[ 45+ Images] Musibat Shayari Status Quotes In Hindi 📖 मुसीबत शायरी Musibat Poetry

Musibat Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा मुसीबत शायरी से जुडी  बेहतरीन, मुसीबतों पर शायरी, Musibat Quotes Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों इंसान सच ही कहा गया इंसान के जीवन में अगर मुसीबत नहीं आती तब तक इंसान का जीवन पूर्ण नहीं होता, इंसान के जीवन को पूर्ण पूप और आकर देता हैं मुसीबत. क्युकि इंसान तब तक अपने अन्दर छिपी उन तमाम शक्तियों को पहचान नहीं पता जब तब मुसीबतों का सामना नहीं होता मुसीबते ही अपने अन्दर की उन ताकतों से पहचान कराती हैं जो हममे हैं.

इंसान को कभी भी मुसीबतों से घबराना नहीं चाहियें बल्कि अपने अन्दर छिपे आत्माशक्ति अपने बुद्धि-बल और विशवास के साथ मुसीबतों से बिना घबराये इसका डट कर सामना करे. और मुसीबतों को पराजित करे. 

किसी ने सत्य ही कहा हैं मुसीबत उस काली रात की तरह होती हैं जो सूर्य उदय के साथ अस्त हो जाती हैं. उसी तरह मुसीबत भी आपकी आत्माशक्ति के सामने हार जाती हैं.

Musibat Shayari

तो दोस्तों जैसा की आप जानते हैं हमारा यह पोस्ट खास कर न सभी दोस्तों के लिए संग्रह कर के बनाया हैं जो हर एक मुसीबत के सामने डट कर सामना करना चाहते हैं हम आपके लिए दोस्त इसमे संग्रह किया हैं मुसीबत पर शायरी स्टेटस और कोट्स का शानदार कलेक्शन जो आशा करता हूँ आपको बेहद पसंद आएगा तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Musibat Par Shayari Status In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Musibat Quotes in Hindi और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी कीजिये

◼ 1 💦 जो मुसीबतों से डरते है, वो जीवन में कुछ नहीं करते है

Musibat Shayari In Hindi
◼ 2 💦 मुसीबतों से डर कर जो जिन्दा है, वो अपनी ही नजरों में शर्मिंदा है
"Musibat Poetry"
Musibat Status Images In Hindi
◼ 3 💦 पढ़े-लिखो से दोस्ती करने में कतराते है, सुना है कि वो मुसीबत में नहीं आते है
"Musibat Quotes in Hindi"
◼ 4 💦 रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ! ऐ मुश्किलों, देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ

Musibat Shayari Images In Hindi
◼ 5 💦 मुसीबतों में मैं पड़ना नहीं चाहता, अपनों की पहचान मैं करना नहीं चाहता

═════
═════
◼ 6 💦 ना कद बड़ा ना पद बड़ा, मसीबत में जो साथ खड़ा वो सबसे बड़ा

Musibat Quotes In Hindi
◼ 7 💦 नजरें मिलाना सीखों तुम हकीकत से, क्यों डरतें हो जिन्दगी के मुसीबत से
"मुसीबतों पर शायरी"
Musibat Quotes
◼ 8 💦 हर रोज तेरे साथ अब दौड़ लगा रहा हूँ, ऐ मुसीबत जब थक जाना तो बता देना
"Musibat Quotes in Hindi"
Musibat Shayari Images
◼ 9 💦 मुसीबत में जो साथ न दे, उसे दिल से शुक्रिया कहना

◼ 10 💦 इतने महफूज थे दिल में वो कि मुसीबत को भी शरमाना पड़ा, पता लगा कि प्यार सच्चा है तो लौट के उसको भी जाना पड़ा
"Musibat Status in Hindi"
◼ 11 💦 सैकड़ो दर्द मंद मिलते है, काम के लोग चंद मिलते है, जब मुसीबत आती है तो सबके दरवाजे बंद मिलते है

◼ 12 💦 तेरे बगैर ही अच्छे थे क्या मुसीबत है, ये कैसा प्यार है, हर दिन जताना पड़ता है
"मुसीबत शायरी"
◼ 13 💦 सब्र कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे, वो दिन भी आएगा जब हंसी उड़ाने वालो के चेहरे उतर जायेंगे

◼ 14 💦 चाहे कितनी भी मुसीबत आये, जिन्दगी में मैं गर्व से फूल जाता हूँ, और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ
"मुसीबत शायरी हिंदी में"
═════
◼ 15 💦 हवाएँ अगर मौसम का रूख बदल सकती है, तो दुआएँ भी मुसीबत के पल बदल सकती है

◼ 16 💦 रूह के रिश्तों की ये गहराईयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ, चाहे हम ख़ुशियों में माँ को भील जाएँ दोस्तों जब मुसीबत सिर पे आये, तो याद आती है माँ

◼ 17 💦 सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है
"Musibat Shayari Hindi"
◼ 18 💦 आँखे बंद करने से मुसीबत नहीं टलती, और मुसीबत आये बिना आँखे नहीं खुलती

Musibat Status Images
◼ 19 💦 आज अचानक उसे मेरी याद आई है, लगता है फिर कोई मुसीबत उसके पास आई है
"Musibat Quotes In Hindi"
Musibat Shayari For WhatsApp
◼ 20 💦 इस जहाँ में कब किसी का दर्द अपनाते है लोग, रूख हवा का देखकर अक्सर बदल जाते है लोग

जीवन में तीन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए!
1. मुसीबत में मदद करने वाले को
2. मुसीबत में साथ छोड़ने वाले को
3. मुसीबत में डालने वाले को।
◼ 21 💦 मुसीबत से लड़ने की सबसे ज्यादा ताकत हमें परिवार से मिलती है या तो भगवान से मिलती है

◼ 22 💦 दिल के जज्बात बड़े हो जाते है, जब मुसीबत में साथ भाई खड़े हो जाते है
"मुसीबत शायरी हिंदी में"
═════
═════
◼ 23 💦 कभी मुसीबतों को भी तो बुलाओ अपने पास, तुमको भी ये पता तो चले कौन है अपने खास

◼ 24 💦 ऐ खुदा, मुसीबत में डाल दे मुझे, किसी ने बुरे वक़्त में आने का वादा किया है

Musibat Shayari For Facebook
◼ 25 💦 दिल अभी तक जवान है प्यारे, किस मुसीबत में जान है प्यारे, तू मेरे हाल का ख्याल न कर इसमें भी एक शान है प्यारे
"Musibat Quotes in Hindi"
◼ 26 💦 किसी को काँटो से चोट पहुँची, किसी को फूलों ने मार डाला, जो इस मुसीबत से बच गये थे उन्हें उसूलों ने मार डाला

◼ 27 💦 मुसीबत में जब अपने भाग जाते है, शुक्र है खुदा का कि गैर काम आते है
"Musibat Shayari in Hindi "
◼ 28 💦 ना फिसलों इस उम्मीद में कि कोई तुम्हें उठा लेगा, सोच आर मत डुबो दरिया में कि तुम्हें कोई बचा लेगा, ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनों का, अगर देखा तुम्हें मुसीबत में तो हर कोई यहाँ मजा लेगा

◼ 29 💦 वो जान गये थे चंद राज मेरे इस जीवन के, तभी हर बार सिर्फ़ मुसीबतों में ही हमें याद किया

◼ 30 💦 मुसीबत के साये में मैं हँसता-हँसाता हूँ, गमों से उलझ कर भी मैं मुस्कुराता हूँ, हाथों में मुकद्दर की लकीरें नही है लेकिन मैं तो अपना मुकद्दर ख़ुद बनाता हूँ
"Musibat Quotes In Hindi"
शेर-ओ-शायरी के चाहने वाले दोस्तों को इस कॉलम में मिलेंगा कुछ चुनिन्दा शायरों द्वारा लिखी गयी हिंदी-उर्दू में मुसीबत शायरी का बेहतरीन कलेक्शन जिसका आप भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं और फेसबुक पर शेयर भी कर सकते.
◼ 31 💦 जो उन पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है, अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है. - जिगर मुरादाबादी
"Musibat Shayari in Urdu"
◼ 32 💦 वस्ल हो या फ़िराक़ हो "अकबर" जागना रात भर मुसीबत है. - अकबर इलाहाबादी
"Musibat Status"
◼ 33 💦 अय्याम मुसीबत के तो काटे नहीं कटते दिन ऐश के घड़ियों में गुज़र जाते हैं कैसे. - करामत अली शहीदी

═════
═════
◼ 34 💦 ख़्वाब वैसे तो इक इनायत है, आँख खुल जाए तो मुसीबत है. -शारिक़ कैफ़ी
"Musibat Shayari in Urdu"
◼ 35 💦 है मुसीबत में गिरफ़्तार मुसीबत मेरी जो भी मुश्किल है वो मेरे लिए आसानी है. - अकबर मासूम

◼ 36 💦 छा गई एक मुसीबत की घटा चार तरफ़ खुले बालों जो वो दरिया से नहा कर निकले. - हक़ीर
"मुसीबत पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़"
◼ 37 💦 लज़्ज़त कभी थी अब तो मुसीबत सी हो गई, मुझ को गुनाह करने की आदत सी हो गई. -बेख़ुद मोहानी
"Musibat Shayari in Urdu"
◼ 38 💦 यही ज़िंदगी मुसीबत यही ज़िंदगी मसर्रत यही ज़िंदगी हक़ीक़त यही ज़िंदगी फ़साना. - मुईन अहसन जज़्बी

◼ 39 💦 मोहब्बत में सच्चा यार न मिला, दिल से चाहे जिसे हमे वो प्यार न मिला, लुटा दिया उसके लिए सब कुछ मैंने, मुसीबत में मुझे मददगार न मिला
"Musibat Ki Shayari"
◼ 40 💦 इश्क़ उस दर्द का नहीं क़ाइल जो मुसीबत की इंतिहा न हुआ. - जोश मलसियानी
"Musibat Poetry"
◼ 41 💦 साहस व धैर्य की पहचान लेने आती है, मुसीबतें तो बस इम्तिहान लेने आती है, इक यही चीज तो मुझमें बिकाऊ नही वो क्यों हर बार मेरा ईमान लेने आती है
"Musibat Ki Shayari in Hindi"
◼ 42 💦 मुसीबत थी हमारे ही लिए क्यूँ ये माना हम जिए लेकिन जिए क्यूँ. -अज़ीज़ लखनवी

◼ 43 💦 जिंदगी की मुझसे ठनी रहती है, मुश्किलें बदल जाती है पर बनी रहती है
"Musibat Shayari in Hindi "
Musibat Poetry
◼ 44 💦 जमाना भरा पड़ा है उनसे, जो वादे बड़े-बड़े करते है, मगर कुछ लोग ही है, जो मुसीबत में साथ खड़े रहते है

═════
 Read More  »» 105+ Hindi Shayari-
Images
═════
◼ 45 💦 मुसीबतों से डरने वाला कायर होता हैं

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "45+ Musibat Shayari Status Quotes In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने विस्तार से पढ़ा होगा मुसीबत पर शायरी को और आपको सहस भी मिला होगा मुसीबतों से लड़ने का तो दोस्तों आईये हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Musibat Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा करते हैं।
[ 45+ Images] Musibat Shayari Status Quotes, Poetry In Hindi For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts