28 अगस्त का इतिहास / 28 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 28 Augus In Hindi
दोस्तों आज जानते हैं "28 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "28 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.![]() |
जाने 28 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 28 August Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 28 अगस्त के इस इतिहास के पन्ने में.
28 Augus Day In Indian And World History Important Event
1= 1521 - तुर्की के सुल्तान सुलेमान प्रथम के सैनिकों ने बेलग्रेड पर कब्जा किया.
- इन्हें भी पढ़े :- राहत इंदोरी
2= 1600 - मुग़लों ने अहमदनगर पर कब्जा किया.
3= 1845 - प्रसिद्ध पत्रिका साइंटेफिक अमरीकन का पहला संस्करण छपा.
4= 1904- कलकत्ता से बैरकपुर तक प्रथम कार रैली का आयोजन
5= 1914 - प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत हुई.
6= 1916 - प्रथम विश्वयुद्व में इटली ने जर्मनी के खिलाफ युद्व की घोषणा की.
28 अगस्त का इतिहास / 28 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 28 Augus In Hindi
7= 1922 - जापान साइबेरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने पर सहमत हुआ.
8= 1924 - जॉर्जिया में सोवियत संघ के खिलाफ हुआ विद्रोह असफल रहा। इसमें हजारों लोगों की मौत हुई.
9= 1956 - इंग्लैड ने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर एशेज पर कब्जा जमाया.
10= 1972 - साधारण बीमा कारोबार राष्ट्री यकरण बिल पारित किया गया.
11= 1984 - सोवितय संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
- इन्हें भी पढ़े :- जावेद अख्तर
12= 1986 - भाग्यश्री साठे शतरंज में ग्रैंडमास्टर बनने वाली पहली महिला बनी.
13= 1984 - सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
14= 1990 - ईराक ने कुवैत को अपना 19वाँ प्रान्त घोषित किया.
15= 1992- श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट कॅरिअर की शुरूआत की.
16= 1996 - इंग्लैंड के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी डायना ने औपचारिक तौर पर तलाक लिया.
17= 1999 - मेजर समीर कोतवाल आसाम में उग्रवादियों के एक गुट के साथ लडाई में शहीद हो गये.
18= 2001 - भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी, पाकिस्तान के 8 सैनिक मरे.
19= 2005 - आइरिश रिपब्लिकन आर्मी यानी आईआरए ने आधिकारिक तौर पर अपने सशस्त्र अभियान को रोकने की घोषणा की.
- इन्हें भी पढ़े :- काका हाथरसी
20= 2008 - भारतीय रिजर्व बैंक ने 1999 और 2000 के सभी नोटो को प्रचलन से हटाने का निर्णय किया.
21= 2008 - अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मैगजीन फोर्ब्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मायावती को दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल किया.
22= 2008 - बाराक ओबामा पहले अफ्रीकी अमरीकी बने जिनका नाम अमरीका की एक बड़ी पार्टी ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में पेश किया.
23= 2008 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिहार में आए बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया.
24= 2013 - गुजरात के वडोदरा शहर में तीन मंजिला इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत.
आईये अब जानते हैं यहाँ 28 अगस्त को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्स हर्शेल का जन्म 28 अगस्त 1858 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े :- अशोक चक्रधर की हास्य कविता
2= प्रसिद्ध उर्दू शायर फ़िराक़ गोरखपुरी का जन्म 28 अगस्त 1896 को हुआ था.
3= प्रसिद्ध आधुनिक साहित्यकार राजेंद्र यादव का जन्म 28 अगस्त 1929 को हुआ था.
4= भारत के प्रसिद्ध सितार वादक विलायत ख़ाँ का जन्म 28 अगस्त 1928 को हुआ था.
5= भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन' (इसरो) के भूतपूर्व अध्यक्ष एम.जी.के. मेनन का जन्म 28 अगस्त 1928 को हुआ था.
6= उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल रहे टी. वी. राजेश्वर का जन्म 28 अगस्त 1926 को हुआ था.
7= भोपाल सियासत की राजकुमारी एवं भारत की पहली महिला पायलट आबिदा सुल्तान का जन्म 28 अगस्त 1913 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े :- अल्हड़ बीकानेरी
8= चर्चित लेखिका, सुमित्रानंदन पंत की मानस पुत्री सरस्वती प्रसाद का जन्म 28 अगस्त 1932 को हुआ था.
9= अभिनेता सुनील दत्त की पुत्री प्रिया दत्त का जन्म 28 अगस्त 1966 को हुआ था.
28 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= दुनिया की सबसे बड़ी महिला मारिया एस्टर डी. कापोविला का निधन 28 अगस्त 2006 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े :- अगस्त माह में पड़ने वाले विशेष दिन
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 28 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
28 August Aaj Ka Itihaas, 28 August Itihas, आज का इतिहास, 28 अगस्त का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 28 अगस्त के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 28 August in hindi,