दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic "Udasi Shayari" हैं. इसमें आप पढ़ सकते हैं उदासी शायरी 2 लाइन, उदासी शायरी in Urdu, उदासी Status, उदासी शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
![]() |
Udasi Shayari |
आईये शुरुआत करते हैं इस पोस्ट की और पढ़ते हैं उदासियों पर बनी इस खास पोस्ट को जो आप की उदासियों को शब्दों में बयां करेगा इसमें पोस्ट की गयी तमाम शायरियां।
42+ उदासी शायरी हिंदी, उर्दू - Udasi Status
◼ 1
वादा नहीं कोई तेरा,
फिर भी इंतज़ार है.
फिर भी इंतज़ार है.
बिछड़ने के बाद भी,
हमें तुमसे प्यार हैं,
हमें तुमसे प्यार हैं,
तेरे भी चेहरे की उदासी
बता रही हैं.
बता रही हैं.
आज भी तेरा दिल,
मेरे लिए बेकरार हैं.
मेरे लिए बेकरार हैं.
Waada Nahi Koi Tera,
Fir Bhi Intzaar Hain,
Fir Bhi Intzaar Hain,
Bichhadane Ke Baad Bhi,
Hame Tumase Pyar Hain.
Hame Tumase Pyar Hain.
Tere Chaihare Ki Udasi
Bata Rahi Hain,
Bata Rahi Hain,
Aaj Bhi Tera Dil,
Mere Liye Bekarar Hain.
उदासी शायरी 4 लाइन
◼ 2Mere Liye Bekarar Hain.
उदासी शायरी 4 लाइन
मैं तुमसे कैसे कहूँ
ऐ मेहरबान,
तुम ईलाज हो
मेरी हर उदासी का.
◼ 3
◼ 3
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में है,
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है,
तेरे चहेरे की उदासी दे रही है.
गवाही मुझसे मिलने को
गवाही मुझसे मिलने को
तू अब भी बेकरार है.
जब वो लबो को लबो से
◼ 6
उदासी शायरी in Urdu
Meri Atma Ko Mere
Antar Hraday Se Muskurane Do,
उदासी शायरी 2 लाइन
उदासियों में भी चेहरा
खिला खिला ही लगे.
ये बे-इरादा उदासी कहाँ से आती है.
उदासी शायरी 2 लाइन
◼ 41
इन उदासियों से.
◼ 42
◼ 4
ये उदासी भी चेहरे पर
आने से कतराती है,
जब वो लबो को लबो से
छू जाती है.
◼ 5
मेरी आँखों में छुपी उदासी को
महसूस तो कर,
महसूस तो कर,
हम वह हैं जो सब को
हंसा कर रात भर रोते हैं.
Meri Ankho Me Chhupi
Udasi Ko Mahasus To Kar,
Udasi Ko Mahasus To Kar,
Ham Wah Hai Jo Sab Ko Hansa Kar
Raat Bhar Rote Hai.
____________________________________
____________________________________
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
◼ 6
यूँ चेहरे पर उदासी ना ओढिये साहब,
वक़्त ज़रूर तकलीफ का है,
लेकिन कटेगा मुस्कुराने से ही.
◼ 7
उदासी तुम पे बीतेगी तो
तुम भी जान जाओगे,
कि कितना दर्द होता है किसी के
नज़रअंदाज़ करने से.
Udasi Tum Pe Bitegi To,
Tum Bhi Jaan Jaaoge,
Ki Kitana Dard Hota Hai Kisi Ke,
Nazar-Andaaj Karane Se.
◼ 8
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं.
◼ 9
कमाल लोग होते है वो
जो हमारी आवाज से ही,
उदासी और ख़ुशी का
अंदाज़ा लगा लेते है.
◼ 10
मौजूद थी उदासी अभी पिछली रात की,
बहला था दिल जरा सा, के फिर रात हो गई.
◼ 11
घिरा हूँ तन्हाई और उदासी में,
इस कदर आजकल,
इस कदर आजकल,
भूल ना जाऊँ इसलिये खुद से ही खुद की,
पहचान पूछ लिया करता हूँ.
पहचान पूछ लिया करता हूँ.
◼ 12
ज़मीं से उगती है या आसमाँ से आती है,
ये बे-इरादा उदासी कहाँ से आती है?
◼ 13
तुम्हारी उदासी और निराशा का रिश्ता,
तुम्हारी निर्लज्जता और ईश्वर की महत्ता को ना मानने से है.
रूमी के उपदेश
◼ 14
मेरी आत्मा को मेरे
अंतर ह्रदय से मुस्कुराने दो
और मेरी आँखों से मेरे
ह्रदय को मुस्कुराने दो,
ह्रदय को मुस्कुराने दो,
ताकि मैं उदासी से
भरे हृदय में,
भरे हृदय में,
आपार मुस्कुराहट का
प्रसार कर सकूँ.
Antar Hraday Se Muskurane Do,
Aur Meri Ankhon Se Mere
Hraday Ko Muskurane Do,
Hraday Ko Muskurane Do,
Taaki Mai Udasi Se
Bhare Hrday Me
Bhare Hrday Me
Aapaar Muskurahat Ka
prasaar Kar Saku.
prasaar Kar Saku.
परमहंस योगानंद
◼ 15
खयालों में आने का वादा कीजिए
हमें याद करने का वादा कीजिए
शाम की उदासी को देखिए जरा
इसे हसीं बनाने का वादा कीजिए.
◼ 16
थकन, टूटन, उदासी,
ऊब, तन्हाई, अधूरापन,
ऊब, तन्हाई, अधूरापन,
आपके याद के संग,
इतना लम्बा कारवाँ क्यूँ है?
इतना लम्बा कारवाँ क्यूँ है?
◼ 17
ये इतनी भी उदासी किस काम की?
थोड़ा इश्क़ करलो वरना
जिंदगी किस काम की.
जिंदगी किस काम की.
◼ 18
दोनों आलम को पालने वाला
छोड़कर दुनिया जा रहा है
उदासी दिल को खा रही है
◼ 19
उदासी हो गई है दिल पर हावी ऐसे,
तमन्ना सारी मुरझा गई हो जैसे.
____________________________________
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
____________________________________
◼ 20
उदासी पसरी थी दिल की दहलीज पर
तुम आये तो धड़कने गुनगुना उठी.
◼ 21
तेरी खामोशी
मुझे खामोश कर जाती है.
तेरी उदासी
मुझे उदास कर जाती है.
आख़िर वो कौन सा रिश्ता है
तेरा और मेरा?
जो तेरी याद आते ही
मेरी रुह के सकूँ को
मदहोश कर जाती है.
मदहोश कर जाती है.
◼ 22
सबब इस उदासी का मेरे कौन बतायेगा?
जो भी देखेगा मुस्कुरायेगा.
◼ 23
तुम यूँ ना पूँछो मेरी उदासी का,
सबब ग़र निकले अल्फाज़ तो,
कई रिश्ते बेनकाब होंगे.
कई रिश्ते बेनकाब होंगे.
◼ 24
मुझसे पूछे न कोई
मेरी उदासी का सबब,
मेरी उदासी का सबब,
लग के सीने से मुझे,
काश रुला दे कोई.
काश रुला दे कोई.
◼ 25
वो उदासी का सबब पूछ रहा है,
और मुझको तो बहाने भी
बनाने नही आते.
बनाने नही आते.
◼ 26
कुछ ना कुछ तो है
इस उदासी का सबब.
इस उदासी का सबब.
अब मान भी जाओ
हम याद आते हैं.
हम याद आते हैं.
◼ 27
यादों में तुम. ख्वाबों में तुम.
उदासी में तुम. खुशी में तुम.
फ़िक्र में तुम. ज़िक्र में तुम.
बस पास नहीं मेरे तुम.
उदासी शायरी 4 लाइन
उदासी शायरी 4 लाइन
◼ 28
चेहरे पर इतनी उदासी भी अच्छी नही
ये वक़्त भले मुसीबतों भरा है
लेकिन कटेगा मुस्कुराने से ही.
◼ 29
उदासी का ये पत्थर
आँसुओं से नम नहीं होता,
आँसुओं से नम नहीं होता,
हजारों जुगनुओं से भी
अँधेरा कम नहीं होता.
अँधेरा कम नहीं होता.
बिछड़ते वक़्त कोई
बदगुमानी दिल में आ जाती,
बदगुमानी दिल में आ जाती,
उसे भी ग़म नहीं होता
मुझे भी ग़म नहीं होता.
मुझे भी ग़म नहीं होता.
◼ 30
उदासी पसरी थी दिल की दहलीज पर,
तुम आये तो धड़कने गुनगुना उठी.
◼ 31
पढ़ ना लें कहीं एक दूसरे की आँखों की उदासी,
हम मिलते हैं अब भी, नज़रें मिलाते नहीं हैं
◼ 32
छू ना पाया मेरे अंदर की
उदासी कोई,
उदासी कोई,
मेरे चेहरे ने बहुत
अच्छी अदाकारी की.
उदासी शायरी in Urdu
अच्छी अदाकारी की.
उदासी शायरी in Urdu
◼ 33
तेरे चेहरे पर उदासी,
आँखों में नमी है,
आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो
क्योंकि आयोडीन की कमी है.
◼ 34
दुआ करो कि ये पौधा
सदा हरा ही लगे,उदासियों में भी चेहरा
खिला खिला ही लगे.
◼ 35
ज़मीं से उगती है या आसमाँ से आती है.ये बे-इरादा उदासी कहाँ से आती है.
उदासी शायरी 2 लाइन
◼ 36
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,
हम अपनी उदासी से जब भी घबराये,
तेरे ख़याल की छाँव में बैठ जाते हैं.
◼ 37
ख़ाली नहीं रहा कभी
आँखों का ये मकान,
सब अश्क़ निकल गये
तो उदासी ठहर गयी.
◼ 38
बहुत दिनों से मिरे बाम-ओ-दर का हिस्सा है
मिरी तरह ये उदासी भी घर का हिस्सा है.
ख़ुशबीर सिंह शाद
◼ 39
रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम, हर सुबह एक बार फिर से
जिंदगी सँवार लेते हैं.
42+ उदासी शायरी हिंदी, उर्दू - Udasi Status
◼ 40
उदासियों की वजह तो
बहुत है ज़िन्दगी में,
बहुत है ज़िन्दगी में,
पर खुश रहने का मज़ा
आपके ही साथ है.
आपके ही साथ है.
Udasiyon Ki Wajah To
Bahut Hai Zindagi Me,
Bahut Hai Zindagi Me,
Par Khush Rahane Ka Maza
Aapke Sath Hain.
____________________________________
____________________________________
इन्हे भी पढ़े:-
- 115+ आरज़ू शायरी - Aarzoo Status
- 120+ प्यार शायरी - Pyaar Status
- 45+ कैदी / कैद शायरी - Qaid/Qaidi Status
____________________________________
◼ 41
खफा नहीं हूँ
तुझसे ए जिंदगी,
बस जरा दिल लगा बैठा हूँ इन उदासियों से.
◼ 42
कुछ और देर न झरता उदासियों का शजर
किसे खबर तेरे साये में कौन बैठा है
मोहसिन नकवी
दोस्तों आशा करता हूँ की "42+ उदासी शायरी हिंदी, उर्दू - Udasi Status" यह भी पोस्ट पसंद आया होगा आप सभी को और आपने पढ़ा होगा "उदासी Shayari" उदासी शायरी in Urdu, उदासी Status, उदासी शायरी 4 लाइन, के इस कलेक्शन को दोस्त अगर यह पोस्ट आपके दिल को छू लिया हो तो इसे जरूर से शेयर करे ताकि इस कलेक्शन को और भी दोस्त पढ़ सके. धन्यवाद आप सभी का आपने इस पोस्ट को अपना प्यार दिया.