[Best 36+] Suraj Shayari Status Images In Hindi Urdu 🌜सूरज शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Suraj Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा सूरज शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Suraj Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं हमारे द्वारा की गयी अन्य शायरियों के पोस्ट की तरह, और आज की यह पोस्ट सूरज पर आधारित हैं, और हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन सूरज शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप आज ही नहीं कल भी पढ़ना चाहेंगे। क्युकि यह आपके दिल लो छू जायेगी.

Suraj Shayari Status Images In Hindi Urdu

दोस्तों आज का यह सूरज शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Suraj Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Suraj Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

Best 36+ Suraj Shayari Status Images In Hindi Urdu 

◼ 1 💦 कुछ ख़्वाबों के ख़त इनमें, कुछ चाँदके आईने सूरज की शुआएँ हैं, नज़मों के लिफाफ़ोंमें कुछ मेरे तजुर्बे हैं कुछ मेरी दुआएँ हैं•➖गुलज़ार

◼ 2 💦 पसीने बाटंता फिरता है हर तरफ सूरज, कहीं जो हाथ लगा तो निचोड़ दूगां उसे•➖राहत इन्दौरी

Shayari On Suraj
◼ 3 💦 इन अँधेरों से ही सूरज कभी निकलेगा “नज़ीर”, रात के साए ज़रा और निखर जाने दे•➖नज़ीर बनारसी
"Shayari On Suraj"
Suraj Shayari Images
◼ 4 💦 रात के पेड़ पे कल ही तो उसे देखा था, चाँद बस गिरने ही वाला था फ़लक से पक कर, सूरज आया था,ज़रा उसकी तलाशी लेना•➖गुलज़ार

◼ 5 💦 कोई सूरज से ये पूछे के क्या महसूस होता है, बुलंदी से नशेबों में उतरने से ज़रा पहले•➖शाद
"सूरज शायरी"
◼ 6 💦 घबराएँ हवादिस से क्या हम जीने के सहारे निकलेंगे, डूबेगा अगर ये सूरज भी तो चाँद सितारे निकलेंगे

◼ 7 💦 आप को शब के अँधेरे से मोहब्बत है, रहे, चुन लिया सुबह के सूरज का उजाला मैंने

═════
 Read More    28+ चाँद सितारे-Chand-Sitare Shayari Images
 Read More    41+ सितारे और तारों-Sitare Shayari Images
═════
◼ 8 💦 तेरे होते हुए महफ़िल में जलाते हैं चिराग़, लोग क्या सादा हैं सूरज को दिखाते हैं चिराग़•➖फ़राज़

◼ 9 💦 कभी चाँद चमका ग़लत वक़्त पर, कभी घर में सूरज उगा देर से•➖निदा फ़ाजली

Suraj Shayari
◼ 10 💦 तीरगी चाँद को ईनाम-ए-वफ़ा देती है, रात-भर डूबते सूरज को सदा देती है•➖शमीम हनफ़ी

◼ 11 💦 हम वो राही हैं लिये फिरते हैं सर पर सूरज, हम कभी पेड़ों से साया नहीं माँगा करते
"सूरज शायरी"
◼ 12 💦 किरन-किरन अलसाता सूरज, पलक-पलक खुलती नींदें, धीमे-धीमे बिखर रहा है, ज़र्रा-ज़र्रा जाने कौन•➖निदा फ़ाजली

◼ 13 💦 चाँद सूरज मिरी चौखट पे कई सदियों से,रोज़ लिक्खे हुए चेहरे पे सवाल आते हैं•➖राहत इंदौरी

Suraj Shayari For WhatsApp
◼ 14 💦 मैं सूरज हूँ कोई मंज़र निराला छोड़ जाऊँगा, उफ़क़ पर जाते जाते भी उजाला छोड़ जाऊंगा
"Suraj Shayari For WhatsApp"
═════
 Read More    27+ आफ़ताब-Aaftab Shayari Images
 Read More    48+ माहताब-Mahtaab Shayari Images

═════
◼ 15 💦 किसी दिन तय है सूरज का ठिकाना ढ़ूँढ़ ही लेंगे, उजालों की हमारे पास एक पुख्ता निशानी है

2 Line Suraj Shayari In Hindi Urdu
◼ 16 💦 चढ़ने दो अभी और ज़रा वक़्त का सूरज, हो जाएँगे छोटे जो अभी साये बड़े हैं
"2 Line Suraj Shayari In Hindi Urdu"
Suraj Status With Images
◼ 17 💦 वो डूबते हुए सूरज को देखता है फराज़, काश मैं भी किसी शाम का मंजर होता

Suraj Poetry In Hindi
◼ 18 💦 सारा दिन बैठा,मै हाथ में लेकर खाली कासा, रात जो गुजरी,चाँद की कौड़ी डाल गई उसमें, सूदखोर सूरज कल मुझसे ये भी ले जायेगा•➖गुलज़ार

Suraj Shayari Images In Hindi Urdu

◼ 19 💦 रात के राही थक मत जाना, सुबह की मंजिल दूर नहीं, ढलता दिन मजबूर सही ढलता सूरज मजबूर नहीं•➖साहीर लुधियानवी

═════
 Read More    140+  चाँद-Chand Shayari
═════
◼ 20 💦 तारीकियों में और चमकती है दिल की धूप, सूरज तमाम रात यहां डूबता नहीं•➖बशीर बद्र

Suraj Quotes In Hindi
◼ 21 💦 गिरती हुइ दीवार का हमदर्द हूँ लेकिन, चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता•➖मुज़फ्फर वारसी

◼ 22 💦 अपना सूरज तो तुझे ख़ुद हि उगाना होगा, धूप और छाँव के इलहाक़ में क्या ढूँढता है•➖मेराज
"Hindi Suraj Shayari"
◼ 23 💦 तू है सूरज तुझे मालूम कहां रात का दुख, तू किसी रोज उतर घर में मेरे शाम के बाद

◼ 24 💦 काश होता मेरे हाथों में सूरज का निजाम, तेरे रस्ते में कभी धूप न आने देता
"Suraj Quotes In Hindi"
Suraj Status For WhatsApp
◼ 25 💦 रौशनी की भी हिफाज़त है इबादत की तरह, बुझते सूरज से चरागों को जलाया जाए
"Suraj Poetry In Hindi"
◼ 26 💦 नज़दीकियों में दूरका मंज़र तलाश कर, जो हाथमें नहीं है वो पत्थर तलाश कर, सूरज के इर्द-गिर्द भटकने से फ़ाएदा, दरिया हुआ है गुम तो समुंदर तलाश कर

सूरज शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 27 💦 आप को शब के अँधेरे से मोहब्बत है, रहे चुन लिया सुबह के सूरज का उजाला मैंने

◼ 28 💦 उजाले के पुजारी मुज़्महिल क्यूँ हैं अँधेरे से, के ये तारे निगलते हैं तो सूरज भी उगलते हैं

◼ 29 💦 अपनी ताबीर के चक्कर में मेरा जागता हुआ ख्वाब, रोज सूरज की तरह धर से निकल पड़ता है
"Suraj Shayari For Facebook"
◼ 30 💦 रात जब गहरी नींद में थी कल, एक ताज़ा सफ़ेद कैनवस पर, आतिशी सुर्ख रंगों से, मैंने रौशन किया था इक सूरज•➖गुलज़ार

◼ 31 💦 काले घर में सूरज रख के, तुमने शायद सोचा था,मेरे सब मोहरे पिट जायेंगे, मैंने एक चिराग़ जला कर, अपना रस्ता खोल लिया•➖गुलज़ार

◼ 32 💦 सूरज कही भी जाये, तुम पर ना धूप आये, तुम को पुकारते हैं, इन गेसूओं के साये, आ जाओ मैं बना दू पलकों का शामियाना•➖कमाल अमरोही
"Suraj Shayari In Hindi"
◼ 33 💦 तरस रहे हैं एक सहर को जाने कितनी सदियों से, वैसे तो हर रोज़ यहाँ सूरज का निकलना जारी है•➖राजेश रेड्डी

◼ 34 💦 फनकार है तो हाथ पे सूरज सजा के ला,  बुछता हुआ दिया न मुकाबिल हवा के ला
"Suraj Status"
◼ 35 💦 थका-थका सूरज जब नदी से होकर निकलेगा, हरी-हरी काई पे पांव पड़ा तो फिसेलगा•➖गुलज़ार

Hindi Suraj Shayari
◼ 36 💦 मैं वो शजर भी कहाँ जो उलझ के सूरज से, मुसाफिरों के लिए साएबाँ बनाता है•➖शाद

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "36+ Suraj Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा सूरज पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Suraj Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 36+ Suraj Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts