Indian Army Status In Hindi में पढेंगे इंडियन आर्मी स्टेटस को, और दें Army Status In Hindi में दिए गए स्टेटस के जरिये सेना के जवानो को सलामी भारतीय सेना स्टेटस
दोस्तों देश सुरक्षित हैं तो हम सुरक्षित हैं और देश तब ही सुरक्षित रहता हैं जब देश की सीमा की रखवाली देश की सेना करती हैं अपने प्राणों को हथेली पर रख कर.
Indian Army Status In Hindi
हमारे देश की सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना हैं जिसका लोहा सभी देश मानते हैं हमारे देश की सेना कभी किसी दुश्मन के आगे नहीं झुकती चाहे वो आतंकवादी हो या कोई कोई देश
![]() |
Indian Army Status In Hindi → |
दोस्तों आईये आज की पोस्ट Army Status जी शुरुआत करते हैं और वहह द्वारा की गयी पोस्ट में दिए गए स्टेटस को शेयर कर के हौसला बढ़ाते हैं अपने देश के वीर जवानों का और नमन भी करते हैं हमारे देश के वीर योद्धाओं को भी जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राणों की हंसते-हंसते कुर्बानी दे दी
Indian Army Status In Hindi
Army Status In Hindi
indian army status hindi
![]() |
Vatan Ki Mohabbat Men. |
🚩 वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं ।।
2 👮
🚩 मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ।।
3 👮
🚩 सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है,
वह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है ।।
4 👮
🚩 चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का ।।
5 👮
🚩 उस ज़िंदगी को उसने फक्र से जिया
अंतर बस इतना था की
तू जिया वतन के लिए और
वो जिया वतन के लिए ।।
6 👮
🚩 मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा ।।
Army Status In Hindi
7 👮
🚩 वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये ,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये ,
दिल एक है हमारा और एक जान है ,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है ।।
8 👮
🚩 चलो फिर से खुद को जगाते हैं ,
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं ,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से ,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं ।।
9 👮
🚩 दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है .
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं ।।
10 👮
🚩 न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें, सच में ज़िन्दगी है वही ।।
इन्हें भी पढ़े:- 15 अगस्त शायरी - स्टेटस - 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कविता
11 👮
🚩 आओ देश का सम्मान करें ,
शहीदों की शहादत याद करें ,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें .
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे ।।
12 👮
🚩 इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पर मरता है हर कोई…
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई ।।
13 👮
🚩 #फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं ।।
Indian Army Status In Hindi
14 👮
🚩 हौसला #बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं,
हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की
हम #फौजी है फौलादी #जिगर रखते हैं ।।
![]() |
Dushaman Ki Chhati Par, Tirange Ko Laharaunga. |
15 👮
🚩 दुश्मन की छाती पर तिरंगे को लहराऊंगा,
या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा ।।
16 👮
🚩 ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक
डायरेक्ट दिल से ।।
17 👮
🚩 ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है ।।
18 👮
🚩 अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता ।।
19 👮
🚩 एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ ।।
जय हिन्द
इन्हें भी पढ़े:- 50+ { 15 अगस्त स्टेट्स } 15 August Status For Whatsapp
20 👮
🚩 कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना ।।
21 👮
🚩 सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से ।।
जय हिन्द
indian army status hindi
22 👮
🚩 अपना घर छोड़ कर,
सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर,
देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया ।।
23 👮
🚩 मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम ।।
जय हिन्द
![]() |
Marenge Vatan Ke Liye |
24 👮
🚩 वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं ।।
25 👮
🚩 जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं ।।
26 👮
🚩 आसान कोनी फौजी कहलाना,
रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै ।।
जय हिन्द
27 👮
🚩 वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,
जिसका पति फौजी होया करै ।।
जय हिन्द
28 👮
🚩 मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए ।।
जय हिन्द
29 👮
🚩 जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही
लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो ।।
इंडियन आर्मी स्टेटस
30 👮
🚩 उन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा।
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा ।।
31 👮
🚩 हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो,
जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा मेरा कफन हो,
और कोई ख़्वाहिश नही ज़िन्दगी में,
जब कभी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो ।।
Army Status In Hindi
32 👮
🚩 देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें
हारना तो है सब को 1 दिन मौत से
फिलहाल #देश के लिए जीना सीख लें ।।
33 👮
🚩 जिनके #होठों पे #हंसी,
और #पांव में #छाले होंगे।
हां वही लोग मेरे
वतन के #चाहने वाले #होंगे ।।
Army Status
34 👮
🚩 कोई छूटा हुआ, भारत का टुकड़ा,
कश्मीर पाने की कोशिश कर रहा है.!
जैसे कोई टूटा हुआ नाखून, फिर
हाथ पाने की कोशिश कर रहा है ।।
34 👮
🚩 न झुकने दिया #तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं ।।
![]() |
Maza Hain Fauji Hokar Jeene Kaa |
35 👮
🚩 चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।
36 👮
🚩 फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं ।।
37 👮
🚩 देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे.जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें ।। जय हिंद
इन्हें भी पढ़े:- Indian Army Great 31 Quotes - भारतीय सेना के 31 जोशीले नारें
38 👮
🚩 अनेकता में एकता भारत की शान हैं
इसलिए मेरा भारत महान हैं.
भारतीय होने पर मुझे गर्व हैं ।।
39 👮
🚩 आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता हैं ।।
Indian Army Status In Hindi
40 👮
🚩 दुशमनो को पहुँचाऊँगा कब्र के देश
तेरे वास्ते कफन पहनूंगा मै तिरंगे सा खेश ।।
indian Army Status
41 👮
🚩 ज़माने भर में मिलते है आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता
नोटों में भी लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।।
42 👮
🚩 जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो ।।
43 👮
🚩 जिन्दगी जख्मो से भरी है सब की
#देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें,
हारना तो है सब को 1 दिन मौत से
फिलहाल #देश के लिए जीना सीख लें ।।
![]() |
Indian Army Status Hindi |
44 👮
🚩 आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान ।।
45 👮
🚩 कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है
तो अफजल अंदर से चिल्लाता है ।।
46 👮
🚩 जिनके #होठों पे #हंसी,
और #पांव में #छाले होंगे।
हां वही लोग मेरे
#वतन के #चाहने वाले #होंगे ।।
भारतीय सेना स्टेटस
47 👮
🚩 हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं
क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं ।।
![]() |
Naam Bharat Ke Veeron Kaa. |
48 👮
🚩 जिक्र अगर हीरो का होगा.
तो नाम भारत के वीरों का होगा ।।
49 👮
🚩 चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रक्खा है ।।
50 👮
🚩 जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में मर रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मरे रहे हैं ।।
इन्हें भी पढ़े:- Famous 45 Quotes By Subhas Chandra Bose In Hindi
51 👮
🚩 जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क़ के किस्से अधूरे रह जाते हैं ।।
51 👮
🚩 मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं ।। जय हिन्द
![]() |
indian army status For Whatsapp |
52 👮
🚩 काँप उठा वो विशाल पर्वत,
जब फौजी ने दहाड़ लगाई ।।
53 👮
🚩 खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है ।।
इन्हें भी पढ़े:- कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय - Captain Manoj Kumar Pandey
54 👮
🚩 जो पूरी रात जागते हैं
जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला
जवान भी हो सकता है ।।
55 👮
🚩 कश्मीर में सर्दी नहीं होती,
मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती ।।
दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए Indian Army Status In Hindi की पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अगर आपको अपने देश के वीर जवानों पर बनी पोस्ट पसंद आई हो तो जरुर से शेयर करे धन्यवाद "जय हिंद"