Type Here to Get Search Results !

23+ Chaudhary Charan Singh Quotes In Hindi & English With Images 💬 चौधरी चरण सिंह के अनमोल विचार

Chaudhary Charan Singh Quotes In Hindi & English With Images में पढ़ेगे चौधरी चरण सिंह के अनमोल विचार, कोट्स चित्रों के साथ हिंदी और अंग्रेजी में. Chaudhary Charan Singh Status & Captions for instagram

दोस्तों आज की पोस्ट किसानों की आवाज़ बुलन्द करने वाले प्रखर नेता और देश के पांचवें  प्रधानमंत्री के पदभार को संभालने वाले चौधरी चरण सिंह जी के विचारों पर आधारित हैं. और साथ ही इनसे जुड़े कुछ रोचक बाते.

1- चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसम्बर, 1902 को उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले के नूरपुर ग्राम में एक मध्यम वर्गीय कृषक परिवार में हुआ था।

1- इनके पुरखे महाराजा नाहर सिंह ने 1887 की प्रथम क्रान्ति में विशेष योगदान दिया था। 

2- चौधरी जी की शादी जाट परिवार की बेटी गायत्री जी के साथ सम्पन्न हुई।

3- 1937 में 34 साल की उम्र में चौधरी चरण सिंह बागपत के छपरौली से विधान सभा के लिए चुने गए। विधनासभा में उन्होंने किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक बिल पेश किया, जिससे बाकी राज्यों ने भी सीख ली।

4- 1977 में चुनाव के बाद जब केन्द्र में जनता पार्टी सत्ता में आई तो किंग मेकर जयप्रकाश नारायण के सहयोग से मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने और चरण सिंह को देश का गृह मंत्री बनाया गया।

5- आपातकाल के बाद हुए चुनाव में जब इंदिरा गांधी हारीं और केंद्र में मोरारजी देसाई के नेतृत्व में 'जनता पार्टी' की सरकार बनी तो चरण सिंह को इस सरकार में गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बनाया गया।

6- मोरारजी देसाई और चरण सिंह के मतभेद  के कारण 28 जुलाई, 1979 को चौधरी चरण सिंह समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस (यू) के सहयोग से प्रधानमंत्री बने। जिसमे काँग्रेस इं और सी. पी. आई. ने इन्हें बाहर से समर्थन दिया।

7- चौधरी चरण सिंह ने जवाहर लाल नेहरू के सोवियत-पद्धति पर आधारित आर्थिक सुधारों का विरोध किया था क्योंकि उनका मानना था कि सहकारी-पद्धति की खेती भारत में सफल नहीं हो सकती। 

8- चौधरी चरण सिंह राजनेता होने के साथ-साथ एक लेखक भी थे और अंग्रेजी भाषा पर अच्छा अधिकार रखते थे। उन्होंने 'अबॉलिशन ऑफ़ ज़मींदारी', ‘लिजेण्ड प्रोपराइटरशिप’ और ‘इंडियास पॉवर्टी एण्ड इट्स सोल्यूशंस’ पुस्तकें लिखीं।

9- आगरा विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई करने के बाद चौधरी चरण सिंह ने गाज़ियाबाद में वकालत की। कहा जाता है कि वह उन्हीं मुकदमों को स्वीकार करते थे जिनमें मुवक्किल का पक्ष न्यायपूर्ण लगता था।

10- चौधरी जी का निधन 29 मई, 1987 को हुआ।

Chaudhary Charan Singh Quotes In Hindi & English With Images
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा और जाना चरण सिंह जी के बारे अब बिना किसी देर के पढ़ते हैं चौधरी चरण सिंह के अनमोल विचार और साथ ही अपने पसंद के विचारों को  फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ साझा भी करते हैं

Chaudhary Charan Singh Quotes In Hindi & English With Images

1 
"असली भारत गांवों में रहता है।"
Chaudhary Charan Singh Quotes In Hindi

2 
"अगर देश को उठाना है तो पुरुषार्थ करना होगा, हम सब को पुरुषार्थ करना होगा मैं भी अपने आपको उसमें शामिल करता हूँ, मेरे सहयोगी मिनिस्टरों को, सबको शामिल करता हूँ, हमको अनवरत परिश्रम करना पड़ेगा, तब जाकर देश की तरक्की होगी।"

चौधरी चरण सिंह के अनमोल विचार 

3 Chaudhary Charan Singh Ke Suvichar
"चौधरी का मतलब, जो हल की चऊँ को धरा पर चलाता है।"
Chaudhary Charan Singh Ke Suvichar
4 
"सादगी का मतलब दुख और गरीबी में जीना नहीं है। आपके पास वह है जिसकी आपको आवश्यकता है, और आप वह नहीं चाहते हैं जिसकी आपको आवश्यकता नहीं है।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 45+ Jawaharlal Nehru Quotes
═════🍀
5 
"सभी पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों, कमज़ोर वर्गों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जनजातियों को अपने अधिकतम विकास के लिये पूरी सुरक्षा एवं सहायता सुनिश्चित की जाएगी।"

Chaudhary Charan Singh Quotes In Hindi

6 
"किसानों की क्रय शक्ति नहीं बढ़ती तब तक औधोगिक उत्पादों की खपत भी संभव नहीं है।"
Chaudhary Charan Singh Captions for instagram
7 Chaudhary Charan Singh Captions for instagram 
"राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन किया गया हो तथा ग्रामीण क्षेत्र की क्रय शक्ति अधिक हो।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 142+ Narendra Modi Quotes
═════🍀
8 
"देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों एवं खलिहानों से होकर गुज़रता है।"
Chaudhary Charan Singh Quotes In Hindi With Images
9 
"हमको अनवरत् परिश्रम करना पड़ेगा, तब जाके देश की तरक्की होगी।"
Short Chaudhary Charan Singh Captions in Hindi for instagram
10 Chaudhary Charan Singh Quotes In Hindi With Images
"किसानों की दशा सुधरेगी तो देश सुधरेगा।"
Chaudhary Charan Singh Quotes for instagram
11 Chaudhary Charan Singh Quotes for instagram
"किसान इस देश का मालिक है, परन्तु वह अपनी ताकत को भूल बैठा है।"
Chaudhary Charan Singh Status in Hindi for facebook
12 
"किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होगी तब तक देश की प्रगति संभव नहीं है।"

Chaudhary Charan Singh Captions for instagram

13 
"947 में हमारे नेतृत्व को सबसे पहले जो काम करना चाहिए था, वह था सभी सांप्रदायिक संस्थाओं को गैर-कानूनी बनाना। वे सभी संगठन जिनकी सदस्यता एक जाति विशेष या धर्म तक सीमित थी, उन्हें राजनीतिक क्षेत्र से बाहर कर दिया जाना चाहिए था।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 32+ Indira Gandhi Quotes
═════🍀
14 
"हरिजन लोग, आदिवासी लोग, भूमिहीन लोग, बेरोज़गार लोग या जिनके पास कम रोज़गार है और अपने देश के 50% फीसदी किसान जिनके पास केवल 1 हैक्टेयर से कम ज़मीन है … इन सबकी तरफ सरकार का विशेष ध्यान होगा।"
15 
"दुःख में हमारे शत्रुओं के लिए भी हमारी आँखों में आँसू होने चाहिए।"
Most Inspiring Chaudhary Charan Singh Quotes And Sayings
16 
"Have patience! In time, even grass becomes milk."
Most Inspiring Chaudhary Charan Singh Quotes And Sayings


17 
"किसानों की क्रय शक्ति नहीं बढ़ती तब तक औधोगिक उत्पादों की खपत भी संभव नहीं है।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 11+ Lal Bahadur Shastri Quotes
Read More  💬▪️ 41+ Morarji Desai Quotes
═════🍀
18 
"Simplicity doesn’t mean to live in misery and poverty. You have what you need, and you don’t want to have what you don’t need."
19 
"धैर्य रखें! समय आने पर घास भी दूध बन जाती है।"
Morarji Desai Pictures With Captions
20 Morarji Desai Pictures With Captions
"Even for our enemies in misery, there should be tears in our eyes."
Top  Chaudhary Charan Singh Caption For Instagram
21 
"भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है जिस देश के लोग भ्रष्ट होंगे वो देश कभी, चाहे कोई भी लीडर आ जाये, चाहे कितना ही अच्छा प्रोग्राम चलाओ वो देश तरक्की नहीं कर सकता।"
═════🍀
 Read More  💬▪️ 85+ Atal Bihari Vajpayee Quotes
═════🍀
 Read More  💬▪️ 45+ Gulzarilal Nanda Quotes
═════🍀
22 
"The first thing our leadership in 1947 should have done was to delegalize all communal bodies. All organizations whose membership was confined to a particular caste or religion should have been disallowed from the political field."
Top Chaudhary Charan Singh Caption For Instagram
23 
"The true India resides in its villages."
दोस्तों आशा करता हूँ आपको Chaudhary Charan Singh Quotes In Hindi & English With Images for instagram का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हमारे द्वारा संग्रह कर के बनायीं गयी पोस्ट का भरपूर आनंद लिया होगा और साथ ही अपनों को फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिये  शेयर किया होगा.

दोस्तों अगर हमारे द्वारा अगर किसी भी प्रकार की इस पोस्ट में त्रुटी हुई हो तो हमें जरुर अवगत कराये ताकि हम उसे सुधार कर और भी उपयोगी बना सकू आप सभी दोस्तों का धन्यावाद आपने हमारे द्वारा संग्रह कर के बनाये गए पोस्ट Chaudhary Charan Singh Status & Captions को पढ़ा.. 

Top Post Ad