[Best 32+] Kohra Shayari Status Images In Hindi For FB-WhatsApp 📖 कोहरा (धुंध) शायरी का बेहतरीन कलेक्शन

Kohra Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा कोहरा शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, धुंध शायरी, 2 Line Kohre Par Shayari Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की यह पोस्ट कपकपाती ठण्ड में छाये हुए कोहरे (धुंध) पर आधारित हैं। जो ठण्ड सर्दी के दीवाने हैं उन्हें पसंद आएगी Hindi Kohra Status की यह पोस्ट क्युकि हमने संग्रह किया हैं आप सभी के लिए सबसे बेहतरीन कोहरे पर शायरी, स्टेटस और कोट्स को चित्रों के साथ, और आप अपने पसंद की Fog Status को आसानी से कॉपी कर सकते हैं और चित्रों को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं और ठण्ड के इस कोहरे का लुफ्त उठा सकते हैं

Kohra Shayari

दोस्तों आशा करता हूँ यह कलेक्शन आपको बेहद पसंद आएगा तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Kohare Par Shayari Status In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Fog Quotes in Hindi और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी कीजिये

Best 32+ Kohra Shayari Status Images In Hindi For FB-WhatsApp

◼ 1 💦 इश्क़ न हुआ कोहरा हो जैसे, तुम्हारे सिवा कुछ दिखाई नही देता
"-"
Kohara Shayari
◼ 2 💦 जब जीवन में घना कोहरा छाता है, तो अपना सूरज भी नजर नही आता है
"-"
Kohara Shayari Images
◼ 3 💦 जला जो दिल से होता है, बुझा रहता है उसका चेहरा, जब जल रही हो दिमाग की बत्ती. तो क्या करेगा अज्ञानता का कोहरा
"Kohra Shayari For WhatsApp"
◼ 4 💦 ये जो आँखों के पर्दों पर कोहरे सा छा जाते हो, बताओ मुझे तुम क्यों इतना याद आते हो
"-"
◼ 5 💦 ख्यालों का कोहरा कुछ यादों की धुंध चाय की चुस्की और थोडी सी तुम
"Fog With Tea Status In Hindi"
Fog With Tea Status In Hindi
◼ 6 💦 जीवन में आगे बढ़ने से आपको कोहरा नही रोकता है, आपके विचार रोकते है चलने वाले एक-एक कदम आगे बढ़ते है
"-"
═════
═════
◼ 7 💦 मैं जनवरी का ठंड हूँ, तो घना कोहरा प्रिये, तुम समझ न सकी, मेरा प्यार था गहरा प्रिये
"कोहरा शायरी का बेहतरीन कलेक्शन "
Kohra Status Images In Hindi
◼ 8 💦 कोहरे और मोहब्बत में यह बात समझ में नही आती है, सब कुछ सामने ही होता है पर नजर नही आती है.
"-"
◼ 9 💦 घने कोहरे में सूरज को दिखाया नही जा सकता, भगवान होते है किसी अज्ञानी को समझाया नही जा सकता
"-"

Best Kohra Shayari In Hindi Urdu For FB-WhatsApp

◼ 10 💦 कल रात के सर्द इश्क़ का असर कुछ गहरा रहा, इस सुबह पर कोहरों का घनघोर पहरा रहा
"-"
◼ 11 💦 मुसीबतों का कोहरा तब जीवन में छाता है, जब ज्ञान बनकर सूरज निकल नही पाता है
"-"
◼ 12 💦 कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि–जीवन का रास्ता स्पष्ट न दिखाई दे तो बहुत दूर देखने की कोशिश व्यर्थ है. एक-एक कदम चलो रास्ता खुलता जाएगा
"-"
◼ 13 💦 माना शहर में धुंध और कोहरा ज्यादा है, पर इससे नजरें धुंधली होती है, नजरिया नही
"-"
◼ 14 💦 चारो तरफ कोहरा है, हवाओं में ठंड का पहरा हैं, हाथ में चाय का प्याला है, अब आग का सहारा है
"Kohra Shayari For FB"
Kohra Shayari For Facebook
◼ 15 💦 सर्द दर्दीली रातें और गमों का कोहरा. तनहाईयां भी सितम ढ़ानें पे आमादा हैं
"कोहरा शायरी"
═════
═════
◼ 16 💦 ये सर्दियों का मौसम कोहरे का नजारा, चाय के दो कप, बस इन्तजार तुम्हारा
"-"
Kohra With Tea Shayari
◼ 17 💦 जीविका की टूटी आशायें, ढकी धुंध से सभी दिशायें, भूख से बच्चे व्याकुल होते है, रोटी के सवाल पर रोते है
"-"
◼ 18 💦 किस्मत में दीदार नही लिखा था, फिर मैं किस्मत से भी लड़ गया, किराये पर कमरा ठीक उनके घर के सामने लिया और कुछ ही दिन में कुहरा बढ़ गया
"-"

कोहरा शायरी का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 19 💦 न जाने किस हसीना के सपनों में खोया रहता है, धुंध की चादर ओढ़ कर, देर तक सूरज सोया रहता है
"Fog Quotes in Hindi"
◼ 20 💦 सुनो पर्दा-नशीं आज तो आ जाओ मिलने, भला इस घने कोहरे में तुम्हें कौन देखगा

2 line Kohra Status In Urdu
◼ 21 💦 सुहाने मौसम में साथ चले थे लेकर चरित्र दोहरे, बीच राह में ही साथ छोड़ गये वो देखकर घने कोहरे
"कोहरे पर शायरी"
◼ 22 💦 ना मैं दिल में आता हूँ, ना समझ में आता हूँ, ठंड, कुहरा और धुंध इतना है कि मैं कही नही आता-जाता हूँ

◼ 23 💦 रात छाया रहा कोहरा नवम्बर का, और हम भी तेरी याद में दिल खोलकर रोए
"Kohra Shayari"
Dhundh Shayari
◼ 24 💦 काश ➖ मोहब्बत Fog सा हो जाता, उसके सिवा कुछ भी नजर नही आता
"Kohara Shayari "
◼ 25 💦 ओस पड़ी थी रात बहुत और कोहरा था गर्माइश पर सैली सी ख़ामोशी में आवाज़ सुनी फ़रमाइश पर - गुलजार

═════
═════
◼ 26 💦 तेरी हँसी में तेरी हंसी गम सी है, सूरज तो निकला है मगर धुंध सी है

Dhundh Shayari Images In Hindi
◼ 27 💦 जिन्दगी में जब धुंध और कोहरा बढ़ जाता है, अपने दिखाई नही देता और जो दिखते है वो अपने नही
"कोहरे पर शायरी"
◼ 28 💦 कहाँ मिल पाते हैं हम सर्दियों में रोज़ रोज़. कभी कोहरा नहीं होता कभी तुम नहीं होते
"Fog Quotes In Hindi "
Fog Quotes In Hindi
◼ 29 💦 इश्क ना हुआ कोहरा हो जैसे तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं 

◼ 30 💦 न जाने किस हसीना के सपनों में खोया रहता है, धुंध की चादर ओढ़ कर, देर तक सूरज सोया रहता है

◼ 31 💦 चलो अच्छा हुआ कि धुंध पड़ने लगी, दूर तक तकती रहती थी निगाहें उनको
"Kohra Shayari Status Images In Hindi"
◼ 32 💦 कोहरा-सा बनकर मेरे दिल पे छाई गए हो , तुम्हारे सिवाय कुछ दिखता ही नहीं

Kohara Quotes In Hindi
 ::  Final Word :: 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "32+ Kohra Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा कोहरा पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Kohra Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा।
 [Best 32+] Kohra Shayari Status Images In Hindi For FB-WhatsApp 📖 कोहरा (धुंध) शायरी का बेहतरीन कलेक्शन  
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts