Best 30+ Andhera Shayari Status Images In Hindi Urdu 🗿 अंधेरा शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Andhera Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा अंधेरा शायरी से जुडी शानदार  2 Line Andhera Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ अंधेरा (Andhera) को शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "अंधेरा शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Andhera Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Andhera Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Andhera Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Best 30+ Andhera Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 अँधेरे चारों तरफ़ सांय-सांय करने लगे, चिराग़ हाथ उठाकर दुआएँ करने लगे तरक़्क़ी कर गए बीमारियों के सौदागर ये सब मरीज़ हैं जो अब दवाएँ करने लगे•➖राहत इन्दौरी

◼ 2 💦 मैं अँधेरों से बचा लाया था अपने-आप को, मेरा दुख ये है मिरे पीछे उजाले पड़ गए •➖राहत इन्दौरी

Shayari On Andhera
◼ 3 💦 रात अंधेरे ने अंधेरे से कहा, एक आदत है जिए जाना भी •➖कैफ़ी आज़मी
"अंधेरा शायरी"
Andhera Shayari
◼ 4 💦 इश्क़ में कुछ नज़र नहीं आया, जिस तरफ़ देखिए अँधेरा है •➖नूह नारवी
"Andhera Shayari "
Andhera Shayari Images
◼ 5 💦 अँधेरों की शिकायत क्या अँधेरे फिर अँधेरे हैं, उजाले भी सितम इस दौर में कुछ कम नहीं करते •➖आज़ाद गुरदासपुरी

Andhera Shayari Images In Hindi Urdu

◼ 6 💦 शहर के अंधेरे को इक चराग़ काफ़ी है, सौ चराग़ जलते हैं इक चराग़ जलने से •➖ एहतिशाम अख्तर

Andhera Status For Facebook
◼ 7 💦 अंधेरा मिटता नहीं है मिटाना पड़ता है, बुझे चराग़ को फिर से जलाना पड़ता है •➖भारत भूषण पन्त
"Andhera Status For Facebook"
══════★
इन्हें भी पढ़े  85+ आग-जलाना Aag Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  27+ आफ़ताब Aaftab Shayari Images
══════★

◼ 8 💦 कुछ अंधेरा सा हर तरफ़ छाया, खुल गया जब बरस के वो बादल •➖मिर्ज़ा शौक़ लखनवी

◼ 9 💦 मरने वालों की ज़िंदगी तू है, इस अँधेरे की रौशनी तो है •➖साहिर लुधियानवी
"Andhera Shayari Images In Hindi"
Andhera Shayari Images In Hindi
◼ 10 💦 आ गए हो तो उजाला है मिरी दुनिया में, जाओगे तुम तो अंधेरा ही अंधेरा होगा •➖लैस क़ुरैशी
"Andhera Poetry In Hindi"
◼ 11 💦 हमारे बाद अंधेरा रहेगा महफ़िल में, बहुत चराग़ जलाओगे रौशनी के लिए 

══════★
इन्हें भी पढ़े  37+ अफ़सोस-Afsos Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  17+ अफवाह-Afwah Shayari Images
══════★

◼ 12 💦 रौशनी फैली तो सब का रंग काला हो गया,  कुछ दिए ऐसे जले हर-सू अंधेरा हो गया •➖आज़ाद गुलाटी

अंधेरा शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 13 💦 दिल जलाने से कहाँ दूर अंधेरा होगा, रात ये वो है कि मुश्किल से सवेरा होगा •➖गोपाल मित्तल

◼ 14 💦 हमारी प्यास पे बरसा अंधेरे उजियाले, वो कुछ घटाओं सा कुछ माहताब सा क्या था •➖बिलक़ीस ज़फ़ीरुल हसन

◼ 15 💦 है अंदर रौशनी बाहर अंधेरा, सो दोनों को मिला लेते हैं थोड़ा •➖शोएब निज़ाम

◼ 16 💦 अँधेरी रात को मैं रोज़-ए-इश्क़ समझा था, चराग़ तू ने जलाया तो दिल बुझा मेरा
"2 Line Andhera Shayari"
2 Line Andhera Shayari
◼ 17 💦 सहर कैसी सहर का ज़िक्र भी इक जुर्म ठहरा है, अँधेरी रात का देखा है ये अंधेर भी मैं ने •➖वक़ार मानवी

◼ 18 💦 मेरे नशेमन में किसी तरह का अंधेरा नहीं है, उस ख़्वाब में न जी पाऊंगा जो मेरा नहीं है
"Andhera Par Shayari Images"
◼ 19 💦 चराग़-ए-तूर जलाओ बड़ा अँधेरा है, ज़रा नक़ाब उठाओ बड़ा अँधेरा है •➖साग़र सिद्दीक़ी

══════★
इन्हें भी पढ़े  30+ आफत-Aafat Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  35+ अंजाम-Anjaam Shayari Images
══════★
◼ 20 💦 रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है, चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है •➖राहत इन्दौरी

◼ 21 💦 मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए, न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए •➖अनवर मिर्ज़ापुरी
"Shayari On Andhera"
Andhera Poetry
◼ 22 💦 इतना सच बोल कि होंटों का तबस्सुम न बुझे, रौशनी ख़त्म न कर आगे अँधेरा होगा •➖निदा फ़ाज़ली

◼ 23 💦 अंधेरा माँगने आया था रौशनी की भीक, हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते •➖नज़ीर बनारसी
"Andhere Par Shayari"
◼ 24 💦 इन बुझते चिराग़ों को जला क्यों नहीं देते, तहरीर अंधेरों की मिटा क्यों नहीं देते

◼ 25 💦 उल्फ़त का है मज़ा कि 'असर' ग़म भी साथ हों, तारीकियाँ भी साथ रहें रौशनी के साथ •➖असर अकबराबादी

══════★
इन्हें भी पढ़े  91+ आशिकी आशिक-Aashiqi Aashiq Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  73+ आवारगी आवारा-Aawara Aawargi Shayari Images
══════★

◼ 26 💦 ये कैसा तजुर्बा है कि दिल जलाने पे अक्सर, अंधेरा छा जाता है रोशनी नही होती

◼ 27 💦 अंधेरों को निकाला जा रहा है, मगर घर से उजाला जा रहा है •➖फ़ना निज़ामी कानपुरी

◼ 28 💦 अंधियारे को लूटने आए दीप हजार, नभ से लेकर भूमि तक, खुशियों का बाज़ार
"2 Line Andhera Shayari In Hindi"
◼ 29 💦 ख़ामोशी से उसकी बस झगड़ा हुआ, हर अँधेरा रूह का उजला हुआ

◼ 30 💦 आज की रात भी तन्हा ही कटी, आज के दिन भी अंधेरा होगा •➖अहमद नदीम क़ासमी

•➖Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "30+ Andhera Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा अंधेरा पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Andhera Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 30+ Andhera Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts