Type Here to Get Search Results !

Famous145+☀️ Narendra Modi Quotes Images In Hindi [ नरेंद्र मोदी के अनमोल सुविचार ] उर्जा और विश्वास से भरे

Narendra Modi Quotes Images In Hindi में मिलेगा नरेंद्र मोदी के अनमोल विचार Narendra Modi Thought Images जो आपके जीवन में एक नयी उर्जा का संचार करेंगे साथ ही देश, समाज और मानवता के प्रति कुछ करने की प्रेरणा भी देंगे नरेंद्र मोदी के अनमोल सुविचार जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की पोस्ट देश ही पुरे विश्व के सबसे शक्तिशाली PM Narendra Modi के विचारो से जुड़ा हुआ हैं. और हमारे इस पोस्ट में आप पढ़ सकते हैं मोदी के द्वारा बोले गए प्रेरणादायक शक्तिशाली और देश और विश्व के हितों को लेकर तथा भारत को आत्मनिर्भर तथा डिजिटल इंडिया बनाने को लेकर कहे गए विचारो को।  

जो आपको एक सकारात्मक उर्जा से भर देगा और क्युकि  भारतीय इतिहास के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपना हित नहीं सोचा, देश के 130 करोड़ जनता का हित सोचा, भारत सहित पुरे विश्व के कल्याण का हित सोचा. 

और भारत के लिए दिन रात कड़ी मेहनत की और विकासशील-आत्मनिर्भर भारत बनाने के मार्ग पर सबको साथ लेकर सबको एक जुट कर के चलने के लिए प्रेरित किया.और नारा दिया। 

सब का साथ - सब का विकास

मोदी के बारे में सब का कहना हैं की "जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं " कभी भी अपने किये गए वादों से मुकरते नहीं तब ही देश ही नहीं पुरे विश्व में एक शक्तिशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं। 

Famous145+ Narendra Modi Quotes Images In Hindi

नरेन्द्र मोदी का सफ़र चाय बेचने से शुरू हुआ और देखते देखते यह सफ़र राजनीती के उच्च शिखर पर जा पहुंचा बताते चले की मोदी लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री और दो बार भारत के प्रधानमंत्री बने। 

चाय बेचने से शुरू हुआ और मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक का सफ़र इनकी कड़ी मेहनत देश के लिए कुछ कर गुज़रने का ज़ज्बा और कभी भी बड़ी से बड़ी मुश्किलों से हार ना मामने वाले सकारत्मक विचार थे जो आज देश ही विश्व में सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में पहचाने जाने लगे.  मोदी जी का एक ही कहना था कि। 

🌿 "डरते तो वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं। और मैं तो भारत की छवि के लिए मरता हूं। इसीलिए किसी से भी नहीं डरता हूं।" 🌿
"PM MODI"

Narendra Modi Quotes

तो दोस्तों आईये आज की पोस्ट Narendra Modi Quotes  In Hindi & English की शुरुआत करते हैं और पढ़ते हैं चित्रों सहित PM मोदी के सर्वश्रेष्ठ विचारो को जो आपके अन्दर एक सकारात्मक उर्जा का संचार करेगा. 

🌿 मेरे लिए हर भारतवासी ईश्वर का ही अंश है। 🌿
"PM MODI"
13 दिसंबर 2021 विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन (लोकार्पण) पर PM नरेंद्र मोदी के विचार 
◼ 145 🌿 काशी में महादेव की इच्छा के बिना न कोई आता है और न ही उनकी इच्छा के बिना यहां कुछ होता है। यहां जो कुछ होता है महादेव की इच्छा से होता है। ये जो कुछ भी हुआ है, महादेव ने ही किया है

◼ 144 🌿 मेरी काशी फिर से देश को अपनी भव्यता दे रही है। काशी वो है, जहां जागृति ही जीवन है। काशी वो है, जहां मृत्यु भी मंगल है। काशी वो है, जहां सत्य ही संस्कार है। जहां प्रेम ही परंपरा है

◼ 143 🌿 शिव शब्द का चिंतन करने वाले शिव को ही ज्ञान कहते हैं इसलिए ये काशी शिवमयी है और ज्ञानमयी है

◼ 142 🌿 जिस तरह काशी अनंत है, वैसे ही उसका योगदान अनंत है
""
◼ 141 🌿 विश्वनाथ धाम का लोकार्पण भारत को नई दिशा देगा, उज्ज्वल दिशा की ओर ले जाएगा

◼ 140 🌿 भारत•➖सोमनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण ही नहीं करता, समंदर में हजारों किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर भी बिछा रहा है। केदारनाथ का जीर्णोद्धार ही नहीं कर रहा, अपने दम पर अंतरिक्ष में भी लोगों को भेज रहा है। राम मंदिर का निर्माण ही नहीं कर रहा, देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रहा है। बाबा विश्वनाथ का निर्माण ही नहीं कर रहा, हर गरीब के लिए पक्के घर भी बना रहा है
"नए भारत में विरासत भी है और विकास भी है"
◼ 139 🌿 शिव ने स्वयं कहा है कि धरती के सभी क्षेत्रों में काशी मेरा ही शरीर है।
""
◼ 138 🌿 भारत की आत्मा का जीवन अवतार है काशी. विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है
"ये प्रतीक है, हमारे भारत की सनातन संस्कृति का! ये प्रतीक है, हमारी आध्यात्मिक आत्मा का! ये प्रतीक है, भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का! भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का"
◼ 137 🌿 काशी ने कई दौर देखे हैं. कई सुल्तान आए और चले गए, लेकिन काशी बनी हुई है
"अंग्रेजों के काल और वॉरेन हेस्टिंग्स का जिक्र करते हुए कहा"
◼ 136 🌿 देश की मिट्टी बाकी दुनिया से कुछ अलग है. जब यहाँ अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं
""
══════★
 इन्हें भी पढ़े ⬛ 85+ अटल बिहारी वाजपेयी-Atal Bihari 
Quotes Images
══════★
◼ 135 🌿 काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है. काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है
"जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है?"
◼ 134 🌿 हमारी इस वाराणसी ने युगों को जिया है, इतिहास को बनते बिगड़ते देखा है. कितने ही कालखंड आए, कितनी ही सल्तनतें उठी और मिट्टी में मिल गईं. फिर भी बनारस बना हुआ है
"PM नरेंद्र मोदी के विचार"
◼ 133 🌿 हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है. भगवान विश्वेश्वर का आशीर्वाद
"एक अलौकिक ऊर्जा यहां आते ही हमारी अंतर-आत्मा को जागृत कर देती है"
विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण) पर भोजपुरी में PM नरेंद्र मोदी के शब्द
◼ 132 🌿 बाबा विश्वनाथ के चरणों में हम शीश नवावत हैं। माता अन्नपूर्णा के चरणन के बार-बार वंदन करत हैं
""
◼ 131 🌿 ई विश्वनाथ धाम तो बाबा अपने हाथ से बनैले हन। कोई कितना बड़ा हवै तो अपने घरै के होइहै। उ कहिए तबै कोई आ सकेला और कछु कर सकैला
""
◼ 130 🌿 गंगा तरंग रमणीय जटा कलापम् गौरी निरंतर विभूषित वामभागम्, नारायण प्रिय मनंग मदाप हारम् वाराणसी पुरपतिं भज विश्वनाथम्
""
◼ 129 🌿 मैं आज अपने हर श्रमिक भाई-बहनों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में रहा है
""
◼ 128 🌿 हम लोगों ने राजनीति में सत्ता को सेवा का माध्यम माना, हमने कभी भी सत्ता को अपने लाभ का माध्यम नहीं बनाया। निःस्वार्थ सेवा ही हमारा संकल्प और संस्कार रहा है। - पीएम मोदी
""
23 जनवरी 2021 नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी के विचार
◼ 127 🌿 नेताजी सुभाष, आत्मनिर्भर भारत के सपने के साथ ही सोनार बांग्ला की भी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. जो भूमिका नेताजी ने देश की आज़ादी में निभाई थी, वही भूमिका पश्चिम बंगाल को आत्मनिर्भर भारत में निभानी है.आत्मनिर्भर भारत का नेतृत्व आत्मनिर्भर बंगाल और सोनार बांग्ला को भी करना है
""
◼ 126 🌿 मैं आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चरणों में शीश झुकाता हूं, उन्हें नमन करता हूं और नमन करता हूं उस मां को जिन्होंने नेताजी को जन्म दिया
"Narendra Modi Ke Anmol Vichar"
◼ 125 🌿 आज अगर नेताजी देखते कि उनका भारत इतनी बड़ी महामारी से इतनी ताकत के साथ लड़ा है. आज उनका भारत वैक्सीन जैसे आधुनिक वैज्ञानिक समाधान खुद तैयार कर रहा है, तो वो क्या सोचते, जब वो देखते कि भारत वैक्सीन देकर दुनिया के दूसरे देशों की मदद भी कर रहा है तो उनको कितना गर्व होता
""
◼ 124 🌿 आज के ही दिन माँ भारती की गोद में उस वीर सपूत ने जन्म लिया था, जिसने आज़ाद भारत के सपने को नई दिशा दी थी। आज के ही दिन ग़ुलामी के अंधेरे में वो चेतना फूटी थी, जिसने दुनिया की सबसे बड़ी सत्ता के सामने खड़े होकर कहा था, मैं तुमसे आज़ादी मांगूंगा नहीं, छीन लूँगा
""
22 दिसंबर 2020 AMU शब्ताब्दी समारोह  प्रधानमंत्री मोदी के विचार
◼ 123 🌿 कुछ लोग स्वार्थ के लिए भरम फैलाते हैं, राजनीती के ऊपर समाज हैं
""
◼ 122 🌿 न्यू इंडिया को राजनीती के चश्मे से ना देखे
""
◼ 121 🌿 जब बात राष्ट्र के लक्ष्य के प्राप्ति की हो तो सभी मतभेद को किनारे रख देने चाहिए
""
◼ 120 🌿 देश में कोई किसी भी जाति या मजहब का हो, उसे देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर योगदान देना चाहिए
""
◼ 119 🌿 AMU में एक मिनी इंडिया है, यहां उर्दू-हिन्दी-अरबी-संस्कृत पढ़ाई जाती है
""
◼ 118 🌿 अगर महिला शिक्षित होती है, तो पूरी पीढ़ी शिक्षित हो जाती है
""
30 नवम्बर 2020 देव-दीपावली काशी से प्रधानमंत्री मोदी के विचार
◼ 117 🌿 राष्ट्र  हित में बदलाव होते हैं तो विरोध के स्वर उठते हैं
""
◼ 116 🌿 काशीवासियो ने किसी को भूखा नहीं रहने  दिया
""
◼ 115 🌿 काशी की विरासत लौट रही हैं.  काशी की गलिया उर्जा से भरी हैं
""
◼ 114 🌿 काशी (बनारस) •➖ सदा :- बना रहने वाला रस हैं
""
◼ 1 🌿 काशी की भक्ति और शक्ति को कोई बदल नहीं सकता
""

Narendra Modi Quotes Images In Hindi

◼ 113 🌿 हमारे लिए विरासत का मतलब देश की धरोहर
""
◼ 112 🌿 कुछ लोगो के लिए विरासत मतलब अपना परिवार हैं
""
◼ 111 🌿 देश अब लोकल के लिए वोकल हो रहा हैं
""
◼ 110 🌿 भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने साथ सात ‘स’ की शक्ति लेकर आगे बढ़ना चाहिए
""
◼ 109 🌿 ये हैं- पहला- सेवाभाव, दूसरा- संतुलन, तीसरा- संयम, चौथा- समन्वय, पांचवां- सकारात्मकता, छठा- सद्भावना और सातवां- संवाद
""
3 June 2020 को लेह से पीएम मोदी के जोशीले विचार
◼ 108 🌿 राष्ट्र रक्षा से जुड़े किसी लीडर के बारे में सोचता हूं तो मैं सबसे पहले दो माताओं का स्मरण करता हूं। पहली- हम सभी की भारत माता,  दूसरी- वे वीर माताएं जिन्होंने आप जैसे योद्धाओं को जन्म दिया है।  - पीएम मोदी
""
◼ 107 🌿 विस्तारवाद का युग खत्म हो गया है। ये युग है विकास का। इतिहास गवाह है कि विस्तारवादी ताकतें या तो लुप्त हो गईं या उन्हें वापस लौटना पड़ा - पीएम मोदी
""
PM Modi Hindi quotes in Ladakh
◼ 106 🌿 जो लोग कमजोर हैं वे  कभी भी शांति की बात नहीं कर सकते हैं। शांति के लिए बहादुरी की  जरूरत होती है - पीएम मोदी
"PM Modi Quotes in Ladakh"
PM Modi Best quotes in Ladakh
◼ 105 🌿 हम वो लोग हैं जो बांसुरी बजाने वाले भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं, लेकिन हम वो लोग भी हैं जो भगवान कृष्ण को मानते हैं जिन्होंने सुदर्शन चक्र धारण  किया था - पीएम मोदी
"pm modi 3 July 2020 Narendra Modi Quotes"
Ham Wo Log Hain jo basuri bajane wale - pm modi
◼ 104 🌿 आत्मनिर्भर भारत का संकल्प आपके त्याग, बलिदान, पुरुषार्थ के कारण और भी मजबूत होता है - पीएम मोदी 
""
Powerful Ladakh Modi quotes Hindi
◼ 103 🌿 दुनिया की किसी ताकत के सामने न कभी झुके हैं और न कभी झुकेंगे।  यह बात आप जैसे वीर साथियों की वजह से ही ऐसा बोल पा रहा हूं। - पीएम मोदी 
""

नरेंद्र मोदी के अनमोल सुविचार

◼ 102 🌿 भारत आंख झुकाकर या आंख उठाकर नहीं,  बल्कि आंख मिलाकर ही बात करने में भरोसा करता है
""
Narendra-Modi-Quotes-In-Hindi
◼ 101 🌿 डरते वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं, इसलिए किसी से नहीं डरता हूं
"PM नरेंद्र मोदी के विचार"
◼ 100 🌿 भारत को हमारे किसानों पर बहुत गर्व है,  वे राष्ट्र को खिलाने के लिए दिन-रात काम करते हैं
"India is extremely proud of our farmers. They work day and night to feed the nation"
◼ 99 🌿 रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना, समय की जरूरत है
"Being self-reliant in the defence sector is the need of the hour"
══════★
इन्हें भी पढ़े ⬛ 132+ स्वामी विवेकानंद अनमोल वचन
इन्हें भी पढ़े ⬛ 35+ रवींद्रनाथ टैगोर-Rabindranath Tagore Quotes Images
══════★

◼ 98 🌿 समस्या हमारे मन में नहीं बल्कि हमारी मानसिकता में है
"Mind Is Never A Problem. Mindset Is"
Modi-Quotes-Hindi
◼ 97 🌿 मैं अतीत या भविष्य के पागलपन का बोझ नहीं उठाता, मैं वर्तमान में रहता हूं
"I don’t carry THE  burden of the past or the madness OF the future. I live in the present"
◼ 96 🌿 मेरा पूरा बचपन गरीबी में डूबा रहा, मेरे लिए, गरीबी, एक तरह से, मेरे जीवन की पहली प्रेरणा थी, गरीबों के लिए कुछ करने की प्रतिबद्धता
"My entire childhood Was steeped in poverty. For me, poverty, in a way, was the first inspiration of My LIFE, a commitment to do something for the poor"
◼ 95 🌿 मेरे लिए तो सच्चे धर्म का मतलब सिर्फ, अपने काम के प्रति पूर्ण निष्ठावान होना है
"Narendra Modi Ke Anmol Vichar"
◼ 94 🌿 एक बार जब हम तय करते हैं कि हमें कुछ करना है, हम मील आगे जा सकते हैं
"Once We Decide We Have To Do Something, We Can Go Miles Ahead"
◼ 93 🌿 मुझे अपने देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला पर मुझे देश के लिए जीने का मौका मिला हैं अर्थात देश के हीत में काम करना भी देशभक्ति हैं
"I did not get an opportunity to die for the country, but I have got an opportunity to live for the country"
◼ 92 🌿 मैं ऐसा अद्भुत भारत बनाऊंगा कि सभी अमेरिकी भारत के लिए वीजा प्राप्त करने के लिए कतार में खड़े होंगे
"I Will Make Such A Wonderful India That All Americans Will Stand In Line To Get A Visa For India"
◼ 91 🌿 बिजली और ऊर्जा क्षेत्र बुनियादी ढांचा क्षेत्र के सबसे बड़े घटक हैं, यदि आप उनकी उपेक्षा करते हैं, तो कोई विकास नहीं होगा
"The power and Energy sectors are The biggest constituents of the infrastructure sector. If You ignore them, no development will happen"
◼ 90 🌿 इच्छा + स्थिरता = संकल्प, संकल्प + कड़ी मेहनत = सफलता
"Desire + Stability = Resolution; Resolution + Hard Work = Success"
══════★
इन्हें भी पढ़े ⬛ 61+ सरदार वल्लभभाई पटेल -Sardar Vallabhbhai Patel Quotes Images
 इन्हें भी पढ़े ⬛ 31+ बाल गंगाधर तिलक-Bal Gangadhar Tilak Quotes Images
══════★

◼ 89 🌿 कठिन परिश्रम कभी थकान नहीं लाती है, यह संतुष्टि लाता है
"Hard Work Never Brings Fatigue. It Brings Satisfaction"
Best-Narendra-Modi-Quotes-Hindi
◼ 88 🌿 लोगों का आशीर्वाद आपको अथक परिश्रम करने के लिए शक्ति प्रदान करता है, केवल आवश्यक चीज एक प्रतिबद्धता है
"People’s blessings give you the POWER to work tirelessly. The Only thing required is a commitment"
◼ 87 🌿 मैं एक गरीब परिवार से आता हूं, मैंने गरीबी देखी है, गरीबों को सम्मान की आवश्यकता है, और यह स्वच्छता के साथ शुरू होता है
"I come from A poor family, I have seen poverty. The poor need respect, &  it begins with cleanliness"
◼ 1 🌿 ISRO  के वैज्ञानिक तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक चांद पर नहीं पहुंच जाते
""
PM नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों को कोरोना वायरस जैसी महामारी पर दिया गया सन्देश
◼ 86 🌿 कोरोना के खिलाफ लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं. हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार होता है. ये मामले बढ़ जाते हैं. ऐसे में आप सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि अपना ध्यान रखें
""
◼ 85 🌿 हम वायरस से पराजित नहीं होंगे, हम सही सावधानी बरतेंगे और इस खतरे को दूर करेंगे
"We will not be defeated by the virus. We will take the right precautions and overcome this menace"
◼ 84 🌿 अफवाहों और अंधविश्वासों पर विश्वास न करें, डॉक्टरों की सलाह के बिना कोई दवा न लें
"Don't believe in rumours and superstitions; don't take any medicines without consulting doctors"
◼ 83 🌿 वायरस के तेजी से प्रसार को नियंत्रित करने की लड़ाई में सामाजिक दुरी और लॉकडाउन बेहद फायदेमंद था
"Social distancing and the lockdown had been immensely beneficial in the fight to control the rapid spread of the virus"
◼ 82 🌿 सामाजिक दुरी  सिर्फ बीमारों के लिए नहीं है, यह सभी के लिए है, यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री के लिए भी
"Social distancing not just for the sick, it is for all, even for the Prime Minister"
◼ 81 🌿 एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया, लेकिन थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है
"भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बोले गए प्रेणादायक विचार"
◼ 80 🌿 लॉकडाउन में जीवन की रफ्तार थोड़ी धीमी तो हुई है, लेकिन हमें अपने आसपास प्रकृति की समृद्ध विविधता को देखने का अवसर भी मिला है. पर्यावरण सीधा हमारे जीवन से जुड़ा है, इस पर्यावरण दिवस पर कुछ ऐसा संकल्प अवश्य लें कि प्रकृति के साथ हमारा रिश्ता और गहरा हो
""
◼ 79 🌿 पूरी दुनिया संकट के गंभीर दौर से गुजर रही है, इस संकट ने पूरी मानव जाति को संकट में डाल दिया है
"The whole world is undergoing a very serious phase of crisis… This crisis has put the entire human race in peril"

Inspirational Narendra Modi Quotes

◼ 78 🌿 देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को अत्यंत सम्मान दें
"Pay utmost respect to corona warriors of the country, our doctors, nurses, sanitation workers and policemen"
◼ 77 🌿 याद रखें, जान है तो जहान है
"Remember, jaan hai to jahaan hai"
Narendra Modi Best Speech Quotes
◼ 76 🌿 एक दिन के जनता कर्फ्यू ने दिखाया कि भारतीय एक सामान्य कारण के लिए एकजुट हो सकते हैं
"One day's "Janata Curfew" has shown that Indians can unite for a common cause"
आत्म-निर्भर भारत और मेक इन इंडिया पर प्रधानमन्त्री मोदी के विचार
◼ 75 🌿 आगे का रास्ता LOCAL में है। स्थानीय विनिर्माण। स्थानीय बाजार। स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला। स्थानीय केवल एक  आवश्यकता नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी है। स्थानीय के बारे में मुखर हो
"The way ahead lies in LOCAL. Local Manufacturing.  Local Markets.  Local Supply Chain. Local is not merely a need but a responsibility.  Be vocal about local"
◼ 74 🌿 हम आगे बढ़ेंगे, हम प्रगति पथ पर दौड़ेंगे, हम विजयी होंगे
"Narendra Modi Best Hindi Speech"
Narendra-Modi-Quotes-Images
◼ 73 🌿 आत्मनिर्भर भारत अभियान का सीधा सा मतलब है कि, भारत दूसरे देशों पर अपनी, निर्भरता कम से कम करे
"PM नरेंद्र मोदी के विचार"
◼ 72 🌿 यह मेरा पूर्ण विश्वास है कि भारतीयों में असीमित प्रतिभा है, मुझे हमारी क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं है
"It is My absolute belief that Indians have unlimited talent. I have No doubt about our capabilities"

Motivational Narendra Modi Quotes

◼ 71 🌿 भारत को कुछ और बनने की जरूरत नहीं है, भारत को केवल भारत बनना चाहिए, यह एक देश है कि एक समय में गोल्डन बर्ड कहा जाता था
"India does not need to become anything else. INDIA  must become only INDIA . This is a country that once upon a time was called the golden bird"
◼ 70 🌿 आज से, प्रत्येक भारतीय को स्थानीय के लिए मुखर बनना होगा, न केवल स्थानीय उत्पादों को खरीदना होगा बल्कि उन्हें गर्व के साथ समर्थन करना होगा
"From today, every Indian has to become vocal for local, not only buy local products but endorse them proudly"
◼ 69 🌿 भारत पांच स्तंभों पर खड़ा है" अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रणाली, जीवंत जनसांख्यिकी, मांग
"India stands on five pillars - economy, infrastructure, system, vibrant demography, demand"
◼ 68 🌿 भारत को अपनी आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित करके 21 वीं सदी में प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी क्षमता का एहसास होना चाहिए
"India must realize its potential as the lead player in the 21st century by focusing on its self-reliance"
◼ 67 🌿 दुनिया बदल चुकी है, भारत अब किसी कोने में नहीं बैठा दिखेंगा, अब भारत अपना भविष्य निर्मित करेंगा
""
◼ 66 🌿 यदि 125 करोड़ लोग एक साथ काम करे, तो भारत 125 करोड़ कदम आगे बढ़ जायेंगा
""
◼ 65 🌿 सारी दुनिया हमारे पास आ रही है, लेकिन हम, भारतीय दुनिया भर में जा रहे है
"भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बोले गए प्रेणादायक विचार"
◼ 64 🌿 आईटी + आईटी = आईटी, भारतीय प्रतिभा + सूचना प्रौद्योगिकी = भारत का आने वाला कल
"IT + IT = IT; Indian Talent + Information Technology = India Tomorrow"
जाने मन की बात प्रधानमन्त्री मोदी के विचार
◼ 63 🌿 देशवासियों की सामूहिक संकल्पशक्ति के साथ एक और शक्ति इस लड़ाई में हमारी सबसे बड़ी ताकत है, वह है, देशवासियों की सेवाशक्ति
""
◼ 62 🌿 भारत में जहां एक तरफ बड़े-बड़े संकट आते गए, वहीं बाधाओं को दूर करते हुए अनेक सृजन भी हुए, इस प्रक्रिया में हमारी संस्कृति पुष्पित-पल्लवित होती रही, देश आगे बढ़ता ही रहा
""
◼ 61 🌿 साल में एक चुनौती आए या पचास, भारत का इतिहास उन पर जीत हासिल कर और निखरकर आगे बढ़ने का रहा है
""
◼ 60 🌿 आयुष्मान भारत की सोच न सिर्फ सेवा तक ही सीमित है, बल्कि यह जनता की भागीदारी का आह्वान भी करती है, ताकि हम सभी स्वस्थ, संतुष्ट और समर्थ भारत का मिलकर निर्माण कर सकें
""
◼ 59 🌿 भारत मित्रता निभाना जानता है, तो आंख में आंख डालकर उचित जवाब देना भी जानता है
"प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेणादायक विचार"
Modi-Thought-in-Hindi
◼ 58 🌿 भारत का संकल्प है - स्वाभिमान और संप्रभुता की रक्षा, भारत का लक्ष्य है - आत्मनिर्भर भारत भारत की परंपरा है - भरोसा और मित्रता भारत का भाव है - बंधुत्व हम इन्हीं आदर्शों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे
""
◼ 57 🌿 लोकतंत्र में, लोगों का निर्णय हमेशा अंतिम होता है और हम सभी को विनम्रता के साथ इसे स्वीकार करना पड़ता है
"In Democracy, People’S Verdict Is Always Final And We All Have To Accept It With Humility"
◼ 56 🌿 मेरे लिए, मेरा धर्मनिरपेक्षता भारत है। मैं कहता हूं कि मेरी पार्टी का दर्शन सभी के लिए न्याय है, किसी का तुष्टिकरण नहीं। ’यह हमारी धर्मनिरपेक्षता है
"For me, my secularism is India first. I say the philosophy of my Party is   Justice to all. Appeasement to none.’ This is Our secularism"
◼ 55 🌿 लोग हमारे बारे में सोचते है की भारत देश सापो का और काले जादू का देश है, लेकिन हमारे युवायो ने अपने  IT  कौशल से विश्व को हैरान कर रखा है, डिजिटल इंडिया ही मेरा सपना है
"प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुविचार"
◼ 54 🌿 यह मेरा पूर्ण विश्वास है कि भारतीयों में असीमित प्रतिभा है, मुझे हमारी क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं है
"It is MY  absolute belief that Indians have unlimited talent. I have NO doubt about our capabilities"
◼ 53 🌿 आइए हम पानी की हर बूंद का संरक्षण करें
"Let us conserve every drop of water"
Modi-Thought-in-Hindi-Images
◼ 52 🌿 पानी के संरक्षण का कोई निश्चित तरीका नहीं है, अलग-अलग हिस्सों में, अलग-अलग तरीके अपनाए जा सकते हैं लेकिन उद्देश्य एक ही है - पानी की हर बूंद का संरक्षण करना
"There is no fixed way to conserve water. In different parts, different methods may be adopted but the aim is the same – to conserve every drop of water"
 राजनीति से से जुड़े विचार:-  Powerful Hindi Quotes On Politics By PM Narendra Modi 
◼ 51 🌿 राजनीति में कोई पूर्ण विराम नहीं होता
"There Is No Full Stop In Politics"
Narendra Modi Hindi Quotes With Images
◼ 50 🌿 यदि आप मुझे लोकतांत्रिक मूल्यों और धन, शक्ति, समृद्धि और प्रसिद्धि के बीच चयन करने के लिए कहेंगे, तो मैं बहुत आसानी से और बिना किसी संदेह के लोकतांत्रिक मूल्यों का चयन कर सकता हूं
"If you were to ask Me to Choose between democratic values and wealth, power, prosperity & fame, I will very easily and without any doubt choose democratic values"
◼ 49 🌿 एक गरीब आदमी का बेटा आज आपके सामने खड़ा है, यह एक लोकतंत्र की ताकत है
"A Son Of A Poor Man Is Standing In Front Of You Today. This Is The Strength Of A Democracy"
◼ 48 🌿 सरकार केवल कुछ लोगो की नहीं है, बल्कि ये तो सभी सामान्य लोगो के लिए है
"PM नरेंद्र मोदी के विचार"
◼ 47 🌿 मेरे लिए राजनीती कोई लक्ष्य नहीं, बल्कि ये तो एक अभियान है
""
◼ 46 🌿 देश अपने एक लक्ष्य,  एक दिशा, एक इरादे और एक निर्णय के साथ चल रहा है
""
◼ 45 🌿 मै बहुत आशावादी आदमी हु और एक आशावादी आदमी ही देश को आशावादी बना सकता है
"प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनमोल विचार"
◼ 44 🌿 सबका साथ-सबका विकास, यही हमारा मन्त्र है
""
◼ 43 🌿 देश का हर एक मतदाता (वोटर) नरेंद्र मोदी बन सकता है
""
◼ 42 🌿 हम वादे नहीं, इरादे लेकर आए है
""
◼ 41 🌿 आप सभी मुझे एक मजबूत सरकार दीजिए, मै आपको मजबूत भारत दूंगा
""
◼ 41 🌿 एक सरकार वह होती है जो गरीबो के बारे में सोचती है और उनकी आवाज़ सुनती है, सरकार को हमेशा गरीबो के लिए जीना चाहिये
""
◼ 40 🌿 समाज की सेवा करने का अवसर मिलना मतलब, देश के प्रति अपने कर्ज को चुकाने के बराबर है
""
◼ 39 🌿 लोकतंत्र में, लोगो का निर्णय हमेशा अंतिम होता है और हम सभी को इसे मानना चाहिये
""
◼ 38 🌿 हम बदले की नहीं बदलाव की सरकार लाये हैं
""
Powerful Narendra Modi Quotes
◼ 37 🌿 मेरे लिए लगन, श्रद्धा और निष्ठा से काम करना ही, सच्चा धर्म है
""
◼ 36 🌿 ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा। प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोडों लोगन के फैदा होई
""
◼ 35 🌿 हम यहाँ किसी पद के लिए नहीं बल्कि किसी जवाबदारी के लिए है
""
◼ 34 🌿 फ्रांस और जर्मनी के पास विनिर्माण और कौशल आधार है जो हमारे लिए उपयोगी है, फ्रांस हमारा भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार है
"France and Germany Have the manufacturing And skill base which is useful to us. France is Our dependable strategic partner"
◼ 33 🌿 मुझे विश्वास है कि अन्य देशों के साथ विदेशी मामलों से निपटने के दौरान मेरा हिंदुत्व चेहरा एक संपत्ति होगा
"I am confident MY Hindutva face will be an asset when dealing WITH foreign affairs with other nations"
◼ 32 🌿 मैं संविधान में निहित के रूप में हमारे देश के संघीय ढांचे में दृढ़ विश्वास रखता हूं
"I Have been a firm believer in the Federal structure of our country as enshrined in The Constitution"
◼ 31 🌿 जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए, हमें सरकारी तंत्र नामक उपकरण को तेज करना होगा, हमें इसे और अधिक गतिशील बनाना होगा, और यह इस दिशा में है कि हम काम कर रहे हैं
"In order to fulfill the aspirations of masses, We have to sharpen the tool called the Government machinery: we have to make it keen, More  dynamic, and it is in this direction that we are working"
◼ 30 🌿 मैंने हमेशा किसी बड़े फैसले को लेने से पहले एक आम सहमति बनाने में विश्वास किया है
"I have Always believed in evolving A consensus before Taking any major decision"
◼ 29 🌿 मैं कह सकता हूं कि 365 दिन में से, मैं कम से कम 300 दिनों में योग करने का प्रबंधन करता हूं
"I can say that out of 365 Days, I manage to do yoga on at least 300 days"
◼ 28 🌿 कुछ बनना है, ऐसा सपना मत देखो, बल्कि कुछ करके दिखाना है, ऐसा सपना देखो
""
Powerful Narendra Modi Quotes In Hindi
◼ 27 🌿 ये जो मुश्किलों का अम्बार हैं, यही मेरे हौसलों की मीनार हैं
""
Motivational Narendra Modi Quotes In Hindi
◼ 26 🌿 यह देश राजनीतियो और सरकार के मंत्रियो द्वारा नहीं बनाया गया, बल्कि ये देश के किसानो, मजदूरो और हमारी माता-बहनों और युवाओं  द्वारा  बनाया गया  है
"PM नरेंद्र मोदी के विचार"
◼ 25 🌿 नई संभावनाओं की नींव रख के जाता है और हमें अपनी असीम सामर्थ का एहसास दिलाता है
""
◼ 24 🌿 विज्ञान में विफलता होती ही नहीं, केवल प्रयोग और प्रयास होते हैं
""
Narendra Modi Quotes On Education
◼ 23 🌿 हम मिशन के अगले प्रयास में भी और उसके बाद के हर प्रयास में सफल होंगे
""
◼ 22 🌿 हम में से हर एक के पास आग की तरह बढ़ने की शक्ति है,  तो क्यों ना हम इस शक्ति का उपयोग करे
"Narendra Modi Ke Anmol Vichar"
◼ 21 🌿 विज्ञान में हर प्रयोग हमें अपने असीम साहस की याद दिलाता है
""
◼ 20 🌿 हर किसी के पास एक गुण जरुर होता है और वो है आत्मविश्वास अगर आप को विश्वास है तो, आप निश्चित रुप से कुछ भी कर सकते है, अगर विश्वास ही नहीं तो कुछ नहीं हो सकता
""
◼ 19 🌿 हम अमृत्व की संतान हैं, हमारे लिए न कोई रुकावट, न निराशा
""
◼ 18 🌿 हर प्रयोग, हर प्रयास ज्ञान के नए बीज बो के जाता है
""
◼ 17 🌿 आप लोग मक्खन पर लकीर वाले नहीं, पत्थर पर लकीर करने वाले लोग हैं
""
◼ 16 🌿 विज्ञान परिणामों से कभी संतुष्ट नहीं होता है, विज्ञान की इनहेरेंट क्वॉलिटी है प्रयास, प्रयास और प्रयास
""
◼ 15 🌿 हमें सबक लेना है, सीखना है, आगे ही बढ़ते जाना है
""
Narendra Modi Quotes On Education
◼ 14 🌿 हम मिशन के अगले प्रयास में भी और उसके बाद के हर प्रयास में सफल होंगे
""
◼ 13 🌿 माना की अँधेरा घना हैं, लेकिन दिया जलाना कहा मना हैं
""
◼ 12 🌿 क्यू ना हम गरीबी के विरुद्ध एक विजयी अभियान शुरू करे, आओ साथ मिलकर गरीबी हटाये
""
◼ 11 🌿 वो लुट रहे है सपनों को, मैं चैन से कैसे सो जाऊ, वो बेच रहे भारत को, खामोश में कैसे हो जाऊ?"
""
◼ 10 🌿 जो भी मुश्किलें पैदा होती हैं, वो हमारे दिमाग की वजह से नहीं, बल्कि हमारी सोच की वजह से पैदा होती हैं
""
◼ 9 🌿 देश  शांति, एकता और सद्धभावना से ही चलता है, सबको एक-साथ लेकर चलना ही हमारी सभ्यता और संस्कृति है
""
◼ 8 🌿 हमारे अन्दर दो तरह के इन्सान है, अच्छा और बुरा  आप जिस पर ध्यान करेंगे, वैसे ही बन जायेंगे
""
◼ 7 🌿 मेरे पास अपने बाबा दादा की दौलत की ना ही एक पाई हैं, और ना ही मुझे चाहिए, मेरे पास अगर कुछ हैं तो अपनी माँ का दिया आशीर्वाद
""
◼ 6 🌿 देश का ताकतवर होगा तो किसी को भी देश पर आँख उठाने की हिम्मत नहीं होगी
""
◼ 5 🌿 मै एक छोटा आदमी हु जो छोटे लोगो के ही लिये कुछ बड़ा करना चाहता हूँ
""
◼ 4 🌿 मै आज यहाँ तक चाय बेच-बेचकर पहुँचा हूँ
""
◼ 3 🌿 कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती हैं
""
◼ 2 🌿 वक्त कम है जितना दम है, लगा दो, कुछ लोगों को मैं जगाता हूं, कुछ लोगों को तुम जगा दो
""
◼ 1 🌿 ज़िंदगी में कितने भी बड़े बन जाओ, लेकिन माँ के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नही होता
""
 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "31+ Famous Narendra Modi Quotes Thought In Hindi" का यह पोस्ट पढ़ा होगा और आपको पसंद आया होगा और आपने नरेंद्र मोदी के अनमोल विचारों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा

30+ Powerful Narendra Modi Quotes Thought In Hindi
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा

Top Post Ad