Type Here to Get Search Results !

ओझल शायरी 2 लाइन - ओझल Status



दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की  Topic हैं "ओझल Shayari" . इसमें आप पढ़ सकते हैं ओझल शायरी 2 लाइन, ओझल शायरी in Urdu, ओझल Status, ओझल शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.

Ojhal-Shayari-2-Line
Ojhal Shayari 2 Line


दोस्तों अब  देर कैसी आईये अब पढ़ते इस शानदार कलेक्शन को जो खास आप सभी के लिए "ओझल" शब्द से बनाया हैं.  ओझल Shayari का लुफ्त उठाये इस ब्लॉग पर और अपने मन पसंद शायरी को शेयर करे आँखों से ओझल हो रहे अपने प्यार को.

ओझल शायरी 2 लाइन - ओझल Status 


1 
आँख खुलते ही ओझल हो 
जाते हो तुम,

ख्वाब बन के ऐसे क्यों 
सताते हो तुम?

2 
अब भी ओझल है निगाहों से 
निशान-ए-मन्जिल,

जिन्दगी तू ही बता 
कितना सफर बाकी है.

3
जुदाई फैसले में थी 
फिर भी न प्यार होगा कम,

आँखों से ओझल होकर भी 
आँखों में बसता हूँ.

4 
तुम हर्फ़-हर्फ़ मुझे याद हो बेशक
मैं खुद से ओझल हो गयी.

5 
मेरे इश्क मे वो कशिश नही है सनम,
तभी तो ऑखो से ओझल हो.

6 
करती वो एक पल 
पने से ओझल नहीं,

माँ तेरे दिल जैसा 
दुनिया में कोई दिल नहीं. 

7 
बस नज़रों से ओझल
होने की देर है,

लोग याद्दाश्त के 
बड़े कमज़ोर साबित होते . 

ओझल शायरी 4 लाइन

8 
वक्त की धुंध में 
छुप जाते हैं ताल्लुक,

बहुत दिनों तक किसी की आँख से 
ओझल ना रहिये.

9 
तुम कहां हो
ढूंढती है बस तुम्हें ही दृष्टि मेरी

तुम हुए ओझल नयन से
शून्य मानों हो गई है सृष्टि मेरी. 

10 
ओझल हुआ मैं उनकी नज़र से तो यूँ लगा,
जैसे जिस्म से जान जुदा हो गयी. 

11
इन निगाहों से ओझल न होना,
मेरे दिल की इबादत हो तुम,

तुम ही तुम हो हर धड़कनों में,
इन धड़कनो की चाहत हो तुम. 

ओझल शायरी in Urdu

12
रास्ता मुझको दिखाया 
ओझल हो गए,
आप के रहमो करम का 
शुक्रिया कैसे करूँ?

13
तेरी नज़रों से ओझल हो जायेंगे हम 
दूर फ़िज़ाओं में कहीं खो जायेंगे हम, 

हमारी यादों से लिपट कर रोते रहोगे 
जब ज़मीन की मट्टी में सो जायेंगे हम. 

ओझल शायरी 2 लाइन - ओझल Status 


14
आँखों से न ओझल थे,
पहले अपने, अपने थे,

एक घर में आज कई टुकड़े है,
सब एक दूसरे से उखड़े है. 

15
ख़ुद मिरी आँखों से ओझल मेरी हस्ती हो गई.
आईना तो साफ़ है तस्वीर धुँदली हो गई. 

साँस लेता हूँ तो चुभती हैं बदन में हड्डियाँ. 
रूह भी शायद मिरी अब मुझ से बाग़ी हो गई.

दोस्तों आशा करता हूँ की "ओझल शायरी 2 लाइन - ओझल Status " की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। आपने पढ़ा होगा ओझल शायरी in Urdu, Ojhal Status, ओझल शायरी 4 लाइन पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को कृपया इसे जरूर से अपने दोस्तों को शेयर करे और हमारा सहयोग करे ताकि इसी तरह जल्द-अलग शब्दों पर बानी शायरियो की माला आप समक्ष पेश कर सकू. धन्यवाद।

Top Post Ad