Beautiful Thoughts खास आपके लिए हैं जिसमे हैं Nice Thought, 2021 Inspiring Thought In Hindi में जिसमे छिपे हैं सफलता के राज़।
दोस्तों आज की पोस्ट में छिपा हैं जीवन को सफल बनाने वाले राज जो जीवन को उचाईयों की ओर ले जाएगा Beautiful Thoughts In Hindi का यह पोस्ट।
Beautiful Thoughts
दोस्तों आज की ब्यूटीफुल थॉट्स की Post आपको जीवन का सच भी बताएगा और आपको उर्जावान करेगा और पोस्ट में लिखे गए विचारों में छिपे शब्दों के जरिए सफलता के राज़ बताएगा।
![]() |
65+ [ Beautiful Thoughts ] |
1 ✔️
मौका देने वाले को धोखा,
और, धोखा देने वाले को मौका
कभी भी नहीं देना चाहिए ।।
2 ✔️
जिंदगी किस्मत से चलती है दोस्तों,
दिमाग से चलती तो,
अकबर की जगह बीरबल बादशाह होता ।।
अकबर की जगह बीरबल बादशाह होता ।।
3 ✔️
नादान इंसान की जिंदगी का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता है ।।
4 ✔️
स्वयं में आस्था है तो
बंद द्वार में भी रास्ता है ।।
5 ✔️
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्यूंकि जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं ।।
Good Thought
6 ✔️
जीवन सिक्के के दो पहलू की तरह हैं
कभी सुख हैं तो कभी दुख हैं,
जब सुख हो तो घमंड मत करना
और जब दुःख हो तो
थोड़ा इंतजार जरुर करना ।।
कभी सुख हैं तो कभी दुख हैं,
जब सुख हो तो घमंड मत करना
और जब दुःख हो तो
थोड़ा इंतजार जरुर करना ।।
7 ✔️
खुद के जीवन को बदलने के लिये आपको सिर्फ
एक व्यक्ति की जरुरत होती हैं और वो हैं आप खुद ।।
एक व्यक्ति की जरुरत होती हैं और वो हैं आप खुद ।।
8 ✔️
जीवन मिलना भाग्य की बात हैं
मृत्यु आना समय की बात है
पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में
जीवित रहना ये कर्मों की बात हैं ।।
मृत्यु आना समय की बात है
पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में
जीवित रहना ये कर्मों की बात हैं ।।
9 ✔️
जीवन में किसी का भला करोंगे तो लाभ होंगा
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता हैं,
जीवन में किसी पर दया करोंगे तो
वो याद करेंगा क्यकि दया का उल्टा होता हैं याद ।।
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता हैं,
जीवन में किसी पर दया करोंगे तो
वो याद करेंगा क्यकि दया का उल्टा होता हैं याद ।।
10 ✔️
अपनी आयु से अधिक अपनी छवि का ध्यान रखें
क्योंकि छवि की उम्र आयु से बहुत अधिक होती है ।।
क्योंकि छवि की उम्र आयु से बहुत अधिक होती है ।।
11 ✔️
सबको फिक्र है अपने आप को सही साबित करने की,
जैसे जिन्दगी नहीं कोई इल्जाम है ।।
12 ✔️
दूसरों द्वारा की गई गलतियों से सीखो
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में
तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी ।।
तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी ।।
Beautiful Thoughts 2021
13 ✔️
इंतज़ार मत करिए.
सही समय कभी नहीं आता ।।
सही समय कभी नहीं आता ।।
14 ✔️
महानता कभी न गिरने में नही है,
महानता तो हर बार गिर के उठ जाने में हैं ।।
– कन्फूशियस
महानता तो हर बार गिर के उठ जाने में हैं ।।
– कन्फूशियस
15 ✔️
बुद्धिमान वही है जो पुरे संकल्प के साथ
काम को निपटाना जानता है ।।
– नेपोलियन बोनापार्ट
काम को निपटाना जानता है ।।
– नेपोलियन बोनापार्ट
16 ✔️
जिस चीज को तुम चाहते हो, जिसके बारे में सोचते हो
अगर उसमे तुम अपने दिल और दिमाग दोनों को लगा दो तो
उसको आसानी से प्राप्त कर सकते हो ।।
– स्वामी विवेकानन्द
अगर उसमे तुम अपने दिल और दिमाग दोनों को लगा दो तो
उसको आसानी से प्राप्त कर सकते हो ।।
– स्वामी विवेकानन्द
17 ✔️
अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के समान है
जो सतह को चमकदार और साफ़ कर देती है ।।
जो सतह को चमकदार और साफ़ कर देती है ।।
18 ✔️
आपके पास सिमित समय है,
उसे दुसरो के हिसाब से जीने में
व्यर्थ मत कीजिए ।।
– स्टीव जॉब्स
उसे दुसरो के हिसाब से जीने में
व्यर्थ मत कीजिए ।।
– स्टीव जॉब्स
19 ✔️
पहले आपको खुद के कमिटमेंट पुरे करने हैं
यदि आप खुद के किए हुए कमिटमेंट
पुरे नही कर पा रहे हो तो ?
दुसरो के कमिटमेंट को पूरा क्या करोगे ।।
यदि आप खुद के किए हुए कमिटमेंट
पुरे नही कर पा रहे हो तो ?
दुसरो के कमिटमेंट को पूरा क्या करोगे ।।
20 ✔️
जितनी बार गिरो उतनी बार उठो,
कभी हार मत मानो ।।
कभी हार मत मानो ।।
21 ✔️
श्रेष्ठ होना कोई कार्य नही बल्कि
हमारी आदत है जिन्हें हम बार बार करते है ।।
हमारी आदत है जिन्हें हम बार बार करते है ।।
22 ✔️
खुली आँखों से सपने देखो ,
सपने विचारों में बदलेंगे ,
विचार Action में , और
Action हकीकत में ।।
– डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
सपने विचारों में बदलेंगे ,
विचार Action में , और
Action हकीकत में ।।
– डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
23 ✔️
चापलूसी की कला में निपुण लोग
नदी पार होते ही नाविक को
लात मारने की कला में भी ।।
नदी पार होते ही नाविक को
लात मारने की कला में भी ।।
Inspiring Good Thought
24 ✔️
बिना सोचे समझे बोलने से
कही बेहतर सोच समझकर बोलना होता है
कम बोले लेकिन हमेशा उचित ही बोले ।।
कही बेहतर सोच समझकर बोलना होता है
कम बोले लेकिन हमेशा उचित ही बोले ।।
25 ✔️
कुछ लोग सफल होते है,
क्युकि उनकी नियत है
और कुछ लोग इसलिए भी सफल होते है
क्यूकी वे निर्धारित होते है ।।
क्युकि उनकी नियत है
और कुछ लोग इसलिए भी सफल होते है
क्यूकी वे निर्धारित होते है ।।
26 ✔️
मैं श्रेष्ठ हूं यह आत्मविश्वास है,
लेकिन मैं ही श्रेष्ठ हूं यह अहंकार है ।।
27 ✔️
हमे हमेशा यह याद रखना चाहिए की
ख़ुशी जीवन की एक यात्रा का
एक तरीका है न की जीवन की मंजिल ।।
ख़ुशी जीवन की एक यात्रा का
एक तरीका है न की जीवन की मंजिल ।।
28 ✔️
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से से
जो आपको मिलता है वह इतना
महत्वपूर्ण नही है जितना की
आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त
करने के द्वारा बनते है ।।
जो आपको मिलता है वह इतना
महत्वपूर्ण नही है जितना की
आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त
करने के द्वारा बनते है ।।
29 ✔️
कार्य करना सीखे नही खुद को,
परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल ले ।।
परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल ले ।।
30 ✔️
आपका खुश रहना ही आपके,
दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है ।।
31 ✔️
अगर हम हमारी ताक़त का किसी की भलाई में
इस्तेमाल नही कर सकते तो वो ताक़त हमारे लिए
एक दिन कठिनाई का पहाड़ भी ला सकती है ।।
इस्तेमाल नही कर सकते तो वो ताक़त हमारे लिए
एक दिन कठिनाई का पहाड़ भी ला सकती है ।।
32 ✔️
आज के परिणाम
अतीत के कर्मो से तय होते है,
अतीत के कर्मो से तय होते है,
अपने भविष्य को बदल पाने के लिए
आज के फैसलों को बदले ।।
आज के फैसलों को बदले ।।
33 ✔️
इन्सान का व्यक्तित्व तब ही उभर के आता है,
जब वो अपनों से ठोकर खा के आता है ।।
जब वो अपनों से ठोकर खा के आता है ।।
34 ✔️
जिन्दगी हमें हमेशा एक नया पाठ पढ़ाती है,
लेकिन हमें समझाने के लिए नही बल्कि
हमारी सोच बदलने के लिए ।।
लेकिन हमें समझाने के लिए नही बल्कि
हमारी सोच बदलने के लिए ।।
Beautiful Thoughts In Hindi For Facebook
35 ✔️
सफलता आपके उत्साह को खोए बिना
विफलता से विफल होने की क्षमता है ।।
विफलता से विफल होने की क्षमता है ।।
36 ✔️
शेर हमेशा पीछे होकर छलांग लगाता है,
वैसे ही जिन्दगी भी हमें पीछे करती है
ताकि हम और आगे बढ़ सकें ।।
वैसे ही जिन्दगी भी हमें पीछे करती है
ताकि हम और आगे बढ़ सकें ।।
37 ✔️
मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो,
रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है ।।
38 ✔️
मुसीबत सब पर आती है, कोई,
बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है ।।
39 ✔️
आप कभी भी कामयाब नही बन सकते
अगर आप अपने अतीत को
याद करके परेशान रहते हैं ।।
अगर आप अपने अतीत को
याद करके परेशान रहते हैं ।।
40 ✔️
कर्म न करने से,
कर्म करना श्रेष्ठ है ।।
कर्म करना श्रेष्ठ है ।।
41 ✔️
हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है ।।
42 ✔️
जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे बेकार की बातो
और झगड़ो में बर्बाद ना करे ।।
43 ✔️
अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए ।।
4 4✔️
विपत्ति हीरे की धुल है,
जिससे परामात्मा अपने
रत्नों को चमकाता है ।।
– लेटन
45 ✔️
अच्छे काम करते रहिए,
चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,
चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है,
तब भी सूरज निकलता है ।।
तब भी सूरज निकलता है ।।
46 ✔️
कातिलों का शहर है, गुनहगार कौन है,
हमसे मत पूछिए, की ईमानदार कौन है ।।
47 ✔️
चेहरे तो हमेशा धोखा दिया करते हैं,
सच तो आईना बोला करता है ।।
48 ✔️
प्रशंसा से पिघलना मत,
और आलोचना से उबलना मत ।।
और आलोचना से उबलना मत ।।
49 ✔️
यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है,
तो दु:ख के सौ दिन से बच जाते है ।।
50 ✔️
छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या है पल-पल बदलती है ।।
51 ✔️
कर्म वो आईना है,
जो हमारा स्वरूप हमें दिखा देता है
अत: हमें कर्म का एहसानमंद होना चाहिए ।।
– विनोबा भावे
52 ✔️
बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता,
मगर सिखा कर बहुत कुछ जाता है ।।
53 ✔️
बुराई को देखना और सुनना,
ही बुराई की शुरुआत है ।।
Nice Thought
54 ✔️
दुनिया का डर नहीं,
जो तुझे उड़ने से रोके हैं,
कैद है तू अपने ही
नजरिए के पिंजरे में ।।
55 ✔️
आज के परिणाम
अतीत के कर्मो से तय होते है,
अतीत के कर्मो से तय होते है,
अपने भविष्य को बदल पाने के लिए
आज के फैसलों को बदले ।।
आज के फैसलों को बदले ।।
56 ✔️
मैं श्रेष्ठ हूं यह आत्मविश्वास है,
लेकिन मैं ही श्रेष्ठ हूं यह अहंकार है ।।
57 ✔️
5 8✔️
छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या है पल-पल बदलती है ।।
59 ✔️
आपका हर सपना सच हो सकता है,
अगर आप उसे पाने की हिम्मत रखते है ।।
60 ✔️
हम अगर किसी चीज की कल्पना कर सकते है,
तो उसे साकार भी कर सकते है ।।
Inspiring Beautiful Thoughts
61 ✔️
विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए ।।
62 ✔️
63 ✔️
जो व्यक्ति हर वक्त दु:ख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है ।।
64 ✔️
जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर हमारे पास आएगा,
चाहे वह इज्जत हो, सम्मान हो या फिर धोखा ।।
\=
दोसोत आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा की गई 65+ Beautiful Thoughts Hindi से जरुर कुछ न कुछ सिखाने को मिला होगा ।।
अगर दोस्तों आप को 2021 Nice Thought Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को जरुर करियेगा ताकि आपके साथ साथ आपके दोस्त भी इस पोस्ट का लाभ उठा सके धन्यवाद मित्रो ।।