Thought Of The Day In Hindi में पढ़ते हैं "आज के दिन सबसे सर्वश्रेष्ठ विचारो" के लाज़वाब प्रेरणादायक संग्रह को जो आपके प्रतेक दिन को उर्जावान बनाएगा Thought For The Day In Hindi के साथ.
दोस्तों हर किसी के जीवन में कोई ना कोई तकलीफ होती ही हैं और उसंमे से ढेरों परेशानियाँ या तकलीफ नकारात्मक सोच के जरिए उत्पन्न होती हैं.
जो हमें अन्दर ही अन्दर हमें तोड़ देता हैं इसी लिए कहा गया हैं की Negative विचारों को अपने अन्दर से निकले और हमेशा Positive विचार ही मन में लाये हैं क्युकि कहा गया हैं.
जैसी सोच वैसा काम
दोस्तों आज की Thought Of The Day Hindi की पोस्ट आप सभी दोस्तों के लिए हैं जिन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ना हैं और कुछ कर के दुनियां को दिखाने की चाहत हैं अपने देखे गए सपने के तहत.
![]() |
Thought Of The Day In Hindi |
दोस्तों तो अब देर कैसी आये बदले अपने विचारों को और प्रतेक दिन अपने लक्ष्य की ओर आगे बढे और कामयाबी के शिखर पर अपनी योग्यता का झंडा फहराएँ
और दुनिया को दिखा दे कि बार बार मिली सफलताओं के बावजूद अपनी सकारात्मक सोच, धैर्य, लगन और कड़ी मेहनत से इंसान कुछ भी हासिल कर सकता हैं.
बस Negative विचारों को अपने ऊपर कभी हावी ना होने दे रोजाना अच्छे विचारो को पढ़े और अपने लक्ष्य के लिए पूर्णतया ईमानदार बने रहे और अपने उज्वल भविष्य के लिए देखे गए सपने के प्रति पूरी निष्ठां के साथ कर्म करते रहे सफलता आपके कदम जरुर चूमेगी
तो आईये अब बिना देर किये शुरुआत करते हैं आज के दिन के सबसे बेहतरीन Thought For The Day In Hindi With Images की, और पढ़े उर्जा से भरे सकारात्मक विचार और अपने सोशल मिडिया पर शेयर भी करे.
Thought Of The Day In Hindi
"कभी हार ना मानना,
सफलता को पाने की गारंटी हैं.."
सफलता को पाने की गारंटी हैं.."
"दूसरों की सोच से अधिक
कर दिखाना ही आपकी असली सफलता है.."
प्राप्त कर पाते है, जो
समय-समय पर अपनी गलतियों का
खुद से अवलोकन करते है.."
कर दिखाना ही आपकी असली सफलता है.."
3 ☑️
"अपने लक्ष्य को वे ही लोगप्राप्त कर पाते है, जो
समय-समय पर अपनी गलतियों का
खुद से अवलोकन करते है.."
4 ☑️
"मोबाइल की गैलरी और अपना दिल,
इतना साफ रखिये कि, अगर
कोई देखें तो शर्मिंदगी न हो.."
इतना साफ रखिये कि, अगर
कोई देखें तो शर्मिंदगी न हो.."
Read More ::- Shriram Sharma Acharya Thought
5 ☑️
"आप चतुर होते हुए भी बेढंगे हो सकते हैं,
निर्धन होते हुए भी कलात्मक या विशेष हो सकते हैं.
कैलेंडर के एक पन्ने को फाड़ देने से
आप अच्छे या बुरे नहीं हो जाएंगे,
सुबह से लेकर शाम तक का नजरिया ही-
आपको बनाता या बिगाड़ता है.."
"ना कद बढ़ा ना पद बड़ा
मुसीबत में जो साथ खड़ा वह सबसे बड़ा.."
मुसीबत में जो साथ खड़ा वह सबसे बड़ा.."
7 ☑️
"दीपक मिट्टी का है या सोने का,
यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि
वो अंधेरे में प्रकाश कितना देता है,
यह महत्वपूर्ण है. उसी तरह
मित्र गरीब है या अमीर,
यह महत्वपूर्ण नहीं है,
बल्कि वो आप के मुसीबत में
कितना साथ देता है,
यह महत्वपूर्ण है.."
8 ☑️
"जो चलते हैं मंजिल की ओर
वो शिकवे नहीं करते,
जो करते है शिकवे गिले, वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते.."
"कमजोर इंसान कभी किसी को
माफ़ नहीं कर सकता, क्युकि
माफ़ करना तो केवल वीरों का काम होता है.."
"जो चलते हैं मंजिल की ओर
वो शिकवे नहीं करते,
जो करते है शिकवे गिले, वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते.."
"कमजोर इंसान कभी किसी को
माफ़ नहीं कर सकता, क्युकि
माफ़ करना तो केवल वीरों का काम होता है.."
10 ☑️
11 ☑️
"वक्त नूर को बेनूर बना देता है,
वक्त फकीर को भी हुजूर बना देता है,
वक्त की कद्र कर ऐ बंदे,
क्योंकि वक्त कोयले को भी
कोहिनूर बना देता है.."
Best Thought Of The Day In Hindi
12 ☑️
"अक्सर अच्छे-अच्छे रिश्ते टूट जाते है,
क्योंकि हम रोज कुछ बुरा याद करते हैऔर कुछ अच्छा भूल जाते है.."
"अक्सर अच्छे-अच्छे रिश्ते टूट जाते है,
क्योंकि हम रोज कुछ बुरा याद करते हैऔर कुछ अच्छा भूल जाते है.."
"अपने ह्रदय पर यह अंकित करें कि
हर दिन आपका सर्वश्रेष्ठ, उत्तम है.."
14 ☑️
"सफलता बैठे बिठाएं नहीं मिलती,
उसे पाने के लिए संघर्ष करना होता हैं.."
उसे पाने के लिए संघर्ष करना होता हैं.."
Read More ::- Osho Thought
15 ☑️
"दुनिया का उसूल है कि
जब तक काम है,
तब तक नाम है,
बाकि दूर से ही सलाम है.."
"दुनिया का उसूल है कि
जब तक काम है,
तब तक नाम है,
बाकि दूर से ही सलाम है.."
16 ☑️
"जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं
जो वादे तो नहीं करते लेकिन
निभा बहुत कुछ जाते है,
जो वादे तो नहीं करते लेकिन
निभा बहुत कुछ जाते है,
अक्सर वही रिश्ते, लाजवाब होते हैं,
जो एहसानों से नहीं,
एहसासों से बने होते हैं.."
एहसासों से बने होते हैं.."
![]() |
Thought Of The Day In Hindi Good Morning |
17 ☑️
"असफलता तभी आती है, जब हम अपने आदर्श,
उद्देश्य और सिद्धांत भूल जाते है.."
"रिश्ते निभाने के लिए अक्सर, अपना दिल भी दुखाना पड़ता है.."18 ☑️
"असफलता तभी आती है, जब हम अपने आदर्श,
उद्देश्य और सिद्धांत भूल जाते है.."
19 ☑️
"जीवन जीने की कला के लिए
निर्मल मन का होना आवश्यक है.."
20 ☑️
"मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की
वो अपने जीवन में कितना खुश है,
बल्कि यह सोचना चाहिये की
उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं.."
21 ☑️
"दुनिया की हर चीज
ठोकर खाने से टूट जाती है,
लेकिन एक कामयाबी ही हैं
जो ठोकरों को खाकर ही मिलती है.."
"दुनिया की हर चीज
ठोकर खाने से टूट जाती है,
लेकिन एक कामयाबी ही हैं
जो ठोकरों को खाकर ही मिलती है.."
Read More ::- Baba Ramdev Thought
22 ☑️
"संकल्प वह चमत्कारी जादू है,
जिसे दैनिक जीवन में नियमित रूप से
अपनाने से मानव का कायाकल्प हो जाता है.."
"गुस्सा इंसान को शैतान बना देता हैं
वही प्यार इंसान को महान बना देता हैं.."
वही प्यार इंसान को महान बना देता हैं.."
24 ☑️
"लोग क्या कहेंगे, लोग क्या सोचेंगे,
अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे तो
तो समझे सफता के मार्ग से भटक रहे हैं.."
26 ☑️
"समय जिसका साथ देता है वो बड़ों बड़ों को मात देता है,
अमीर के घर पे बैठा ‘कौवा’ भी सबको मोर लगता है,
और गरीब का भूखा बच्चा भी सबको चोर लगता है.
इंसान की अच्छाई पर, सब खामोश रहते हैं,
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,
तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं.."
![]() |
Motivational Thought Of The Day In Hindi |
27 ☑️
"सुख के महत्त्व को समझने के लिए, दुःख से गुजरना ज़रूरी होता है.."28 ☑️
"कोशिश आखिरी सांसे और
आखिरी छड तक करना चाहिए,
आखिरी छड तक करना चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा, ये दोनों ही चीज़
बहुत बहुमूल्य होती हैं. जो आसानी से नहीं मिलती.."
बहुत बहुमूल्य होती हैं. जो आसानी से नहीं मिलती.."
29 ☑️
"माली प्रतिदिन पौधों को पानी देता है मगर
फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं इसीलिए
जीवन में धैर्य रखें प्रत्येक चीज
अपने समय पर होगी
फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं इसीलिए
जीवन में धैर्य रखें प्रत्येक चीज
अपने समय पर होगी
प्रतिदिन बेहतर काम करे
आपको उसका फल समय पर
जरूर मिलेगा भगवान से
प्रार्थना आप सदैव खुश रहें.."
जरूर मिलेगा भगवान से
प्रार्थना आप सदैव खुश रहें.."
30 ☑️
कठिनाई दिखाई देती है,
एक आशावादी को हर कठिनाई में
अवसर दिखाई देता है.."
जिसके लिए जिन्दगी में
खर्च करने के लिए समय ही ना बचे.."
"अच्छे काम को करने में धन की आवश्यकता कम पड़ती है, अच्छे ह्रदय और संकल्प की अधिक..""एक निराशावादी को हर अवसर में
कठिनाई दिखाई देती है,
एक आशावादी को हर कठिनाई में
अवसर दिखाई देता है.."
"आज़ाद रहिए विचारों से , लेकिन बंधे रहिये संस्कारों से.."
34 ☑️
"आजकल दोस्ती और व्यवहार,1000 के नोट जैसी हो गयी है.."
35 ☑️
"ऐसा पैसा किस काम का जिसके लिए जिन्दगी में
खर्च करने के लिए समय ही ना बचे.."
"मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है.."
37 ☑️
"इंसानियत दिल में होती है
हैसियत में नहीं
ऊपर वाला कर्म देखता है वसीयत नहीं.."
"इंसानियत दिल में होती है
हैसियत में नहीं
ऊपर वाला कर्म देखता है वसीयत नहीं.."
38 ☑️
"अगर हमे जीवन में कामयाब होना है तो
सबसे पहले अपनी कमजोरी को ढूंढ़ कर
उसे ही अपनी ताकत बनाना हैं.."
सबसे पहले अपनी कमजोरी को ढूंढ़ कर
उसे ही अपनी ताकत बनाना हैं.."
Read More ::- Steve-Jobs Thought
39 ☑️
"लक्ष्य इस प्रकार का होना चाहियें की उसे प्राप्त करने के लिये नींद भी ना आये.."
40 ☑️
"जो बदलता है
वही आगे बढ़ता है.."
41 ☑️
"जब हमारे पास वो ना हो
जो हम पसंद करते है
तो हमें वो पसंद करना चाहिए
जो हमारे पास है.."
Read More ::- मदर टेरेसा के 34 अनमोल विचार
42 ☑️
"स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखिये,
जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है,
जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में.."
43 ☑️
"अगर आप सफलता का
आनंद उठाना चाहते हैं,
आनंद उठाना चाहते हैं,
तो अपने जीवन में कठिनाइयों का
आगमन करवाइए.."
आगमन करवाइए.."
44 ☑️
"कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली कि,
जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा, हो तो?
बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है
धीरे धीरे एक एक कदम चलो
रास्ता खुलता जायेगा.."
45 ☑️
47 ☑️
"जो पल बीत गया
उसे हर वक्त याद मत करो,
जो सामने खड़ा है उसके साथ जीने की शुरुआत करो.."
आत्मसम्मान खो देंगे.."
दोनों को आजाद छोड़ दो,
लौट आया तुम्हारा और न आया तो तुम्हारा कभी था ही नहीं.."
"रिश्ता क्या है यह जानने से अच्छा, अपनापन कितना है यह महसूस कीजिए.."
![]() |
Small Thought Of The Day Hindi |
46 ☑️"बुद्धिमान व्यक्ति
कभी चिंता नहीं करते, वो हमेशा चिंतन करते हैं.." 47 ☑️
"जो पल बीत गया
उसे हर वक्त याद मत करो,
जो सामने खड़ा है उसके साथ जीने की शुरुआत करो.."
दिन के विचार
48 ☑️
"अहमियत खुद को ज्यादा दीजिए,जनाब दुसरो को देंगे तो आत्मसम्मान खो देंगे.."
49 ☑️
"दोस्त हो या परिंदा दोनों को आजाद छोड़ दो,
लौट आया तुम्हारा और न आया तो तुम्हारा कभी था ही नहीं.."
Read More ::- Environment Day Thought
50 ☑️
"सफल होने का सबसे सटीक तरीका
हमेशा प्रयास करते रहना है
एक ना एक दिन सफलता कदम चूमेगी.."
हमेशा प्रयास करते रहना है
एक ना एक दिन सफलता कदम चूमेगी.."
"कामयाब इंसान हमेशा
गुस्से को, अपने काबू में रखता हैं.."
गुस्से को, अपने काबू में रखता हैं.."
"अधिकांश वही व्यक्ति सफल होते है जो बोलते कम और सुनते ज्यादा है.."
53 ☑️
"ऊँची उड़ान और खुला आसमान कितना भी सुन्दर क्यू ना हो
सुखद और सुकुन से भरा तो अपना छोटा सा बसेरा ही हैं.."
"लगातार पवित्र विचार करते रहे, बुरे कर्मो को दबाने का एकमात्र साधन यही है.."
〖 2020 सर्वश्रेष्ठ दिन के विचार 〗
55 ☑️
"महान विचार केवल
विचारशील मन से बोलते हैं, लेकिन
महान कार्य सभी मानव जाति
के लिए बोलते हैं.."
56 ☑️
"जब अकेला चलने लगा तब समझ मे आया कि मैं भी किसी से कम नहीं.."
Thought For The Day In Hindi
57 ☑️
"मनुष्य को अपने लक्ष्य में
कामयाब होने के लिए
कामयाब होने के लिए
खुद पर सबसे ज्यादा
यकीन करना चाहिए.."
यकीन करना चाहिए.."
58 ☑️
"जिंदगी में इतनी तेजी से आगे बढ़ो कि
लोगों के बुराई के धागे आपके पैरों में उलझने से पहले ही टूट जाएं.."
"अदब की बात है वरना सोचो?
जो इंसान सुन सकता है,वो बोल भी सकता है.."
"जिंदगी में इतनी तेजी से आगे बढ़ो कि
लोगों के बुराई के धागे आपके पैरों में उलझने से पहले ही टूट जाएं.."
"अदब की बात है वरना सोचो?
जो इंसान सुन सकता है,वो बोल भी सकता है.."
61 ☑️
"जो चीज आप को चैलेंज करती हैं वही चीज आपको बदलती है.."
Thought Of The Day In Hindi
62 ☑️
"प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो
मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो
इंसान को कभी जीतने नही देता.."
"हार मत मानो, हमेशा
अगला मौका जरुर आता है.."
64 ☑️
"जीवन अनमोल हैं
इसे खाने और सोने में ना गवाएं.."
इसे खाने और सोने में ना गवाएं.."
65 ☑️
"क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को
किसी और पर फेंकने की नीयत से
पकड़े रहने के सामान है,इसमें आप ही जलते है.."
"क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को
किसी और पर फेंकने की नीयत से
पकड़े रहने के सामान है,इसमें आप ही जलते है.."
66 ☑️
"यदि आप जीत गए तो
आप खुश हो जाओगे और
हार गए तो समझदार.."
आप खुश हो जाओगे और
हार गए तो समझदार.."
Read More ::- प्रेमचंद के अनमोल विचार
67 ☑️
"अपनी विशेषताओं का प्रयोग करो, जीवन के हर कदम पर प्रगति का एहसास होगा.."
68 ☑️
"ज़िंदगी में कभी कभी अपनो से हारना सीखो,
क्योकि आखिर में जीत आपकी ही होंगी.."
69 ☑️
"अपने आप को किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि व्यस्त आदमी को दुखी होने का समय ही नहीं मिलता.."
70 ☑️
"हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते वक्त
सिर्फ दो बाते सोच में रखनी चाहिए,
अगर रास्ता मिल गया तो ठीक,
नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा.."
71 ☑️
"सफलता के लिए कोई
लिफ्ट नहीं है। आपको
वहाँ जाने के लिए सीढ़ियों
का ही सहारा लेना होगा.."
"सफलता के लिए कोई
लिफ्ट नहीं है। आपको
वहाँ जाने के लिए सीढ़ियों
का ही सहारा लेना होगा.."
72 ☑️
"यकीन और उम्मीद
लक्ष्य को आसान नहीं
बल्कि संभव बनाते है.."
73 ☑️
"जब तक मनुष्य के जीवन में
सुख-दुख नही आयेगा,
तब तक मनुष्य को ये एहसास कैसे होगा
कि जीवन में क्या सही है और क्या गलत.."
74 ☑️
"एक सफल व्यक्ति
बनने की कोशिश नहीं करें, बल्कि मूल्यों पर चलने वाला इंसान बने.."
"एक सफल व्यक्ति
बनने की कोशिश नहीं करें, बल्कि मूल्यों पर चलने वाला इंसान बने.."
75 ☑️
"समझदार इंसान का दिमाग चलता है और ना समझ इंसान की ज़ुबान.."
76 ☑️
"अंधेरे से मत डरो, सितारे अंधेरे में ही चमकते है.."
77 ☑️
"विचार हमारी भावनाओं की परछाई हैं
हमेशा गहरा, खाली और सरल.."
78 ☑️
"आगे बढ़ने के रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं.."
79 ☑️
"हर चीज का सृजन
दो बार होता है , पहली बार
दिमाग में और दूसरी बार
वास्तविकता में.."
80 ☑️
"दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं जिंदगी नहीं.."
81 ☑️
"हमेशा मनुष्य को परछाई और आईने
की तरह दोस्त बनाने चाहिए,
क्योंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती
और आईना कभी झूठ नही बोलता.."
82 ☑️
"मन का झुकना
बहुत जरूरी है
मात्र सर झुकाने से परमात्मा नहीं मिलते.."
सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और
रूठे को मनाना आता है.."
"मन का झुकना
बहुत जरूरी है
मात्र सर झुकाने से परमात्मा नहीं मिलते.."
83 ☑️
"खामोश रहने का अपना ही मज़ा है
नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते.."
84 ☑️
"छोटे से छोटा बदलाव ही
बड़ी कामयाबी का एक
महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.."
85 ☑️
"दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और
रूठे को मनाना आता है.."
Read More ::- धीरुभाई अंबानी के कथन
86 ☑️
"गुस्से पर काबू पाना सीखो, वरना!
एक दिन अपना सब कुछ खो दोगे.."
एक दिन अपना सब कुछ खो दोगे.."
87 ☑️
"अगर कोई मनुष्य आपको केवल
ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है तो
उस बात का बुरा मत मानो, क्योंकि
जब अँधेरा हो जाता है तभी
दिए की याद आती है.."
88 ☑️
"बुद्धिमान वही है,
जो पुरे संकल्प से कार्य कोनिपटाना जानता हो.."
"बुद्धिमान वही है,
जो पुरे संकल्प से कार्य कोनिपटाना जानता हो.."
89 ☑️
"जो व्यक्ति समझदार होता है
वो उतावले पन से दूर होता हैं
शांत स्वभाव से कार्य करता हैं.."
वो उतावले पन से दूर होता हैं
शांत स्वभाव से कार्य करता हैं.."
90 ☑️
"जिसे हारने का डर है, उसकी हार निश्चित है.."
91 ☑️
"जो लोग झूठी बातो पे तारीफ करते है वही लोग आपको बर्बाद करते है.."
92 ☑️
"कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी
यही है कि आज अच्छा करो.."
यही है कि आज अच्छा करो.."
93 ☑️
"आप जिस भी स्तिथि में हैं,
आप वहीं से लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश कीजिये,
बजाए किसी के आगे हाथ फैलाने के.."
94 ☑️
"आपको सोचना तो है ही, तो क्यों न बड़ा सोचिए ?95 ☑️
इसे और खुबसूरत बनाना आपके हाथ में हैं.."
96 ☑️
"आदमी गलती करके जो सीखता है,वो किसी और तरह से नही सीख सकता.."
Thought For The Day In Hindi
97 ☑️
"वक्त का काम तो गुजरना है, बुरा हो तो सब्र करो, अच्छा हो तो शुक्र करो.."
98 ☑️
"ऐसा कोई गुप्त काम न करो की, उसे दूसरो से छिपाने की जरुरत पड़े.."
99 ☑️
"सफलता को पाने के लिए
कड़ी मेहनत के साथ-साथ,
आपको अपने कार्य के प्रति
ईमानदार होना भी जरुरी हैं.."
कड़ी मेहनत के साथ-साथ,
आपको अपने कार्य के प्रति
ईमानदार होना भी जरुरी हैं.."
100 ☑️
"जीतने वाला इंसान केवल लाभ को देखता है,और हारने वाला केवल दर्द को देखता है.."
101 ☑️
"सफलता के मार्ग से आपको भटकाने में
सबसे बड़ा हाथ आपके "मन" का हैं
सबसे बड़ा हाथ आपके "मन" का हैं
"मन" को अपने काबू में रखे.."
दिन के विचार
102 ☑️
"आँखे बंद कर लेने से
मुसीबत का अंत नहीं होता.और मुसीबत आये बिना
कभी आँखें नहीं खुलती.."
मुसीबत का अंत नहीं होता.और मुसीबत आये बिना
कभी आँखें नहीं खुलती.."
103 ☑️
"अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा.."
104 ☑️
"यदि जिंदगी में कुछ बनाना चाहते हो तो
लोगो की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो.."
106 ☑️
"मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही लेकिन इंसान को मिलता ज़रूर है.."
107 ☑️
"हमारा जीवन हमारे
विचारों से बनाता हैं
जैसा हम सोचते हैं,
वैसा ही हम बन जाते हैं.."
विचारों से बनाता हैं
जैसा हम सोचते हैं,
वैसा ही हम बन जाते हैं.."
108 ☑️
"प्रकृति ने सभी को हीरे के जैसा ही बनाया है जो जितना घिसता है वो उतना ही चमकता है.."
109 ☑️
"गुस्से में जो छोड़ जाए
वो वापस आ सकता हैं,
पर मुस्करा कर छोड़
जाने वाला कभी वापस नही आता.."
वो वापस आ सकता हैं,
पर मुस्करा कर छोड़
जाने वाला कभी वापस नही आता.."
दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी हमारे द्वारा संग्रह कर के बाया गया 110+ Thought Of The Day In Hindi With Images का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप को जीवन के उतार चढाव कामयाबी के बारे समझा होगा, और कुछ ना कुछ नया सिखने को मिला आपको जरुर मिला होगा
दोस्तों यह विचार ही नहीं कामयाबी का मन्त्र हैं इसे पढ़ कर ही ना छोड़े, इसे जीवन में अमल भी करे और नकारात्मक विचारो को त्याग कर सकारात्मक विचारो को मन में लाये और अछे मन से अपने कार्य को अंजाम दे और सफलता को पाए, धन्यवाद आप सभी मित्रो का जो आपने अपना प्यार दिया और पोस्ट को शेयर किया.-