[Best 41+] Aahat Shayari Status Images In Hindi Urdu 👣 आहट शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Aahat Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा आहट शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Aahat Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ आहट (Aahatको शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "आहट शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Aahat Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Aahat Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Aahat Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

दोस्तों पोस्ट की शुरुआत से पहले गुनगुनाते हैं 1964 में आई फिल्म हकीकत का एक प्यारे से नगमे को जिसे लिखा हैं कैफ़ी आज़मी साहब ने और इस नगमे में आवाज़ दी हैं लता जी ने❗

❗❗ज़रा सी आहट होती है, तो दिल सोचता है, कही ये वो तो नहीं कही ये वो तो नहीं कही ये वो तो नहीं❗❗

Best 41+ Aahat Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 हर आहट पर साँसें लेने लगता है, इंतज़ार भी भला कभी मरता है
"Har Aahat Par Sanse Lene Lagata Hai, Intezaar Bhi Bhala  Kabhi Marata Hai"
Aahat Shayari In Hindi
◼ 2 💦 बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं•➖फ़िराक़ गोरखपुरी
"Aahat Shayari In Urdu"
Aahat Shayari In Urdu
◼ 3 💦 पहले तो उस की याद ने सोने नहीं दिया, फिर उस की आहटों ने कहा जागते रहो•➖मंसूर उस्मानी
"Shayari On Aahat"
Shayari On Aahat
◼ 4 💦 उनके क़दमों की आहट हुयी दिल में यूँ ,, वो सितारे भी ज्यादा चमकने लगे, मन के तारों के सुर कुछ बदल से गए फूल खुशियों के जैसे महकने लगे

◼ 5 💦 हर पल कुछ सोचते रहने की आदत हो गयी है, हर आहट पे चौंक जाने की आदत हो गयी है, तेरे इश्क़ में ऐ बेवफा, हिज्र की रातों के संग, हमको भी जागते रहने की आदत हो गयी है
"Har Pal Kuchh Sochte Rahne Ki Adat Ho Gayi Hai, Har Ahat Par Chuk Jaane Ki Ahat Ho Gayi Hai,Tere Ishq Me Ai Bewafa, Hijr Ki Raaton Ke Sang, Humko Bhi Jagte Rahne Ki Adat Ho Gayi Hai"
══════★
इन्हें भी पढ़े  21+ दरवाज़ा-Darwaza Shayari
इन्हें भी पढ़े  38+  धड़कन-Dhadakan Shayari
══════★
◼ 6 💦 हर लहज़ा उस के पाँव की आहट पे कान रख, दरवाज़े तक जो आया है अंदर भी आएगा•➖सलीम शाहिद
"Aahat Par Shayari"
Aahat Par Shayari
◼ 7 💦 किसी आहट में आहट के सिवा कुछ भी नहीं अब, किसी सूरत में सूरत के सिवा क्या रह गया है•➖इरफ़ान सत्तार

Aahat ShayariImages In Hindi Urdu

◼ 8 💦 तेरे क़दमों की आहट को तरसा हूँ, मैं भी तेरा भूला हुआ इक रस्ता हूँ•➖आज़ाद गुलाटी

◼ 9 💦 उसने बेसाख़्ता फिर मुझको पुकारा होगा, चलते चलते कोई मानूस सी आहट पा कर•➖परवीन शाकिर

◼ 10 💦 शाम की आख़िरी आहट पे दहलता हुआ दिल, सुब्ह की पहली हवाओं में भिगोया हुआ मैं•➖ज़फ़र इक़बाल
"Aahat Shayari"
◼ 11 💦 ख़ुदा का शुक्र कि आहट से ख़्वाब टूट गया, मैं अपने इश्क़ में नाकाम होने वाला था़•➖राना आमिर लियाक़त

◼ 12 💦 खटखटाते रहिए दरवाजा एक दूसरे के मन का, मुलाकातें ना सही आहटें आती रहनी चाहिए
"Aahat Status For Facebook"
Aahat Status For Facebook
◼ 13 💦 कोई दस्तक कोई आहट न सदा है कोई, दूर तक रूह में फैला हुआ सन्नाटा है•➖वसीम मलिक

आहट शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 14 💦 "अख़्तर" गुज़रते लम्हों की आहट पे यूं न चौंक, इस मातमी जुलूस में इक ज़िंदगी भी है•➖अख़्तर होशियारपुरी

◼ 15 💦 कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा, मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा•➖कैफ़ भोपाली

Aahat Par Shayari Images
◼ 16 💦 क्या यही होती है शाम-ए-इंतिज़ार, आहटें घबराहटें परछाइयाँ•➖कैफ़ भोपाली

══════★
इन्हें भी पढ़े  23+ अरमान-Armaan Shayari
इन्हें भी पढ़े  55+ अदा-Ada Shayari
इन्हें भी पढ़े  51+ आईना-Aaina Shayari
══════★

◼ 17 💦 कोई आवाज़ न न कोई हलचल है, ऐसी ख़ामोशी से गुज़रे तो गुज़र जाएँगे•➖अलीना इतरत
"आहट शायरी"
◼ 18 💦 मैं ने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ माँगी थी, कोई आहट न हो दर पर मिरे जब तू आए•➖बशीर बद्र

◼ 19 💦 रौशनी करो लेकिन फ़र्ज़ पर न आँच आए, हो निगाह सीमा पर और कान आहट पर•➖नज़ीर बनारसी

◼ 20 💦 अपनी आहट पे चौंकता हूँ मैं, किस की दुनिया में आ गया हूँ मैं•➖नोमान शौक़

◼ 21 💦 दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है, किस की आहट सुनता हूँ वीराने में•➖गुलज़ार
"Hindi Aahat Shayari Images"
Hindi Aahat Shayari Images
◼ 22 💦 कोई दस्तक न कोई आहट थी, मुद्दतों वहम के शिकार थे हम•➖पी पी श्रीवास्तव रिंद
"Shayari On Aahat"
◼ 23 💦 ख़ामोशी में चाहे जितना बेगाना-पन हो, लेकिन इक आहट जानी-पहचानी होती है•➖भारत भूषण पन्त

══════★
इन्हें भी पढ़े  25+  पायल-Payal Shayari
इन्हें भी पढ़े  90+ जुल्फों-Zulf Shayari Images
══════★
◼ 24 💦 जाने कब आ के वो दरवाज़े पे दस्तक दे दे, ज़िंदगी मौत की आहट से डरी रहती है•➖ख़्वाजा जावेद अख़्तर

◼ 25 💦 कोई हलचल है न आहट न सदा है कोई, दिल की दहलीज़ पे चुप-चाप खड़ा है कोई•➖ख़ुर्शीद अहमद जामी

◼ 26 💦 जिसे न आने की क़स्में मैं दे के आया हूँ, उसी के क़दमों की आहट का इंतिज़ार भी है•➖जावेद नसीमी
"Aahat Shayari Images In Hindi"
◼ 27 💦 मैंने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ मांगी थी, कोई आहट न हो दर पर मेरे जब तू आए•➖बशीर बद्र

Aahat Shayari
◼ 28 💦 शाम ढले आहट की किरनें फूटी थीं, सूरज डूब के मेरे घर में निकला था•➖ज़ेहरा निगाह

◼ 29 💦 मेरे क़दम की आहट पा कर, रात जो सहमी चौंक गया हूँ•➖शख़ावत शमीम

══════★
इन्हें भी पढ़े  35+ अंजाम-Anjaam Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  30+ आफत-Aafat Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  50+ आदत-Aadat Shayari Images
══════★

◼ 30 💦 पलट कर न पाया किसी को अगर, तो अपनी ही आहट से डर जाऊँगा•➖आदिल मंसूरी
"आहट से डर शायरी"
◼ 31 💦 आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो, साया कोई लहराए तो लगता है कि तुम हो•➖जाँ निसार अख़्तर

◼ 32 💦 हर इक आहट तिरी आमद का धोका, कभी तो लाज रख ले इस ख़ता की•➖पवन कुमार

◼ 33 💦 आहटें सुन रहा हूँ यादों की, आज भी अपने इंतिज़ार में गुम•➖रसा चुग़ताई
"यादो की आहट शायरी"
◼ 34 💦 वही पर्दा, वही खिड़की, वही मौसम, वही आहट। शरारत है, शरारत है, शरारत है, शरारत है

◼ 35 💦 ज़रूरी नहीं कि दस्तक या आहट हमेशा दरवाज़े पर भी हो,  कई बार कुछ ख़ास मेहमान दिल पर भी दस्तक देते हैं

◼ 36 💦 नींद आए तो अचानक तिरी आहट सुन लूँ , जाग उठ्ठूँ तो बदन से तिरी ख़ुश्बू आए•➖शहज़ाद अहमद

Aahat Status Images In Hindi Urdu

◼ 37 💦 जब उनके आने की आहट आती हैं, उनके पायल की आवाज मदहोशी लाती हैं
"Jab Unake Aane Ki Aahat Aati Hai, Unake Payal Ki Aawaz Madhoshi Lati Hai" Payal Ki Aahat Shayari
Payal Ki Aahat Shayari
◼ 38 💦 पहले बोसे की नीम-गर्म आहट, फिर रग-ए-जाँ में रत-जगाई है•➖फ़रहत एहसास

══════★
इन्हें भी पढ़े  91+ आशिकी आशिक-Aashiqi Aashiq Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  73+ आवारगी आवारा-Aawara Aawargi Shayari Images
══════★

◼ 39 💦 तुम्हारे कदमों की आहट बता रही है 👣 के तुम मेरे आस पास हो
"Kadamo Ki Aahat Shayari"
Kadamo Ki Aahat Shayari
◼ 40 💦 किसने मेरी पलकों पे तितलियों के पर रखे, आज अपनी आहट भी देर तक सुनाई दी•➖बशीर बद्र
"आहट पर शायरी"
2 Line Aahat Shayari
◼ 41 💦 तेरे क़दमों की आहट को ये दिल है ढूँढता हर दम, हर इक आवाज़ पर इक थरथराहट होती जाती है•➖मीना कुमारी

◼ 42 💦 अक्सर सिंदूरी शामें तभी खुबसूरत होती हैं, जब तेरे आने की इनमें आहट होती है
"-"
•➖Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "41+ Aahat Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा आहट पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Aahat Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 41+ Aahat Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts