Single Status में पढ़ते हैं एक से बढ़ कर एक सिंगल स्टेटस, शायरी, कोट्स को Single Status For Whatsapp, Funny Single Status - Quotes की इस पोस्ट में.
और आज की इस ख़ास पोस्ट को लिया गया हैं सबसे बेहतरी Attitude Status Category से जिसे आपने बेहद पसंद किया हैं अगर आपने नहीं देखा हैं यह तो जरुर देखे एक बार.
Latest 135+ Single Status
दोस्तों आज कल फेसबुक व्हात्सप्प पर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं ⤏ Single Status For Whatsapp ⤎ का जिसे लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा हैं.
आपकी पसंद और मांग को देखते हए वाह हिंदी ब्लॉग ने भी आपकी पसंद की पोस्ट सिंगल स्टेटस को लेकर हाज़िर हुआ हैं
दोस्तों आज की पोस्ट में सिंगल स्टेटस का एक बड़ा संग्रह बनाया हैं ताकि हमारी इसी पोस्ट में आपको मिल जाए ढेरो Single Status In Hindi जिसे आप पढ़ सके और उसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं.
तो अब बिलम्ब कैसी शुरुआत करते हैं "Funny Single Status" पोस्ट की और मस्ती करते हैं अकेले अकेले शायरी के साथ
Single Status In Hindi
1 🌈
हाँ, में Single हूँ,
क्योकि अपने माँ-बाप से
झूठ बोलना नहीं आता ||
2 🌈
वो बोली : तुम Single क्यों हो?
मै बोला: संस्कार ||
3 🌈
कुछ तो बात होगी मेरी वाली में
तभी तो मैं उसके लिए
आज भी Single हूँ ||
4 🌈
सिंगल रहना,
ये गाली नहीं, पहचान है मेरी ||
5 🌈
Single हूँमतलब ये नहीं की, मेरा दिल नहीं है ||
6 🌈
एक तरफ़ा प्यार की ताकत ही
कुछ और होती है,
पहले बेवफूफ बनो फिर ऐसे
Single Whatsapp स्टेटस डालो ||
7 🌈
Timepass हमको भाता नहीं
प्यार करना आता नहीं
इसी-लिए सिंगल रहता हूँ ||
8 🌈
बाप के पैसो से लड़की घुमाने से अच्छा है
हम Single ही रहे ||
9 🌈
कोई तो इंतज़ार कर रही होगी
वरना हम युही Single ना होते ||
10 🌈
Single इसलिए हूँ की
मेरा दोस्त भी Single रह सके ||
11 🌈
अब तक तो Single हूँ
पर जिसे शादी होगी,
उसको रानी बना के रखुंगा ||
12 🌈
Single हूँ
पर उसकी याद में आज भी आँसू बहते हैं
इज़हार भले ही न कर पाये
पर रोज़ उनका इंतज़ार किया था ||
13 🌈
प्यार का दूसरा नाम है त्याग ||Single हूँ,
पर शायद दिल में अब भी कोई रहती हैं ||
15 🌈
माफ़ करना मुझे,
अपुन Single ही ठीक हैं ||
2020 Single Status
16 🌈
Single हूँ
पर उसकी याद में आज भी आँसू बहाती हैं ||
17 🌈
वैसे तो मैं Single हूँ,
पर दिल कही और है ||
18 🌈
अकेले तो हम भी
पहले जी रहे थे,
न जाने क्यों अकेले हो गए है
तेरे जाने के बाद ||
19 🌈
प्यार करो तो सच्चा,
वरना सिंगल ही अच्छा ||
Single Status In Hindi
20 🌈
प्यार करके भी Single रह गए हम
वो आज भी हमको याद आते हैं ||
21 🌈
जिसे चाहा, वो नहीं मिली,
शायद इसलिए आज भी Single हूँ ||
22 🌈
पहले हम भी अच्छे थे,
जब हम सिंगल थे ||
23 🌈
जीवन कठिन है और ये और भी कठिन हो जाता है,
अगर आप शादी शुदा हो ||
24 🌈
पता नहीं अपनी वाली,
किसके साथ Timepass कर रही होगी
और यहाँ मैं सिंगल मर रहा हूँ ||
25 🌈
ना कोई मेरा, ना मैं किसी और का,
अपनी माँ की जान हूँ, शुक्र है भगवान का ||
26 🌈
खुश हूँ, Single भी हूँ,
पर किसी के लिए नहीं ||
27 🌈
गुण मिले तो गुरु बनाओ,
चित्त मिले तो चेला,
मन मिले तो मित्र बनाओं,
वर्ना रहो अकेला ||
28 🌈
हाँ, मैं Single हूँ
और मुझे दूसरो का
Break-up कराने में मज़ा आता हैं ||
29 🌈
Single इसलिए हूँ की
मेरा दोस्त भी Single रह सके ||
30 🌈
एक लड़का मुझसे बोला, एक तो तू
स्मार्ट क्यूट हो के भी सिंगल क्यूँ है?
मैंने बोल दिया कि संस्कार पगले संस्कार ||
31 🌈
बस कर पगली
हम तो “Arrange-Marrige” ही करेंगे
तक-तक हम सिंगल ही रहेंगे ||
32 🌈
शायद मुझ में ही कमी थी,
वरना मैं सिंगल ना रहता ||
33 🌈
बाप की पैसो से लड़कियों को
घुमाने से अच्छा है
Single ही रहे ||
34 🌈
मुझे अकेले रहने के लिए
तेरी जरुरत नहीं || “समझी”
35 🌈
कुछ लोग से आज कुछ तो सीखा,
पहले अपने जैसा बनाते हैं ये,
फिर अकेला छोड़ देते है ||
36 🌈
आज भी मैँ अकेली हूँ,
नसीब ही ख़राब है,
मेरा नहीं लड़को का .
आज तक IMPRESS ही
नहीं कर पाया कोई ||
नसीब ही ख़राब है,
मेरा नहीं लड़को का .
आज तक IMPRESS ही
नहीं कर पाया कोई ||
37 🌈
Single हूँपर किसी की याद बहुत तड़पाती है ||
Single Status For Whatsapp
38 🌈
हाँ, मैं Single हूँ
और मुझे Break-up
होने पर ख़ुशी होती हैं ||
"Proud to be Single"
39 🌈
2018 अकेला था, 2019 अकेला हूँ,
2020 में भी अकेला रहूँगा ||
“समझे की नहीं?”
40 🌈
बस, Single ही सच बोलते है,
Relationship तो झूठ से चलते है ||
41 🌈
सिंगल लोगो के पास
कुछ हो ना हो ,
सुकून भरी नीद
जरुर होती है ||
42 🌈
गीदड़ हमेशा झुंड में शिकार करते हैं
और शेर अकेले शिकार करता हैं ||
43 🌈
ना ही तो मेरे पास गर्लफ्रेंड है,
और ना ही तो मेरे पास बॉयफ्रेंड है,
फिर भी सिंगल नहीं हूँ क्युकि
मेरे पास तो मेरी बेस्ट फ्रेंड है ||
44 🌈
Attitude के मार्केट में,
Single जीने का मजा ही
अलग है ||
45 🌈
Single हूँपर आज तक किसी के साथ,
Time-pass नहीं किया ||
46 🌈
प्यार तो बेवकूफ करते है,
समझदार तो Single ही रहते है ||
47 🌈
Relationship Status : तुम छोड़के मत जाओ न,Single Status : सीधा ”भाड़ में जा”
48 🌈
प्यार तो सब करते है,
पर इज़्ज़त सिंगल को ही मिलती है ||
49 🌈
एक आशिक़ ने मुझसे कहा
सब्र का फल मीठा होता है,
मैंने भी कह डाला
Single रहो हर पल मीठा होता है ||
50 🌈
साथ चलता है मेरे
दुआओ का काफिला,
किस्मत से कह दो
अकेला नही हुँ मै ||
51 🌈
शेर अपना अकेला ही
खुद शिकार करता है,
और मै सिर्फ अपने ऐटिटूड से
वार करता हूँ ||
52 🌈
Single होने का
एक और फायदा कोई आपको
characterless, नहीं
बोल सकता ||
बोल सकता ||
53 🌈
आज तक ऐसा कोई
पैदा नहीं हुआ
पैदा नहीं हुआ
जो मेरे अकेले-पन को
दूर कर सके ||
दूर कर सके ||
54 🌈
Single इसलिए हैं हम
क्योकि हमे तारीफ से ज्यादा
हमें गालिया आती हैं …|| “समझे”
55 🌈
हम Single है, यारों
Crush हमारे दिल में नहीं
Block List पर रहती है ||
56 🌈
Single हूँ, क्योकि
आज कल “Love” नहीं “Lust” होता है ||
57 🌈
सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी
क्युकि मुझे तेरे से ज्यादा
अकेलेपन से प्यार हैं ||
58 🌈
कोई तो है जो हमे दुआ मे माँग रहा है,
वरना ऐसेही थोड़े हम Single है ||
59 🌈
सिंगल जीवन क्या है ?
ऑफिस और ट्रैफिक से
बचा हुआ समय ||
60 🌈
सुन छोरी?
मैं अकेला था अकेला रहूँगा
समझी? “चल हवा आने दे”
सिंगल स्टेटस
61 🌈
सूनो अपने आप को
सिंगल कहने वाले लड़कों
तुम पहलेभी बेवकूफ थे आज भी हो
और हमेशा बेवकूफ ही
रहोगे समझ गए ना ||
62 🌈
सच बोलने से मैं
नहीं डरता हूँ
नहीं डरता हूँ
शायद, इसलिए आज भी
Single हूँ ||
Single हूँ ||
63 🌈
एक वक़्त था,
जब किसी के इंतज़ार मैं,
रहा करता था
आज तो बिल्कुल Single हूँ
फिर भी उसी का इंतज़ार
करता हूँ ||
64 🌈
बस, Single ही
सच बोलते है,
सच बोलते है,
Relationship तो
झूठ से चलते है ||
झूठ से चलते है ||
65 🌈
करोड़ो कि बस्ती मे
एक ही हस्ती है,
एक ही हस्ती है,
Only One Me || Single-Single ||
66 🌈
सस्ती चिलम और घटिया लोग
शुरू-शुरू में बहुत मीठे लगते हैं.
और बाद में ज़हर
इसी लिए मैं सिंगल रहता हूँ ||
67 🌈
Single हूँ,पर तेरे लिए नहीं ||
68 🌈
गलत Relationship से अच्छा है
हम Single ही रहे ||
69 🌈
मुझे सिंगल जान के
तू तारीफ करेगा और मैं
पट जाऊँगी?
बेटा इतनी भी सीधी नहीं ||
“चल हट”
70 🌈
किसीको Single बोलने से
पहले जाके पूछो,
पहले जाके पूछो,
वो कैसे पल पल मर रहा है
किसीके लिए ||
किसीके लिए ||
71 🌈
बस कर पगली, हम तो
Arrange-Marrige
ही करेंगे ||
Arrange-Marrige
ही करेंगे ||
72 🌈
हमारा ऐटिटूड हमारे
सिंगल होने की निशानी है,
तुझको मुझसे कोई परेशानी है ||
73 🌈
यु तो तुझ से बोलने से डरता हूँ
Single भी हूँ,
पर तुझसे प्यार भी करता है ||
74 🌈
कुछ तो बात होगी उसमे,
जिसके लिए मैं Single हूँ ||
Single Status For Whatsapp
75 🌈
Single होना भी,
एक Challenge है ||
76 🌈
हर सिंगल इंसान,
अपनी तन्हाई से लड़ता हैं ||
77 🌈
सिंगल रहुंगा, पर किसी की Ex को,
अपनी Girlfriend नहीं बनाउंगा ||
78 🌈
धोखेबाजी से बचने के लिए
सिंगल ही रहे क्युकी
ये लड़कियाँ प्यार कम
धोखा ज्यादा देती हैं ||
79 🌈
आज Single हूँ
पर किसी को हमने भी
दिल दिया था ||
80 🌈
Time-pass हमको भाता नहीं
प्यार करना आता नहीं,
इसी लिए सिंगल रहता हूँ मैं ||
81 🌈
सौं झूठ बोलने से अच्छा है की,
हम Single ही रहे ||
82 🌈
माफ़ करना आंटी जी,
हम सिंगल लोग
हम सिंगल लोग
किसी दुसरो की माल को
नहीं देखते ||
नहीं देखते ||
83 🌈
चाहे सारा जग रूठ जाए
मुझे इसकी परवाह नहीं,
बस एक मेरी माँ की बहू
नहीं रुठनी चाहिये
क्युकी अब सिंगल रहने का
दिल नहीं करता ||
दिल नहीं करता ||
80 🌈
कोई तो होगा टूटा हुआ
मेरी तरह ही जो,
मेरी तरह ही जो,
जुड़ने की ख्वाहिश लिए
जी रहा होगा
जी रहा होगा
अकेला कही.याद वो नहीं
जो अकेले में आये,
जो अकेले में आये,
याद वो है जो महफिल में आये
और अकेला कर जाए ||
और अकेला कर जाए ||
81 🌈
अकेलापन
बहुत कुछ सीखा देती हैं
इंसान को ||
Single Quotes
-
82 🌈
I’m not Single, I am in Love with my Carrier ||
83 🌈
Every Single has a Great Love-Story to make you Cry ||
84 🌈
Stay faithful or Stay Single ||
85 🌈
Looking for that boy who deserves the key to My Heart ||
86 🌈
I’m single because God is busy Writting the Best Love Story For Me ||
87 🌈
Hello Baby, I’m home, Damn! Forgot I was Single ||
88 🌈
Single and it will take some-one Very Special To change it ||
89 🌈
Stay Single Until Someone Special Actually Compliments You In A Way That It Makes It Better To Not Be Alone. If It Is Not, Then It’S Not Worth It ||
90 🌈
Yes, I Am Single. But. I’m not available ||
Being Single means that you are yet to Meet The Love Of Your Life ||
92 🌈
Being single doesn't mean Always Available ||
93 🌈
Being Single Isn't Easy ||
94 🌈
Dear Weather, please don't be so romantic, I Am Single ||
95 🌈
Keep Calm. I Am Singl ||
96 🌈
Being Single Is Smater Than Being In The Wrong Relationship ||
97 🌈
It’s better to Love A Boy a girl you can’t have than have someone you can’t love ||
98 🌈
Single Because i haven't found someone who Dserce me ||
=
Funny Single Status
99 🌈
फूलो का तारो का सबका कहना है,
शादी तक हमको Single रहना है
10 🌈
!!Hey God!!
मेरे दोस्तो को भी GF मत देना
उन्हें सिंगल रखना
101 🌈
Single होने का भी अलग ही मज़ा हैं,
दूसरों की GF भी अपनी ही लगती हैं
102 🌈
मुझे Single रहने की
दूसरी सालगिरह
बहुत-बहुत मुबारक ||
103 🌈
हमने अपना Status Single क्या रखा,
लड़कियाँ रिस्ता लेके आने लगी ||
104 🌈
हमे खुदा ने सब कुछ दिया है
Single Life भी उनकी ही कृपा है ||
105 🌈
Single कोई नहीं होता
बस लोग चुपके-चुपके
प्यार करते है ||
106 🌈
हमें देखकर शादीशुदा लोग कहते हैं,
काश में भी Single होता ||
107 🌈
सिंगल इंसानों को
दूसरो की शादी में
बड़ा मज़ा आता हैं ||
108 🌈
ऐसा नहीं की,
हम पहले Relationship पर थे
फिर Single हुऐ
नहीं-भाई-नहीं ,
हम तो शुद्ध Single है ||
109 🌈
एक तू अकेली है, और एक मै अकेला,
पास आजा तू बाकि जहनुम में जाए
दुनिया सारी ||
11 🌈
Single ज़रूर हूँ,
पर किसी का Profile
पर किसी का Profile
पर ताक-झाक करना
हमेशा अच्छा लगता है ||
हमेशा अच्छा लगता है ||
110 🌈
एक बात पूछनी थी तुमसे.?
सच में Single हो या,
मेरे लिए नाटक कर रही हो ||
111 🌈
Single Life
न किसी का बाबु-सोना,
न किसी का जादू-टोना ||
112 🌈
ऐसी कोई मशीन नहीं हैं
इधर से सिंगल घुसू
उधर से Cute लड़की के साथ
मैं निकलूँ ||
113 🌈
Single लोगो का तो,
अलग ही Attitude हैं
प्यार भी नहीं करते,
और ब्रह्मचारी भी नहीं बनते ||
114 🌈
पढाई करो फेल होने से मत ड़रो
लाईन मारो सेंड़ल पड़ने से मत ड़रो
प्रपोज करो चप्पल खाने से मत डरो
क्योंकि गीता मे लिखा है कर्म करो
फल की चिन्ता मत करो…||
“वरना मेरी तरह सिंगल मरो”
115 🌈
सिंगल रहने का भी अपना अलग मजा है ..
ना बाबु ना शोना, ना रोना ना धोना
बस सारे दिन खाना और सोना ||
116 🌈
एक आशिक़ ने मुझसे कहा
सब्र का फल मीठा होता है
मैंने भी कह डाला
Single रहो हर पल मीठा होता है ||
117 🌈
किसी लड़की की
शादी नही हो रही हो तो,
मुझे बताना?
क्योंकि मैं जिस लड़की से भी
प्यार करता हूँ,
उसकी शादी हो जाती है..
इस चक्कर में आज भी सिंगल हूँ ||
118 🌈
दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता
मैं और मेरा फ़ोन और मेरी तन्हाई ||
Funny Single Status
119 🌈
दिन रात एक ही बात का,
डर रहता है कि
कोई लड़का मेरे सिंगल होने का,
फायदा उठाकर || “मुझे पटा ना ले”
120 🌈
Reply ना मिलने पर भी अगर आप
Messages 📩 करे जा रहे है,
तो चुप चाप अकेले में बैठ कर सोचो
एक लड़की ने बुद्धि भ्रष्ट कर दी हैं ||
121 🌈
लड़की : आज फैसला कर ही लो मै या ये Facebook
लड़का : Facebook जब समय ही बर्बाद करना है तो
सबके साथ करूंगा तेरे अकेले के साथ क्यों करू ||
122 🌈
पता नहीं लोग मुझसे क्यों जलते है
देखो मैं कितनी #Cute हूं
इस ग्रुप में अकेली ||
123 🌈
सिंगल लड़की चाहे सूट पहले या स्कर्ट
कमीने लड़को की बुरी नज़र
हटती ही नहीं ||
124 🌈
मेरे अकेलेपन में जब
कोई साथ नहीं देता तो,
मोबाइल देता है ||
125 🌈
हमे खुदा ने सब कुछ दिया है
Single Life भी उनकी ही कृपा है ||
126 🌈
प्यार व्यार कुछ नहीं होता,
#बेटा सिंगल रह और पढ़ ले,
नहीं तो वरना फेल हो जाएगा ||
127 🌈
मैं सिंगल क्यूट सी लड़की हूं,
बुरी नजर मत लगा,
वरना इस काले मुंह को मार-मार
कर लाल कर दूंगी ||
128 🌈
इन्सान को अकेले में भी
खुश रहना चाहिए
क्योंकि कद्दू जैसी शक्ल बनाने से भी
कुछ नहीं होने वाला ||
“आज का ज्ञान”
129 🌈
सिंगल रहना भी बड़ा मुश्किल है
जिसे देखो उसी से प्यार हो जाता है
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूँ हमारे द्वारा किये गए पोस्ट Latest 135+ Single Status ⇛ 2021 ⇚ Single Status For Whatsapp जरुर पसंद आया होगा. और इस विशाल सिंगल स्टेटस के ग्रह का भरपुर मज़ा लिए होंगे
दोस्तों इसे खास कर आप के लिए अलग अलग सोशल मिडिया से संगढ़ कर के बनाया हैं ताकि आपको एक ही पोस्ट पर अधिक से अधिक सिंगल शायरी का संग्रह पढ़ने को मिल सके. धन्यवाद आप सभी दोस्तों का..