Read More   📖 39+ हवा-Hawa Shayari Images
 Read More   📖 100+ मौसम-Mausam Shayari
═════
◼ 21 💦 साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है•➖आल-ए-अहमद सुरूर

◼ 22 💦 जब एह्सास की झील में हमने दर्द का कंकर फेंका है, इक दिलकश से गीत का मंज़र तह के ऊपर उभरा है•➖जाहिद अबरोल

◼ 23 💦 मैं किस जुर्रत से इश्क करता साहिल गिरेबाँ है चाक और जेब में ना पैसा है
"साहिल पर चुनिंदा शेर"
◼ 24 💦 नज़रों से नापता है समुंदर की वुसअतें, साहिल पे इक शख़्स अकेला खड़ा हुआ•➖मोहम्मद अल्वी

◼ 25 💦 उस ना-ख़ुदा के ज़ुल्म ओ सितम हाए क्या करूँ, कश्ती मिरी डुबोई है साहिल के आस-पास•➖हसरत मोहानी

◼ 26 💦 शाम के साहिल से उठकर चल दिए, दिन समेटा, रात के घर चल दिए। हर तरफ़ से लौटकर आख़िर तभी, तेरे मक़्तल की तरफ़ सर चल दिए•➖ओम प्रभाकर
"Sahil Shayari For WhatsApp"
◼ 27 💦 दोस्त एक साहिल है तुफानो के लिये, दोस्त एक आईना है अरमानो के लिये, दोस्त एक मेहफिल है अंजानो के लिये, दोस्ती एक ख्वाहिश है आप जैसे दोस्त को पाने के लिये

◼ 28 💦 उदास छोड़ गए कश्तियों को साहिल पर, गिला करें भी तो क्या पार उतरने वालों से•➖शहजाद अहमद
"Sahil Shayari Images"
◼ 29 💦 डूबने को तो डूबे मगर नाज़ है, अहल-ए-साहिल को हम ने पुकारा नहीं


◼ 30 💦 मामूल पर साहिल रहता है फ़ितरत पे समंदर होता है, तूफ़ाँ जो डुबो दे कश्ती को कश्ती ही के अंदर होता है•➖मलिक जादा मंजूर

◼ 31 💦 सफ़र में कोई किसी के लिए ठहरता नहीं, न मुड़ के देखा कभी साहिलों को दरिया ने•➖फ़ारिग़ बुख़ारी  
"साहिल पर चुनिंदा शेर"
Sahil Shayari For Facebook
◼ 32 💦 साहिल के तमाशाई हर डूबने वाले पर, अफसोस तो करते हैं इमदाद नही करते

◼ 33 💦 ऐ समंदर इतना नमक तुझ में किसने सँजोया होगा, कोई तो है जो साहिल पर बैठकर सदियों तक रोया होगा
"Poetry-On-Sahil"
◼ 34 💦 इक नाम क्या लिखा तिरा साहिल की रेत पर फिर उम्र भर हवा से मेरी दुश्मनी रही

◼ 35 💦 कल रात में जिस राह से घर लौट के आया, उस राह में बिखरे हुए कुछ ख़्वाब पड़े थे

═════
 Read More   📖 92+ बहार-Bahaar Shayari Images
 Read More   📖 40+ फ़िज़ा-Fiza Shayari Images
═════

◼ 36 💦 साहिल पे लोग यूँही खड़े देखते रहे, दरिया में हम जो उतरे तो दरिया उतर गया•➖अब्दुल्लाह जावेद
"Sher-On-Sahil"
◼ 37 💦 हम लोग तो अख़्लाक़ भी रख आए हैं साहिल, रद्दी के इसी ढेर में आदाब पड़े थे•➖खालिद मलिक साहिल

◼ 38 💦 अपने हिस्से में तूफाँ की तक़दीर थी, ज़िन्दगी अपनी मौजों की ज़ंजीर थी, डूब जाने का अपने हमें ग़म न था, उस का साहिल पे आना ग़ज़ब हो गया

◼ 39 💦 समंदर हूँ बताओ तुम भला साहिल कहाँ रख दूँ, मेरे सीने में जो धड़के तुम्हारा दिल कहाँ रख दूँ
"साहिल शायरी"
◼ 40 💦 क्योंकर सँभालते हमें वो नाख़ुदा जो ख़ुद, साहिल की आफ़ियत से भँवर देखते रहे•➖अब्दुल हमीद 'अदम

◼ 41 💦 इतने मुग़ालते दिए उम्मीद-ओ-बीम ने, साहिल को मौज मौज को साहिल बना दिया•➖सिराज लखनवी

◼ 42 💦 मल्लाहों को इलज़ाम ना दो तुम साहिल वाले क्या जानों, ये तूफाँ कौन उठाता है ये किश्ती कौन डुबोता है•➖हफ़ीज़ जलंधरी
"साहिल पर चुनिंदा शेर"
◼ 43 💦 तुझ से मिल के दिल में रह जाती है अरमानों की बात, याद रहती है किसे साहिल पे तूफानों की बात•➖वामिक़ जौनपुर

◼ 44 💦 तुम हवा हो बिखेरो मुझे साहिल साहिल, मौज-ए-मय हो तो बहा दो मुझे दरिया की तरह•➖मज़हर इमाम

◼ 45 💦 हर तमाशाई फ़क़त साहिल से मंज़र देखता, कौन दरिया को उलटता कौन गौहर देखता•➖अहमद फ़राज़

Sahil Shayari For WhatsApp
◼ 46 💦 हर सैल-ए-इश्क़ साहिल-ए-तस्कीं है आज कल, दरिया की मौज मौज किनारा है इन दिनों•➖क़ातिल शिफाई
"Sahil Shayari For Facebook"
═════
 Read More   📖 25+ ओस-Os Shayari
═════
◼ 47 💦 ऐ मौज-ए-बला, उनको भी ज़रा दो-चार थपेड़े हलके से, कुछ लोग अभी तक साहिल से तूफाँ का नज़ारा करते हैं•➖मोईन अहसान जज़्बी

◼ 48 💦 साहिल की गीली रेत पर बच्चों के खेल-सा, हर लम्हा मुझ में बनता बिखरता हुआ सा कुछ•➖निदा फ़ाज़ली
"-"
◼ 49 💦 डूबने वाला था और साहिल पे चेहरों का हुजूम, पल की मोहलत थी मैं किस को आँख भर के देखता•➖अहमद फ़राज़
"-"
◼ 50 💦 रेत अभी पिछले मकानों की न वापस आई थी, फिर लब-ए-साहिल घरौंदा कर गया तामीर कौन•➖परवीन शाकिर
"Sher-On-Sahil"
 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "50+ Sahil Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा साहिल पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Sahil Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 50+ Sahil Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts