Type Here to Get Search Results !

[Best 32+] Indira Gandhi Quotes Thought Images In Hindi [ इन्दिरा गांधी के अनमोल विचार]

Indira Gandhi Quotes Images In Hindi में मिलेगा इन्दिरा गांधी के अनमोल विचार Indira Gandhi Thought जो आपके जीवन में नयी उर्जा को भरेगी और आपको 100% पसंद आएगी। जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला एवं अभी तक की प्रथम महिला प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी को कौन नहीं जानता. भारत ही नहीं पुरे विश्व में पहचान एक सशक्त राजनैतिक नेता के रूप में थी, उन्हें लोह महिला (Iron Lady) के नाम से भी जाना जाता हैं और इसी नाम से संबोधन भी किया जाने लगा था. आज भी भारतीय इतिहास में उनकी राजनीतिक प्रतिभा  और  दृढ़ता के लिए  लोहा माना  जाता हैं..

इंदिरा जी का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 19 नवंबर 1917 को हुआ था. इंदिरा जी के पिता का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरु और उनके दादा जी का नाम मोतीलाल नेहरु था.. और माता का नाम कमला नेहरु था. इंदिरा जी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी  की इकलौती संतान थीं. . इंदिरा जी का एक  छोटा भाई था उसकी मृत्यु बचपन में ही हो गयी थी.

इंदिरा नाम उनके दादा मोतीलाल नेहरु ने रखा था.  इंदिरा जी बचपन से ही सुन्दर थी इस लिए इंदिरा प्रियदर्शिनी नाम मिला था और नेहरू जी उन्हें प्रियदर्शिनी के नाम से बुलाते थे.. उनका परिवार आर्थिक एवं बौद्धिक दृष्टि से काफी  संपन्न था 

शिक्षा :-

प्रारम्भिक शिक्षा  की शुरुआत घर से ही शुरू हुयी और उनको घर पर ही टीचर पढ़ाने आते थे.. मैट्रिक की पढाई उन्होंने स्कूल से की और उसके बाद वो अपनी माता जी के साथ बेलूर मठ चली आई जहा और वही उन्होंने शांति निकेतन के विश्व भारती विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और वह से पढाई अपनी आगे की शुरू की और उसी जगह उनकी मुलाकात रवीन्द्रनाथ टैगोर से हुयी और रवीन्द्रनाथ टैगोर ने इंदिरा जी का नाम रखा इंदिरा प्रियदर्शिनी नेहरु. और उसके बाद इंदिरा जी को इंदिरा प्रियदर्शिनी नेहरु के नाम से भी जाना जाने लगा क्युकी इंदिरा दिखने में के अत्यंत सुन्दर थीं.. नेहरू जी तो सिर्फ  प्रियदर्शिनी कहकर ही बुलाते थे..

इंदिरा जी की माँ कमला नेहरु की तबियत ख़राब रहने लगी और बीमार के कारण उनका स्वर्गवास हो गया.. और इसी कारण इंदिरा जी को विश्वविद्यालय को छोड़ कर माँ की आखरी इक्छा के अनुसार यूरोप जाना पड़ा और वह जा कर ऑक्सफ़ोर्ड में दाखिला लिया पढाई के लिए लेकिन  यूरोप में रहने के कारण कई बार बीमार हो गयी जिसके कारण उन्हें बार बार स्विटजरलैंड जाना पड़ता था और उसके कारण उनकी पढाई का बहुत नुकसान होता था.. और इसी कारण ऑक्सफ़ोर्ड से 1941 में अपनी पढाई को छोड़ कर भारत आना पड़ा.. फिलहाल उनको डिग्री  ऑक्सफ़ोर्ड ने दी बाद में.. 

शादी :-

बताते चले की फिरोज गांधी से मुलाकात उनकी ग्रेट ब्रिटेन में ही हुयी थी.. उन्हें इलाहाबाद से ही जानती थी उन्हें.. फीरोज गांधी और इंदिरा जी की शादी  1950 में हुयी थी, और शादी के बाद इंदिरा जी को इन्द्र गाँधी के नाम से जाना जाने लगा ...

राजनीति में कदम :-

बचपन से ही इंदिरा जी ने पूरा राजनैतिक माहौल अपने घर पर देखा जिसके कारण उसका प्रभाव उनपर पड़ा. और उनका झुकाव राजनीति की ओर शुरू से ही रहा लन्दन में अपनी पढाई के दौरान ही उन्होंने इंडियन लीग’ की  सदस्यता ली.  जब वो पढाई छोड़ कर भारत आई तब से ही भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में शामिल हो स्वतन्त्रता के खिलाफ आन्दोलन शुरू कर दिया जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी भी हुयी सितम्बर 1942 फिर उन्हें मई 1943 में छोड़ा गया...

इंदिरा जी विरासत के रूप में मिली थी राजनीतिक ज्ञान और पिता इस ज्ञान में वृद्धि अपने पिता पंडित  जवाहरलाल नेहरू के साथ रह कर और उनकी  मदद करते-करते उन्हें और ज्यादा राजनीति  समझ हो गयी थी जिसके कारण, 1955 में कांग्रेस पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी  में उन्हें शामिल कर लिया. और इसी लिए नेहरू जी भी इंदिरा जी से  राजनैतिक सलाह लिया करते थे और उसे मानते भी थे. 

और इसी लिए कांग्रेस पार्टी में उनका कद समयानुसार बढ़ता गया और सन 1959 कांग्रेस की अध्यक्ष बन गयी उस वक़्त उनकी उम्र 42 वर्ष थी, और अध्यक्षा बनते ही कांग्रेस पार्टी में दबी आवाज़ में आरोप लगाने लगा की नेहरू जी पार्टी में परिवारवाद फैला रहे हैं... पर ये आवाज़ ज्यदा देर तक ना गुज सकी ...

जब नेहरू जी का निधन हुआ तो इसके बाद का चुनाव इंदिरा जी ने जीता और शाष्त्री जी की सरकार में वे में सूचना और प्रसारण मंत्री बन गईं. और इस नए दायित्व को बड़ी सुझबुझ के साथ निर्वहन किया. सूचना और प्रसारण मंत्री होने के कारण उन्होंने आकाशवाणी के कार्यक्रमों को मनोरंजक बनाया तथा उसे अत्यधिक लोकप्रिय बनाया इसी आकाशवाणी के कार्यक्रमों द्वारा 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सैनिको का मनोबल बढ़ाया गया और सैनिको की  राष्ट्रीयता भावना को मजबूत किया विविध प्रकार के कार्यक्रमों से ... और इसी तरह उनकी राजनीति कद और बढ़ता गया और वो पहली भारत की प्रधानमंत्री बनी..

प्रधानमंत्री पद पर :-

भारत के इतिहास में पहली बार महिला प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा जी 1967 में प्रधानमंत्री बनी.

उसके बाद प्रचंड बहुत से  सन 1971 एक बार पुनः प्रधानमंत्री बनी सन 1971 से 1977 तक.. 

चौथी बार सत्ता में लौटी 1980 में और उनका कार्यकाल  रहा 1980 से 1984 तक..  

स्वतंत्र भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा जी 4 बार प्रधानमंत्री बनी. और उन्होंने लगातार तीन बार 1966 से 1977 तक भारत की प्रधानमंत्री रही और उसके बाद चौथी बार उन्हें 1980 से 1984 तक 

मृत्यु :-

श्रीमती गाँधी के आवास पर दो सिक्ख अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर 1984 में गोली मारकर हत्या कर दी

Best-Quotes-By-Indira-Gandhi-In-Hindi

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Indira Gandhi Suvichar In Hindi की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Indira Gandhi Ji Ke Suvicharon के इस पोस्ट को और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Best 32+ Indira Gandhi Quotes Images In Hindi

◼ 1 💦 सवाल करने की ताकत मानव उन्नति का आधार है
"Saval Karne Ki Takat Manav Unnati Ka Aadhar Hai"

Indira Gandhi Quotes Thought Images In Hindi

◼ 2 💦 कभी भी किसी दीवार को तब तक ना गिराओ, जब तक आपको ये पता ना हो कि यह किस काम के लिए खड़ी की गई थी
"Kabhi Bhi Kisi Devar Ko Tab Tak Na Gerao, Jab Tak Aapko Ye Pata Na Ho Ki Yah KIsh KAm Ke LIye Khadi Ki Gaye Thi"

Indira Gandhi ji Ke Suvichar

◼ 3 💦 वहां प्रेम नहीं है जहां इच्छा नहीं है
"Vaha Prem Nahi Hai Jaha Icha Nahi Hai"

Indira Gandhi Slogan Image

◼ 4 💦 उन मंत्रियों से सावधान रहना चाहिए जो, बिना पैसों के कुछ नहीं कर सकते, और  उनसे भी जो पैसे लेकर कुछ भी करने की इच्छा रखते  हैं
"Un Mantriyon Se Savdhan Rahna  Chahiye Jo, Bina Peseon  Ke Kuch Nahi Kar Sakte, Aur Unse Bhi Jo  Pese Lekar Kuch Bhi Karne Ki Iccha  Rakhte Hain"

══════★

इन्हें भी पढ़े ⬛ 77+  महिलाओं पर अनमोल विचार
इन्हें भी पढ़े ⬛ 30+ महादेवी वर्मा अनमोल विचार
══════★
◼ 5 💦 लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं, पर अधिकारों को याद रखते हैं
"Log Apne Kartabyo Ko Bhul Jate Hai, Par Adhikaro Ko Yad Rakhte Hai"
◼ 6 💦 मेरे सभी खेल राजनीतिक खेल होते थे, मैं जोन ऑफ आर्क की तरह थी, मुझे हमेशा दांव पर लगा दिया जाता था
"Famous Quotes by Indira Gandhi "
◼ 7 💦 संतोष प्राप्ति में नहीं, बल्कि प्रयास में होता है, पूरा प्रयास पूर्ण विजय है
"Santosh Prapti Me Nahi Balki Pryash Me Hota Hai, Pura Pryash Purn Vijay Hai"

Indira Gandhi Hindi Quotes in Hindi

◼ 8 💦 मेरे पिता एक राजनेता थे, मैं एक राजनीतिक औरत हूँ
"Mere Peta Ek Rajneta The, Me Ek Rajnetick Aurat Hun "

इन्दिरा गांधी के अनमोल विचार

◼ 9 💦 मेरे पिता एक संत थे, मैं नहीं हूँ
"Mere Peta Ek Sant The Me Nahi Hun"
◼ 10 💦 आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते
"Aap band Mutthi Se Hath Nahi Mila Sakte"

Indira Gandhi Anmol Vichar

◼ 11 💦 कभी मत भूलों कि जब हम चुप हैं, तो हम एक हैं और जब हम बात करते हैं तो हम दो हैं
"Kabhi Mat Bholon KI Jab Hum Chup Hai, To Hum Ek Hai Aur Jab Hum Bat Karte Hain To Hum Do  Hain"

══════★

 इन्हें भी पढ़े ⬛ 26+ मैरी कॉम के अनमोल विचार
══════★
◼ 12 💦 प्रश्‍न करने का अधिकार मानव प्रगति का आधार है
"Prashn Karne Ka Adhikar Manav Praghti Ka Aadhar Hai"
◼ 13 💦  क्षमा वीरों का गुण है
"Chhma Veero Ka Gun Hai"
Indira Gandhi Quotes Image
◼ 14 💦 शहीद होने से कुछ खत्म नहीं होता, ये तो एक शुरुआत है
"Shahid Hone Se Kuch Khatam Nahi Hota, Ye To Ek Suruvat Hai"
सर्वश्रेष्ठ इन्दिरा गांधी के अनमोल उद्धरण
◼ 15 💦 अगर देश की सेवा करते-करते मेरी मौत भी हो जाये तो, मुझे गर्व महसूस होगा. मेरे खून की हर एक-एक बूँद, देश के विकास और इसे मजबूत बनाने में  एहम योगदान देगी
"Agar Desh Ki Sewa Karte -Karte Meri Maut Bhi Ho Jaye To, Mujhe Garv Mahsush Hoga. Mere Khoon Ki Har Ek-Ek Bund, Desh Ke Vikash Aur Eshe Majbut Banane Me Aham Yogdan  Degi"
◼ 16 💦 देशों के बीच के शांति, व्‍यक्तियों के बीच प्‍यार की ठोस बुनियाद पर टिकी होती है
"Deshon Ki Bich Ke Shanti Vykityon Ke Bich Pyar Ki Thos  Buneyad Par Teki Hoti Hai"
◼ 17 💦 जो अपने देश की सेवा करते हैं, उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
"Log Apne Kartvyo Ko Bhul Jate Hai, Par Adhikaron Ko Yad Rakhte Hai"

Indira Gandhi Hindi Quotes

◼ 18 💦 जब आप एक योजना को छोटे छोटे चरणों में बाँट देंगे, तो आप पहला कदम तुरंत ही उठा सकते हैं
" Jab Aap Ek Yojna Ko Chote Chote Charno Me Bant Denge, To Aap Phala Kadam TUrant HI Utha Sakta Hai"

Indira Gandhi Thought Image in Hindi

◼ 19 💦 अपने आप को खोजने का सबसे अच्‍छा तरीका यह है कि, आप अपने आप को दूसरों की सेवा में खो दें
" Apne Aaap Ko Khojne Sabse Accha Tarika Yah Hai KI, Aap Apne Aap Ko Dusro KI Seva Me Kho Den"

Inspirational Indira Gandhi Quotes In Hindi

◼ 20 💦 हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत में ताकत का प्रतीक एक महिला है – शक्ति की देवी
"Indira Gandhi Thought Image in Hindi"

Motivational Indira Gandhi Quotes In Hindi

◼ 21 💦 क्रोध कभी बिना तर्क के नहीं होता, लेकिन कभी -कभार ही एक अच्छे तर्क के साथ
"-"

══════★
इन्हें भी पढ़े ⬛ 85+ अटल बिहारी वाजपेयी-Atal Bihari Vajapaye Quotes Images
इन्हें भी पढ़े ⬛ 104+ नरेन्द्र मोदी-Narendra Modi Quotes Images
══════★

◼ 22 💦 अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ, जैसा की कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ षड्यंत्र कर रहे हैं, मुझे पता है कि हिंसा हत्यारों के विचार और कर्म में होगी, मेरे मरने में नहीं
"Best Quotes By Indira Gandhi In Hindi"
◼ 23 💦 कुछ करने में पूर्वाग्रह है – चलिए अभी कुछ होते हुए देखते हैं। आप उस बड़ी योजना को छोटे -छोटे चरणों में बाँट सकते हैं और पहला कदम तुरंत ही उठा सकते हैं

◼ 24 💦 एक देश की ताकत, अंततः इस बात में निहित है कि वो खुद क्या कर सकता है, इसमें नहीं कि वो औरों से क्या उधार ले सकता है

◼ 25 💦 भारत में कोई राजनेता इतना साहसी नहीं है कि वो लोगों को यह समझाने का प्रयास कर सके कि गायों को खाया जा सकता है

◼ 26 💦 आपको आराम के समय क्रियाशील रहना चाहिए और आपको गतिविधि के समय स्थिर रहना सीख लेना चाहिए
"Famous Hindi Quotes by Indira Gandhi"
◼ 27 💦 शहादत कुछ ख़त्म नहीं करती, वो महज़ शुरआत है

══════★
इन्हें भी पढ़े ⬛ 100+ राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी जी के अनमोल विचार
इन्हें भी पढ़े ⬛ 45+ जवाहर लाल नेहरू-Jawahar Lal Nehru Quotes
══════★

◼ 28 💦 साहस के बगैर आप कोई अच्छा काम नहीं कर सकते हैं
"आप के पास अलग-अलग तरह के साहस होने चाहिए। पहला साहस तो बौद्धिकता का साहस है। आपको विभिन्न मूल्यों से छांटकर पता करना है कि कौन सा आपके लिए सही है जिसका आपको पालन करना चाहिए"
◼ 29 💦 मेरे दादा जी ने एक बार मुझसे कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। पहले वो जो काम करते हैं और दूसरे वो जो श्रेय लेते हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि पहले समूह में रहने की कोशिश करो, वहां बहुत कम प्रतिस्पर्धा है
"Best Quotes By Indira Gandhi In Hindi"
◼ 30 💦 जिंदगी का उद्देश्य विश्वास करना, उम्मीद करना और चेष्टा करना है

Indira Gandhi Thought Image in Hindi

◼ 31 💦 मैं दुनिया को टुकड़ों में देखना पसंद नहीं करती हूं। हम एक दुनिया हैं

◼ 32 💦 प्रसन्नता दिमाग की एक अवस्था है। मेरा मानना है कि आप हमेशा खुश नहीं रह सकते हैं। कोई आदमी एक चीज को लेकर प्रसन्न हो सकता है लेकिन अन्य चीजों से नहीं
"इन्दिरा गांधी के अनमोल विचार"
 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "32+ Famous Indira Gandhi Quotes Thought In Hindi" का यह पोस्ट पढ़ा होगा और आपको पसंद आया होगा और आपने  इन्दिरा गांधी के अनमोल विचारों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा

32+ Powerful Indira Gandhi Quotes Thought In Hindi
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा

Top Post Ad