[Best 48+] Mahtaab Shayari Status Images In Hindi Urdu 🌜माहताब शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Mahtaab Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा  माहताब शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Mahtaab Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं हमारे द्वारा की गयी अन्य शायरियों के पोस्ट की तरह, और आज की यह पोस्ट माहताब पर आधारित हैं, और हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन  माहताब शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप आज ही नहीं कल भी पढ़ना चाहेंगे। क्युकि यह आपके दिल लो छू जायेगी.

Best Mahtaab Shayari Status Images In Hindi Urdu

दोस्तों आज का यह  माहताब शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Mahtaab Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Mahtaab Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

Best 48+ Mahtaab Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 मेरी निगाहों ने ये कैसा ख्वाब देखा है, ज़मीं पे चलता हुआ माहताब देखा है

Mahtaab Status For Facebook
◼ 2 💦 भरे शहर में एक ही चेहरा था जिसे आज भी गलियां ढूँढती हैं, किसी सुबह उस की धूप हुई किसी शाम वो ही माहताब हुआ•➖मोहसिन_नक़वी

◼ 3 💦 तेरी होंठों की पंखुडिया गुलाब लगती है,तेरी मोहक आँखे शराब लगती है. जिक्र करूँ क्या तेरी रूह की मुस्कान का तेरी हर अदा माहताब लगती है

◼ 4 💦 शाम के नोक से हौले हौले रिस रही है रात, माहताब के दीदार से आफ़ताब ठिठक गया

Mahtaab Status For WhatsApp
◼ 5 💦 आज फिर माहताब को दिलकशी से मुस्कुराते देखा, पड़ी जब किरणें आफताब की उनके रुखसार पर

Mahtaab Par Shayari
◼ 6 💦 ग़ालिब छुटी शराब पर अब भी कभी कभी पीता हूँ रोज़-ए-अब्र-ओ-शब-ए-माहताब में•➖ग़ालिब
"Mahtaab Poetry In Urdu"
◼ 7 💦 उनका चेहरा कभी आफ़ताब लगा तो कभी माहताब, हम सितारा-ए-मायूस बने सफ़र करते रहे

◼ 8 💦 तेरा ख़याल दिलनशीं माहताब सा, कहने को ज़िन्दगी ये आफ़ताब थी

Mahtaab Par Shayari Images
◼ 9 💦 सफ़र ए माहताब हुआ तमाम, अब तो अश्क़ ए इन्तज़ार की रवानी बंद करो
"माहताब पर शायरी"
Mahtaab Shayari
◼ 10 💦 किस बला के हसीन नज़र आते हो मानिन्द-ए-माहताब नज़र आते हो, है तूफ़ान शायद आने वाला तुम जो ख़ामोश नज़र आते हो

◼ 11 💦 शब्-ए मिराज़ में उदास, माहताब क्यूँ है, शमा बुझी-बुझी सी है जिगर में इन्कलाब क्यूँ है
"Mahtaab Shayari For Facebook"
◼ 12 💦 मतला-ए-हस्ती की साज़िश देखते हम भी "शकील", हम को जब नींद आ गई फिर माहताब आया तो क्या•➖शकील बदायूँनी

◼ 13 💦 फिर वही माँगे हुए लम्हे, फिर वही जाम-ए-शराब, फिर वही तारीक रातों में ख़याल-ए-माहताब•➖अली सरदार जाफरी

Best Mahtaab Shayari Images In Hindi Urdu

◼ 14 💦 आ गया था उनके होठों पर तबस्सुम ख्वाब में, वर्ना इतनी दिलकशी कब थी शबे-माहताब में
"माहताब स्टेटस"
Mahtaab Shayari Images
◼ 15 💦 छा रही उफ़क़ पे सुर्खी की लकीरें, हो रहे हैं रुख्सत,माहताब और सितारे

◼ 16 💦 चाँदनी में न यूँ नकाब हटा, न खफ़ा माहताब हो जाए, तेरी नज़रों का सुरूर ऐसे बढ़े, एक दिन बेहिसाब हो जाए

◼ 17 💦 चिराग-ऐ-बज़म ये फासला कीजिए, बहकती गज़ल कोई कहिए माहताब ये मेहरबां रौशन है
"बेहतरीन माहताब शायरी"
◼ 18 💦 आसमां को निहारते रातें बीत जाती हैं, भुखे को नजर आती रोटी माहताब मे

Heart Touching Mahtaab Shayari
◼ 19 💦 बामे-मीना से माहताब उतरे, दस्ते-साक़ी में आफ़्ताब आए

◼ 20 💦 मैं आफताब हूँ अपनी ही आग से निखरता हूँ, तू माहताब है  तुझे मेरी ज़रूरत है
"Mahtaab Poetry In Hindi"
◼ 21 💦 उसे पता था कि तन्हा न रह सकूँगी मै, वो गुफ़्तगू के लिए माहताब छोड़ गया

Mahtaab Poetry in Hindi Urdu
◼ 22 💦 साक़ी नज़र न आये तो गर्दन झुका के देख, शीशे में माहताब है सच बोलता हूँ मैं
"Mahtaab Status For WhatsApp"
Mahtaab Poetry in Hindi
◼ 23 💦 फिर वही माँगे हुए लम्हे, फिर वही जाम-ए-शराब, फिर वही तारीक रातों में ख़याल-ए-माहताब

═════
 Read More    28+ चाँद सितारे-Chand-Sitare Shayari Images
 Read More    41+ सितारे और तारों-Sitare Shayari Images
═════
◼ 24 💦 ज़मीन तेरी कशिश खींचती रही हमको, गए ज़रूर थे कुछ दूर माहताब के साथ•➖शहरयार

माहताब शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 25 💦 हम ख्वाहिश ए दीदार ए माहताब रखते हैं, आप हैं के रूख पे नकाब रखते हैं
"माहताब स्टेटस फेसबुक"
Mahtaab Poetry in  Urdu
◼ 26 💦 झुका-झुका-सा है माहताब आरज़ूओं का, धुआँ-धुआँ हैं मुरादों की कहकशाँ यारों

◼ 27 💦 खुशबू के ज़ज़िरों से तारों कि हद तक, लब-ए लविश माहताब रहेने दो

◼ 28 💦 वो आज भी मेरे तसव्वुर के माहताब हैं,  नादाँ बादल हूँ, उनपे छा नहीं पाता

◼ 29 💦 इश्क़ के आग़ोश में बस इक दिले खाना खराब, हुस्न के पहलू में रुकता आफ़ताब-ओ-माहताब
"Mahtaab Status For Facebook"

◼ 30 💦 बहार-ए-रंग-ओ-शबाब ही क्या सितारा ओ माहताब भी, तमाम हस्ती झुकी हुई है, जिधर वो नज़रें झुका रहे हैं

◼ 31 💦 गुल हो, माहताब हो, आईना हो, खुर्शीद हो, अपना महबूब वही है जो अदा रखता हो
"माहताब शायरी"
Hindi Mahtaab Shayari
◼ 32 💦 हिला-ए-ईद का मुँह चूमो इस के आने से, ज़मीं पे देखे कई माहताब ईद के दिन

◼ 33 💦 तू माहताब सही अपने आसमान का, मैं भी सितारा हूं किसी के अरमान का

Famous Mahtaab Shayari
◼ 34 💦 हंसती हो तो बिखरती है शफ़्फ़ाक चांदनी, तुम चौदहवीं का खिलता हुआ माहताब हो

◼ 35 💦 मौसम भी है, उम्र भी, शराब भी है; पहलू में वो रश्के-माहताब भी है, दुनिया में अब और चाहिए क्या मुझको; साक़ी भी है, साज़ भी है, शराब भी है

बेहतरीन कलेक्शन माहताब शायरी का

◼ 36 💦 अब क्या मिसाल दूँ, मैं तुम्हारे शबाब की, इन्सान बन गई है किरण माहताब की

◼ 37 💦 करवटों के दाग़ लिए फ़ना ज़िस्म पर रूबरू हुए तो क्या, कांधों का काफ़िया चल पड़ा है अब याद ओ माहताब में, जहाँ ही जाने दिन कब होता है,रात कैसे होती है
"Mahtaab Shayari"
◼ 38 💦 गुल हुई जाती है अफ़सुर्दा सुलगती हुई शाम, धुल के निकलेगी अभी चश्म-ए-माहताब से रात

◼ 39 💦 हर एक पुरा ख़्वाब नहीं होता, हर रात पुरा माहताब नहीं होता
"हर एक रात को माहताब देखने के लिए, मैं जागता हूँ तेरे ख़्वाब देखने के लिए"
Shayari on Mahtaab With Images
◼ 40 💦 शिददत से पलटना ज़िन्दगी के पन्ने इस किताब में अज़ाब और माहताब बहुत हैं, यु ही नही कोई कहता इसे जिंदगी,इस के किस्से लाजवाब बहुत हैं

═════
 Read More    75+ ख्वाब Khwaab Shayari Images
 Read More    140+  चाँद-Chand Shayari
═════
◼ 41 💦 उसके चेहरे में मिलता था माहताब मुझे, मैंने देखा ही नहीं इसलिए आसमां कभी

◼ 42 💦 न आफताब सा बनना न माहताब मुझे, मैं एक लम्हा हूँ जुगनू सा चमक जाता हूँ
"Mahtaab Poetry For WhatsApp"
◼ 43 💦 न इतना ज़ुल्म कर ऐ चाँदनी बहर-ए-ख़ुदा छुप जा, तुझे देखे से याद आता है मुझ को माहताब अपना•➖नज़ीर अकबराबादी

◼ 44 💦 मैंने माहताब की किरणों से बचाया था जिसे, धूप ओढ़े हुए फिरता है वो बाज़ारों में

◼ 45 💦 चुन्नी में लिपटा छत पर माहताब आने को हैं, हसरतों की गली में कोई ख्वाब आने को हैं
"माहताब शायरी"
Romantic Mahtaab Shayari
◼ 46 💦 तूने रुख से पर्दा क्या हटाया,बेईमान दिल मुँह को होने लगा,शर्मा कर तारें भी हैं छिपने लगे,महताब बादलों से जो निकलने लगा

◼ 47 💦 इन जागती आँखों में है ख्वाब क्या क्या, बारिश, भीगे बदन, माहताब क्या क्या
"Mahtaab Shayari For Facebook"
2 Line  Romantic Mahtaab Shayari
◼ 48 💦 शब ए माहताब देखा था आफ़ताबी हुश्न तेरा, फिर सारी रात शबनम बनकर बरस गयी

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "48+ Mahtaab Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा माहताब पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Mahtaab Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा।
 Best 48+ Mahtaab Poetry In Hindi Urdu Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts