Type Here to Get Search Results !

[Best 81+] Kashti Shayari Status Images In Hindi Urdu 📖 कश्ती शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Kashti Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा कश्ती शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Kashti Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की यह पोस्ट समंदर, तूफ़ान, साहिल शायरी पोस्ट की तरह ही खास आप सभी शेर-ओ-शायरी को पढ़ने और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करने वाले दोस्तों के लिए बनाया हैं जिसमे हमने सबसे बेहतरीन शायरों के द्वारा लिखी गयी कश्ती शायरियों का संग्रह किया हैं. जो आपको हमारे द्वारा किये गए अन्य पोस्ट की तरह पसंद आयेंगे

Kashti Shayari Status Images In Hindi For FB-WhatsApp

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Kashti Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Kashti Quotes in Hindi के इस पोस्ट को और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

Best 81+Kashti Shayari Status Images In Hindi For FB-WhatsApp

◼ 1 💦 हमे तो अपनों ने लूटा गैरों में कहाँ दम था, हमारी कश्ती भी वहा डूबी जहाँ पानी कम था

Kashti Shayari
◼ 2 💦 हम भी हैं शायद किसी भटकी हुई कश्ती के लोग, चीखने लगते हैं ख़्वाबों में जज़ीरा देख कर
"Kashti Shayari For Facebook"
◼ 3 💦 इसे तूफ़ान ही किनारे से लगा सकता है, मेरी कश्ती किसी पतवार की मोहताज नहीं•➖राहत इन्दोरी
"Ise Tufaan Hi Kinare Se Laga Sakta Hai, Meri Kashti Kisi Patvaar Ki Mohtaj Nahi"
Kashti Shayari For Facebook
◼ 4 💦 
"Aisa Nahi Ki Raah Me Rahmat Nahi Rahi, Pairo Ko Tere Chalane Ki Aadat Nahi Rahi, Kashti Hai To Kinara Nahi Hai Dur, Agar Tere Iraado Me Bulandi Bani Rahi"
◼ 5 💦 ऐसा नहीं की राह में रहमत नहीं रही, पैरो को तेरे चलने की आदत नहीं रही, कश्ती है तो किनारा नहीं है दूर, अगर तेरे इरादों में बुलंदी बनी रही
"2 Line Kashti Shayari"
◼ 6 💦 कश्ती-ए-एतबार तोड़ के देख, कि ख़ुदा भी है ना-ख़ुदा ही नहीं•➖फ़ानी बदायूंनी
"Kashti-E-Aetbar Tod Ke Dekh, Khuda Bhi Na-Khuda Hi Nahi"
2 Line Kashti Shayari
◼ 7 💦 अच्छा यक़ीं नहीं है तो कश्ती डुबा के देख, इक तू ही नाख़ुदा नहीं ज़ालिम ख़ुदा भी है•➖क़तील शिफ़ाई
"Achha Yakin Nahi Hai To Kashti Dooba Ke Dekh, Ek Tu Hi Naakhuda Nahi Jaalim Khuda Bhi Hai"
◼ 8 💦 जिसके संग सफर तय करने कि आरजू थी मुझे वो नाविक महज़ कागज़ की कश्ती पर सवार था
"कागज की कश्ती पर शायरी"
◼ 9 💦 उस ना-ख़ुदा के ज़ुल्म ओ सितम हाए क्या करूँ, कश्ती मेरी डुबोई है साहिल के आस-पास•➖हसरत मोहानी
"Us Na-Khuda Ke Julm Oo Sitam Haye Kya Karu, Kashti Meri Duboyi Hai Sahil Ke Aas-Paas"
◼ 10 💦 डुबो दे अपनी कश्ती को, किनारा ढूँढने वाले ये दरिया-ए-मोहब्बत है, यहाँ साहिल नहीं मिलता

═════
 Read More   📖 39+ हवा-Hawa Shayari Images
 Read More   📖 100+ मौसम-Mausam Shayari
═════
◼ 11 💦 शजर कि आंख से कश्ती निकालने वाले, कहा गए वो समन्दर खंगालने वाले
"Shajar Ki Aankh Se Kashti Nikaalane Vale, Kaha Gaye Vo Samandar Khangalane Vale"
◼ 12 💦 आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा, कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा•➖बशीर बद्र
"Aankho Me Raha Dil Me Utarkar Nahi Dekha, Kashti Ke Musaafir Ne Samandar Nahi Dekha"
◼ 13 💦 आँखो मे आँखे डाल पढने की कोशिश की, यूँ डूबा ले कश्ती कि फ़िर किनारा न मिला
"Aankho Me Aankhe Daal Padhane Ki Koshish Ki, Yu Dooba Le Kashti Ki Fir Kinara Na Mila"
◼ 14 💦 कश्ती न बदली दरिया न बदला, डूबने वालों का जज़्बा भी न बदला
"Kashti Na Badali Na Badla, Dubae Valo Ka Jajba Bhi Na Badla"
Kashti Shayari In Hindi
◼ 15 💦 मैं अपनी मौत से ख़ल्वत में मिलना चाहता हूँ सो मेरी नाव में बस मैं हूँ नाख़ुदा नहीं है•➖पल्लव मिश्रा 
"Kashti Shayari In Hindi"
◼ 16 💦 काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था, खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था, कहाँ आ गए इस समझदारी के दल दल में,वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था
"Kaagaj Ki Kashti Thi Pani Ka Kinara Tha, Khelne Ki Masti Thi Ye Dil Avara Tha, Kaha Aa Gaye Is Samajhdari Ke Dal Dal Me, Vo Nadan Bachpan Bhi Kitna Pyara Tha"

Best Kashti Status In Hindi For WhatsApp

◼ 17 💦 कश्ती मेरी बेताब थी डूब जाने को समन्दर कहीं कोई गहरा मिला नहीं

Kashti Shayari Images
◼ 18 💦 तूफ़ान कर रहा था मेरे अज्म(साहस) का तवाफ, दुनिया समझ रही थी मेरी कश्ती भंवर में है
"Kashti Shayari Images"
◼ 19 💦 टूटी है कश्ती, तेज है धारा, कभी ना कभी तो मिलेगा किनारा
"Tooti Hai Kashti Tej Hai Dhaara, Kabhi Na Kabhi To Milega Kinara"
◼ 20 💦 सभी को ग़म है समुंदर के ख़ुश्क होने का कि खेल ख़त्म हुआ कश्तियाँ डुबोने का•➖ शहरयार

◼ 21 💦 कभी मेरी तलब कच्चे घड़े पर पार उतरती है, कभी महफ़ूज़ कश्ती में सफ़र करने से डरता हूँ•➖फ़रीद परबती
"Kabhi Meri Talab Kachhe Ghade Par Utarti Hai, Kabhi Mahfuj Kashti Me Safar Karne Se Darta Hu"
◼ 22 💦 मेरी यादों की कश्ती उस समंदर में तैरती हैं, जिस में पानी मेरी अपनी पलकों का ही होता है
"Meri Yado Ki Kashti Us Samandar Me Tairati Hai, Jis Me Pani Meri Apani Palaki Ka Hi Hota Hai"
Kashti Shayari With Images
◼ 23 💦 सरक ऐ मौज सलामत तो रह-ए-साहिल ले, तुझ को क्या काम जो कश्ती मेरी तूफ़ान में है•➖मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
"Sarak Ae Mauj Salaamat To Rah-Ae-Sahil Le, Tujh Ko Kya Kaam Jo Kashti Meri Tufaan Me Hai"
◼ 24 💦 हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समुंदर मेरा•➖ निदा फ़ाज़ली
"Kashti Shayari In Urdu"
═════
═════
◼ 25 💦 दरिया के तलातुम से तो बच सकती है कश्ती, कश्ती में तलातुम हो तो साहिल न मिलेगा•➖मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद
"Dariya Ke Talatum Se To Bach Sakati Hai Kashti, KashtiMe Talatum Ho To Sahil Ne Milga"
◼ 26 💦 कश्ती मोहब्बत की ,वो पतवार दुर ले जाकर बैठा है, हम परिदें मोहब्बत के किनारे पर है वो बीच सागर मे बैठा है
"Kashti Mohabbat Ki Vo Patvaar Dur Le Jaakar Baithe Hi, Ham Parinde Mohabbat Ke Kinare Par Hai Vo Bich Saagar Me Baitha Hai"
◼ 27 💦 कश्ती चला रहा है मगर किस अदा के साथ, हम भी न डूब जाएँ कहीं ना-ख़ुदा के साथ•➖अब्दुल हमीद अदम
"Kashti Chal Raha Tha Magar Kis Ada Ke Sath, Ham Bhi Na Doob Jaye Kahi Na-Khuda Ke Sath"
◼ 28 💦 मैं कश्ती में अकेला तो नहीं हूँ, मेरे हमराह दरिया जा रहा है
"Mai Kashti Me Akela To Nahi Hu, Mere Hamrah Dariya JaRaha Hu"
◼ 29 💦 ना साहिल, ना दरिया, ना कश्ती से प्यार हैँ मुझे, वो लहर अभी तक नहीँ आई जिसका इंतजार हैँ मुझे
"Na Sahil, Na Dariya, Na Kashti Se Pyaar Hai Mujhe, Vo Lahar Abhi Tak Nahi Aayi Jiska Intajaar Hai Mujhe"
◼ 30 💦 कश्तियाँ डूब रही हैं कोई साहिल लाओ, अपनी आँखें मिरी आँखों के मुक़ाबिल लाओ•➖जमुना प्रसाद राही
"Kashtiya Doob Rahi Hai Sahil Laao, Apani Aankhe Giri Aankho Ke Mukabil Laao"
◼ 31 💦 कागज़ी ये कश्तियाँ डूबे न देखो बचपना इन पर सवारी कर दिखे है

◼ 32 💦  ज़िंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी, मैं उतर जाऊँगा
"Zindagi Mai Bhi Musafir Hu Teri Kashti Ka, Tu Jaha Mujhase Kahegi, Mai Utar Jaunga"
Kashti Shayari In Urdu
◼ 33 💦 कश्तियाँ सब कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं, ना-ख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है

◼ 34 💦 अगर ऐ नाख़ुदा तूफ़ान से लड़ने का दम-ख़म है, इधर कश्ती न ले आना यहाँ पानी बहुत कम है•➖दिवाकर राही
"Agar Ae Nakhuda Tufaan Se Ladane Ka Dam-Kham Hai, Idhar Kashti Na Le Aana Yaha Pani Bahut Kam Hai"
◼ 35 💦 दरिया के कश्ती थे जो सागर तक जा न सके, तुमसे मिलना मुक़द्दर था औ’ बिछड़ना क़िस्मत इसलिए शिक़ायत कभी होंठों तक ला न सके

◼ 36 💦 ख़बर तो कागज़ों की कश्तियाँ दे जाएँगी मुझको ये लहरें ही तुम्हारी चिठ्ठियाँ दे जाएँगी मुझको•➖बैद्यनाथ 'सारथी'

◼ 37 💦 यही अन्दाज़ है मेरा, समन्दर फतह करने का, मेरी काग़ज़ की कश्ती में कई जुगनू भी होते हैं
"Yahi Andaz Hai Mera Samandar Fatah Karne Ka, Meri KaagajKi Kashti Me Kai Juganu Bhi Hote Hai"
═════
 Read More   📖 25+ ओस-Os Shayari
═════
◼ 38 💦 डूबे कि रहे कश्ती दरिया-ए-मोहब्बत में, तूफ़ान ओ तलातुम पर हम ग़ौर नहीं करते 

◼ 39 💦 नहीं आता किसी पर दिल हमारा वही कश्ती वही साहिल हमारा

कश्ती शायरी स्टेटस

◼ 40 💦 समंदर हो गयी है, मेरी नज़र तेरे लिये, मेरी कश्ती का तू साहिल नहीं हुयी अब तक
"Shayari on Kashti"
◼ 41 💦 हरेक कश्ती का अपना तज़ुर्बा होता है दरिया में, सफर में रोज़ ही मंझदार हो ऐसा नहीं होता

Shayari on Kashti
◼ 42 💦 कैफ-ए-ख़ुदी ने मौज को कश्ती बना दिया, होश-ए-ख़ुदा है अब न गम-ए-नाख़ुदा मुझे

◼ 43 💦 सब हवाएं ले गया मेरे समंदर की कोई और मुझ को एक कश्ती बादबानी दे गया

◼ 44 💦 तू बादल अगर है तो बूँद मैं बनूँ चलूँ तुझसे दूर तो तुझमें ही मिलूँ, है सागर अगर तू नदी मैं ना बनूँ बनूँ वो कश्ती कि डूबूँ तो तुझमें ही रहूँ

◼ 45 💦 कौन सी कश्ती में बैठें तेरे बंदे मौला अब जो दुनिया कोई सैलाब उठाकर ले आए

◼ 46 💦 मोहब्बत एक कश्ती मुख़्तसर सी, तमन्नाओं का दरिया बे-कराँ है बकुल देव
"Mohabbat Ek Kashti Mukhtasar Si, Tamanna Ka Dariya Be-Karar Hai"
◼ 47 💦 जा लगेगी कश्ती-ए-दिल साहिल-ए-उम्मीद पर, दीदा-ए-तर से अगर दरिया रवाँ हो जाएगा•➖मिर्ज़ा अंजुम

◼ 48 💦 समंदर क्या सम्हालेगा कागज की कश्ती उसके अंदर के तूफान उसे चैन से रहने नही देते
"कागज की कश्ती शायरी"
◼ 49 💦 सच की राह चला मुसाफिर मंजिल से कभी दूर नहीं होता, और झूठ की कश्ती कभी साहिल तक नहीं पहुँचती
"Kashti Status For WhatsApp"
◼ 50 💦 में अपना फ़साना कह ना सका दिल की तमन्ना दिल में रही। लो आज किनारे पर आ कर मेरे अरमोनों की कश्ती डूब गयी

═════
◼ 51 💦 यादो की कश्ती के सहारे पार कर लेंगे जिदंगी का समंदर, शर्त बस इतनी कि उस पार तुम मिलो

Kashti Status For WhatsApp
◼ 52 💦 तुम्हारी याद का दरिया और तन्हा दिल की कश्ती, दूर फलक तक बस यादें ही यादें, न कोई जमीन न बस्ती

◼ 53 💦 डूबने का डर गर मुझे हो तो कैसे हो? मै तेरा, कश्ती तेरी, साहिल तेरा और दरिया तेरा
"Kashti Status"
Kashti Status
◼ 54 💦 साहिल पे लौट आयी हैं अब ये खाली कश्ती, मुसाफ़िर मंज़िल की तलाश में तह तक़ गया होगा

◼ 55 💦 आता है जो तूफ़ाँ आने दे कश्ती का ख़ुदा ख़ुद हाफ़िज़ है मुमकिन है कि उठती लहरों में बहता हुआ साहिल आ जाए•➖बहज़ाद लखनवी

◼ 56 💦 किसी तूफ़ान की साज़िश से मेरा कुछ न बिगड़ेगा, के अब कश्ती पे नहीं ख़ुद पे भरोसा कर रहा हूँ मैं

◼ 57 💦 मोहब्बत की कश्ती में सोच समझ कर सवार होना मेरे दोस्त, जब ये चलती है तो किनारा नहीं मिलता, और जब डूबती है तो सहारा नही मिलता
"Kashti Status In Hindi"
◼ 58 💦 उस ना-ख़ुदा के ज़ुल्म ओ सितम हाए क्या करूँ कश्ती मिरी डुबोई है साहिल के आस-पास•➖हसरत मोहानी

◼ 59 💦 तूने कहा ना था की मै कश्ती पे बोझ हु आँखों को अब न ढाप मुझे डूबते भी देख•➖शकेब

◼ 60 💦 चले मल्लाह कश्ती गीत उम्मीदें कि जैसे सब को साहिल ने बुलाया था
"Kashti Status In Hindi"
◼ 61 💦 जिंदगी की कश्ती को किनारा मिल जाये जैसे डूबते को तिनक़े का सहारा मिल जाये

Kashti Poetry
◼ 62 💦 मुझे मौत देकर नयी बात कर दी, मेरी कश्ती थी कागज की तूने बरसात कर दी
"Mujhe aut Dekar Nayi Baat Kar Di, Meri Kashti Yhi Kaagaj Ki Tune Barsaat Kar Di"
◼ 63 💦 चल सफर शुरू करे नए साल की कश्ती भी है होंसला भी है डर नहीं ज़रा भी तूफ़ान का दोस्त भी है भरोसा भी है

◼ 64 💦 कश्ती पर आँच आ जाये तो हाथ कलम करवा देना लाओ मुझे पतवारें दे दो, मेरी ज़िम्मेदारी है•➖राहत इन्दौरी.
"Kashti Poetry"
Kashti Poetry In Hindi
◼ 65 💦 तूफ़ानों को कहो अपनी औकात में रहे, उन्होंने सिर्फ कश्ती देखी है, हौंसले नही

◼ 66 💦 डूबे हुओं को, हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो, और फिर कश्ती का बोझ कहकर, हमे ही उतारा गया

═════
 Read More   📖 92+ बहार-Bahaar Shayari Images
 Read More   📖 40+ फ़िज़ा-Fiza Shayari Images
═════

◼ 67 💦 बहल तो जायेगा मेरा दिल उसके वादों से लेकिन, चलेगी पानी में कागज़ की कश्ती कब तक

◼ 68 💦 न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़, चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए

◼ 69 💦 क्या खबर है किस किनारे इस सफ़र की शाम हो कश्ती -ए-उम्र-ए-रवाँ में बादबाँ कोई नहीं•➖हसन नईम

◼ 70 💦 नादान तमन्ना रेती में, उम्मीद की कश्ती कहती हैं, इक हाथ से देती हैं दुनियाँ, सौ हाथों से ले लेती हैं

Kashti Shayari Images In Hindi

◼ 71 💦 जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है•➖मुनव्वर राना
"Kashti Poetry"
◼ 72 💦 वो मायूसी के लम्होँ मेँ ज़रा भी हौँसला देते तो. हम काग़ज़ की कश्ती पे समंदर मेँ उतर जाते

◼ 73 💦 खबर ना थी इश्क की ये कश्ती टूटी है बस तेरे यकीं पर चल पड़े है अब तू डुबो दे या किनारा लगा दे

◼ 74 💦 अश्को के समन्दर में दिल डूब जाएगा कश्ती को साहिल तक अब कौन पोहोंचायेगा

◼ 75 💦 सीने में उठके हैं अरमान जैसे दरिया में आते हैं, तूफान जैसे कभी कभी खुद ही माझी कश्ती को डुबोता है

◼ 76 💦 समुंदर की तुझ को दुआ है कि अब तू किनारे पे कश्ती डुबोया करेगा•➖जीना क़ुरैशी।

◼ 77 💦 यही अन्दाज़ है मेरा, समन्दर फतह करने का मेरी काग़ज़ की कश्ती में, कई जुगनू भी होते हैं
"Kashti Poetry In Hindi"
═════
 Read More   📖 41+ इरादा Irada Shayari Images
═════
◼ 78 💦 झील पतवार वापस न देगी कभी अपनी कश्ती अब अपने सहारे उठा•➖कृष्ण बिहारी नूर

◼ 79 💦 साहिल पे कश्ती पहुँच जाती है चलने से हर राह तय हो जाती है कोशिश जो खुद ही किया करते है ज़िन्दगी में उनके सुबह आती है

◼ 80 💦 कश्ती को कश्ती कह देना मुमकिन था आसान न था दरियाओं की ख़ाक उड़ाई मल्लाहों से यारी की•➖ज़ुल्फ़िक़ार आदिल

◼ 81 💦 रहा गर्दिशों में हरदम, मेरे इश्क का सितारा कभी डगमगाई कश्ती, कभी खो गया किनारा•➖शकिल बदायुनी

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "81+ Kashti Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा कश्ती पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Kashti Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा।
 Best 81+ Kashti Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕

Top Post Ad