Type Here to Get Search Results !

[Best 27+ Images] Aaftab Shayari Status In Hindi Urdu 🌜आफ़ताब शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Aaftab Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा आफ़ताब शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Aaftab Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं हमारे द्वारा की गयी अन्य शायरियों के पोस्ट की तरह, और आज की यह पोस्ट आफ़ताब पर आधारित हैं, और हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन आफ़ताब शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप आज ही नहीं कल भी पढ़ना चाहेंगे। क्युकि यह आपके दिल लो छू जायेगी.

Aaftab Shayari Status In Hindi Urdu

दोस्तों आज का यह  आफ़ताब शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Aaftab Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Aaftab Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

Best 27+ Aaftab Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 चौदवी का चाँद हो, या आफताब हो, जो भी हो तुम, खुदा की क़सम, लाजवाब हो •➖शकील बदायुनी

Aaftab Shayari
◼ 2 💦 तू आफ़ताब सही तेरी राह का ए हमदम, में छोटा सही मगर चिराग हु किसी की उम्मीदों का

═════
 Read More    28+ चाँद सितारे-Chand-Sitare Shayari Images
 Read More    41+ सितारे और तारों-Sitare Shayari Images
═════
◼ 3 💦 मैं भटकती हूँ क्यूँ अंधेरे में, वो अगर आफताब जैसा है
"Shayari On Aaftab"
Hindi Aaftab Shayari
◼ 4 💦 न जाने कितने चिरागों को मिल गई शोहरत, इक आफताब के बे वक्त डूब जाने से
"आफ़ताब शायरी"
Aaftab Shayari Images
◼ 5 💦 मैं आफताब हूँ अपनी ही आग से निखरता हूँ, तू माहताब है तुझे मेरी ज़रूरत है

Aaftab Shayari Images For WhatsApp Facebook

◼ 6 💦 अब आ भी जा कि सुबह से पहले ही बुझ न जाऊं, ऐ मेरे आफताब बहोत तेज है हवा
"Aaftab Poetry Images"
◼ 7 💦 बेनक़ाब निकलीं वो छत पर आज, अब्रेबारां से निकला जैसे आफताब

Aaftab Status
◼ 8 💦 हमें चराग समझ कर बुझा न पाओगे, हम अपने घर में कई आफ़ताब रखते हैं•➖राहत इंदौरी
"Aaftab Poetry In Hindi Urdu"
Aaftab Shayari For Facebook
◼ 9 💦 मैं ज़ख़्म-ए-आरज़ू हूँ, सरापा हूँ आफ़ताब, मेरी अदा-अदा में शुआयें हज़ार हैं 
"आफ़ताब शायरी का बेहतरीन कलेक्शन"
═════
 Read More    48+ माहताब-Mahtaab Shayari Images
 Read More    140+  चाँद-Chand Shayari
═════
◼ 10 💦 अगर ख़ुदा न करे सच ये ख़्वाब हो जाए, तेरी सहर हो मेरा आफ़ताब हो जाए•➖दुष्यंत कुमार

Aaftab Poetry In Hindi Urdu
◼ 11 💦 तेरा ख़याल दिलनशीं माहताब सा, कहने को ज़िन्दगी ये आफ़ताब थी
"One Line Aaftab Shayari"
◼ 12 💦 तेरे जलवों में घिर गया आखिर,ज़र्रे को आफताब होना था, कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी,कुछ मुझे भी खराब होना था

आफ़ताब शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 13 💦 माथे की तपिश जवाँ, बुलंद शोला-ए-आह, आतिश-ए-आफ़ताब को हमने टकटकी से देखा है

◼ 14 💦 उनका चेहरा कभी आफ़ताब लगा तो कभी माहताब, हम सितारा-ए-मायूस बने सफ़र करते रहे
"2 Line Aaftab Shayari In Hindi Urdu"
Aaftab Shayari For WhatsApp
◼ 15 💦 आये कुछ अब्र कुछ शराब आये, उसके बाद आये तो अज़ाब आये, बाम-इ-मिन्हा से महताब उतरे, दस्त-ए-साक़ी में आफ़ताब आये

◼ 16 💦 मंद रौशनी है धुंधला सा आफ़ताब है, ए सुबह। तू भी आज गम-ज़दा है क्या
"Hindi Aaftab Shayari"
◼ 17 💦 हर ज़र्रा आफ़ताब है, हर शय है बा-कमाल, निस्बत नही कमाल को शरहे कमाल से

◼ 18 💦 इश्क़ के आग़ोश में बस इक दिले खाना खराब, हुस्न के पहलू में रुकता आफ़ताब-ओ-माहताब
"Aaftab Quotes In Hindi"

बेहतरीन कलेक्शन आफ़ताब शायरी का

◼ 19 💦 चमन में शब को जो शोख़ बेनक़ाब आया, यक़ीन हो गया शबनम को आफ़ताब आया

◼ 20 💦 तेरे चेहरे के नूर से आफ़ताब भी चमकता है, ए ज़िन्दगी। तू नहीं तो कुछ भी नहीं
"Aaftab Shayari Images"
◼ 21 💦 इन अंधेरों के लिए कुछ आफताब मांगे हैं; दुआ में हमने दोस्त कुछ ख़ास मांगे हैं; जब भी मांगा कुछ रब्ब से; तो आपके लिए खुशियों के पल हज़ार मांगे हैं

◼ 22 💦 न आफताब सा बनना न माहताब मुझे, मैं एक लम्हा हूँ जुगनू सा चमक जाता हूँ
"Aaftab Shayari For WhatsApp"
2 Line Aaftab Shayari
◼ 23 💦 चलता रहा तू साथ मेरे, कभी आफ़ताब बनके, कभी महताब बन के
"Aaftab Status With Images"
Aaftab Quotes In Hindi
◼ 24 💦 आपकी नज़रों में आफताब की है जितनी अज़्मत, हम चिरागों का भी उतना ही अदब करते हैं

◼ 25 💦 गज़ल का हुस्न हो तुम नज़्म का शबाब हो तुम, सदा ये साज़ हो तुम नगमा ये रबाब हो तुम, जो दिल में सुबह जगाये वो आफ़ताब हो तुम•➖साहीर लुधियानवी
"Aaftab Status"
◼ 26 💦 ज़रा सी देर के लिये,जो आ गया मैं अब्र में इधर ये शोर मच गया,के आफ़ताब ढल गया, न जाने कितने चरागों को मिल गई शोहरत एक आफ़ताब के बे-वक़्त डूब जाने से•➖इक़बाल अशहर

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "27+ Aaftab Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा आफ़ताब पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Aaftab Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 27+ Aaftab Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕

Top Post Ad