[Best 28+] Chand-Sitare Shayari Status Images In Hindi Urdu 🌙 चाँद सितारे पर शायरी स्टेटस

Chand-Sitare Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा चाँद सितारे शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Chand-Sitare Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं हमारे द्वारा की गयी अन्य शायरियों के पोस्ट की तरह, और आज की यह पोस्ट चाँद सितारे पर आधारित हैं, और हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन चाँद सितारों पर शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप आज ही नहीं कल भी पढ़ना चाहेंगे। क्युकि यह आपके दिल लो छू जायेगी.

Chand-Sitare Shayari Status Images In Hindi Urdu

दोस्तों आज का यह चाँद सितारे शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Chand-Sitare Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Chand-Sitaro Par Shayari in Hindi के इस पोस्ट को और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

Best 41+ Chand-Sitare Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 🌙 कोई चाँद सितारा है, कोई फूल से प्यारा है, कोई ख़ुशी का इशारा है, कोई दिल का सहारा है, तुम्हें इतना बताना है, वो नाम तुम्हारा है

◼ 2 🌙 कभी दिल को कभी शमा को जला कर रोए, तेरी याद को दिल से लगाकर रोए, रात की गोद में जब सो गई दुनिया सारी, चाँद को तेरी तस्वीर बनाकर रोए
"चाँद सितारे पर स्टेटस "
◼ 3 🌙 सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें, जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें

Chand-Sitare Shayari
◼ 4 🌙 ऐ चाँद, दे इतनी रौशनी की कदम संभल जाए, ऐ सितारे जगमगा तू इतना की सफ़र बहल जाए
"Chand-Sitare Status"
Chand-Sitare Shayari Images
◼ 5 🌙 तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है, चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है, ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको, मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता है
"Hindi Shayari on Chand Taare"
◼ 6 🌙 मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी, मुझ को रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला •➖ साहिर लुधियानवी

◼ 7 🌙 क्या अब भी वतन में वैसे ही सरमस्त नज़ारे होते हैं, क्या अब भी सुहानी रातों को वो चाँद सितारे होते हैं

◼ 8 🌙 आसमान के चाँद सितारे,आँचल में नही भर पाऊँगी, पर इतना वादा हैं प्रियतम,हर पल साथ निभाऊंगी

Chand-Sitare Shayari In Hindi Urdu

◼ 9 🌙 सितारों से एक मुट्ठी रोशनी माँग के लाया हुं तुम्हारे आँचल के लिये, चाँद नाराज़ होके बैठा है, उसकी मिल्कियत में खलल डाली मैने 

◼ 10 🌙 नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे, बदल जाये तो बदले ये ज़माना हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे

◼ 11 🌙 चाँद तारो की कसम खाता हूँ, मैं बहारों की कसम खाता हूँ, कोई आप जैसा नज़र नहीं आया, मैं नजारों की कसम खाता हूँ

◼ 12 🌙 न लाऊँगा चाँद, न सितारे तुम्हारे वास्ते, बनाऊँगा जमीं को तेरे लायक तेरे वास्ते

Chand-Sitare Poetry In Urdu
◼ 13 🌙 सुना है रात उसे चाँद तकता रहता है, सितारे बाम-ए-फ़लक से उतर के देखते हैं

◼ 14 🌙 बस खुला आसमान है दूर तलक हैं, कुछ अटखेलियाँ करते बादल और जुगनू से टिमटिमाते सितारे और चांदनी के नशे में फिरता दीवाना इक चाँद है

◼ 15 🌙 हाँ चाँद तक जाती तो थी वो गली, मगर उस सितारे की आँखों में ठहरना अच्छा लगा मुझे

◼ 16 🌙 रात है, चाँद है, संग चाँदनी सितारे भी फलक पे हैं, बस एक नींद नहीं आँखों में, तेरी यादें पलक पे हैं

◼ 17 🌙 चाँद की चिट्ठी भूले से सितारे के पते पहुँची थी, खुशियाँ पल दो पल ही सही वहाँ ठहरी थी
"Chand-Sitare Poetry"
═════
═════
◼ 18 🌙 सदा देती है खुशबू, चाँद तारे बोल पड़ते हैं, नज़र जैसी नज़र हो तो नज़ारे बोल पड़ते हैं, तुम्हारी ही निगाहों ने कहा है हमसे ये अक्सर, तुम्हारे जिस्म पर रंग सारे बोल पड़ते हैं

◼ 19 🌙 सहमी हुई है रात, सितारे उदास हैं, जागा हुआ है चाँद सुबह की उमीद में
"चाँद सितारे पर शायरी"
2 Line Chand-Sitare Shayari
◼ 20 🌙 काश की तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हें दूर से देखते, नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता

◼ 21 🌙 जीवन की सुबह में कभी सांझ नहीं जो मिल न सके रब से वो मांग नहीं, खूब चमकें सितारे खुशियों के ज़िन्दगी कभी अमावस का चाँद नहीं
"Chand-Sitare Shayari In Hindi"
◼ 22 🌙 बच्चो को छोटे छोटे हाथो से चाँद सितारे तो छूने दो, 4 किताब पढ़ कर ये भी हमारे जैसे हो जाएंगे

चाँद सितारे पर शायरी स्टेटस

◼ 23 🌙 आज फिर चाँद इतना उदास है, आज फिर तारे सोने लगे हैं, आज फिर तेरी दी हुई तन्हाई है, आज फिर हम रोने लगे हैं

Chand-Sitare Poetry
◼ 24 🌙 रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं, हम फिर तेरी याद में तड़पते हैं, आप तो चले गए जो छोड़कर हमको, मगर हम तुमसे मिलने को तरसते हैं

◼ 25 🌙 महफिल ना होती, नज़ारे ना होते, यूँ चाँद के पहलु में सितारे ना होते, हम इसलिए आपकी करते हैं परवाह, क्योंकि दिल के करीब सारे नहीं होते
"Hindi Shayari on Chand Taare"
◼ 26 🌙 आँधियों में भी जैसे कुछ चिराग जला करते हैं, उतनी ही हिम्मत-ए-हौसला हम भी रखा करते हैं, मंजिलें अभी और दूर हैं हमारी, चाँद सितारे तो राहों में मिला करते हैं

═════
 Read More    140+  चाँद-Chand Shayari
═════
◼ 27 🌙 टूटे ख्वाबों की तस्वीर कब पूरी होती है, चाँद तारों के बीच भी दूरी होती है, देना तो हमें खुदा सब कुछ चाहता है, पर उसकी भी कुछ मजबूरी होती है
"Chand-Sitare Shayari"
◼ 28 🌙 अपनी हर साँस तुझे देना गवारा करलूं, चाँद बन जाऊं मैं और तुम्हें सितारा करलूं, तुमने हर मोड़ पे थामा है मुझे गिरते हुए, समंदर बन जाऊं और तुम्हें अपना किनारा करलूं

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "28+ Chand-Sitaro Par Shayari Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा चाँद सितारे पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Chand-Sitare Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा।
 Best 28+ Chand-Sitare Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts