Fiza Shayari In Hindi में मिलेगा फ़िज़ा शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Fiza Status Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।
दोस्तों आज की पोस्ट फिजा पर आधारित हैं यह पोस्ट शेर-ओ-शायरी के चाहने वालो बेहद ही पसंद आएगी.
तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Fiza Shayari Status In Hindi की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Fiza Quotes Shayari और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी कीजिये।
Best 41+ Fiza Shayari Images In Hindi For FB-WhatsApp
1 📖 वो आम सी लड़की बड़ी खास हैं हर दम वही मेरे दिल के पास हैं. तुम बिन गुलशन वीरान पड़े हैं सब शहर की फिज़ाएं भी बड़ी उदास हैं। |
---|
2 📖 महसूस हो रही है फ़िज़ा में उसकी खुशबु, लगता है मेरी याद में वो सांस ले रहे है। |
---|

3 📖 सारी फिज़ा महक़ जाती है, तुम्हारे ख़्याल भर से, तेरे शहर के लोग होशमंद होंगे. ऐसा लगता तो नहीं। |
---|
4 📖 हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते, कि दूर रहना भी मेरी वफ़ा में शामिल है। |
---|
5 📖 चेहरे पर सजती थी खूब मुस्कुराहट जब वो मुझे सलाम करती थी. उस की मासूमीयत क्या करें बयाँ फिज़ाएं भी उस से कलाम करती थी। |
---|
6 📖 फ़िज़ा की महकती शाम हो तुम, मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम। |
---|
"Fiza Shayari Hindiv" |

7 📖 बिछड़े दिलबर खबर लें शहर की तेरे बिन शहर की फिज़ा गमगीन हैं. तेरे हाथों की मेहंदी की कसम मेरे इश्क की दास्तान बड़ी रंगीन हैं। |
---|
Best Fiza Status Images In Hindi
8 📖 खूबसूरत तो ताज भी है, खूबसूरत तो ये फ़िज़ा भी है, लेकिन ए मेरे महबूब तुमसा खूबसूरत कुछ भी नही। |
---|

9 📖 तुम्हारे आने से महक उठती है फिजा मेरी, इस राज का आखिर बताओं राज क्या है? |
---|
10 📖 ये चाँद, ये हवा, ये फिजा, सब है मंद मंद। जो तू नहीं तो इनमें कोई दिलकशी नहीं। |
---|
"Fiza Shayari Images In Hindi" |
11 📖 खुमार-ए-ग़म है महकती फ़िज़ा में जीते हैं, तेरे ख़याल की आब-ओ-हवा में जीते हैं। |
---|
12 📖 नज़र से दूर है फिर भी फ़िज़ा में शामिल है, कि तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है । |
---|

13 📖 महबूब के माथे की चंद लकीरों में, न जाने क्या 'लिखा' है तकदीरों में, पत्थरीले धरातल पर बसा रखी है, बेहद खूबसूरत दुनियां तस्वीरों में । |
---|
14 📖 फ़िज़ा भी हक़ में है क़ुर्बे सनम भी। दिले नादान क्यूँ रूठा हुवा है। |
---|
"Fiza Shayari In Hindi For FB" |
15 📖 आओ हजूर तुमको महकी फिजा में ले चलूं, दिल झूम जाये ऐसी बहकी निशा में ले चलूं, नजारों से तो होती हैं नजरें अयां ऐ जनाब, नैनों की डुबकी ले लो,नयी दिशा में ले चलूं । |
---|

16 📖 ख़ुशक़िस्मत हैं जिनके दामन में उनका महबूब है, फ़िज़ा, मौसम, ख़याल, हाल मत पूछिए क्या ख़ूब है। |
---|
फ़िज़ा शायरी का बेहतरीन कलेक्शन
17 📖 सूरत-ए-यार हैं आँखों में बसी हुई तेरी यादों की हैं बज़्म सजी हुई. मुद्दतों बाद वो लौटा हैं शहर अपने खुशबू सी हैं फिज़ाओं में बिखरी हुई। |
---|

18 📖 मौसम सर्द है और फिजां भी सुहानी है, बस तुम तुम्हारी यादें और बाकि सब बेमानी है। |
---|
19 📖 वो मौसम वो बहार भी उसके सामने कम थी, उसके साथ गुजरा वो वक़्त वो फ़िजा भी नम थी, पर क्या करें ऐ जालिम हम ये भुल ही गए, अपने हाथो मे वो महोब्बत कि लकीरें ही कम थी । |
---|
"4 Line Fiza Shayari In Hindi" |
═════★
Read More »» I Love You Shayari In Hindi
Read More »» 55+ Cute Love Status in Hindi
═════★
20 📖 महक रही है फ़िज़ा. भीनी भीनी खुशबू से, तेरा बदन है के, टुकड़ा कोई चंदन का। |
---|
"Fiza Status In Hindi For WhatsApp" |

21 📖 ना ख्वाहिशें ना तमन्ना ना हसरतें हैं मुझे, ना शोख़ ऐ गुल ना फ़िज़ा की चाहतें हैं मुझे. ग़रज़ है क्या मुझे इन महफ़िलों की रोनक़ से, अपनी तनहाईयों से हसनैन राहतें हैं मुझे। |
---|
"4 Line Fiza Shayari In Hindi" |
22 📖 सर्द फ़िजा.खुशनुमा मौसम और ओस की हल्की बूँदे खामखाँ बढ़ा दिया बेचैनियों को जनवरी की लहर ने। |
---|
23 📖 फ़िज़ा की महकती शाम हो तुम, प्यार में छलकता जाम हो तुम, सीने में छुपाये फिरता हूँ यादें तुम्हारी, इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम। |
---|
"Fiza Status In Hindi For WhatsApp" |
═════★
Read More »» 55+ अदा पर शायरी - Ada Shayari
Read More »» 51+ आँखों पर शायरी - Aankhon Shayari
═════★
24 📖 महक जाती हैं फिजा तेरे आ जाने से दिल खुश हो जाता हैं तेरे मुस्कराने से। |
---|

25 📖 बहारे-फ़िज़ा,बुलबुल के नगमे,चांदनी रातें हर एक शय आने वाली आ गईं क्या तुम न आओगे। |
---|
"Fiza Shayari In Urdu" |
26 📖 जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था, हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था, न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी, हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था। |
---|
"2 Line Fiza Shayari In Hindi" |
27 📖 कुछ खिली खिली सी धूप है, कुछ दमके दमके से अरमान है, फिजा कह रही है कि तू आ भी जा। |
---|
28 📖 फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में झलकता जाम हो तुम सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी इसलिए मेरी ज़िन्दगी का सनम दूसरा नाम हो तुम। |
---|
"फ़िज़ा शायरी" |
29 📖 उदास न बैठो फ़िज़ा तंग करेगी, गुजरे हुए लम्हो की सज़ा तंग करेगी, किसी को न लाओ दिल के इतना करीब, क्योंकि उसके जाने के बाद उसकी हर अदा तंग करेगी। |
---|
═════★
Read More »» 101+ बारिश शायरी-Barish Shayari
Read More »» 140+ चाँद पर शायरी-Chand Status
═════★
30 📖 बन के फिज़ा का पत्ता तूँ उड़ चल हवाओं में, क्यूँ बंध के यूँ पड़ा हैं इस पेड़ों की दयारो में, बुलाता हैं पगला पवन तुमको अपनी बाहों में, आ फ़ना कर खुद को उसकी प्यारी पनाहों में । |
---|
"Fiza Shayari For Facebook" |
31 📖 मेरी जिंदगी में तेरी सादगी का नशा छा रहा है. इन मस्त फिज़ाओं में मुझे तुम पर और प्यार आ रहा है। |
---|

32 📖 तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयी, किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी, महकती फ़िज़ा की खुशबू में जो देखा तुम को, बस याद उनकी आई और रुलाती चली गयी। |
---|
"2 Line Fiza Status In Hindi" |
33 📖 फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम, सीने में छुपाये फिरते हैं चाहत तुम्हारी, तभी तो मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम। |
---|
34 📖 फ़िजा भी खूबसूरत है, सनम भी खूबसूरत है, सितम भी खूबसूरत है करम भी खूबसूरत है, करिश्माई निगाहों के करिश्मों का भी क्या कहना हकीकत खूबसूरत है भरम भी खूबसूरत है। |
---|
"Fiza Shayari For Facebook" |
35 📖 फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम, सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी, इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम। |
---|
36 📖 उदास न बैठो फ़िज़ा तंग करेगी, गुजरे हुए लम्हो की सज़ा तंग करेगी, किसी को न लाओ दिल के इतना करीब, क्योंकि उसके जाने के बाद उसकी हर अदा तंग करेगी। |
---|
37 📖 तारों की तरह तेरी यादें झिलमिलाती हैं, तेरी मासूमीयत हमें रात भर जगाती हैं तेरे बिन शहर उदास रहता हैं दिलबर तुझे अब फिज़ाएं वापस बुलाती हैं। |
---|
"फ़िज़ा शायरी" |
38 📖 फिजा में महकती हुई तेरी खुशबू गुलाबी सर्दी की खुशबू में सराबोर कर जाती है मुझे तेरे एहसासों की खुशबू से महक जाता है दिल का आईना मेरा । |
---|
═════★
Read More »» 110+ दिल शायरी - Dil Shayari
Read More »» 75+ होठ शायरीHoth Status
═════★
39 📖 उस की आँखों में नींदें मुस्कुराती थी, फिज़ा की रौनकें वो साथ लाती थी. तेरी दीद के इंतज़ार में जान-ए-गज़ल चाँदनी शब भर हमें जलाती थी। |
---|
40 📖 ऐ हुस्न-ए-बे-परवाह तुझे शबनम कहूँ शोला कहूँ, फूलों में भी शोख़ी तो है किसको मगर तुझ-सा कहूँ गेसू उड़े महकी फ़िज़ा जादू करें आँखे तेरी सोया हुआ मंज़र कहूँ या जागता सपना कहूँ, चंदा की तू है चांदनी लहरों की तू है रागिनी जान-ए-तमन्ना मैं तुझे क्या- क्या कहूँ क्या न कहूँ। |
---|
:: Final Word :: |
---|
दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "40+ Fiza Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा जूनून पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Fiza Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा।
[Best 41+] Fiza Shayari Images In Hindi For FB-WhatsApp 📖 फ़िज़ा शायरी का बेहतरीन कलेक्शन |
---|
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕ |