[Best 48+] Asar Shayari Status Images In Hindi Urdu 💟 असर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

 Asar Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा असर शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Asar Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ असर (Asarको शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "असर शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Asar Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Asar Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Asar Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Asar Shayari Status Images In Hindi Urdu

दोस्तों आज की पोस्ट की शुरुआत से पहले एक प्यारे से नगमे की एक लाइन से करते हैं जिसे फिल्माया गया फिल्म नागीन में

।।•➖ तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है, न अपनी ख़बर है न दिल की ख़बर है।।

◼ 1 💦 है इश्क़ तो फिर असर भी होगा, जितना इधर है उधर भी होगा

Asar Shayari
◼ 2 💦 कुछ नशा तो आपकी बात का है, कुछ नशा तो धीमी बरसात का है. हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिये, इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है

◼ 3 💦 ये कैसा असर है तेरे इश्क़ का मेहरबां, सँवर कर भी रहते हैं बिखरे बिखरे से हम
"Ishq Ka Asar Shayari"
Ishq Ka Asar Shayari
◼ 4 💦 काले जादू जैसा है ये तेरा तिलस्मी इश्क़, दुआ और दवा सब बेअसर मालूम होती है
"Ishq Ke Jaadu Ka Asar Shayari"
Ishq Ke Jaadu Ka Asar Shayari
◼ 5 💦 या तो वो मिट्टी का ना था, या मेरे अश्क़ो मैं असर कम था
"असर शायरी"
◼ 6 💦 यूँ तो चाहत में निहाँ जून की हिद्दत है मगर, सर्द लहजे में दिसम्बर का असर लगता है

══════★
इन्हें भी पढ़े  23+ अरमान-Armaan Shayari 
इन्हें भी पढ़े  115+ आरज़ू -Aarzoo Shayari
══════★

◼ 7 💦 जब बेअसर होने लगे मन्नतों के धागे, तब समझो और इम्तिहान है इसके आगे

Beasar Shayari
◼ 8 💦 दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है, मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है

Asar Shayari In Hindi Urdu

◼ 9 💦 नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो, मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो, मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ, मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो

◼ 10 💦 सुना है उन्होने इरादा किया है खामोश रहने का, हम भी देखे हमारी मोहब्बत मे असर कितना है

◼ 11 💦 मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, लेकिन माँ के प्यार में असर बहुत है
"Asar Par Shayari Images"
◼ 12 💦 उल्फ़त का है मज़ा कि 'असर' ग़म भी साथ हों, तारीकियाँ भी साथ रहें रौशनी के साथ •➖असर अकबराबादी

◼ 13 💦 मोहब्बत करने वालों का यही हश्र होता है, दर्द-ए-दिल होता है, दर्द-ए-जिगर होता है. बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं, खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है
"-"
◼ 14 💦  क्या कह गई है उनकी नजर, कुछ पूछिए, क्या हुआ दिल पे असर, कुछ न पूछिए

══════★
इन्हें भी पढ़े  91+ आशिकी आशिक-Aashiqi Aashiq Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  73+ आवारगी आवारा-Aawara Aawargi Shayari Images
══════★

◼ 15 💦 मोहब्बत का तुम से असर क्या कहूँ नज़र मिल गई दिल धड़कने लगा•➖अकबर इलाहाबादी

◼ 16 💦 तेरी नज़र में असर है सनम जो तू देख ले तो तुझे देखने वाला नज़ारे देख ले
"-"
◼ 17 💦 बदलती दुनिया का ऐसा असर होने लगा है, आदमी पागल और फ़ोन स्मार्ट होने लगा है

◼ 18 💦 अपने हर लफ्ज़ में कहर रखते हैं हम, रहें खामोश फिर भी असर रखते हैं हम
"Beautiful Asar Shayari"
◼ 19 💦 कुछ ज़िंदगी के तल्ख तजर्बे सिखा गए, कुछ कुछ तुम्हारे साथ का मुझ पे असर हुआ

◼ 20 💦 बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का, की कभी कभी तुम बिना बात मुस्कुराओगे

Shayari On Asar
◼ 21 💦 किस मुँह से हाथ उठाएँ फ़लक की तरफ़ 'ज़हीर' मायूस है असर से दुआ और दुआ से हम•➖ ज़हीर देहलवी

असर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 22 💦 पता है बेअसर है वो फिर भी तैयार हो जाते है, खुद ही ज़िद करते है खुद ही हार जाते है

◼ 23 💦 दिल की ज़मीं पे फैली नमी का असर, अक्सर उसकी आँखों में झलक जाता है, क्योंकि दिल जब भारी हो जाता है, तो रो लेने से हल्का भी हो जाता है

◼ 24 💦 इस सर्दी ने तो और भी धुंधली कर दी है दुनिया, तेरी यादों के कोहरे का असर पहले क्या कम था
"Shayari On Asar"
◼ 25 💦 सादगी सा एक ख़्याल तेरा क्या ख़ूब असर करता है, बंज़र ज़मीन को बारिश ने तरबतर किया हो जैसै

◼ 26 💦 मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली, छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ

══════★
इन्हें भी पढ़े  51+ आईना-Aaina Shayari
इन्हें भी पढ़े  121+ आँखों-Ankh Shayari
इन्हें भी पढ़े  55+ अदा-Ada Shayari
══════★

◼ 27 💦  कल रात के सर्द इश्क़ का असर कुछ गहरा रहा, इस सुबह पर कोहरों का घनघोर पहरा रहा

◼ 28 💦 हमनें दुनिया में मोहब्बत का असर ज़िंदा किया है, हमनें नफ़रत को गले मिल-मिल के शर्मिंदा किया है

◼ 29 💦 दिलों को जीतने का वो , हुनर मैं भी रखती हूं, लाखों में नज़र आऊं , वो असर मैं भी रखती हूं। वादा किया हैं किसी से , मुस्कुराने का ए दोस्त, वरना आंखों में दर्द का , समंदर मैं भी रखती
"Asar Par Hindi Shayari"
◼ 30 💦 यूँ असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनियाँ पर, हाल भी पूछो तो लोग समझते है की कोई काम होगा

◼ 31 💦 लफ्जों से क्या  मुकाबला नज़रों के वार का असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबां प्यार का

◼ 32 💦 बाजार में जब पानी पूरी देखती हूँ, होश ना खबर होता है, ना जाने ये कैसा असर होता है
"-"
◼ 33 💦 इश्क़ का क्या हुआ है असर देखें, आप ही आप हैं अब जिधर देखें
"Asar Shayari Images In Urdu"
Beautiful Asar Par Shayari
◼ 34 💦 इस धड़कते दिल का साज तुम हो मेरी बेताबियों का राज तुम हो।  कैसे करेगी दवा असर अब हकीमों की  जब सारी तकलीफ का इलाज तुम हो

══════★
इन्हें भी पढ़े  50+ आदत-Aadat Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  35+ अंजाम-Anjaam Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  30+ आफत-Aafat Shayari Images
══════★

◼ 35 💦 वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो, वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो, कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको, क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो

◼ 36 💦 मुझे चाहने वालों की तादात बढती  जा रही है, मुझसे नफरत करने वालों अपनी दुआओँ  मे थोड़ा असर लाओ

◼ 37 💦 इश्क़ का तो कुछ ऐसा असर है दोस्तो कि, उसकी दी हुई चॉकलेट का रैपर भी फेंकने का मन  नही करता
"-"
◼ 38 💦  इनपे कभी मौसम का असर क्यों नहीं होता। रद्द क्यों तेरी यादों की उड़ाने नहीं होती
"Mausam Ka Asar Shayari"
◼ 39 💦 तुम जानती हो की मैं बहुत जालिम हूँ, फिर इतना मोहब्बत क्यों करती हो मुझसे. तुम कहती हो मोहब्बत बहुत, असर रखती है, और उसी से मैं बदल डालुंगी तुम्हें

◼ 40 💦 ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर, तुझ से फासला भी शायद उनकी बददुआओं का असर है
"बददुआओं का असर शायरी"
Asar Shayari For WhatsApp
◼ 41 💦 खोलकर खुली जुल्फें मुझे कैद कर लिया, क्या कहूँ इश्क में क्या क्या असर किया
"Julfo Ka Asar Shayari"
Julfo Ka Asar Shayari
◼ 42 💦 चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी हर एक बात का
"Dil Par Asar Shayari"
Dil Par Asar Shayari
◼ 43 💦 इश्क की चोट, का कुछ दिल पर असर हो तो सही, दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही

Asar Shayari Images
◼ 44 💦 बेमुरव्वत रहूँ मगर वक़्त पे वफ़ादार हो जाऊ, ज़हर होकर भी दवा के तौर पर असरदार हो जाउ

Asar Status Images In Hindi Urdu

◼ 45 💦 जहर के असरदार होने से कुछ नही होता दोस्त, खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये

══════★
इन्हें भी पढ़े  30+ अंधेरा-Andhera Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  90+ अकेलापन-Akelapan Shayari Images
══════★

◼ 46 💦 वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं, हम असर इश्क का समझ बैठे
"2 Line Asar Shayari"
2 Line Asar Shayari
◼ 47 💦 बंदगी में इश्क सी दीवानगी पैदा करों, एक दम दुआओं में असर आ जाएगा

◼ 48 💦 कुछ नशा तेरी बात का है कुछ नशा धीमी बरसात का है हमे तुम यूँही पागल मत समझो यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है

•➖Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "48+ Asar Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा असर पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Asar Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 48+ Asar Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts