Type Here to Get Search Results !

पढ़ें लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा लिखे 10 अनमोल विचार

लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा लिखे 10 अनमोल विचार 


"भारत के लाल" देश के पूर्व  प्रधानमन्त्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के  जिला"वाराणसी"   से कुछ ही दूर स्थित मुगलसराय में 2 अक्टूबर 1901 को हुआ था. जय जवान, जय किसान
Lal-BahadurShastri-10-quotes-in-hindi

दोस्तों आज इस आर्टिकल के द्वारा हम श्री लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा कही कुछ बाते सिखते हैं जो हमें प्रेरणा देती हैं जीवन में. तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं शास्त्री जी द्वारा कही गयी वो अनमोल विचार 

लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार


यदि कोई एक व्यक्ति को भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा.



Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi


हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं.



लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार 


जो शाशन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशाशन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं. अंततः , जनता ही मुखिया होती है.





Lal Bahadur Shashtri Quotes and Slogans Hindi 


आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है . पूरे देश को मजबूत होना होगा.



Best 10 Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi 


मेरी समझ से प्रशाशन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके.



Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi 


भ्रष्टाचार को पकड़ना बहुत कठिन काम है, लेकिन मैं पूरे जोर के साथ कहता हूँ कि यदि हम इस समस्या से गंभीरता और दृढ संकल्प के साथ नहीं निपटते तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफल होंगे.



लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार


हमारी ताकत और स्थिरता के लिए हमारे सामने जो ज़रूरी काम हैं उनमे लोगों में एकता और एकजुटता स्थापित करने से बढ़ कर कोई काम नहीं है.



Best 10 Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi 


विज्ञान और वैज्ञानिक कार्यों में सफलता असीमित या बड़े संसाधनों का प्रावधान करने से नहीं मिलती, बल्कि यह समस्याओं और उद्दश्यों को बुद्धिमानी और सतर्कता से चुनने से मिलती है.और सबसे बढ़कर जो चीज चाहिए वो है निरंतर कठोर परिश्रम समर्पण की



\

Lal Bahadur Shashtri Quotes and Slogans Hindi 


आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे ज़रूरी हैं, और यह बेहद महत्त्वपूर्ण है कि हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ें.



Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi


यदि मैं एक तानाशाह होता तो धर्म और राष्ट्र अलग-अलग होते. मैं धर्म के लिए जान तक दे दूंगा. लेकिन यह मेरा नीजी मामला है. राज्य का इससे कुछ लेना देना नहीं है. राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष कल्याण , स्वास्थ्य , संचार, विदेशी संबंधो, मुद्रा इत्यादि का ध्यान रखेगा ,लेकिन मेरे या आपके धर्म का नहीं. वो सबका निजी मामला है.


Top Post Ad