27 अगस्त का इतिहास / 27 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 27 Augus In Hindi
दोस्तों आज जानते हैं "27 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "27 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.![]() |
जाने 27 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 27 August Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 27 अगस्त के इस इतिहास के पन्ने में.
27 Augus Day In Indian And World History Important Event
1= 1604 - अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना की गई.
- इन्हें भी पढ़े :- आदि शंकराचार्य के अनमोल उपदेश
2= 1870 - भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थाअपना की गई.
27 अगस्त का इतिहास / 27 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 27 Augus In Hindi
3= 1781 - हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा.
4= 1939 - जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी.
5= 1950 - टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में आज ही के दिन बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया.
6= 1962 - नासा ने Mariner 2 स्पेस मिशन लांच किया.
7= 1870 - भारत के पहले मज़दूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई.
8= 1976 - भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुई.
9= 1979 - आयरलैंड के समीप एक नौका विस्फोट हुआ.
10= 1985 - नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलटा गया तथा जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने.
11= 1990 - वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया.
- इन्हें भी पढ़े :- भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल उपदेश
12= 1991 - मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की.
13= 1999- भारत ने कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहाँ बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया.
14= 1999- सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं.
15= 2003 - 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा.
16= 2003 - उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों देशों को लेकर पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई.
17= 2004 - वित्तमंत्री शौकत अजीज पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री चुने गये.
18= 2008 - झारखण्ड मुक्तिमोर्चे के प्रमुख शिबु सोरेन ने झारखण्ड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
19= 2008 - सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिश ए.के. माथुर को सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया.
20= 2009- बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती को पुनः अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुन लिया गया, उल्लेखनीय है कि दल के संस्थापक कांशीराम के उपरान्त वे लगातार इस पद पर बनी हुयी हैं.
- इन्हें भी पढ़े :- स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचार
21= 2013 - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो धार्मिक समुदायों के बीच दंगे भड़के.
आईये अब जानते हैं यहाँ 27 अगस्त को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1907 को हुआ था.
2= जापानी प्रधानमंत्री सॉसुक ऊनो का जन्म 27 अगस्त 1922 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े :- श्री रमण महर्षि के अनमोल उपदेश
3= भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हुआ था.
27 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= भारतीय पार्श्वगायक मुकेश का निधन 27 अगस्त 1976 को हुआ था.
2= माता आनंदमयी का निधन 27 अगस्त 1982 को हुआ था.
3= भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन 27 अगस्त 2006 को हुआ था.
4= तीसरी, चौथी, पाँचवीं, छ्ठी, और सातवीं लोकसभा के सदस्य मगंती अंकीनीडु का निधन 27 अगस्त 1997 को हुआ था.
5= ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन का निधन 27 अगस्त 1979 को हुआ था.
27 अगस्त को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
1= राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा
- इन्हें भी पढ़े :- अगस्त माह में पड़ने वाले विशेष दिन
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 27 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..