[Best 53+] Chandani Shayari Status Images In Hindi Urdu 📖 चांदनी शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Chandani Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा चांदनी शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Chandani Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं हमारे द्वारा की गयी अन्य शायरियों के पोस्ट की तरह, और आज की यह पोस्ट चांदनी पर आधारित हैं, और हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन  चांदनी शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप आज ही नहीं कल भी पढ़ना चाहेंगे। क्युकि यह आपके दिल लो छू जायेगी.

Chandani Shayari Status Images In Hindi Urdu

दोस्तों आज का यह  चांदनी शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Chandani Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Chandani Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

◼ 1 💦 आसमान से उतारी है,तारों से सजाई है चाँद की चाँदनी से नहलायी है, ऐ दोस्त ज़रा संभाल कर रखना यह दोस्ती यही तो हमारी ज़िंदगी भर की कमाई है

◼ 2 💦 खुदा करें कि हसरतों के हाथों पर मेंहदी सजे, हर उम्मीद की डोली सजे चाँदनी रातों में
"2 Line Chandani Shayari"
◼ 3 💦 तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें हों, ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है. वसीम बरेलवी
"Tum aa gaye ho to phir chandani sii batein ho, Jameen pe chand kahan roz roz utarta hai"
Chandani Shayari
◼ 4 💦 मेरी बेफिक्री में उतरी छत से गोरी चाँदनी एक टुकड़ा धूप और आधी कटोरी चाँदनी

═════
 Read More    140+  चाँद-Chand Shayari
 Read More    36+ सूरज Suraj Shayari Images
═════

◼ 5 💦 चाँदनी और चाँद में लो गुफ़्तगु छिड़ गई, सितारे हुए खामोश, महफ़िल जम गई

Chandani Shayari Images
◼ 6 💦 लहू में उतरती रही चाँदनी, बदन रात का कितना ठंडा लगा
"Lahoon mein utarti rahi chandani Badan raat ka kitna thanda laga"
◼ 7 💦 बखान हुस्न-ऐ-यार का कुछ यूँ किया करते है हम, चाँद को बताया तेरी चांदनी मेरे यार के आगे पानी कम
"Shayari On Chandani"
◼ 8 💦 यह दमकता हुआ चेहरा, यह नशीली आंखें, चाँदनी रात में मैखाना खुला हो जैसे

Shayari On Chandani
◼ 9 💦 यादों के साये में हम जी-जी के मरे, और चाँदनी रातों मे मर-मर के जीये
"Yaadon ke saye mein ham Jee-Jee ke mare Aur chandani raaton mein Mar-Mar ke jiye"
◼ 10 💦 पैमाना टूटने का कोई ग़म नहीं मुझे, ग़म है तो ये कि चाँदनी रातें बिखर गईं

Chandani Shayari For Facebook
◼ 11 💦 पेड़ों की शाखों पे सोयी सोयी चाँदनी तेरे खयालों में खोयी खोयी चाँदनी, और थोड़ी देर में थक के लौट जायेगी रात ये बहार की लौट कर न आएगी
"Chandani Shayari In Hindi Urdu"
═════
 Read More    27+ आफ़ताब-Aaftab Shayari Images
 Read More    48+ माहताब-Mahtaab Shayari Images

═════

◼ 12 💦 अँन्धेरों में जल उठना, चाँदनी में खो जाना, एक रंग अपना है, एक रंग दुनिया का

Chandani Shayari For WhatsApp
◼ 13 💦 किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी, छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी की तरह

◼ 14 💦 बरस पड़ी थी जो रुख़ से नक़ाब उठाने में, वो चाँदनी है अभी तक मेरे ग़रीब-ख़ाने में
"Chand Chandani Shayari"
Facebook Chandani Shayari
◼ 15 💦 चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, ज़िन्दगी से प्यारे आप
"Chand se pyari chandani, chandani se pyari raat Raat se pyari zindagi, zindagi se pyare aap"
Chandani Shayari Images For WhatsApp
◼ 16 💦 है नशा आँख में और अदा साथ में खूबसूरत सी एक गजल लग रहे हो, चाँदनी में नहा करके आये हो क्या खूबसूरत सा तुम कमल लग रहे हो

◼ 17 💦 सभी चार दिन की है चाँदनी ये रियासतें, ये विजारते, मुझे उस फ़क़ीर की शान दे कि ज़माना जिसकी मिसाल दे
"Shayari On Chandani"
◼ 18 💦 क्या ज़रूरी है हर रात को चाँद तुमको मिले, जुगनुओ से नीस्बत रखो चाँदनी का भरोसा नही

◼ 19 💦 आपकी याद आती रही रात-भर, चाँदनी दिल दुखाती रही रात-भर
"Aapki yaad aati rahi raat bhar Chandani dil dukhati rahi raat bhar"
Chandani Status With Images
◼ 20 💦 ठिठुरते फ़लक पर कंपकपाते दो नैना और गुदाज़ हाथों की हरारत से हर शब पिघलता चाँद, कितना मीठा रिश्ता है दिसम्बर की सर्द चाँदनी रातों से

◼ 21 💦 रोशनी के पत्तों सी झरती चाँदनी पेडों से तसव्वुर में बैठी दिखी, यहीं यादों की शाम मेले रातों के लग गए
"Chandani Shayari Status Images "
◼ 22 💦 हम को निगल सकें ये अंधेरों में दम कहाँ, जब चाँदनी से अपनी मुलाक़ात हो गई
"Ham ko nigal sake ye andheron mein dam kaha Jab chandani se apni mulaakat ho gayi"
◼ 23 💦 जब हम चलें तो साया भी अपना न साथ दे जब तुम चलो ज़मीन चले आसमाँ चले, जब हम रुकें तो साथ रुके शाम\-ए\-बेक़सी जब तुम रुको बहार रुके चाँदनी रुके

◼ 24 💦 हाँ कल रात चाँद भी नाराज़ हुआ था मुझ पर, उसकी चांदनी को नूर समझ निहारा था मैंने

Chandani Quotes In Hindi
◼ 25 💦 तुम आए ज़िंदगी मे कहानी बन कर तुम आए ज़िंदगी मे रात की चाँदनी बन, कर बसा लेते है जिन्हे हम आँखो मे, वो अक्सर निकल जाते है आँखो से पानी बन कर

◼ 26 💦 रात को दे दो चाँदनी की रिदा, दिन की चादर अभी उतारी है ।।
"Chandani Poetry In Hindi Urdu"
◼ 27 💦 खरगोश बन के दौड़ रहे हैं तमाम ख्वाब, फिरता है चाँदनी में कोई सच डरा डरा 

◼ 28 💦 झिझकता चाँद खिलखिलाते हुए सितारे, बादलों से झाँकती चाँदनी, इन्हें इंतजा़र आज फिर इक नई कहानी का है शायद

◼ 29 💦 इन सियाह लम्बी रातों में मुस्कुराती ये चाँदनी, ऐसा लगता हे आज फिर कई ख़्वाबों के शामियाने जला देगी

◼ 30 💦 महक रही है ज़मीं चाँदनी के फूलों से, ख़ुदा किसी की मोहब्बत पे मुस्कराया है
"Mahak rahi hai jameen chandani ke phoolo se Khuda kisi ki mohabbat pe muskuraya hai"
Chandani Shayari For Girlfriend
◼ 31 💦 जब हम ना होंगे, जब हमारी खाक पे तुम रुकोगे चलते चलते, अश्कों से भीगी चाँदनी में एक सदा सी सुनोगे चलते चलते 

═════
 Read More    28+ चाँद सितारे-Chand-Sitare Shayari Images
 Read More    41+ सितारे और तारों-Sitare Shayari Images
═════

◼ 32 💦 कभी चुप चाप तारीकी की चादर ओढ़ लेती है, कभी वो झील शब भर चाँदनी से बात करती है
"Chandani Shayari With Images"
◼ 33 💦 पांव तले चरमराते पत्तों में, कभी चाँदनी छनी थी ये लगता नहीं है, मुंह मोड़ के जाने वालों से, कभी अपनी बनी थी

◼ 34 💦 चेहरे में घूल गया है हसीं चाँदनी का नूर, आँखों में है चमन की जवां रात का सुरूर
"Chehare mein ghul gaya hai haseen chandani ka noor Aankhon mein hai chaman ki jawan raat ka suroor"
Heart Touching Chandani Shayari
◼ 35 💦 एक चाँद की चाँदनी आँखों को ऐसी भा गई, बेवजह ही सुबह से दुश्मनी हो गई 

◼ 36 💦 तुम अपने घर में उजालों को लाज़िमी रखना, न हों चिराग़ मयस्सर तो चाँदनी रखना

Beautiful Chandani Shayari
◼ 37 💦 गुजरी हे ज़िन्दगी अंधेरों में कई दफा, मुसाफिर हूँ स्याह रातों का, चाँदनी का मोहताज़ नहीं
"Heart Touching Chandani Shayari"
◼ 38 💦 चाँद की ज़रूरत हैं जैसे चाँदनी के लिए, बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
"Chand ki jarurat hain jaise chandani ke liye Bas ik sanam chahiye aashiqi ke liye"
◼ 39 💦 चाँदनी और चाँद में लो गुफ़्तगु छिड़ गई, सितारे हुए खामोश, महफ़िल जम गई

◼ 40 💦 तसव्वुर में उभर आता है जब वह चाँद सा चेहरा, अंधेरी रात में भी चाँदनी महसूस करता हूँ

◼ 41 💦 देखी है चाँद चेहरों की भी चाँदनी मगर उस चेहरे पर अजब है ज़हानत की चाँदनी
"Dekhi hai chand cheharon ki bhi chandani magar Us chehare par ajab hai jahanat ki chandani"
◼ 42 💦 चाँद की चाँदनी हो तुम, तारो की रोशनी हो तुम सुबह की लाली हो तुम, मेरी आशिक़ी हो तुम
"Beautiful Chandani Shayari"
◼ 43 💦 वो चाँदनी का बदन ख़ुशबुओं का साया है, बहुत अज़ीज़ हमें है, मगर पराया है•➖बशीर बद्र
"Wo chandani ka badan khushbuon ka saya hai Bahut ajeej hamein hai, magar paraya hai"
One Line Chandani Shayari
◼ 44 💦 है निस-ए-शब वो दिवाना अभी तक घर नहीं आया, किसी से चाँदनी रातों का किस्सा छिड़ गया होगा

◼ 45 💦 एक चाँद की चाँदनी आँखों को ऐसी भा गई, बेवजह ही सुबह से दुश्मनी हो गई
"Ek chand ki chandni aankhon ko aesi bha gayi Bewajah hi subah se dushmani ho gayi"
◼ 46 💦 मेरा प्यार जल रहा है अरे चाँद आज छुप जा, कभी प्यार था हमें भी तेरी चाँदनी से पहले

◼ 47 💦 ना इतना ज़ुल्म कर ए चाँदनी बहर-ए-ख़ुदा छुप जा, तुझे देखे से याद आता है मुझको माहताब अपना

◼ 48 💦 चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता है, उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है
"Chand to apni chandani ko hi niharta hai Use kahan khabar koi chakor pyasa rah jata hai"
Romantic Chandani Shayari
◼ 49 💦 बरस पड़ी थी जो रुख़ से नक़ाब उठाने में, वो चाँदनी है अभी तक मेरे ग़रीब-ख़ाने में. कैफ़ी आज़मी 
"Romantic Chandani Shayari"
◼ 50 💦 रात को दे दो चाँदनी की रिदा, दिन की चादर अभी उतारी है.  गुलज़ार 
"Raat ko de do chandani ki rida Din ki chadar abhi utari hai"
◼ 51 💦 चाँद को चाहने वाले है बहुत, चाँद की मग़र चाहत हैं चाँदनी
"Chand ko chahane wale hai bahut Chand ki magar chahat hai chandani"
2 Line Chandani Shayari
◼ 52 💦 कभी चुप चाप तारीकी की चादर ओढ़ लेती है, कभी वो झील शब भर चाँदनी से बात करती है
"Kabhi chuchap tareeki ki chadar odh leti hai Kabhi wo jheel shab bhar chandani se baat karti hai"
◼ 53 💦 मेरा प्यार जल रहा है अरे चाँद आज छुप जा, कभी प्यार था हमें भी तेरी चाँदनी से पहले
"Mera pyar jal raha hai are chand aaj chhup ja Kabhi pyar tha hamein bhi teri chandani se pahale"
 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "53+ Chand Chandani Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा बचपन पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Chand-Chandani Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा।
 Best 45+ Chand-Chandani Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts