Type Here to Get Search Results !

[Best 27+ Images] Aandhi Shayari Status In Hindi For FB-WhatsApp 📖 आंधी शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Aandhi Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा आंधी शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Aandhi Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की पोस्ट भी हमारी पिछली पोस्ट तूफ़ान शायरी पर ही आधारित हैं और हमने आज के इस पोस्ट में लिया हैं सबसे अधिक शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों द्वारा पसंद किये जाने वाले आंधी शायरी को जिसे हमने ख़ास आपके लिए संग्रह कर के बनाया हैं जो आपको बेहद ही पसंद आएगी और इसका भरपूर लुफ्त भी उठा सकते हैं

Aandhi Shayari Status In Hindi For FB-WhatsApp

दोस्तों आज का यह आंधी शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Aandhi Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Aandhi Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

Best 29+ Images Aandhi Shayari Status In Hindi For FB-WhatsApp

◼ 1 💦 मछुआरे को पता होता है कि जितना खतरनाक समंदर है. उतनी ही भयानक आंधी भी लेकिन यह खतरे  उनको कभी किनारे पर बैठे रहने के  लिए मजबूर नहीं करते।

◼ 2 💦 आँधियाँ  गम की चलेगी तो सवर जाऊगा, मै  तो दरिया हू समुंदर मे उतार जाऊगा, मुझको  सूली पर चढाने  से क्या फायेदा,  मेरे हाथ कलाम चीन लो मार जाऊगा 

═════
═════
◼ 3 💦 कभी पत्ते कभी तिनके कभी खुश्बू उड़ा लाई, हमारे पास तो आँधी भी कभी तन्हा नहीं आई
"Kabhi Patte Kabhi Tinke Kabhi Khushbu Uda Layi, Hamare Pas To Aandhi Bhi Kabhi Tanha Nahi Aayi"
Aandhi Shayari
◼ 4 💦 सफलता पाने के लिए जेब में गाँधी हो या ना हो, लेकिन दिल में आंधी जरूर होना चाहिए

Aandhi Status In Hindi
◼ 5 💦 यादों की आंधी में उड़ने से जो, खुश होते हैं, वो अपनी ही पहचान खो देते हैं
"Aandhi Shayari"
◼ 6 💦 रेत के टीले सी है ज़िंदगी वक़्त की आंधी, ज़र्रा ज़र्रा उड़ाकर ले जा रही है

◼ 7 💦 खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का, मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी

Aandhi Poetry In Hindi
◼ 8 💦 कल रात की आंधी से मेरे गांव में कुछ शजर गिरा है मगर अफ़सोस ना जाने कितने परिन्दों का घर गिरा है उड़ गया जिनके घर का छप्पर आंधी के कहर से उनसे ना पूछ लेना की रात कैसे गुजरा हैं

═════
 Read More   📖 39+ हवा-Hawa Shayari Images
 Read More   📖 100+ मौसम-Mausam Shayari
═════
◼ 9 💦 मैं तो टूटा हूँ अपनी ख़ुद की गलतियों के वज़ह से वरना इन आँधी -तूफानों की इतनी कहाँ औकात कि यह एक पहाड़ को हिला भी सकें

◼ 10 💦 जिंदगी में थोड़ी उलझने क्या बढ़ी लोग कहने लगे जमाना ख़राब है इंसानो की बनावट तो आज भी वही है, बस सोचने का तरीका ख़राब है वो जमाना ही बता दो जिसमें आंधियो ने लिया ना इम्तिहान-ऐ-चिराग है 
"Aandhi Status"
◼ 11 💦 मोहब्बत की आंधी में बह जाओगे मोहब्बत ना करना बेमौत मर जाओगे
"Tufan Quotes in Hindi"
Aandhi Poetry
◼ 12 💦 जैसे ही उसने मुझे चूमा, मैं बस इतना कर सकता था कि मैं एक आंधी के बीच में भी जिंदा जल रहा था

Best 29+ Aandhi Shayari Images In Hindi Urdu

◼ 13 💦 ऐ इश्क बड़ा गुमान था अपने आप पर तुझे एक शक आंधी चली और तू नेस्तनाबूद हो गया

═════
 Read More   📖 20+ घटा-Ghata Shayari 
◼ 14 💦 जज्बातों की आंधी चली सच की डायरी पर झूठ के पन्ने लौटे

◼ 15 💦 हसरत सिर्फ तुम्हे पाने की,और कोई ख्वाहिश नहीं इस परवाने की, ग़म की आंधी ऐसी चली, हम तुम बिछड़ गए, आंसू भी अपने पूछने लगे, आपके साथी किधर गए।
"Aandhi Status in Hindi"
◼ 16 💦 गुस्से और आंधी से होने का नुकसान, इनके थम जाने के बाद नजर आता है

2 Line Aandhi Shayari
◼ 17 💦 ये और बात की आँधी हमारे बस में नहीं. मगर चराग़ जलाना तो इख़्तियार में है. – अज़हर इनायती

◼ 18 💦 आंधियां तू मुझे कुबुल हैं तेरी ठोकरों से बने इन्सान आज भी मशहूर हैं
"Aandhi Status"
Aandhi Shayari Images
◼ 19 💦 आँधी क़ुदरत की हो या हो वक़्त की तबाह इंसान ही होता हैं

Aandhi Shayari Images In Urdu
◼ 20 💦 आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रहीं, बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था
"Aandhiyan Hasrat Se Apna Sar Patakti Rahin, Bach Gaye Wo Ped Jinmein Hunar Lachakne Ka Tha"
◼ 21 💦 कोई तो मोहब्बत की आंधी चलाओ यारों जो जिसकी है उससे मिलाओ यारों

═════
 Read More   📖 92+ बहार-Bahaar Shayari Images
 Read More   📖 40+ फ़िज़ा-Fiza Shayari Images
 Read More   📖 101+ बारिश-Barish Shayari Images
═════

◼ 22 💦 प्यार के दो हसीन पल बीत गए अब दर्द की आंधी आनी है

Aandhiyan Shayari
◼ 23 💦 दिए तो आंधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं

बेहतरीन आंधी शायरी स्टेटस

◼ 24 💦 आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रहीं, बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था
"Aandhi Shayari in Hindi"
Aandhiyan Poetry In Hindi Urdu
◼ 25 💦 बह जाते हैं इन आंधियों में तुम्हारी यादों का सहारा लेकर व्याकुल मन को इन्हें छूने की एक तलब सी रहती है

◼ 26 💦 आंधी ने तोड़ दी हैं दरख्तों की टहनियां कैसे कटेगी रात परिंदे उदास हैं
"Aandhi Ne Tod Di Hain Darkhton Ki Tahaniyan, Kaise Kategi Raat Parinde Udaas Hain?"
◼ 27 💦 आंधियों से कहो औकात में रहें, यहाँ जरा सा तार हिल जाने से बिज़ली चली जाती है
"Aandhiyon Se Kaho Aukat Mein Rahein, Yahan Jara Sa Taar Hil Jane Se Bijli Chali Jati Hai"
 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "27+ Aandhi Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा आंधी पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Aandhi Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 27+ Aandhi  Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕

Top Post Ad