Type Here to Get Search Results !

Gareebi Shayari Images and Photos in Hindi

आज Gareebi Shayari in Hindi की पोस्ट में मिलेगा गरीबी पर शायरी, Berojgari Gareebi Shayari, Status With Images and Photos. 

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि इंसानों के बीच सबसे बड़ी दीवार अमीरी और गरीबी की होती हैं.

गरीबी एक ऐसी दीवार या बिमारी जैसी हैं. अमीरों की नज़र में हर एक गरीब, किसी छूत की बीमारी जैसा लगता हैं. हमेशा उसे अपने कदमों के नीचे दबा के रखना चाहता हैं. और उसे हीन भावना से देखता हैं. 

दोस्तों आज की पोस्ट गरीबी पर आधारित हैं, जो अपनी मेहनत और ईमानदारी के कारण आज उन सभी अमीरों से भी अमीनी हैं जो आज गरीबों के खून पसीने की कमाई को हड़प के अमीर बने हैं. 

दोस्तों हम गरीबों का हमेशा मजाक बनाते हैं लेकिन कभी सोचे ये वही गरीब हैं जिनके हाथो की ताकत और मेहनत के कारण ही आप का आलिशान महल बना, आज इन्ही के कारण हमारी भूख मिटती हैं 

यही हमारे लिए अन्न को उपजाते हैं. आज जो हम अमीर बन कर घुमते हैं तो, इसमे सबसे बड़ी कुर्बानी गरीब ही देते हैं, आपको अमीर बनाने में.

तो दोस्तों आईये आज से संकल्प ले कभी किसी गरीब या असहाय लोगो का मजाक नहीं उड़ायेंगे और उनकी सहायता के लिए हाथ बढ़ाएंगे . 

दोस्तों अब चलिए शुरुआत करते हैं आज की सबसे शानदार दिल को छू लेने वाले "Best Gareebi Quotes images" की और अपने पसंद के शायरी को फेसबुक व्हात्सप्प पर अपने दोस्तों को शेयर भी करे. 

Gareebi Shayari Images and Photos in Hindi 

Gareebi Shayari in Hindi


 🔲 1–  
"किस्मत को खराब बोलने वालों, कभी किसी गरीब के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है?" –
Gareebi Shayari Hindi
 🔲 2–  
"रोज शाम मैदान में बैठ ये कहते हुए एक बच्चा रोता है, हम गरीब हैं इसलिए हम गरीब का कोई दोस्त नहीं होता है" –
 🔲 3–  
"हजारों दोस्त बन जाते है, जब पैसा पास होता है, टूट जाता है गरीबी में, जो रिश्ता ख़ास होता है" –
 🔲 4–  
"ठहर जाओ भीड़ बहुत है, तुम गरीब हो कुचल दिए जाओगे।" –
Gareebi Shayari
 🔲 5–  
"खुदा के दिल को भी सुकून आता होगा, जब कोई गरीब चेहरा मुस्कुराता होगा" –
 🔲 6–  
"बस एक बात का मतलब मुझे आज तक समझ नहीं आया? जो गरीब के हक के लिए लड़ते है वो अमीर कैसे बन जाते है?" –
best Gareebi Shayari
 🔲 7–  
"हमने कुछ ऐसे भी गरीब देखे हैं, जिनके पास पैसों के अलावा कुछ भी नहीं" –
इन्हें भी पढ़े :-  42+ बचपन पर शायरी 
 🔲 8–  
"जब भी मुझे जियारत करनी होती है, मै गरीब लोगो में बैठ आता हूं" –
Gareebi Shayari Images
 🔲 9–  
"यहाँ गरीब को मरने की जल्दी यूँ भी है, कि कहीं कफ़न महंगा ना हो जाए" –
 🔲 10–  
"बात मरने की भी हो तो कोई तौर नहीं देखता, गरीब, गरीबी के सिवा कोई दौर नहीं देखता।" –

Best Gareebi Quotes images

 🔲 11–  
"सूनो हम तो गरीब ही थे लेकिन, तुम्हे क्या कमी थी जो हमारा दिल ले गयी" –
Gareebi Shayari Images in Hindi
 🔲 12–  
"घर में चूल्हा जल सके इसलिए कड़ी धूप में जलते देखा है, हाँ मैंने गरीब की सांस को गुब्बारों में बिकते देखा है" –
इन्हें भी पढ़े :- 13+ बस्ती पर शायरी 
 🔲 13–  
"गरीब की [हाय] किसी को नहीं चाहिए, और अमीर की [Hi] सबको पसंद है" –
Gareebi Shayari Photos in Hindi
 🔲 14–  
"अमीरी का हिसाब तो दिल देख के कीजिये साहेब,  वरना गरीबी तो कपड़ो से ही झलक जाती है" –
 🔲 15–  
"आने वाले जाने वाले हर ज़माने के लिए, आदमी मज़दूर है राहें बनाने के लिए" – हफ़ीज़ जालंधरी
 🔲 16–  
"अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी, जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है" –
Gareebi Shayari Photos Hindi
 🔲 17–  
"ऐ सियासत तूने भी इस दौर में कमाल कर दिया, गरीबों को गरीब अमीरों को माला-माल कर दिया" –
 🔲 18–  
"दिन ईद के जब क़रीब देखे, मैंने अक्सर उदास ग़रीब देखे" –
 🔲 19–  
"जब भी देखता हूँ. किसी गरीब को मुस्कुराते हुए,  यकीनन खुशिओं का ताल्लुक दौलत से नहीं होता" –
 🔲 20–  
"कितने ही शौक मजबूरियों की कब्र में दफन हो जाते हैं, मुफलिसी में चादर भी कफन हो जाते हैं" –
इन्हें भी पढ़े :- 60+ दुआ  शायरी 
 🔲 21–  
"मजबूरियाँ हावी हो जाएँ ये जरूरी तो नहीं, थोडे़ बहुत शौक तो गरीबी भी रखती है" –
 🔲 22–  
"मरहम लगा सको तो किसी गरीब के ज़ख्मो पर लगा देना, हकीम बहुत हैं बाज़ार में अमीरों के इलाज़ के खातिर" –
gareeb par shayari
 🔲 23–  
"राहों में कांटे थे फिर भी वो चलना सीख गया, वो गरीब का बच्चा था हर दर्द में जीना सीख गया" –
gareeb par shayari In Hindi
 🔲 24–  
"ये गंदगी तो महल वालों ने फैलाई है साहब, वरना गरीब तो सड़कों से थैलीयाँ तक उठा लेते हैं" –
Best Berojgari Shayari in Hindi
 🔲 25–  
"तेरे महलों की तकमील हमारे खून पसीने से है,  फिर भी ए अमीरे शहर तुझे तकलीफ हमारे जीने से है" –
इन्हें भी पढ़े :- 21+  दरवाज़ा शायरी 
 🔲 26–  
"इस कम्बख़्त मौत ने सारा फासला ही मिटा दिया, एक अमीर को लाकर गरीब के पास ही लिटा दिया" –
Best Berojgari Shayari pics
 🔲 27–  
"हम गरीब लोग है किसी को मोहब्बत के सिवा क्या देंगे, एक मुस्कराहट थी, वह भी बेवफ़ा लोगो ने छीन ली" –

Garibi Status in Hindi images

 🔲 28–  
"सुला दिया माँ ने भूखे बच्चे को ये कहकर, परियां आएंगी सपनों में रोटियां लेकर" –
 🔲 29–  
"गरीब लहरों पे पहरे बैठाय जाते हैं, समंदर की तलाशी कोई नही लेता" –
Garibi Status in Hindi images
 🔲 30–  
"जनाजा बहुत भारी था उस गरीब का, शायद सारे अरमान साथ लिए जा रहा था" –
Garibi Status in Hindi
 🔲 31–  
"वो तो कहो मौत सबको आती है वरना, अमीर लोग कहते गरीब था इसलिए मर गया।" –
Garibi Status Hindi
 🔲 32–  
"तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है, दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है" –
Garibi Quotes
 🔲 33–  
"गरीबी बन गई तश्हीर का सबब आमिर जिसे भी देखो हमारी मिसाल देता है" –
 🔲 34–  
"बहुत जल्दी सीख लेते हैं, ज़िन्दगी के सबक, गरीब के बच्चे बात बात पर जिद नहीं करते" –
इन्हें भी पढ़े :-   50+  एहसास शायरी 
 🔲 35–  
"गरीबी लड़तीं रही रात भर सर्द हवाओं से, अमीरी बोली वाह क्या मौसम आया है।" –
 🔲 36–  
"वो जिसकी रोशनी कच्चे घरों तक भी पहुँचती है, न वो सूरज निकलता है, न अपने दिन बदलते हैं।" –
 🔲 37–  
"अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी, जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है" –
Garibi Quotes hindi
 🔲 38–  
"रजाई की रुत गरीबी के आँगन में दस्तक देती है, जेब गरम रखने वाले ठण्ड से नहीं मरते" –
 🔲 39–  
"दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ, और एक गरीब सच लेकर शाम तक बैठा ही रहा" –
 🔲 40–  
"साथ सभी ने छोड़ दिया, लेकिन ऐ-गरीबी, तू इतनी वफ़ादार कैसे निकली।" –
 🔲 41–  
"बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक, गरीब बच्चा हूँ बात-बात पर जिद नहीं करता" –
इन्हें भी पढ़े :- 55+ फुर्सत शायरी  
 🔲 42–  
"गरीबी का आलम कुछ इस कदर छाया है, आज अपना ही दूर होता नजर आया है।" –
 🔲 43–  
"वो रोज रोज नहीं जलता साहब, मंदिर का दिया थोड़े ही है गरीब का चूल्हा है" –
 🔲 44–  
"कभी आँसू तो कभी खुशी बेचीं, हम गरीबों ने बेकसी बेची चंद सांसे खरीदने के लिए रोज़ थोड़ी सी जिंदगी बेचीं" –
 🔲 45–  
"कैसे बनेगा अमीर वो हिसाब का कच्चा भिखारी, एक सिक्के के बदले जो बीस-कीमती दुआएं देता है" –
 🔲 46–  
"कभी जात कभी समाज तो कभी औकात ने लुटा, इश्क़ किसी बदनसीब गरीब की आबरू हो जैसे।" –
 🔲 47–  
"एक ज़िंदगी सड़कों पर, एक महलों में बसर करती है, कोई बेफिक्र सोता है कहीं मुश्किल से गुज़र होती है।" –
Garibi Shayari Status Photo Pics 
 🔲 48–  
"भरे बाजार से अक्सर खाली हाथ  लौट आता हूँ , कभी ख्वाईश नहीं होती तो कभी पैसे नहीं होते। " –
 🔲 49–  
"यूँ न झाँका करो किसी गरीब के दिल में, वहाँ हसरतें बेलिबास रहा करती हैं" –
Garibi Quotes hindi images
 🔲 50–  
"जो छिप गए थे चंद रोज़ की ज़िंदगी कमाने, मौत ने ढूँढ लिया उनको मुफ़्लिसी के बहाने।" –
इन्हें भी पढ़े :-  60+ फितरत शायरी 
 🔲 51–  
"मोहब्बत भी सरकारी नौकरी लगती हैं साहब, किसी गरीब को मिलती ही नहीं" –
Berojgari Shayari in Hindi
 🔲 52–  
"थोड़े से लिबास में ख़ुश रहने का हुनर रखते हैं, हम गरीब हैं साहब, अलमारी में तो खुद को कैद करते हैं।" –
 🔲 53–  
"मैं कड़ी धूप में चलता हूँ इस यकींन के साथ, मैं जलूँगा तो मेरे घर में उजाले होंगे" –
Best Gareebi Quotes images
 🔲 54–  
"बिना किसी गाने के रेल के इंजन की धुन पर नाचते हैं, पटरी किनारे बस्ती में बच्चे अब भी मुस्कराना जानते हैं।" –
Garibi Shayari Status Photo
 🔲 55–  
"डर लगता है , कोई मेरी झोपडी न जला दे , इस बस्ती में बाकी सबके पक्के मकान हैं। " –
Garibi barish Shayari in Hindi
 🔲 56–  
"कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी, चंद सिक्कों की खातिर तू ने क्या नहीं खोया है, माना नही है मखमल का बिछौना मेरे पास पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है" –
इन्हें भी पढ़े :- 85+ घर स्टेटस 
 🔲 57–  
"कॉलेज के सब बच्चे चुप हैं काग़ज़ की इक नाव लिए, चारों तरफ़ दरिया की सूरत फैली हुई बेकारी है" –राहत इंदौरी
 🔲 58–  
"सहम उठते हैं कच्चे मकान पानी के खौफ़ से, महलों की आरज़ू ये है कि बरसात तेज हो" –
Amiri Aur Garibi Shayari in Hindi
 🔲 59–  
"छीन लेता है हर चीज़ मुझसे ऐ खुदा, क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है" –
Amiri Aur Garibi Shayari
 🔲 60–  
"ज़िंदगी क्या किसी मुफ़लिस की क़बा है जिस में, हर घड़ी दर्द के पैवंद लगे जाते हैं" – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Amiri Aur Garibi Shayari in Hindi

 🔲 61–  
"कैसे मोहब्बत करूँ बहुत गरीब हूँ साहब, लोग बिकते हैं और मैं खरीद नहीं पाता" –
 🔲 62–  
"यूँ गरीब कहकर खुद की तौहीन ना कर ए बदें, गरीब तो वो लोग है जिनके पास ईमान नही" –
 🔲 63–  
"गरीब कीचड़ में भी खेले, तो भी उसे कुछ नहीं होता, अमीर लोग तो अक्सर उड़ती धूल से भी  बीमार हो जाए करते हैं। " –
 🔲 64–  
"अपने मेहमान को पलकों पे बिठा लेती है,  गरीबी जानती है घर में बिछौने कम हैं" –
इन्हें भी पढ़े :- 90+ जुदाई शायरी 
 🔲 65–  
"उन घरों में जहाँ मिटटी के घड़े रहते हैं, कद में छोटे मगर लोग बड़े रहते हैं" –
 🔲 66–  
"नये कपड़े, मिठाईयाँ गरीब कहाँ लेते है, तालाब में चाँद देखकर ईद मना लेते है।" –
 🔲 67–  
"शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है, वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है" –
 🔲 68–  
"अमीरी पीना सिखाती है, गरीबी जीना सिखाती है" –
 🔲 69–  
"जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए, तो यकीन आ जाता है, की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता" –
 🔲 70–  
"जो गरीबी में एक दिया भी न जला सका, एक अमीर का पटाखा उसका घर जला गया" –
 🔲 71–  
"अपने बच्चों को मैं बातों में लगा लेता हूं, जब भी आवाज़ लगाता है खिलौने वाला" – राशिद राही
 🔲 72–  
"बना के ताजमहल एक दौलतमंद आशिक ने गरीबों की मोहब्बत का तमाशा कर दिया।" –
 🔲 73–  
"गरीब से रख रसुकात छोड़कर दामन अमीरों का सुना है डूबते को तिनके भी सहारा देते हैं" –
इन्हें भी पढ़े :- 75+ ख्वाब शायरी 
 🔲 74–  
"इसे नसीहत कहूँ या जुबानी चोट साहब, एक शख्स कह गया गरीब मोहब्बत नहीं करते" –
 🔲 75–  
"उसने यह सोचकर अलविदा कह दिया, गरीब लोग हैं, मुहब्बत के सिवा क्या देँगे" –
 🔲 76–  
"शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है, वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है" –
 🔲 77–  
"छुपाता था वो गरीब अपनी भूख को गुरबत में, अब वो भी फ़ख़्र से कहेगा मेरा रोज़ा है" –
 🔲 78–  
"मैं क्या महोब्बत करूं किसी से, मैं तो गरीब हूँ, लोग अक्सर बिकते हैं, और खरीदना मेरे बस में नहीं" –
Amiri Aur Garibi Shayari in Hindi
 🔲 79–  
"अब ज़मीनों को बिछाए कि फ़लक को ओढ़े, मुफलिसी तो भरी बरसात में बे-घर हुई है" – सलीम सिद्दीक़ी
 🔲 80–  
"अच्छा हुआ जो गरीबी ने संभल के खर्चना सिखाया था, वर्ना आज उसके जाने पे बे-फ़िज़ूल ही आँसू बह जाते।" –
 🔲 81–  
"सर्दी, गर्मी, बरसात और तूफ़ान मैं झेलता हूँ, गरीब हूँ !! खुश होकर जिंदगी का हर खेल खेलता हूँ" –
 🔲 82–  
"गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है, इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है, चेहरे कई बेनकाब हो जायेंगे, ऐसी कोई बात ना पूछो तो अच्छा है" –
 🔲 83–  
"कुचल कुचल के न फ़ुटपाथ को चलो इतना, यहाँ पे रात को मज़दूर ख़्वाब देखते हैं." –अहमद सलमान
Berojgari Shayari in Hindi 
 🔲 84–  
"गरीब भूख से मरे तो अमीर आहों से मर गए, इनसे जो बच गए वो झूठे रिवाजों से मर गए।।" –
 🔲 85–  
"ऐ मौत ज़रा पहले आना गरीब के घर, कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता है" –
 🔲 86–  
"किसी गरीब को मत सता, गरीब बेचारा क्या कर सकेगा, वो तो बस रो देगा, पर उसका रोना सुन लिया ऊपर वाले ने, तो तू अपनी हस्ती खो देगा। " –
 🔲 87–  
"गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में, तभी तो भगवान खुद बिक जाते हैं बाजारों में" –

दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी मित्रों को हमारे द्वारा संग्रह कर के बनायीं गयी  Gareebi Shayari Images and Photos in Hindi  की यह पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी और आपने जरुर शेयर किया होगा अपने दोस्तों में. धन्यवाद आप सभी दोस्तों का आपने अपना कीमती समय हमारे ब्लॉग को पढ़ने में और शेयर करने में दिया. 



Top Post Ad