Type Here to Get Search Results !

[Best 35+] Aazaad Shayari Status Images In Hindi Urdu 👣 आज़ाद शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Aazaad Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा आज़ाद शायरी से जुडी  बेहतरीन आज़ादी शायरी 2 Line Aazaad Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ आज़ाद (Aazaadको शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "आज़ाद शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Aazaad Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Aazaad Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Aazaad Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Best 35+ Aazaad Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 अपनी जुल्फों से हमें आज़ादी दे दो बस इतना कहा था, तुमने तो मुझे अपनी ज़िन्दगी से आज़ाद कर दिया

◼ 2 💦 सदा सलामत रखे खुदा शबाब तेरा कायनात में नहीं कोई जवाब तेरा, तेरा ख्वाब आया तू ना आया बंदिशों में तू आज़ाद ख्वाब तेरा

◼ 3 💦 हूं मैं आज़ाद वादियों में, उड़ान भरते परिंदों की तरह, फिर भी एक तेरा दिल है जहां खुद को बंधी पाऊं धड़कनों की तरह
"Aazaad Shayari Images In Hindi"
◼ 4 💦 यु आजाद ना कर  मुझे परिंदो की तरह. मैने चाहा है तुझे मेरी रुह की तरह

═════
इन्हें भी पढ़े  51+ गुनाह शायरी-Gunaah Status
इन्हें भी पढ़े  45+ कैदी/कैद-Qaidi-Qaid Status
इन्हें भी पढ़े  30+ क़त्ल-Qatl Shayar
═════

◼ 5 💦 अपने दिल में मुझे कैद कर, यु आज़ाद घुमना अब अच्छा नहीं लगता

Aazaad Shayari
◼ 6 💦 हयात पाती हैं बहारें तुझ से जुदा नहीं मेरी राहें तुझ से, आज़ादी तेरे इश्क से मौत हैं बोलती हैं बेतहाशा निगाहें तुझ से
"Aazaad Poetry Images In Hindi"
◼ 7 💦 मैं ही अपनी क़ैद में था और मैं ही एक दिन, कर के अपने आप को आज़ाद ले जाने लगा•➖ फ़ाज़िल जमीली

Aazaad Shayari In Hindi Urdu

◼ 8 💦 आज़ाद रहने की उनकी ख्वाहिश का पता चला है, अब कैसे बताए उन्हें की यहां बेइंतहा मोहब्बत का पिंजरा है

◼ 9 💦 उड़ता फिरूँ आज़ाद पँछी की तरह, तुझे चाहता हुँ, ज़िंदगी की तरह खुदा सलामत रखे, सूरत यार की, जिसे देखता हुँ बंदगी की तरह

◼ 10 💦 कौन काफिर चाहता हैं आज़ाद होना, खुदा असीर रखे सदा तेरी ज़ुल्फों का तेरे हुस्न से आईना भी हैरान हैं आईना भी हैं शैदा तेरी ज़ुल्फों का

◼ 11 💦 आजाद कर देंगे तुम्हें अपनी चाहत की कैद से, मगर, वो शख्स तो लाओ जो हमसे ज्यादा कदर करे तुम्हारी
"आज़ाद शायरी स्टेटस"
Aazaad Shayari Images
◼ 12 💦 प्यार खुशी है खुशी घुटन में मर जाती है प्यार आज़ादी है आज़ादी बहुत त्याग मांगती है

═════
इन्हें भी पढ़े  30+ अंधेरा-Andhera Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  90+ अकेलापन-Akelapan Shayari Images
═════

◼ 13 💦 क़ैद-ए-मज़हब वाक़ई इक रोग ही, आदमी को चाहिए आज़ाद हो•➖ 

◼ 14 💦 जाओ तुम्हे अपनी मोहब्बत से आज़ाद किया, देखते हैं कौन मुझसे ज्यादा प्यार देता तुम्हे 
"मोहब्बत से आज़ाद शायरी"
Mohabbat Me Aazaadi Shayari
◼ 15 💦 क़ुर्बतें होते हुए भी फ़ासलों में क़ैद हैं, कितनी आज़ादी से हम अपनी हदों में क़ैद हैं •➖सलीम कौसर

═════
इन्हें भी पढ़े  50+ आदत-Aadat Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  35+ अंजाम-Anjaam Shayari Images
═════

◼ 16 💦 कैद कर लो हमें अपने हक़ के दायरें में, यूँ आज़ाद होकर रहना अब अच्छा नहीं लगता

Aazaad Poetry In Hindi
◼ 17 💦 अच्छा हुआ कि इश्क़ में बर्बाद हो गए, मजबूरियों की कैद से आजाद हो गए•➖वजीह सानी
"इश्क की क़ैद से आज़ाद शायरी"
Majaburiyon Se Aazaadi Par Shayari
◼ 18 💦 क्यों आजादी की ख्वाहिश पालता है, जो इंसान पिंजरें में पक्षी पालता है
"आज़ादी की ख्वाहिश शायरी"
pinjare Se Aazaadi Par Shayari
◼ 19 💦 कैदी तेरी जुल्फों का है आजाद जहां से, मुझको रिहाई तो सजाओ ने दिलाई

आज़ाद शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 20 💦 वक्त की कैद में जिन्दगी है, मगर चंद घड़ियाँ यही है जो आजाद है

Aazaad Status Images
◼ 21 💦 हवा को गुमान था अपने आजाद होने का, किसी ने उसे भी गुब्बारे में कैद कर बेच दिया
"Qaid Se Aazaadi Par Shayari"
◼ 22 💦 कहीं आज़ादी नहीं है मेरे दोस्त बस दिलों के क़ैद खाने छोटे बड़े हैं
"Kahi Aazadi Nahi Hain Dost Bas Dilon Ke Kaidkhane Chhote Bade Hai"
Qaid Se Aazaadi Par Shayari
◼ 23 💦 भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है, मोहब्बत करने वाला इस लिए बरबाद रहता है

══════★
इन्हें भी पढ़े  91+ आशिकी आशिक-Aashiqi Aashiq Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  73+ आवारगी आवारा-Aawara Aawargi Shayari Images
══════★

◼ 24 💦 बेटे बड़े हो जाएँ तो आजाद हो जाते है, बेटियाँ बड़ी हो जाए तो कैद हो जाती है

Shayari On Aazaad
◼ 25 💦 दोस्त हो या परिंदा दोनों को आजाद छोड़ दो, लौट आया तुम्हारा और न आया तो तुम्हारा कभी था ही नहीं
"परिंदा आज़ाद शायरी"
◼ 26 💦 दुश्मनों के साथ मेरे दोस्त भी आज़ाद हैं, देखना है खींचता है मुझ पे पहला तीर कौन?
"Dushmanon Ke Sath Mere Dost Bhi Aazad Hain, Dekhana Hain khichata Hain Mujh Pe Rahala Teer Kaun?"
◼ 27 💦 ऐसे कातिल नजरों से न देख कि मोहब्बत हो जाएँ, ऐसे आजाद न कर कि कैद हो जाएँ

Aazaad Status Images For Facebook WhatsApp

◼ 28 💦 आज़ाद रहिए विचारों से, लेकिन बंधे रहिये संस्कारों से

Aazaad Shayari In Urdu
◼ 29 💦 एक टूटी हुई जंज़ीर की फ़रियाद हैं हम.और दुनिया ये समझती है के आज़ाद हैं हम
"फ़रियाद आज़ादी की शायरी"
◼ 30 💦 ख़ुशी से दिल को आबाद करना ग़म से, ज़िन्दगी को आज़ाद करना बस इतनी सी है, गुज़ारिश हमारी सोने से पहले हम को भी याद करना
"-"
◼ 31 💦 आज़ादी चाहिए तेरे इश्क से, क्युकि मैंने प्यार किया था गुलामी नहीं
"Gulami Se Aazaad Shayari"
Ishq Me Aazaadi Shayari
◼ 32 💦 चलो देर से ही सही लेकिन फरेबी इश्क से आज़ाद हुआ
"Ishq Me Aazaadi Shayari"
Gulami Se Aazaad Shayari
◼ 33 💦 जब तक हम इसे स्वीकार नहीं करते तब तक हम कुछ भी नहीं बदल सकते। निंदा करने से आज़ादी नहीं मिलती, अत्याचार मिलता है
"अत्याचार से आज़ादी शायरी"
◼ 34 💦 अगर सोने के पिंजड़े में भी रहता है तो क़ैदी है, परिंदा तो वही होता है जो आज़ाद रहता है
"पिंजड़े से आज़ादी शायरी"
◼ 35 💦 कभी आज़ाद था, पता नहीं कब कहा कैसे, तेरे इश्क के पिजड़े में मैं कैद हो गया

2 Line Aazaad Shayari
•➖Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "35+ Aazaad Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा आज़ाद-आज़ादी पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Aazaad Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 35+ Aazaad-AazaadI Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕

Top Post Ad