दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic "वकील Shayari" हैं. इसमें आप पढ़ सकते हैं वकील शायरी 2 लाइन, वकील शायरी in Hindi, Lawyer Status, वकील Status, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
![]() |
Vakil Shayari 2 Line |
कैसी आईये पढ़ते हैं एक से बढ़ कर एक लाज़वाब Lawyer Status, वकील Status के इस आर्टिकल को और करते हैं अपने मनपसंद शायरी को शेयर अपने सभी सोशल मीडिआ एकाउंट पर.
Best वकील शायरी 2 लाइन - Lawyer Status
◼ 1
काश मैं वकील होता?
तुम इश्क़ का मुकदमा कर देता।
◼ 2
काश मैं वकील होता ?
इश्क़ की अदालत में अपनी पैरवी तो करता।
◼ 3
सुनो सनम
किसी मोहब्बत वाले वकील
से ताल्लुक है क्या दोस्तों.
मुझे अपनी सनम को,
अपने नाम करवाना है।
◼ 4
हम भी हुआ करते थे वकील
इश्क़ वालो के कभी ,
उनसे नज़र क्या मिली
आज खुद कटघरे मै है।
◼ 5
पढ रहा हूँ मै इश्क की किताब,
अगर बन गया वकील ?
तो बेवफा-ओ की खैर नही।
Lawyer Status
◼ 6
ऐ इश्क़ तेरा
वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर
तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा हैं।
◼ 7
अपील भी तुम, दलील भी तुम,
गवाह भी तुम, वकील भी तुम,
जिसे भी चाहो हराम कह दो,
जिसे भी चाहो हलाल कर दो।
◼ 8
पगली हम भी हुआ करते थे
वकील इश्क वालों के कभी.
नज़रे उनसे क्या मिली,
आज खुद कटघरे में है।
◼ 9
है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको।
◼ 10
तुम्हारे दिल में मुझे
उम्रकैद मिले,
थक जाए सारे वकील,
पर मुझे जमानत ना मिले।
◼ 11
सबूत हज़ार थे
तुझे मुज़रिम करार करने के,
पर ये दिल तो तेरा
वफादार वकील निकला।
◼ 12
मुकदमा हम पे बेशक चला दो,
शर्त ये हैं कि वकील मेरा दिल होगा।
◼ 13
शायर और वकील
ऐसे दर्जी ठहरे,
जो अल्फाज़ो की कैची से
ख़ामोशी का धागा काट देते हैं।
◼ 14
उठानी हैं तो आवाज़ उठाईये
तकवार नहीं,
अरे आप वकील हैं साहब
बदमाश नहीं।
◼ 15
बनने दो एक दफा
मोहब्बत का वकील,
फिर देख तेरे
जाली इश्क़ खैर नहीं।
![]() |
Lawyer Status |
◼ 16
मैं अपनी वफ़ा की
दलीले देता रहा,
उस मोहब्बत के वकील ने
मेरी एक ना सुनी।
Lawyer Status
◼ 17
ज़िन्दगी मेरी नहीं चलती
तेरे दलील से,
तुझे जो करना हैं करवा ले
अपने वकील से।
Best वकील शायरी 2 लाइन - Lawyer Status
◼ 18
है कोई वकील
जो करेगा मेरी वकालत,
इंसाफ-ए-इश्क़ के दरबार में।
इश्क खा गया है जगह-जगह से मुझे।
◼ 19
काश इश्क़ की भी अदालत होती,
और होता मैं वकील।
बेवफा तुमपे केस जरूर करता,
मोहब्बत का इन्साफ पाने के लिए।
◼ 20
मन तो कर रहा हैं वकील बन जाऊ
और कर दू तुम पर एक मुकदमा .
कम-से-कम हर तारीख पर
तुम्हारे दीदार तो होते।
दोस्तों आशा करता हूँ वकील शायरी 2 लाइन / वकील Status / Lawyer Status का यह भी पोस्ट आपको पसंद आया होगा, कृपया इसे भी शेयर करे अपने दोस्तों को ताकि इस पोस्ट का भी आनंद उठा सके आप सभी के दोस्त भी. धन्यवाद जो आपने "वाह हिंदी ब्लॉग" को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय दिया।
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
इन्हे भी पढ़े:-
- 45+ उल्फत शायरी / उल्फत Status
- 50+ एहसास शायरी - एहसास Staus
- 45+ लत शायरी - लत Status
- वारिस शायरी - वारिस Status
- 85+ ज़ख्म शायरी - जख्म Status
____________________________________