[Best 41+] Sitare Shayari Status Images In Hindi Urdu 📖 सितारे और तारों पर शायरी स्टेटस

 Sitare Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा सितारों शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Sitare Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं हमारे द्वारा की गयी अन्य शायरियों के पोस्ट की तरह, और आज की यह पोस्ट दरिया पर आधारित हैं, और हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन सितारों पर शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप आज ही नहीं कल भी पढ़ना चाहेंगे। क्युकि यह आपके दिल लो छू जायेगी.

Sitare Shayari Status Images In Hindi

दोस्तों आज का यह सितारे और तारों पर शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Sitare-Taron Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Sitare Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

Best 41+ Sitare Shayari Status Images In Hindi 

◼ 1 💦 शाम आई तिरी यादों के सितारे निकले, रंग ही ग़म के नहीं नक़्श भी प्यारे निकले•परवीन शाकिर

◼ 2 💦 एक सितारे सा टूटकर गिरूँगी कही, और उनकी हर मन्नत पूरी करके जाउंगी

◼ 3 💦 उस ने आहिस्ता से जब पुकारा मुझे, झुक के तकने लगा हर सितारा मुझेअमजद इस्लाम अमजद
"Sitare Shayari"
Sitare Shayari
◼ 4 💦 देख तू है हमसफ़र मेरी हर खामोश रातों का, देना तब गवाही तू जब मेरा दम निकल जाए

◼ 5 💦 आंसु दर्द तडप सब अपने हो जातेहै अरमान जगते है तो सितारे सो जातेहै, महोब्बत तुम यहां पे गलती से भी मत आना ये गरीब का घर है यहां सपने खो जाते है

◼ 6 💦 "क़मर" अपने दाग़-ए-दिल की वो कहानी मैं न छेड़ी, कि सुना किए सितारे मिरा रात भर फ़सानाक़मर जलालवी
"Sitare Shayari in Urdu"
◼ 7 💦 सोच को अपनी ले जाओ तुम शिखर तक कि, उसके आगे सारे सितारे भी झुक जाएं

Sitare Shayari Images
◼ 8 💦 हसीन लगते हैं जाड़ों में सुबह के मंज़र, सितारे धूप पहनकर निकलने लगते हैं
"Sitare Shayari For Facebook"
Sitare Shayari For WhatsApp
◼ 9 💦 अंधेरो के राही हम लड़खड़ा जाते हैं अक्सर, ज़र्रा-ज़र्रा चमके जमीन का ऐसे सब बदल जाए

◼ 10 💦 सितारा हूँ मगर यूं है, चमकना भूल बैठा हूँ, में खुद अपने तारुफ़ का हवाला भूल बैठा हूँ, जिससे मद-ए-नज़र रखकर चला था जानिब-ए-मंजिल, सफ़र के दरमियां में वो सितारा भूल बैठा हूँ

═════
 Read More    28+ चाँद सितारे-Chand-Sitare Shayari Images
 Read More    140+  चाँद-Chand Shayari
═════
◼ 11 💦 उसके दामन में अगर शब हैं, सितारे भी तो हैं, गर्दिशे-अफलाक से मायूस होना छोड़ दे
"Two line Sitare Shayari in Urdu"
◼ 12 💦 रास्ता भी ग़लत हो सकता है मंज़िल भी ग़लत, हर सितारा तो सितारा भी नहीं हो सकतासलीम कौसर

Sitaro Par Shayari
◼ 13 💦 झूठ भी इतनी खूबसूरती से बोलती है, आजकल जमीं के फूल और आसमाँ के सितारे भी हैरान है
"2 Line Sitare Shayari"
Taro Sitaro Par Shayari
◼ 14 💦 पलकों के सितारे भी उड़ा ले गई "अनवर", वो दर्द की आँधी की सर-ए-शाम चली थी

Sitare Poetry
◼ 15 💦 ग़म ना होता अगर तू किसी और का होता, किसी और के आंचल में सुकून से सोता, सुन-ए-आसमान की गोद में सोने वाले, आज फिर तारों में तुझे ढूंढने लगे हैं
"बेहतरीन तारों पर शायरी"
◼ 16 💦 जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं, कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं

Sitare Status Images In Hindi Urdu

◼ 17 💦 हर चीज अपनी-अपनी जगह पै है कामयाब, जर्रे भी बेमिसाल, सितारे भी लाजवाब।माहिर-उल-कादिरी

◼ 18 💦 सितारा तो सितारा है मिरे भाई, कभी तेरा कभी मेरा चमकता हैफ़राग़ रोहवी
"2 Line Taro Sitaro Par Shayari"
Sitare Poetry In Urdu
◼ 19 💦 किसी के साथ जब बीते हुए लम्हों की याद आई, थकी आखों में अश्को के सितारे झिलमिलाते हैं

◼ 20 💦 उनके क़दमों की आहट हुयी दिल में यूँ ,, वो सितारे भी ज्यादा चमकने लगे, मन के तारों के सुर कुछ बदल से गए फूल खुशियों के जैसे महकने लगे
"तारों पर शायरी"
◼ 21 💦 सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना, कदम-कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना

◼ 22 💦 सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे नजर को बदलो नज़ारे बदल जायेगे, कश्तियाँ बदलने की जरुरत नही दिशाओ को बदलो, किनारे बदल जायेंगे

◼ 23 💦 हवा चलेगी मगर सितारा नहीं चलेगा, समुंदरों में तिरा इशारा नहीं चलेगाजावेद अनवर
"Sitaro Par Poetry In Urdu "
Sitaro Par Poetry In Urdu
◼ 24 💦 किसी के इंतज़ार में, रातों को न बर्बाद करना, टूटते हुए सितारे ने, बात ये हमको समझायी
"Taro Sitaro Par Shayari Images"
Chand Sitaro Par Poetry
◼ 25 💦 चाँद सितारे गोद में आकर बैठ गये सोचा ये था, पहली बस से निकलेंगेशकील जमाली

◼ 26 💦 सितारे कितने भी हों गर्दिशों में मेरे, रात कितनी भी भयानक हो सही, एक बार जिन्दगी मुस्कराएगी, वो सुबह फिर तो आएगी

◼ 27 💦 सितारे लफ्ज़ बनते जा रहे हैं, खुदा तेरा कसीदा लिख रहा हैफहमी बदायूनी
"Two line Sitare Shayari in Hindi"
◼ 28 💦 ये जो हम हैं न एहसास में जलते हुए लोग, हम अगर जमींदाज न होते तो सितारे होते

◼ 29 💦 क्यों हमें किसी की तलाश होती है, क्यों दिल को किसी की आस होती है, चाँद को देखो वो भी तन्हा है, फिर भी उसकी चाँदनी से रोशन रात होती है

सितारे और तारों पर शायरी स्टेटस

◼ 30 💦 न जाने क्यूँ हमें इस दम तुम्हारी याद आती है, जब आँखों में चमकते हैं सितारे शाम से पहले

◼ 31 💦 जिस में ना चमकते हों मोहब्बत के सितारे, वो शाम अगर है तो मेरी शाम नहीं है

Sitaro Par Shayari Images
◼ 32 💦 सितारे हद में थे मेरी मगर उड़ के नहीं देखा, तुम्हारे बाद किसी से कभी जुड़ के नहीं देखा
"Sitaro Par Shayari Images For WhatsApp"
Sitaro Par Shayari Images For WhatsApp
◼ 33 💦 वहां तक ले गयी मुझे मेरी अना मोहसीन, जहाँ जाकर मुकद्दर के सितारे टूट जाते है

◼ 34 💦 हम साथ आसमानों की सेर कर आए, हर सितारे से हम दोस्ती कर आए, एक सितारा अच्छा लगा वो हम साथ ले आए, अब आप ही बताओ आप ज़मीन पर कैसे आए

◼ 35 💦 जान दे देंगें बस यही हमारे इख्तियार में है, हम नहीं करते बात सितारे तोड़ लाने की
"Sitare Status For Facebook"
Sitare  Status For Facebook
◼ 36 💦 शाम आयी तेरी यादों के सितारे निकले, रंग ही ग़म के नहीं नक़्श भी प्यारे निकले

सितारे पर शायरी

◼ 37 💦 कई सितारे यहाँ टूटते बिखरते हैं, सब अपनी सतहा से आख़िर कहाँ उभरते हैं हयात लखनवी
"Sitare Shayari in Hindi "
◼ 38 💦 है किस्मत हमारी आसमान में चमकते सितारे जैसी, लोग अपनी तमन्ना के लिए हमारे टूटने का इंतज़ार करते हैं
"Sitare Status For WhatsApp"
◼ 39 💦 सफ़र की शाम सितारा नसीब का जागा, फिर आसमान-ए-मोहब्बत पे इक हिलाल खिलासमीना राजा

◼ 40 💦 तमाम उम्र सितारे तलाश करता फिरा, पलट के देखा तो महताब मेरे सामने था सलीम कौसर

Sitare Status For WhatsApp
◼ 41 💦 कुछ सितारे तोड़ कर अपने आँचल से बाँध लिए, मुट्ठी भर रात चुराई है तुम्हारे लिए
"Two line Sitare Shayari in Hindi"
 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "41+ Sitare Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा सितारे और तारों पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Sitare Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा।
 Best 41+ Sitare Poetry In Hindi Urdu Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts