दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic "उदास Shayari" हैं. इसमें आप पढ़ सकते हैं उदास शायरी 2 लाइन, उदास शायरी in Urdu, उदास Status, उदास शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
![]() |
Udas Shayari 2 Line |
दोस्तों आज की पोस्ट खास उन दोस्तों के लिए हैं जो आज किसी ना किसी कारण से उदास हैं, जीवन में उदास होने के बहुत से कारण होते. किसी को जीवन में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला जिस कारण उदास हैं. कोई पैसों के लिए कोई स्वास्थ्य के लिए तो कोई परिवार के लिए.
लेकिन यह पोस्ट उनके लिए हैं. जिन्हे प्यार का सहारा नहीं मिला. मानो डूबती कश्ती को किनारा ना मिला . दोस्तों उदास होने का सबसे बड़ा सबब प्यार में धोखा मिलना होता हैं.
और जब इंसान को मोहब्बत में धोखा मिलता हैं तो मन उदास हो जाता हैं किसी वीरान से पड़ी हवेली की तरह उसके चहरे से मुस्कराहट तो ऐसे गायब हो जाती हैं जैसे पतझड़ के मौसम में हरे पेड़ से हरी पत्तियां. और उसके जीवन में चारो तरफ उदासियों का माहौल सा हो जाता हँसना भी चाहे तो आँखों से आंसू निकल जाते हैं. और उसे धीरे धीरे अपने उदास-पन से प्यार हो जाता हैं. अकेले तनहा ज़िन्दगी गुज़रने के लिए मजबूर हो जाता हैं.
तो दोस्तों आईये पढ़ते उदास शब्द पर बने "उदास शायरी 2 लाइन " के पोस्ट को और अपने उदास मन को शब्द देते हैं शायरियों के शब्द जालो से.
75+ उदास शायरी 2 लाइन - उदास Status
काश कभी मेरी कमी ने,
तुझे भी उदास किया होता.
◼ 2
◼ 2
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.
◼ 3
◼ 3
बुला रहा है कौन
मुझको उस तरफ,
मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या
कोई उदास बेक़रार है.
◼ 4
कोई उदास बेक़रार है.
◼ 4
मंज़िलों के ग़म में
रोने से मंज़िलें नहीं मिलती,
रोने से मंज़िलें नहीं मिलती,
हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर
उदास रहने से.
◼ 5
उदास रहने से.
◼ 5
बहुत उदास बैठे हो,
कहो तो दिल दूं खेलने के लिए?
◼ 6
◼ 6
मैं उदास बस्ती का अकेला वारिस,
उदास शख्सियत पहचान मेरी.
◼ 7
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से
जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें. हमारे करीब होने का
एहसास होगा
Ye Dost Jab Bhi Tu Udas Hoga
Mera Khyaal Tere Aas-Paas Hoga
Dil Ki Gaharayiyo Se Jab Bhi
Karoge Yaad Hame
Tumhe Jamare Kareeb Hone Ka
Ehasaas Hoga.
◼ 8
काश कोई मेरी इलायची को बता दे
उसका लौंग उदास है.
◼ 9
ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद
खुदा खैर करे अभी तो रात बाकि है.
Ye Udas Sham Aur Teri Zalim Yaad,
Khuda Khair Kare Abhi To Raat Baki Hai.
◼ 10
तो कुसूर मुझे
अपना ही लगता है.
◼ 11
◼ 7
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से
जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें. हमारे करीब होने का
एहसास होगा
Ye Dost Jab Bhi Tu Udas Hoga
Mera Khyaal Tere Aas-Paas Hoga
Dil Ki Gaharayiyo Se Jab Bhi
Karoge Yaad Hame
Tumhe Jamare Kareeb Hone Ka
Ehasaas Hoga.
◼ 8
काश कोई मेरी इलायची को बता दे
उसका लौंग उदास है.
◼ 9
ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद
खुदा खैर करे अभी तो रात बाकि है.
Ye Udas Sham Aur Teri Zalim Yaad,
Khuda Khair Kare Abhi To Raat Baki Hai.
अज़ीब होता है मेरे साथ,
उदास जब भी तुम हो,
उदास जब भी तुम हो,
तो कुसूर मुझे
अपना ही लगता है.
◼ 11
बैठ कर उदास लम्हों में
ये सोचता हूँ,
ये सोचता हूँ,
दुश्मनी भी नही किसी से
फिर ज़ख्म गहरे क्यों हुए.
◼ 12
◼ 12
ये जानकर ख़ुशी हुई के उसे भी
मेरे दुःख दर्द का एहसास है,
मेरे दुःख दर्द का एहसास है,
कहती है इतना उदास रहते हो
तो मर क्यूँ नही जाते.
◼ 13
◼ 15
तो मर क्यूँ नही जाते.
◼ 13
आज दिल बेहद उदास हैं
पता हैं अब तेरा दिल
मेरे पास नहीं
किसी और के पास हैं.
Aaj Dil Behad Udaaas Hain
Pata Hai Ab Tera Dil,
Mere Paas Nahi
Kisi Aur Ke Paas Hain.
◼ 14
◼ 14
आज तो बे-सबब उदास है जी,
इश्क़ होता तो कोई बात भी थी.
नासिर काज़मी
नासिर काज़मी
Aaj To Be-Sabab Udaas Hai Jee,
Ishk Hota To Koi Baat Bhi Thi.
◼ 15
बिछड़ के मुझसे तुम अपनी
कशिश न खो देना,
कशिश न खो देना,
उदास रहने से
चेहरा ख़राब होता है.
◼ 16
◼ 18
चेहरा ख़राब होता है.
◼ 16
जो एक बेवफा से प्यार किया था,
न जाने क्या है?
उसकी उदास आंखों में,
वो मुँह छुपा के भी जाये तो बेवफा न लगे.
वो मुँह छुपा के भी जाये तो बेवफा न लगे.
◼ 18
आजकल बहुत उदास रहने लगा हूँ,
डॉक्टर को दिखाया तो,
डॉक्टर को दिखाया तो,
तेरी कमी बताई है.
◼ 19
◼ 20
◼ 19
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने
बातों बातों में बात टाल दी उसने
◼ 20
उदासियों की वजह तो
बहुत है जिंदगी मे,
बहुत है जिंदगी मे,
पर बेवजह खुश रहने का
मजा ही कुछ और है.
◼ 21
मजा ही कुछ और है.
◼ 21
काश वो आ जायें
और देख कर कहें मुझसे,
और देख कर कहें मुझसे,
हम मर गये हैं क्या?
जो इतने उदास रहते हो.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 22
जो इतने उदास रहते हो.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 22
जब ख़ुशी मिली तो
कई दर्द मुझसे रूठ गए,
कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से
उदास हो जाऊं.
◼ 23
उदास हो जाऊं.
◼ 23
गज़ल के रूप में
ढ़ल जाऊँ काश मैं भी,
ढ़ल जाऊँ काश मैं भी,
उदास लम्हों में शायद
वो गुनगुनाऐं मुझे.
◼ 24
वो गुनगुनाऐं मुझे.
◼ 24
होंठो कि हंसी को न समझ
हकीकत-ए-जिन्दगी,
हकीकत-ए-जिन्दगी,
दिल में उतर कर देख
हम कितने उदास हैं "तेरे बिन"
हम कितने उदास हैं "तेरे बिन"
Hotho Ki Hansi Ko Na Samjh
Haqikat-E-Zindagi,
Haqikat-E-Zindagi,
Dil Me Utar Kar Dekh Ham
Kitane Udas Hain.
इतने प्यार से दोस्ती की है,
Kitane Udas Hain.
◼ 25
यादों की मेज़ पर
कोई तस्वीर छोड़ दो.
कोई तस्वीर छोड़ दो.
कब से मेरे ज़हन का
कमरा उदास है.
◼ 26
हँसी जब आये,
किसी बात पर ही आती है,
किसी बात पर ही आती है,
उदास होने का अक्सर
सबब नहीं होता.
सबब नहीं होता.
Hansi Jab Aaye,
Kisi Baat Par Hi Aati Hai,
Kisi Baat Par Hi Aati Hai,
Udas Hone Ka Aksar
Sabab Nahin Hota.
◼ 27
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं
दिल हमेशा उदास रहता है
बशीर बद्र
Ham To Kuchh Der Hans Bhi Lete Hain,
Dil Hamesha Udas Rahata Hain.
उदास Status
◼ 28
महान आदमी हमेशा
उदास प्रकर्ति के होते है.
Mahan Aadmi Hmesha
Udas Prkrti Ke Hote Hai.
Udas Prkrti Ke Hote Hai.
अरस्तु
◼ 29
इतनी उदास कब थी
मेरी कलाई की चूड़ियाँ ,
ढीली हो गई हैं अब
तेरी जुदाई में मेरी ये चूड़ियाँ.
◼ 30
वो जिसके रहने से
महफ़िल जवान रहती थी,
महफ़िल जवान रहती थी,
तुम्हें ख़बर है ?
वो लड़का उदास रहने लगा.
Wo Jisake Rahane Se
Mahafil JAWAAN Rahati Thi,
Mahafil JAWAAN Rahati Thi,
Tumhe Khabar Hai?
Wo LADAKA uDAS rahne Laga Hain.
◼ 31
मुझसे नहीं कटती अब
ये उदास रातें,
बेखुदी मे कल सूरज से कहूँगा
मुझे साथ लेकर डूबे
Mujhse Nahi Katati Ab
Ye Udaas Raate,
Bekhudi Me Kal Suraj Se Kahunga
Mujhe Sath Lekar Dube.
◼ 32
उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त,
उदास मौसम,
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है
तेरे बात न करने से.
◼ 33
जिंदगी की राहों में
मुस्कराते रहो हमेशा,
क्योंकि उदास दिलों को
हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं.
उदास शायरी 4 लाइन
◼ 34
उदास सी उन आँखों में
करार आज देखा हैं,
आज पहली बार उनको
उदास आज देखा हैं.
उदास आज देखा हैं.
मेरे आने की जिसको
खबर ना थी,
खबर ना थी,
आज उन आँखों में
इंतज़ार आज देखा हैं.
udas Si Un Ankho Me
karar Aaj Dekha Hain.
karar Aaj Dekha Hain.
Aaj Pahali Baar Unako
Udas Aaj Dekha Hain.
Udas Aaj Dekha Hain.
Mere Aane Ki Jisako
Khabar Naa Thi.
Khabar Naa Thi.
Aaj Unaki Ankho Me
Intezaar Aaj Dekha Hain.
Intezaar Aaj Dekha Hain.
◼ 35
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी.
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.
◼ 36
यों ही उदास है
दिल बेकरार थोड़ी है,
मुझे किसी का कोई
इंतज़ार थोड़ी है.
◼ 37
मेरे मरने का एलान हुआ तो,
उसने भी यह कह दिया.
उसने भी यह कह दिया.
अच्छा हुआ मर गयी,
बहुत उदास रहती थी.
◼ 38
बस एक यही बात उसकी
मुझे अच्छी लगती है,
उदास कर के भी कहती है,
तुम नाराज़ तो नहीं हो ना.
◼ 39
तकदीर के खेल से नाराज नहीं होते,
जिंदगी में कभी उदास नहीं होते.
हाथों किं लक़ीरों पे यक़ीन मत करना,
तकदीर तो उनकी भी होती हैं,
जिन के हाथ ही नहीं होते.
◼ 40
मुझसे नहीं कटती अब
ये उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा
मुझे साथ लेकर डूबे.
◼ 41
उठाओ कैमरा और खींच लो Photo मेरी,
उदास लोग कहाँ रोज रोज मुस्कुराते.
उदास शायरी in Urdu
◼ 42
करार मिलता ही नही तेरे बगैर,
हम सज-संवर के भी उदास रहते है.
◼ 43
हमारा हक तो नही है
फिर भी ये तुमसे कहते है,
फिर भी ये तुमसे कहते है,
हमारी जिंदगी ले लो
मगर उदास मत रहा करो.
Hamara Haq To Nahi Hai
Fir Bhi Ye Tumase Kahate Hain,
Fir Bhi Ye Tumase Kahate Hain,
Hamari Zindagi Lelo
Magar Udas Mat Raha Karo.
◼ 44
अल्फ़ाज़ में ना ढूँढ मेरी बेक़रारियां,
मेरी ज़ुबाँ नही मेरा दिल उदास है.
Alfaaz Me Naa Dhundh Meri Bekarayiya
Meri Juban Nahi Mera Dil Udaas Hai.
◼ 45
उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे,
कहीं काँटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे
मेरी दिल की किताब को
अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो,
कहीं आप की याद, तो कहीं आप मिलेंगे.
Udas Nazaro Me Khwab Milenge,
Kahi Kante To Kahi Gulab Milenge,
Mere Dil Ki Kitab Ko
Apani Nazar Se Padh Ke Dekho.
Kahi Aap Ki Yaad To Kahi Aap Miloge.
उदास शायरी 4 लाइन
◼ 46
दिल तो मेरा उदास है 'नासिर'
शहर क्यूँ साएँ साएँ करता है.
नासिर काज़मी
◼ 47
शाम भी थी धुआँ धुआँ
हुस्न भी था उदास उदास
दिल को कई कहानियाँ याद सी
आ के रह गईं
आ के रह गईं
"फ़िराक़ गोरखपुरी"
Sham Bhi Thi Dhua Dhua
Husn Bhi Tha Udas-Udas,
Husn Bhi Tha Udas-Udas,
Dil Ko Kayi Kahaniyan Yaad Si
Aake Rah Gayi.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
- 60+ फ़िक्र शायरी 2 Line / फ़िक्र Status
- 45+ लत शायरी 2 लाइन / लत Status
- वकील शायरी - वकील Status - Lawyer Status
____________________________________
◼ 48
शाम होते ही दिल उदास हो जाता है,
सपनों के सिवा ना कुछ खास होता है.
आपको तो बहुत याद करते हैं हम,
यादों का लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है ..
Sham Hote Hi Dil Udas Ho Jata Hai,
Sapano Ke Siwa Na Kuchh Khas Hota Hai.
Aapko To Bahut Yaad Karate Hai Ham,
Yaado Ka Lamha Mere Liye Kuchh Khas Hota Hai.
उदास Status
◼ 49
कलम से लिख नहीं सकते
उदास दिल के अफ़साने,
हमारे साथ जो होता है
बस अच्छा नहीं होता.
◼ 50
हर पल इतनी उदास बातें,
हर पल इतना उदास लहजा,
लगता है की तुम को भी,
हर पल हम सा ही कोई गम है.
◼ 51
मेरे साईं, रात दिन रुलाता है इंतज़ार तेरा,
कट रही है उम्र, हर दिन बढ़ रहा है प्यार तेरा.
अब तो आ जाओ साईं बहुत उदास है दिल,
सांसों की तरह जरूरी है, अब दीदार तेरा.
◼ 52
बिछड के मुझ से कभी तू ने ये भी सोचा है
अधुरा चाँद भी कितना उदास लगता है.
मोहसिन नकवी
◼ 53
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.
◼ 54
उदास बच्चे के
आंसू में रह गया खोकर,
जो कह रहा था
मुझको खुदा नहीं मिलता.
◼ 55
तू जो नहीं तो बिन तेरे शामें उदास हैं
ढूंढें तुझे कहाँ कहाँ आँखें उदास हैं,
इक चाँद ही नहीं है जो पूछे तेरा पता
देखा नहीं है जो तुझे मेरी राहें उदास हैं.
◼ 56
आपके हाथो पर सदा खिलाता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे न रहे
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे
◼ 57
जिंदगी मुझे कहती है कि
हर वक्त उदास मत रहा कर,
मैं कहती हूँ कि मुझे
एक वजह तो दे मुस्कुराने की.
एक वजह तो दे मुस्कुराने की.
Zindgi Mujhe Khati Hai Ki
Har Wakt Udash Mat Raha Kar,
Har Wakt Udash Mat Raha Kar,
Me Khati Hun Ki Mujhe
Ek Wajha To De Muskurane Ki.
◼ 58
जो जरा किसी ने छेड़ा तो
छलक पड़ेंगे आँसू,
कोई मुझसे यूँ न पूछे
तेरा दिल उदास क्यों है?
◼ 59
मैं ने कभी ये
ज़िद तो नहीं की पर
आज शब-ऐ-मह-जबीं न जा
कि तबीअत उदास है.
अदम
Maine Kabhi Ye
Zid To Nahi Ki Par
Aaj Shab-E-MahJabi Na Ja
Ki Tabiyat Udas Hai.
◼ 60
न उदास हो न मलाल कर
किसी बात का न ख़याल कर,
कई साल ब'अद मिले हैं
हम तेरे नाम आज की शाम है.
"बशीर बद्र"
Na Udaas Ho Na Malaal Kar
Kisi Baat Ka Naa Khyaal Kar,
Kayi Saal B'ad Mile Hai
Ham Tere Naam Aaj Ki Sham Hai.
◼ 61
शहर का तब्दील होना,
शाद रहना और उदास,
रौनक़ें जितनी यहाँ हैं
औरतों के दम से हैं.
Shahar Ka Tabdil Hona,
Shaad Rahana Aur Udas,
Raunak Jitani Yaha Hai,
Aurato Ke Dam Se Hai.
◼ 62
ऐ दोस्त जब भी
तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे
आस-पास होगा,
आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से
जब भी करोगे याद हमें,
जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें हमारे करीब
होने का एहसास होगा.
उदास शायरी in Urdu
◼ 63
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं.
◼ 64
तुम से नहीं अपने
आप से नाराज हूँ मै,
बस इसलिए आज
तन्हा और उदास हूँ मै.
◼ 65
मैं बहुत उदास हूँ,
तो तुम मुझे हँसाने आओगे क्या?
◼ 66
कलम से लिख नहीं सकते
उदास दिल के अफसाने,
तुम साथ नहीं होते
बस अच्छा नहीं लगता.
◼ 67
उदास न बैठो फ़िज़ा तंग करेगी ,
गुजरे हुए लम्हो की सज़ा तंग करेगी,
किसी को न लाओ दिल के इतना करीब ,
क्योंकि उसके जाने के बाद
उसकी हर अदा तंग करेगी.
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 68
जब मैं उदास होता हूं
तो मैं गाना गता हूं.
फिर मुझे तसल्ली हो जाती हैं
कि मेरी आवाज़ तो
मेरे हालात से भी खराब है.
◼ 69
निशानी क्या बताऊँ तुझे
अपने घर की.
जहां की गलियां उदास लगे.
वही चले आना.
◼ 70
कहने को तो बहुत अपने होते हैं,
पर जब मन उदास हो
तब पूछने वाला
कोई नहीं होता.
◼ 71
ये समंदर उदास है शायद,
ज़ख्म लहरो के पास है शायद,
एक लड़की की दास्तां सुन कर,
सारा मंज़र उदास है शायद.
प्रखर
◼ 72
मन मंदिर में तुम बसे
दिल तुम बिन है उदास,
मन नहीं लगता तेरे बिना
जल्दी आजा पास.
◼ 73
इतनी हिम्मत तो नहीं किसी को
हाल–ये–दिल सुना सके,
बस जिसके लिये उदास है
वो महसूस करे तो काफी है.
◼ 74
ग़ज़ब का प्यार था
उसकी उदास आँखों में साहेब,
महसूस तक ना होने दिया
वो मुझे छोड़ने वाला है.
◼ 75
उदास तो बहुत रहे,
मगर कभी जा़हिर ना किया,
सब ठीक है बस इसी
लफ्ज़ ने सब संभाल लिया.
◼ 76
हर रोज़ हम उदास होते हैं
और शाम गुज़र जाती है
किसी रोज़ शाम उदास होगी
और हम गुज़र जायेंगे.
◼ 77
उदास रात है
बीरान दिल की धड़कन है
ये बदनसीबी
मुझे लेकर कहां चली आयी ❓
Udaas Raat Hain
Biraan Dil Ki Dhadakan Hai,
Biraan Dil Ki Dhadakan Hai,
ye Badnashibi
Mujhe Lekar Kaha Chali Aayi ?
दोस्तों आशा करता हूँ की "75+ उदास शायरी 2 लाइन - उदास Status" यह भी पोस्ट पसंद आया होगा आप सभी को और आपने पढ़ा होगा "उदास Shayari" उदास शायरी in Urdu, उदास Status, उदास शायरी 4 लाइन, के इस कलेक्शन को दोस्त अगर यह पोस्ट आपके दिल को छू लिया हो तो इसे जरूर से शेयर करे ताकि इस कलेक्शन को और भी दोस्त पढ़ सके. धन्यवाद आप सभी का आपने इस पोस्ट को अपना प्यार दिया.