Type Here to Get Search Results !

Best 73+ Images ✔️ Aawara Aawargi Shayari Status In Hindi Urdu [आवारगी आवारा शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन]

Aawara Aawargi Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा आवारा  शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन आवारापन पर शायरी, 2 Line Aawargi Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ को शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन " आवारा शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Aawara Aawargi Shayari Status In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Aawargi Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Aawara Aawargi Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

◼ 1 💦 क्या पल था, क्या दिन थे, जब हम आपके आशिक़ी में चूर थे, पीछे मुड़ के देखता हूँ तो खुश होता हूँ, आज हम आवारा हैं, तब किसी राजा से कम न थे

◼ 2 💦 बहुत मुश्किल है बंजारा मिजाजी, सलीका चाहिये जनाब आवारगी में

Aawara Poetry In Hindi
◼ 3 💦 आवारा लफ्ज़ो को पनाह देकर उन लफ़्ज़ों की शायरी बना देंगे खूबसूरत खयालों को क़ैद कर उनके गीत बना देंगे
"आवारापन शायरी इन हिंदी"
◼ 4 💦 ना शाखों ने जगह दी, ना हवाओं ने बख्शा. मैं हूँ टुटा हुआ पत्ता, आवारा ना बनता तो क्या करता?

◼ 5 💦 खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचा देते है, पर दशहत हमेशा शेर की ही रहती हैं
"Attitude Aawara Shayari"
Attitude Aawara Shayari
◼ 6 💦 आवारा पंछी की तरह हो गए हम ना कोई मंजिल है न कोई साथी , भटकते है बस यूँही दिन रात हम मिलने की उसकी अब कोई आस नहीं है

═════
═════
◼ 7 💦 ऐ ज़िन्दगी किस ओर ले चली हो मुझे, ये आवारगी तो मुझको खराब कर गयी
"Awarapan Shayari in Hindi"
◼ 8 💦 हमें ज़माना सारा कभी भूल नहीं पायेगा आवारगी हमारी तरह कोई नहीं कर पायेगा

◼ 9 💦 तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने, हमें इश्क का शौक है आवारगी का नहीं
"Tere Baad Kisi Ko Pyar Se Na Dekha Humne, Hume Ishq Ka Shauk Hai Aawargi Ka Nahi"
Aawargi Shayari
◼ 10 💦 एक ही पल में तुमने हमें पराया बना दिया, हमारे सारे सपनो को तुमने ठुकरा दिया, अपने मोहब्बत करने वाले को बेगारा बना दिया, एक अच्छे मुसाफिर को तुमने राहो का आवारा बना दिया
"Awargi status 2 line"
◼ 11 💦 मुझको आवारगी से फुर्सत नहीं मिलती दिल में एक आग सी है मेरे जलती, मुझको अब दुनिया से क्या वास्ता मुझको मुझ से ही अब फुरसत नहीं मिलती

◼ 12 💦 शहर की भीड़ से, गांव की तन्हाई प्यारी है ज़िन्दगी हमने अपनी आवारगी में गुज़री है

◼ 13 💦 ये मोहब्बत तो मर्ज़ ही बुढ़ापे का है दोस्तो, जवानी में हमें फुर्सत ही कहाँ आवारगी से
"Ye Mohabbat Toh Marz Hi Burhape Ka Hai Dosto, Jawani Mein Humein Fursat Hi Kahan Aawargi Se"
◼ 14 💦 आवारगी की जिंदगी तो जिंदगी भर चलती रही, कहीं पर भी मगर इश्क का बसेरा नहीं निकला
"Awargi Shayari in Hindi"
◼ 15 💦 फालतू शोर से ख़ामोशी अच्छी है, झूठी शराफत से आवारगी अच्छी है।।

Shayari On Aawara
◼ 16 💦 हम दिल के बाज़ीगर है दिल के सौदे करते है, आवारगी भी बस अपने शौक के लिए करते है
"Awargi chod di shayari"
◼ 17 💦 आवारगी छोड़ दी हमने तो लोग भूलने लगे हैं, वरना शोहरत कदम चूमती थी जब हम भी बदनाम हुआ करते थे
"Aawargi Chhod Di Hamne To Log Bhoolne Lage Hain, Warna Shohrat Kadam Chumti Thi Jab Hum Bhi Badnaam Hua Karte The"
═════
◼ 18 💦 हम दिल फेक आशिक़ है कहाँ किसी की सुनते है, जो चाहता है दिल हमारा हम बस उसकी ही सुनते है
"आवारा शायरी इन हिंदी "
Aawara Status For WhatsApp
◼ 19 💦 ज़िन्दगी को ठुकरा कर आशिकी करता हूँ, आवारगी की उम्र में शायरी करता हूँ
"आवारा शायरी स्टेटस"
◼ 20 💦 आवारगी मेरी अब कहाँ लेके जायेगी पता नहीं अब किससे मुलाकात करवायेगी, मुझे अब तनहा रहने की आदत है कहीं फिर किसी और के करीब तो नहीं ले जायेगी

◼ 21 💦 इस आवारगी में लोग हमें बदनाम करते रहे, हम आज भी आपसे वफ़ा करते हैं, और आज भी आप हमें दीवाना कहते रहे

◼ 22 💦 ज़िंदगी जीते है नवाबों वाली हम चाय पीते है प्याली वाली,  ज़िंदगी जीते है शान से अपनी हम तनहा और आवरगी वाली
"4 Line Awargi Shayari"
◼ 23 💦 सरे बाजार निकलू तो आवारगी की तोहमत, तन्हाई में बैठू तो इल्ज़ाम-ए-मोहब्बत

Aawara Status For Facebook
◼ 24 💦 हमें आवारगी शहर की  गली गली घूमाती है, हमें आवारगी ही दुनिया से अलग बनाती है
"Aawara Status For Facebook"
◼ 25 💦 मेरी आवारगी थी मेरा जूनून था, तेरे प्यार के नशे में मैं एक दम चूर था, लोगो ने कहा तेरा प्यार गहरा सागर है मगर तुझ में डूब जाना ही हमे मंजूर था
"Awargi shayari"
◼ 26 💦 भला क्यों मेरी आवारगी पे ऊँगली उठाते हैं दुनिया  वाले, मैं तो एक आशिक हूँ ढूढता हूँ सिर्फ वफ़ा निभाने वाले

◼ 27 💦 छोड़ दी आवारगी मैंने तो क्या हुआ परिन्दे की तरह अपने ही घर में कैद मैं हुआ, पागल समझने लगी ये नादान दुनिया थोड़ा मैं ज़रा शरीफ क्या हुआ
"Vo Bandagi Ki Aisi Misaal Dete Hain, Aawaragi Ko Sharafat Me Dhaal Dete Hain"
═════
 Read More  »» 13+बस्ती पर शायरी-Basti Shayari
 Read More  »» 60+ Raste-Rasta Shayari Image
 Read More  »» 71+ पत्थर शायरी - Patthar Status
═════
◼ 28 💦 वो बंदगी की ऐसी मिसाल देते हैं, आवारगी को शराफत में ढाल देते हैं

Aawargi Par Shayari
◼ 29 💦 क्यों मेरी आवारगी पे ऊँगली उठाते हैं ज़माने वाले, मैं तो आशिक हूँ  ढूढता हूँ वफ़ा निभाने वाले
"2 Line Awargi Shayari"
Aawara Shayari For Facebook
◼ 30 💦 मेरी आवारगी में कुछ कसूर तेरा भी है सनम, जब तेरी याद आती है तो घर अच्छा नहीं लगता

◼ 31 💦 ये तो देखने का सलीका है आवारगी कौन भला किससे है किसने जाना आवारगी

◼ 32 💦 प्यार के दीपक जलाने वाले कुछ कुछ दीवाने होते है आवारगी में, खुदकी जान से जाने वाले कुछ कुछ दीवाने होते हैं आवारगी में

◼ 33 💦 घर में से निकल पड़े आवारगी उठा कर, हमको यही बहुत है असबाब इस राह में

◼ 34 💦 आवारगी में हम अपनी ज़िन्दगी गुज़ारते है हर जगह हम आज भी  तुझ को तलाशते  है
"आवारा शायरी फॉर स्टेटस इन हिंदी"
◼ 35 💦 उसकी परछाईं बन के उसके साथ चलना है आवारगी उसकी धड़कन बन के उसके दिल में धड़कना है आवारगी
"Uski Parchhai Ban Ke Uske Sath Chalna Hai Aawargi, Uski Dhadkan Ban Ke Uske Dil Me Dhadakna Hai Aawargi"
◼ 36 💦 आवारगी छोड़ दी हमने कब से  हम दिन तन्हाई में गुज़ारते हैं, रहते है ख़ामोश बहुत ज्यादा याद में तुम्हारी ज़िंदगी काटते हैं

◼ 37 💦 सारे राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर, कितनी खामोश इश्क़ की जुबान होती है. इश्क़ एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान आवारगी में भी कभी तन्हा नहीं रहता

◼ 38 💦 आवारगी ने हमको बहुत कुछ सिखाया है अच्छे बुरे लोगों का फर्क समझाया है

Aawarapan Shayari
◼ 39 💦 आवारगी ही मेरी मेरे काम आई है दोस्ती कहाँ किसी ने निभायी है, इस मतलब की दुनियादारी ने हमेशा अपनी औकात दिखाई है

═════
 Read More  »» 55+ अदा Ada Shayari
 Read More  »» 51+ आईना Aaina Shayari
 Read More  »» 30+ बेखुदी-Bekhudi Shayari
═════
◼ 40 💦 हमारी इस आवारगी में कुछ कसूर तुम्हारा भी है सनम, जब तुम्हारी याद आती है तो घर अच्छा नहीं लगता
"Hamari Is Aawargi Me Kuchh Qasoor Tumhara Bhi Hai Sanam. Jab Tumhari Yaad Aati Hai To Ghar Achha Nahi Lagta"
◼ 41 💦 जिससे मोहब्बत करते हो उसी से लड़ते हो यह है आवारगी मोहब्बत में दिमाग की नहीं दिल की बात सुनते हो यह है आवारगी जिससे मोहब्बत करते हो जान से ज्यादा वो है आवारगी एक-एक समय उसके नाम कर देते हो वो है आवारगी उससे छुप छुप के मिलते हो वो है आवारगी

◼ 42 💦 आवारगी की राह तो जिंदगी भर चलती रही, कहीं पर भी मगर मोहब्बत का बसेरा नहीं निकला
"Hindi Awargi Shayari"
◼ 43 💦 ये सब रास्ते के साथी थे इन्हें आखिर बिछड़ना था चलो अब घर चलें बहुत आवारगी कर ली

◼ 44 💦 मेरी आवारगी बहुत हदसे बढ़ गयी दूर जब से मुझसे होकर बेवफा वो गयी, मुझे अब खुद की कोई फ़िक्र कहाँ  वो दर्द कुछ इस तरह देके गयी

◼ 45 💦 लोग हमें आवारा कहते है देर रात को तो चाँद भी निकलता है फिर भला क्यों लोग उसे चाँद और हमको आवारा कहते है
"Log Hame Awara Kehte Hain, Der Raat Ko To Chand Bhi Nikalta Hai, Fir Bhala Kyu Log Use Chand, Aur Humko Awara Kehte Hain"
◼ 46 💦 मेरी आवारगी मुझे ले चल पड़ी फिर नए सफ़र पर रास्तों का पता नहीं मंजिल से भी है ये बेख़बर
"Awargi Shayari in Hindi"
◼ 47 💦 एक रूह है जिसको पनाह चाहिए, एक मिजाज है जिसको आवारगी की तलब
"Ek Rooh Hai Jisko Panaah Chahiye, Ek Mijaaj Hai Jisko Aawargi Ki Talab"
◼ 48 💦 आवारा अल्फ़ाज़ों को पनाह देकर उन अल्फ़ाज़ों की शायरी बना देंगे खूबसूरत सपनों को क़ैद कर उन सबको गीत बना देंगे

◼ 49 💦 दिल मेरा अब आवारा हो चला प्यार में तुम्हारे मनचला हो चला, अब मुझको जमाने की फ़िक्र कहाँ अब हर कोई मेरा दुश्मन हो चला
"Aawargi Shayari In Hindi"
◼ 50 💦 आवारगी के सिवा अब कोई काम नहीं है मेरे दिल को एक पल भी आराम नहीं है, ढूंढता  हूँ खुद को ही मैं हर जगह खो गयी मेरी पहचान कहीं है

═════
 Read More  »» 38+ धड़कन-Dhadakan Shayari
 Read More  »» 60+ फ़िक्र-Fikr Shayari
═════
◼ 51 💦 बहुत तनहा गुज़ारे दिन और रात, बस हमेशा थी आवारगी मेरे साथ
"Awargi Status in Hindi"
Aawargi Shayari In Hindi
◼ 52 💦 लोग आज कल हमसे बहुत जलते हैं हम भी आज कल लोगों से कहाँ मिलते है, हमें लोगों ने आवारा नाम दिया है मोहब्बत में हमारी फिर अच्छा काम किया है
"आवारापन शायरी इन हिंदी"
◼ 53 💦 मैं और मेरी आवारगी दोनों एक दूसरे की साथी है, अब और कोई तीसरा हमारे बीच नहीं बाकी है

◼ 54 💦 हम गली गली भटकते हैं, हम को और कोई काम नहीं है, तुमको देखे बिना दिल को जरा भी  हमारे आज कल आराम नहीं है

◼ 55 💦 ये है आवारा-तबीअत और वो ठहरे नाज़ुक-मिज़ाज मैं जिगर-ए-वारफ़्ता नज़्र-ए-यार कर सकता नहीं
"आवारगी पर शायरी स्टेटस"
◼ 56 💦 आवारा पत्तों की तरह मैं ज़माने के झोंके में उड़ता रहा न जाने कैसी किस्मत थी, जो हवा में बहता गया, न रुका, न झुका और न कभी थमा, मैं आवारों की बस्ती में बस्ता ही गया

◼ 57 💦 कभी सोचा न था यह दिन आएगा मेरे इस आवारा दिल को तू भूल जायेगा नाचेगी साड़ी धरती अम्बर झूम उठेगा अन्जान नगरी में कोई सनम मिल जायेगा
"Awara Dil Status in Hindi"
◼ 58 💦 कागज की नाव थी पानी का किनारा था, खेलने की मस्ती थी और दिल भी आवारा था, कहा फंस गए हम इस समझदारी के दलदल में, वो नादान बचपन ही कितना प्यार था
"-"
◼ 59 💦 आवारा हमें रहने दो हमें किसकी परवाह है, जीते है ज़िन्दगी शान से हमें दुनिया से क्या लेना देना है

◼ 60 💦 मैं तो हूँ आवारा अपनी माँ का दुलारा  दोस्तों को जान से प्यारा पापा की आँखों का तारा
"आवारापन शायरी इन हिंदी"
◼ 61 💦 आवारापन अकेलापन बहुत अच्छा है हमें अब किसी की जरुरत नहीं है, मतलब से रिश्ता रखने वालों की अब हमें बिलकुल भी जरुरत नहीं है

◼ 62 💦 आवारा हूँ सब को बहुत प्यारा हूँ रहता हूँ लोगो के दिल में बस आवारा हूँ

◼ 63 💦 हम अपने बाप के पैसों से घूमते है लोग आवारा बोल बोल के हमें अपनी औकात भूलते है

◼ 64 💦 आवारा लड़का हूँ सब ये कहते है बात बात पे मेरी ना जाने क्यों मुझसे जलते है

◼ 65 💦 आवारापन मुझे बहुत पसंद है आवारगी का अपना मजा ही अलग है

◼ 66 💦 दिल बेचारा था, प्यार का मारा था घूमता था गलियोंं में,क्यों की वो आवारा था

◼ 67 💦 दिल फेंंक आशिक़ हो गए हम हर  किसी के हो गए, जब हुए न वो प्यार से हमारे हम भी आवारा पंछी हो गए

◼ 68 💦 आवारा हूँ आवारगी करता हूँ लेकिन लोगो के दिल पे राज करता हूँ
"Awara Status in Hindi"
◼ 69 💦 उम्र प्यार की है तो प्यार करेंगे लोग आवारा बोल कर हमें यूँही बदनाम करेगे

◼ 70 💦 दिल है हमारा प्यार का मारा नहीं है शौक है हमें घूमने का , हम आवारा नहीं है

═════
 Read More  »» 85+ होंठ-Hoth Shayari
 Read More  »» 91+ हुस्न-Husn Shayari
 Read More  »» 35+  हिचकी-Hichki Shayari
═════

◼ 71 💦 सफ़र पर ज़िंदगी के है अपने हम लोग हमें  यहाँ आवारा समझते है, जिसको जो समझना है वो समझे हम अपनी राह खुद चुनते है

◼ 72 💦 हम लेकर चले है तन्हाई साथ में अपने आवारा थे और अब आवारा ही रहेंगे

◼ 73 💦 आवारापन मेरे दिल के अंदर है आवरगी से मैं बहुत प्यार करता हूँ, छोड़ दे कोई  जब, मुझे बीच राह में मैं उसका इन्तिज़ार नहीं करता हूँ

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "96+ Aawara Aawargi Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा आवारगी आवारा पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Aawargi Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 73+ Aawara Aawargi Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕

Top Post Ad