Type Here to Get Search Results !

2022 [ 73rd ] Mahatma Gandhi Death Anniversary Quotes In Hindi » Mahatma Gandhi Martyrdom Day Slogans & Messages

2022 Mahatma Gandhi Death Anniversary Quotes in Hindi में मिलेगा  बापू के शहादत पर श्रद्धांजलि स्लोगन और विचार, 73rd Mahatma Gandhi Martyrdom Day Quotes, Mahatma Gandhi's 73rd Death Anniversary Messages.

दोस्तों आज की 2022 Mahatma Gandhi Death Anniversary Quotes in Hindi के इस पोस्ट के माध्यम से नमन करते हैं गाँधी जी को जिन्होंने हमें अहिंसा को अपनाते हुए सत्य की राह में चलने का ज्ञान दिया.

30 जनवरी 1948 की शाम एक काली शाम में बदल गयी. जब बापू के सीने में गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी गई. 

दोस्तों जैसा आप सभी जानते हैं देश की आज़ादी में सबसे मुख्य भूमिका निभाने वाले सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजो को घुटने के बल लाने वाले और माँ भारती को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने वाले  राष्ट्रपिता गांधी जी की हत्या गोडसे ने कर दिया था.

वो शाम कोई नहीं भूल सकता जब नई दिल्ली के बिड़ला भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या  की गई.  बापू रोजाना की भाति संध्याकालीन प्रार्थना के लिए निकले और प्रार्थना के लिए जा रहे थे तब ही रास्ते में नाथूराम गोडसे ने गांधी जी का रास्ता रोक, पैर छूने के बहाने से नीचे झुकने के बाद अपनी पिस्तौल निकाल कर काफी समीप से सीने में तीन गोलियां दाग दी थी. और इसी तरह देश को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले बापू की हत्या कर दी  गई. 

30 जनवरी 1948 की शाम साबरमती के संत "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी" जी ने अपने आखिर शब्द "हे राम" कहते हुए, हम से दूर चले गए और दुनिया से विदा हो गए. 

हत्या के बाद नाथूराम गोडसे को गिरफ्तार कर लिया गया और बापू की हत्या करने के मामले में मुकदमा चलाया गया और उनका परीक्षण पंजाब उच्च न्यायालय में 8 नवंबर 1949 में किया गया और उसके बाद अंबाला जेल में 15 नवंबर 1949 को गोडसे को फांसी दे दी गई.

प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को पूरा भारत शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. और इस दिन हम सभी बापू को याद करते हैं और उन्हें नमन करते हैं. 

30 January को एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जाता हैं. जिसमे राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री तथा तीनों सेना के प्रमुख पहुचते हैं और बापू को श्रद्धांजलि देते हैं. 

30 जनवरी पूरा भारत अपने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखते हैं और बापू सहित देश की आज़ादी में शहीद हुए वीरो को नमन करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. 

2022 Mahatma Gandhi Death Anniversary Quotes In Hindi

Mahatma-Gandhi-Death-Anniversary-Quotes-In-Hindi

दोस्तों आये आज के  Mahatma Gandhi Martyrdom Day Slogans & Messages की शरुआत करते हैं. और बापू को याद करते हैं कोटि-कोटि नमन करते हैं.

Mahatma Gandhi Martyrdom Day Slogans In Hindi

"हे राम"
"He Ram"
Mahatma Gandhi Martyrdom Day Messages In Hindi
"रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम. सीताराम सीताराम, भज प्यारे तू सीताराम. ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,सब को सन्मति दे भगवान. राम रहीम करीम समान, हम सब है उनकी संतान, सब मिला मांगे यह वरदान, हमारा रहे मानव का ज्ञान"
 "ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,सब को सन्मति दे भगवान"
 इन्हें भी पढ़े:-   2022 Happy Republic Day Wishes In Hindi With With Images
"अहिंसा और शांति का संदेश देने वाले महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है. देश आज उन्हें नमन कर रहा है और उनके योगदान को सलाम कर रहा है."
 "शहीद दिवस पर  श्रद्धांजलि "

73rd Mahatma Gandhi Martyrdom Day Slogans & Messages  

"दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल."
 "अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर नमन और ह्रदय से  श्रद्धांजलि."
"2020 महात्मा गांधी जी की 73वीं पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन "
"शहीद दिवस पर कोटि-कोटि नमन"
30 जनवरी 2022 महात्मा गांधी जी की 73वीं पुण्यतिथि पर पढ़े  बापू के अनमोल उपदेशो को. 
"खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो."
"महात्मा गांधी"
Mahatma Gandhi Quotes in Hindi on his Death Anniversary
"आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए. मानवता सागर के समान है, यदि सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं,  तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता."
"महात्मा गांधी"
Mahatma Gandhi Death Anniversary Quotes  Hindi
"शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है,  यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.  -"
"महात्मा गांधी"
 इन्हें भी पढ़े:-   2022 Subhash Chandra Bose Jayanti Wishes Images In Hindi English 
"पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे,  और तब आप जीत जायेंगे.  "
"महात्मा गांधी"
Mahatma Gandhi Death Anniversary 30 january Quotes Hindi
"एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं. "
 "महात्मा गांधी"

73rd  Mahatma Gandhi Death Anniversary Quotes In Hindi

"सत्य कभी ऐसे कारण को क्षति नहीं पहुंचाता जो उचित हो।"
"महात्मा गांधी"
"कोई काम करने से पहले विचार कीजिए, अगर आप सही राह पर हैं तो सफलता आप की है।"
 "महात्मा गांधी"
Mahatma Gandhi Death Anniversary Famous Quotes Hindi
"सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है। "
 "महात्मा गांधी"
2021 Mahatma Gandhi 73rd Death Anniversary Best Quotes In Hindi
"कर्म करना जरूरी है, न कि फल के बारे में सोचना, बशर्ते आप सही कर रहे हों। "
 "महात्मा गांधी"
 इन्हें भी पढ़े:-   Shahid Shradhanjali In Hindi Message  - शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी 
"सत्य मेरा ईश्वर है और अहिंसा उसे महसूस करने का जरिया, विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता कि जननी है। "
 "महात्मा गांधी"
30 January Mahatma Gandhi Martyrdom Day Messages Hindi
"मैं किसी को भी अपने गंदे पाँव के साथ, मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा."
 "महात्मा गांधी"
Mahatma Gandhi Death Anniversary  Slogans In Hindi
"राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"
"PM नरेंद्र मोदी"
 इन्हें भी पढ़े:-   Shahid Diwas Shayari, Message
"महात्मा गांधी जी के विचार आज भी उतने ही शाश्वत हैं जितने दशकों पहले थे। उन्होंने न सिर्फ भारत बल्कि समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छ भारत के गांधी जी के सपने को आज साकार करने का काम मोदी जी ने किया है। गांधी जी को कोटि-कोटि नमन।"
 "अमित शाह"
"बापू तुम जिंदा हो, खेतों में खलिहानों में न्याय, सत्य और प्रेम के अरमानों में"
 "प्रियंका गांधी वाड्रा"
"आने वाली नस्लें शायद ही यकीन करे कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी इस धरती पर चलता-फिरता था"
 "आइंस्टीन"
2021 Mahatma Gandhi Death Anniversary Quotes In Hindi
"आँधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल, साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल"
"बापू के चरणों में कोटि-कोटि नमन"

 नोट:-  और अधिक देश भक्ति कोट्स, मैसेज, शायरी और स्लोगन पढ़ना और शेयर करना चाहते हैं अपनों में तो हमारी यह पोस्ट जरुर देखे.
दोस्तों 30 जनवरी शहीद दिवस पर हमारे द्वारा 2022 Mahatma Gandhi Death Anniversary Quotes In Hindi को पढ़ा होगा और जाना होगा आज ही के दिन बापू ने दुनिया से अलविदा कह दिया था.. ३० जनवरी को ही हमारे बापू की हत्या की गई थी. और आज के दिन उनकी पुण्यतिथि हैं आईये हम सब मिलकर बापू को याद करते हैं और उन्हें नमन करते है. 

Top Post Ad