29 अगस्त का इतिहास / 29 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 29 Augus In Hindi
दोस्तों आज जानते हैं "29 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "29 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.![]() |
जाने 29 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 28 August Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 29 अगस्त के इस इतिहास के पन्ने में.
29 Augus Day In Indian And World History Important Event
1= 1612 - सूरत की लड़ाई में अंग्रेजों ने पुर्तग़ालियों को हराया.
- इन्हें भी पढ़े :- परवीन शाकिर
2= 1825 - पुर्तगाल ने ब्राजील की स्वतंत्रता को मान्यता दी.
3= 1831 - ब्रिटेन के माइकल फैराडे ने पहली बार विद्युत परिवर्तित्र (ट्रांसफार्मर) का प्रर्दशन किया.
4= 1833 - ब्रिटिश दास उन्मूलन अधिनियम ने कानून का रूप लिया.
5= 1842 - ग्रेट ब्रिटेन और चीन ने नानकिंग की संधि पर हस्ताक्षर किये.
29 अगस्त का इतिहास / 29 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 29 Augus In Hindi
6= 1898 - गुडइयर टायर कंपनी की स्थापना हुई.
7= 1904 - सेंट लुईस (अमेरिका) में तीसरे ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई.
8= 1914 - न्यूजीलैंड सैनिकों ने जर्मन समोआ पर कब्जा किया.
9= 1916 - अमेरिकी कांग्रेस ने जोन्स अधिनियम को स्वीकृति प्रदान की: फिलीपींस को मिली स्वतंंत्रता.
10= 1932 - नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में अंतर्राष्ट्रीय युद्ध-विरोधी समिति का गठन.
11= 1941 - रूस में जर्मन इंस्तजकमांडो ने 1469 यहूदी बच्चों की हत्या की.
- इन्हें भी पढ़े :- मोहसिन नक़वी
12= 1945 - ब्रिटिश ने हांगकांग को जापान से मुक्त कराया.
13= 1947 - डॉ॰ भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान का मसौदा तैयार करने के लिये एक प्रारूप समिति का गठन किया गया.
14= 1953 - सोवियत संश्रघ ने पहला हाइड्रोजन बम विस्फोट किया.
15= 1957 - कांग्रेस ने नागरिक अधिकार अधिनियम, 1957 पारित किया.
16= 1974 - चौधरी चरण सिंह की अध्यक्षता में लोकदल पार्टी स्थापना.
17= 1987 - कर्नल राबुका ने फिजी को गणराज्य घोषित किया.
18= 1991- डेन ओब्रिवन ने डेकाथलोन में 8812 अंकों के साथ विश्व रिकार्ड बनाया.
19= 1996 - आर्कटिक द्वीप के स्पिट्सबर्गेन की पहाड़ी में वनुकोवो एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 141 लोगों की मौत.
20= 1998 - पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित.
21= 1999 - बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष के दौरान टाइगर सिद्दीकी के नाम से मशहूर सांसद कादिर सिद्दीकी ने संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया.
- इन्हें भी पढ़े :- मुनव्वर राना ग़ज़ल
22= 2000 - न्यूयार्क में चार दिवसीय विश्व शांति शिखर सम्मेलन शुरू.
23= 2001 - पश्चिम एशिया में पुन: हिंसा भड़की, तीन फ़िलिस्तीनी मरे; जापान के 'एच-2 ए' रॉकेट का सफल प्रक्षेपण.
24= 2002 - पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ का नामांकन पत्र स्वीकार किया.
25= 2003 - इराक के पवित्र शहर नजफ़ में हुए एक आत्मघाती हमले में शिया नेता सहित 75 लोग मारे गये.
26= 2003 - कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसे के लिए नासा की त्रुटिपूर्ण कार्य-संस्कृति को ज़िम्मेदार ठहराया गया.
27= 2004 - एथेंस ओलम्पिक का समापन.
28= 2008 - झारखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया.
29= 2008- तृणमूल कांग्रस के कार्यकर्ताओं के बवाल से क्षुब्ध होकर टाटा मोटर्स ने सिंगुर में नैनों परियोजना स्थल से अपने कर्मचारी हटाए.
30= 2012 - मिश्र की सेना द्वारा चलाए गए ईगल अभियान के दौरान 11 संदिग्घ आतंकवादी मारे गए.
31= 2012 - चीन में सिचुआन प्रांत के शियाओजियावान कोयला खदान में हुए विस्फोट से कम से कम 26 चीनी श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 21 लापता हो गये.
आईये अब जानते हैं यहाँ 29 अगस्त को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= भारत के ख्याति प्राप्त हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े :- जावेद अख्तर
2= भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों में से एक के. राधाकृष्णन का जन्म 29 अगस्त 1949 को हुआ था.
3= भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक माधव श्रीहरि अणे का जन्म 29 अगस्त 1980 को हुआ था.
4= भारत के एक प्रमुख चिकित्सक और देश सेवक जीवराज मेहता का जन्म 29 अगस्त 1887 को हुआ था.
29 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= भारतीय ईसाई महिला संत सिस्टर यूप्रासिआ का निधन 29 अगस्त 1952 को हुआ था.
2= पाकिस्तान के तीसरे गवर्नर-जनरल मलिक ग़ुलाम मोहम्मद का निधन 29 अगस्त 1956 को हुआ था.
3= प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक काज़ी नज़रुल इस्लाम का निधन 29 अगस्त 1976 को हुआ था.
4= बांग्ला लेखक एवं पत्रकार तुषार कांति घोष का निधन 29 अगस्त 1994 को हुआ था.
5= हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा स्वतंत्रता सेनानी बनारसी दास गुप्ता का निधन 29 अगस्त 2007 को हुआ था.
6= फिल्म गांधी के लिए ऑस्कर जीतने वाले निर्देशक रिचर्ड एटनबरा का निधन 29 अगस्त 2014 को हुआ था.
29 अगस्त को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
1= राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस)
- इन्हें भी पढ़े :- अगस्त माह में पड़ने वाले विशेष दिन
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 29 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
29 August Aaj Ka Itihaas, 29 August Itihas, आज का इतिहास, 28 अगस्त का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 29 अगस्त के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 29 August in hindi,