दोस्तों आईये लुफ्त उठाते हैं "तकलीफ Shayari" पर बने इस पोस्ट की जिसमे आप सभी पढ़ सकते हैं तकलीफ शायरी 2 लाइन, तकलीफ शायरी in Hindi, तकलीफ शायरी Urdu, पर बनी ढेरो शायरियों को तकलीफ Status का यह पोस्ट बेहद आप सभी को पसंद आएगा.
![]() |
Takleef Shayari 2 line |
सच ही कहा गया हैं दर्द और तकलीफ हर एक को जीवन में किसी ना किसी बहाने जरूर मिलता हैं. लेकिन तकलीफ जिस्म के लगे घाव की हो तो दर्द कम हो जाता हैं लेकिन जब दर्द मोहब्बत में मिलता हैं तो उसकी तकलीफ तमाम उम्र रहती हैं. और इंसान घुट-घुट कर जीता हैं. मोहब्बत में मिले दर्द की तकलीफ सह नहीं पाता.
आज की यह पोस्ट इश्क़ में मिले उस दर्द से भरी तकलीफ शायरी 2 लाइन का हैं जिसे विश्व प्रसिद्ध शायर और दिल के दर्द से घायल हुए शायरों द्वारा लिखी गयी हैं. तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं इस बेजोड़ तकलीफ Status के इस पोस्ट को
60+ तकलीफ शायरी 2 Line / तकलीफ Shayari
◼ 1
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया,
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया.
Taklif Mit Gayi Magar Ehasaas Rah Gaya
Khush Hun Ki Kuchh To Mere Paas Rah Gaya.
◼ 2
तकलीफ ये नहीं की, Taklif Mit Gayi Magar Ehasaas Rah Gaya
Khush Hun Ki Kuchh To Mere Paas Rah Gaya.
◼ 2
किस्मत ने मुझे धोखा दिया।
तकलीफ तो ये है मेरा,
यकीन तुम पे था किस्मत पे नहीं.
तकलीफ शायरी 2 लाइन
◼ 3
तकलीफ होगी आपके नाज़ुक ख्यालों को
यूँ अकेले बैठकर हमें सोचा न कीजिए.
Taklif Hogi Aapke Jazuk Khyalo Ko,
Yun Akele Baith Kar Socha Na Kijiye.
◼ 4
धुप बहुत कड़ी है,
बदन जल रहा है.
बदन जल रहा है.
कुछ तकलीफ ज़रूर है,
पर घर चल रहा है.
Dhoop Bahut Kadi Hai,
Badan Jal Raha Hai.
Kuchh Taklif Jarur Hai,
Par Ghar Chal Raha Hai.
पर घर चल रहा है.
Dhoop Bahut Kadi Hai,
Badan Jal Raha Hai.
Kuchh Taklif Jarur Hai,
Par Ghar Chal Raha Hai.
۩ इन्हे भी पढ़े ۩
۩۩۩۩۩۩
◼ 5
तकलीफ ये नही की किस्मत ने
मुझे धोखा दिया,
मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था
किस्मत पर नही.
किस्मत पर नही.
◼ 6
जब इंसान हद से ज्यादा
खामोश हो जाए,
खामोश हो जाए,
तो समझ जाइए
तकलीफ शब्दों से परे हो गई है.
तकलीफ शब्दों से परे हो गई है.
तकलीफ शायरी Urdu
◼ 7
मुझे क़ुबूल है तेरी चाहत में,
हर दर्द, हर तक़लीफ़.
क्या तुझे क़ुबूल है मुहब्बत मेरी?
◼ 8
कीमत बता तू
मुझे,सजा-ए-मोहब्बत से रिहाई की.
मुझे,सजा-ए-मोहब्बत से रिहाई की.
बहुत तकलीफ होती है
तेरी यादों की सलाखों में.
तेरी यादों की सलाखों में.
◼ 9
चेहरे अजनबी हो जाये तो
कोई बात नही लेकिन.
कोई बात नही लेकिन.
रवैये अजनबी हो जाये तो
बडी तकलीफ देते हैं.
बडी तकलीफ देते हैं.
◼ 10
जो तुम बोलो बिखर जाएँ
जो तुम चाहो संवर जायें.
जो तुम चाहो संवर जायें.
मगर यूँ टूटना जुड़ना
बहुत तकलीफ देता है.
बहुत तकलीफ देता है.
तकलीफ Status
◼ 11
निगाहों से क़त्ल कर डालो,
न हो तकलीफ दोनों को,
न हो तकलीफ दोनों को,
तुम्हें खंजर उठाने की
हमें गर्दन झुकाने की.
हमें गर्दन झुकाने की.
◼ 12
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते
और लोग पूछते है कोई तकलीफ तो नहीं.
तकलीफ शायरी 2 Line
◼ 13
चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़,
पर सुकून भी इश्क़ से ही मिलता है.
Chahe Kitani Bhi Taklif De ishk
Par Sukun Bhi Ishq Se Hi Milata Hai.

◼ 13
तुम्हारे दूर रहने से हमें तकलीफ होती है,
आज इतना करीब आ जाओ की हम बहक जाये.
◼ 14
आदत बना ली मैंने,
खुद को तकलीफ देने की.
खुद को तकलीफ देने की.
ताकि जब अपना कोई तकलीफ दे,
तो तकलीफ ना हो.
तो तकलीफ ना हो.
तकलीफ Shayari
◼ 14
उसको चाहा तो
मोहब्बत की तकलीफ नजर आई.
वरना इस मोहब्बत की
बस तारीफ़ सुना करते थे.
Usko Chaha To
Mohabbat Ki Takleef Najar Aayi.
Varna Is Mohabbat Ki
Bas Tareef Suna Karte The.
तकलीफ शायरी in Hindi
◼ 15
बहुत तकलीफ देती है ना
मेरी बातें तुम्हे.
मेरी बातें तुम्हे.
देख लेना एक दिन
मेरी ख़ामोशी तुम्हे रुला देगी.
Bahut Taklif Deti Hai Na
Meri Baate Tumhe.
Dekh Lena Ek Din
Meri Khamoshi Tumhe Rula Degi.
मेरी ख़ामोशी तुम्हे रुला देगी.
Bahut Taklif Deti Hai Na
Meri Baate Tumhe.
Dekh Lena Ek Din
Meri Khamoshi Tumhe Rula Degi.
तकलीफ शायरी 2 Line
◼ 16
तकलीफ़ मिट गई
मगर एहसास रह गया.
मगर एहसास रह गया.
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो
मेरे पास रह गया.
मेरे पास रह गया.
◼ 17
मेरी फितरत में नहीं
अपना गम बयां करना,
अपना गम बयां करना,
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो
महसूस कर तकलीफ मेरी.
महसूस कर तकलीफ मेरी.
◼ 18
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है
उम्र भर लेकिन,
उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ
टूट जाती है.
टूट जाती है.
तकलीफ Shayari
◼ 19
किसी को तकलीफ देना
मेरी आदत नहीं,
बिन बुलाया मेहमान बनना
मेरी आदत नहीं.
मैं अपने गम में रहती हूँ
नबाबों की तरह,
परायी ख़ुशी के पास जाना
मेरी आदत नहीं
◼ 20
मेरे यार को मेरी तकलीफ और दर्द से
कभी कुछ फर्क ही नहीं पड़ा.
मैं बेवकूफ की तरह खुद को तड़पा रहा हूं.
तकलीफ Shayari
◼ 21
तकलीफ ये नहीं कि
तुम्हें अजीज़ कोई और है.
तुम्हें अजीज़ कोई और है.
दर्द तब हुआ
जब हम नज़र अंदाज़ किए गए.
जब हम नज़र अंदाज़ किए गए.
◼ 22
जिन्दगी में दो लोग बहुत तकलीफ देते है,
एक वो जिससे प्यार न हो और उसके साथ रहना पड़े.
दूसरा वो जिससे हद से ज्यादा प्यार हो
और उसके बिना रहना पड़े
◼ 23
जो इश्क तकलीफ न दे
वो इश्क कैसा.
और जो इश्क में तकलीफ न सहे
वो आशिक़ कैसा.
तकलीफ Status
◼ 24
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम.
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी शख्स की जान थे हम.
तकलीफ शायरी 2 Line
◼ 25
दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होतीहै,
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होतीहै.
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है.
◼ 26
मौत सिर्फ नामसे बदनाम है,
वरना तकलीफ़ तो जिंदगी ही ज्यादा देती है.
Maut To Sirf Naam Se Badnaam Hai,
Warana Taklif To Zindagi Hi Jyaada Deti Hai.
Maut To Sirf Naam Se Badnaam Hai,
Warana Taklif To Zindagi Hi Jyaada Deti Hai.
तकलीफ Shayari
◼ 27
क़ाश कोई ऐसा हो,
जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से,
मुझे भी तकलीफ होती है.
◼ 28
कुछ लोग ज़िंदगी मे ऐसे होते हैं,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दें,
लेकिन उनसे मोहब्बत कभी कम नहीं होती.
तकलीफ शायरी in Hindi
◼ 29
एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर,
उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर.
कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ,
एय हवा तू भी उसे छुवा ना कर.
◼ 30
ऐ खुदा काश तेरा भी एक खुदा होता तो
तुझे भी ये अहसास होता कि.
दुआ कुबुल ना होने पे,
कितनी तकलीफ होती है.
◼ 31
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो
सीने में
◼ 32
सजा देनी तो मुझे भी आती है,
पर तुम तकलीफ से गुजरो,
ये मुझे गवारा नहीं.
तकलीफ Shayari
◼ 33
चेहरे अजनबी हो जाये
तो कोई बात नहीं,
मोहब्बत अजनबी होकर
बड़ी तकलीफ देती है।
Chehre Ajnabi Ho Jaye
Toh Koyi Baat Nahi.
Mohabbat Ajnabi Hokar
Badi Takteef Deti Hai.
◼ 34
अच्छे दोस्त हाथऔर आँख की तरह होते हैं,
जब हाथ को तकलीफ होती है.
तो आँख रोती है,
और जब आँख रोती है तो
हाथआँसू पोछते हैं.
हाथआँसू पोछते हैं.
◼ 35
तकलीफ वो जो तड़पा दे,
टीचर वो जो सजा दे,
मोहब्बत वो जो वफ़ा दे,
दुश्मन वो जो मरवा दे,
और अपना वो
जो दिवाली की सफाई करवा दे.
◼ 36
तकलीफ़ मिट गई,
मगर एहसास रह गया.
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो,
मेरे पास रह गया.
तकलीफ शायरी 2 Line
◼ 37
तकलीफ की सुरंगो से,
जब जिन्दगी गुजरती है.
सबसे पहले अपनो के,
हाथ और साथ छुट जाते है.
◼ 38
सारी रात तकलीफ देता रहा
यही एक सवाल हमें.
यही एक सवाल हमें.
वफ़ा करने वाले हमेशा
अकेले क्यों रह जातें हैं.
अकेले क्यों रह जातें हैं.
◼ 39
कोन कहता है की जिदंगी
तकलीफ देती है,
अगर तुम जैसे दोस्त साथ हो,
अगर तुम जैसे दोस्त साथ हो,
तो जिदंगी भी सर झुका देती है.
तकलीफ Shayari
◼ 40
कुछ लड़कियों की तकलीफ को,
लोग क्या समझेंगे ?
लोग क्या समझेंगे ?
उनका तो आधी रात को भी
गोलगप्पे खाने का मन करता है.
◼ 41
◼ 44
Aadat Bana Li Maine
Khud Ko TaklifDene Ki,
Kash Koi Yesa Ho, Jo Gale Laga Kar Kahe,
मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है.
Ek Nafrat Hi Nahi Duniya Mein Dard Ka Sabab Faraz
Mohabbat Bhi Sakoon Walon Ko Badi Taklif Deti Hai.
◼ 51
आराम क्या कि जिस से हो तकलीफ़ और को
फेंको कभी न पाँव से काँटा निकाल के.
◼ 52
जाती हुई मय्यत देख के भी वल्लाह तुम उठ कर आ न सके,
दो चार क़दम तो दुश्मन भी तकलीफ़ गवारा करते हैं.
◼ 53
इस दुनिया मेँ ✒ अजनबी रहना ही ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर.
◼ 54
निगाहों से कत्ल कर दे,
ना हो तकलीफ दोनों को.
तुझे खंजर उठाने की,
मुझे गरदन झुकाने की.
◼ 55
मन करता हैं कि
बंदूक कि GOliyO पे i MiSs yOu
लिख के तेरे सीने मे उतार du.
तब जाके तुझे पता लगेगा कि
जब कोई याद करता है तो
कितनी तकलीफ HOti है
◼ 56
जनाजा मेरा उठ रहा था,
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में.
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,
और कितनी देर है दफनाने में.
◼ 57
बच्चे को जब तकलीफ होती है तो
दर्द सिर्फ माँ को होता है.
Bachche Ko Jab Takalif Hoti Hain Hai To,
Dard Sirf Maa Ko Hota Hain.
◼ 58
क्यूँ महसूस नहीं होती उसे तकलीफ मेरी,
जो कहता था कभी 'बाबू'
तुमको अच्छे से जानता हूँ मैं.
Kyu Mahsus Nahi Hoti Use Taklif Meri,
Jo Khata Tha Kabhi Babu
Tumko Acche Se Janta Hun Me.
◼ 59
ढाई अक्षर की बात कहने में,
कितनी तकलीफ उठा रखी है.
तूने आँखों में छिपा रखी है,
मैंने होंठो पे दबा रखी है.
Dhayi Akshar Ki Baat Kahane Me,
Kitani Taklif Utha Rakkhi Hain
TuNE ankhon Me Chhipa Rakhi Hain,
Maine Hotho Me Daba Rakhi Hain...
◼ 60
सुन पगली जीतनी तकलीफ देनी है तुझे दे,
मै तो खुद रोकर भी तुझे हसाऊँगा.
-
तकलीफ इस जिगर में बदन में थकान है,
ये जिन्दगी नही है गमों की दुकान है.
गोलगप्पे खाने का मन करता है.
◼ 41
रोज़ एक नई तकलीफ,
रोज़ एक नया गम,
ना जाने कब ऐलान होगा की,
मर गए हम.
तकलीफ शायरी 2 Line
◼ 42
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है,
अक्सर अपना बना कर.
◼ 43
यूँ चेहरे पर उदासी ना ओढिये साहब,
वक़्त ज़रूर तकलीफ का है,
लेकिन कटेगा मुस्कुराने से ही.
◼ 44
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है.
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ ,
पर ठोकर इंसान को चलना सिखाती है.
Sham Suraj Ko Dhalana Sikhati Hai,
Shama Parwane Ko Jalana Sikhati Hai.
Girane Wale Ko Hoti Hai To Hai Taklif,
Par Thokar Insaan Ko Chalana Sikhati Hai.
◼ 45
ज़िन्दगी में जितना बडा सपना देखोगे,
उतनी ही बडी तकलीफें होगी.
और जितनी बडी तकलीफें होगी उतनी,
उतनी ही बडी तकलीफें होगी.
और जितनी बडी तकलीफें होगी उतनी,
बडी कामयाबी होगी.
तकलीफ Status
◼ 46
चेहरे अजनबी हो भी जायें,
तो कोई बात नहीं लेकिन.
रवैये अजनबी हो जाये,
तो ज़िन्दगी भर बड़ी तकलीफ देते हैं.
◼ 47
जिंदगी गुजर ही जाती है,
तकलीफें कितनी भी हो.
तकलीफें कितनी भी हो.
मौत भी रोकी नहीं जाती,
तरकीबें कितनी भी हो.
तरकीबें कितनी भी हो.
◼ 48
आदत बना ली मैंने
खुद को तकलीफ देने की ,
खुद को तकलीफ देने की ,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो
ज्यादा तकलीफ ना हो.
ज्यादा तकलीफ ना हो.
Aadat Bana Li Maine
Khud Ko TaklifDene Ki,
Taki Jab Koi Apana Taklif De To
Jyaada Taklif Naa Ho.
60+ तकलीफ शायरी 2 Line / तकलीफ Shayari
◼ 49
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है.
Kash Koi Yesa Ho, Jo Gale Laga Kar Kahe,
Tere Dard Se Mujhe Bhi Taklif Hoti Hai.
◼ 50
एक नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द का सबब फ़राज़मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है.
Ek Nafrat Hi Nahi Duniya Mein Dard Ka Sabab Faraz
Mohabbat Bhi Sakoon Walon Ko Badi Taklif Deti Hai.
◼ 51
आराम क्या कि जिस से हो तकलीफ़ और को
फेंको कभी न पाँव से काँटा निकाल के.
◼ 52
जाती हुई मय्यत देख के भी वल्लाह तुम उठ कर आ न सके,
दो चार क़दम तो दुश्मन भी तकलीफ़ गवारा करते हैं.
◼ 53
इस दुनिया मेँ ✒ अजनबी रहना ही ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर.
◼ 54
निगाहों से कत्ल कर दे,
ना हो तकलीफ दोनों को.
तुझे खंजर उठाने की,
मुझे गरदन झुकाने की.
◼ 55
मन करता हैं कि
बंदूक कि GOliyO पे i MiSs yOu
लिख के तेरे सीने मे उतार du.
तब जाके तुझे पता लगेगा कि
जब कोई याद करता है तो
कितनी तकलीफ HOti है
◼ 56
जनाजा मेरा उठ रहा था,
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में.
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,
और कितनी देर है दफनाने में.
◼ 57
बच्चे को जब तकलीफ होती है तो
दर्द सिर्फ माँ को होता है.
Bachche Ko Jab Takalif Hoti Hain Hai To,
Dard Sirf Maa Ko Hota Hain.
◼ 58
क्यूँ महसूस नहीं होती उसे तकलीफ मेरी,
जो कहता था कभी 'बाबू'
तुमको अच्छे से जानता हूँ मैं.
Kyu Mahsus Nahi Hoti Use Taklif Meri,
Jo Khata Tha Kabhi Babu
Tumko Acche Se Janta Hun Me.
तकलीफ Shayari
◼ 59
ढाई अक्षर की बात कहने में,
कितनी तकलीफ उठा रखी है.
तूने आँखों में छिपा रखी है,
मैंने होंठो पे दबा रखी है.
Dhayi Akshar Ki Baat Kahane Me,
Kitani Taklif Utha Rakkhi Hain
TuNE ankhon Me Chhipa Rakhi Hain,
Maine Hotho Me Daba Rakhi Hain...
◼ 60
सुन पगली जीतनी तकलीफ देनी है तुझे दे,
मै तो खुद रोकर भी तुझे हसाऊँगा.
-
तकलीफ इस जिगर में बदन में थकान है,
ये जिन्दगी नही है गमों की दुकान है.
दोस्तों तकलीफ शायरी 2 Line / तकलीफ Shayari, तकलीफ शायरी 2 लाइन, का यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा अगर आप को तकलीफ शायरी in Hindi, तकलीफ शायरी Urdu की यह पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरूर कीजियेगा। धन्यवाद आप सभी का.