Shradhanjali In Hindi के माध्यम से देते हैं देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में और शत-शत नमन करते हैं हमें आज़ादी दिलाने वाले वीर सपूतों को Bhavpurna Shradhanjali।
दोस्तों आज की पोस्ट हमारे देश की रखा के लिए शहीद हुए वीर जवानों के लिए हैं जिन्होंने दुशमनो से सरहद की रक्षा करते करते अपने प्राणों की आहुति दी. और हमारे देश की तरफ आंख उठाने वाले दुशमनों को मौत के घाट उतारा।
शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी
दोस्तों आज की Shradhanjali In Hindi Banner Photos की पोस्ट कोई साधारण पोस्ट नहीं हैं. क्युकि Bhavpurna Shradhanjali पोस्ट में छिपा हैं देश भक्ति का एक अनमोल खजाना.
और इसी खजाने के सबसे अनमोल रत्न हैं हमारे देश के वीर जवान जो अपने देश की रक्षा के लिए मर मिटने की प्रतिज्ञा लिए बिना डरे घबराए अपना फौलादी सीना ताने,
बिना एक कदम पीछे हटाते हुए दुशमनो की गोलियों से से सामना करने की ताकत के साथ, और वक़्त आने पर सीने पर गोली खाने का कलेजा रखने वाले सैनिको के सम्मान में हैं।
आओ हम सब अपने वीर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें सत सत नमन करते हैं और श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित करते हैं. हमारे इस पोस्ट में दिए गए "Shradhanjali Message" के माध्यम से।
आओ हम सब अपने वीर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें सत सत नमन करते हैं और श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित करते हैं. हमारे इस पोस्ट में दिए गए "Shradhanjali Message" के माध्यम से।
तो अब देर कैसी आईये दोस्तों नमन करते हैं अंग्रेजों से भारत को आज़ाद कराने वाले दीवानों को और देश के वीर जवानों को जिन्होंने देश की आज़ादी के बाद देश की सीमा पर दुशमनो के छक्के छुडाते हुए शहीद हुए भारत माँ के लालो को।
- Shradhanjali Message
- Shradhanjali In Hindi
- Bhavpurna Shradhanjali
- Shradhanjali Banner Photos
दोस्तों अगर आप देश भक्ति से जुड़े विचार, शायरी और स्टेटस को पढ़ना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग के Desh Bhakti पोस्ट को जरुर पढ़े. वह आपको देश भक्ति से जुड़े तमाम पोस्ट मिलेंगी।
77+ Images Shahid Shradhanjali In Hindi Message For FB-WhatsApp
💦
शहादत पर सौ सौ सलाम होना चाहिए, अबके घमासान ही सही नाही युद्ध विराम होना चाहिए, कर दिया ना-पाक के, आतंक के, टुकड़े टुकड़े ये इल्ज़ाम हम ही पर होना चाहिए।।
💦
सर झुके बस उस शहादत में जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में जय हिन्द जय हिन्द की सेना।।
"Shradhanjali Message"
💦
रंगबाजी इस आतंक की बेरंग होनी चाहिए हो गया आगाज़ बस अब जंग होनी चाहिए, छिन गये हैं लाल कितने भारती की गोद से कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए ।। शहीदों को नमन।।
💦
उन सभी जवानों को मेरा प्रणाम जिनके जीवन मे ये मुकाम आया गर्व है मुझे इन जवानो पे और मेरे पिता जिनका लहू इस देश के काम आया ।। Miss You Papa ।।
💦
कैसे सोऊँ सुकून की नींद मैं साहब, सुकून से सुलाने वालों के तो शव आ रहें हैं।। भावपुर्ण श्रद्धांजली।।
💦
मैं देश पर कुर्वान् हुये शहीदों को सत सत नमन करता हूँ, और भगवान से प्रार्थना करता हूँ की भगवान उनके लिये जन्नत नसीव करे।। जय हिन्द जय भारत।।═════★
Read More »» 32+ Powerful indian Army Quotes
═════★
💦
यहाँ गुलाब देकर लोग मोहब्बत जताते रहे, वहां चुपके से जान देकर कोई कर्जदार कर गया।। शहीदों को शत शत नमन।।
💦
"Shahido ko Shradhanjali Message"
💦
चले गए जो हँसते -हँसते बाँध अपने सर पे कफ़न उन शहीदों की बली को मेरा शत्-शत् नमन।। ।।
"Shahido Ko Shradhanjali"
💦
आपको सत सत नमन् धन्या हुई वो माटी जिस पर तूने जन्मा लिया शीश नवाये उस माता को जिसने तुझको जन्मा दिया सीने में गोली खाकर हंसते हंसते मरने वाले तुझे प्रणाम।।
💦
करती हूँ मैं तुम्हे सलाम, ए वतन पर मिट जाने वालो तुम्हारी हर सांस के कर्जदार है हम देशवाले।। जय भारत जय हिन्द।।
💦
दिल में सुकून से नहीं होता है जब उनकी याद आती है, प्यारे भारत से भी प्यारे हो लोग जिनकी कुर्बानी देश के काम आती है ।। जय हिंद जय भारत।।
💦
माँ रास्ता ताकती रह गयी, बेटे सीमा से सीधे जन्नत चले गए। सत सत नमन माँ भारती के लाडलो को।।
![]() |
"Shradhanjali In Hindi" |
💦
शहीदों को श्रद्धांजलि और शत-शत नमन करता हूं, आज दीपावली है लेकिन आंखें नम है, इन सपूतों को याद करके।।═════★
Read More »» Desh Bhakti Shayari
═════★
💦
आप हमारे प्रेरणा शतरओत बन रहेंगे, और आपको हम अपनी यादों में हमेशा जिंदा रखेंगे।। जय हिन्द।।"शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी"
💦
भारतमाता के वीर सपूतों को शत् शत् प्रणाम, देश आपके योगदान को कभी नही भुला सकता।। जय हिन्द।।
💦
भारत माता के इन सपूतो के ऋणी हैं हम भारतवासी, अपने दिलो मे आपको हमेशा जिंदा रखेंगे ओर आने वाली नस्लों को तुम्हारे बलिदान की गाथा सुनाते रहेंगे।।═════★
Read More »» स्वतंत्रता दिवस के नारे वॉलपेपर
═════★
💦
देश पर कुर्बान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि एव शत् शत् नमन करता हुँ।।
💦
देश के सवाभिमानी जनता आप की कुर्बानी को हमेशा गर्व करती रहेगी, आप ने अपनी जान की क़ुरानी दे कर हमे आज़ाद करवाया, हम आपके जीवन भर ऋणी रहेगे ।। वन्देमातरम ।।
💦
देश के शहीदों और उनकी माताओं के सम्मुख कृतग्यतापूर्वक शीष नमन सभी लोगों से अनुरोध किऐसे शहीदों के समकक्ष किसी अन्य को रखकर उनका अपमान न करें।।
💦
Shahid Shradhanjali In Hindi Message
💦
भारत माता की जय भारत माता के वीर सपूतो को सत सत नमन, यह लोग मरकर भी हम सभी की यादो मे जिंदा है ।। जय हिन्द जय भ़ारत।।
💦
"शहीदों को शत-शत प्रणाम" आइये उनके बलिदानो का सम्मान करे और देशहित के कार्य करते हुए देश को उन उँचाइयों पर ले जाये जिसकी उन्होने कामना की थी।।
💦
प्रेम गीत कैसे लिखूँ जब चारो तरफ गम के बादल छाये है नमन है उन वीर शहीदों को जो तिरंगा ओढ के आए है ।। जय हिन्द, जय भ़ारत।।
💦
देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी कोरोना के डर से जब हम सभी घर में बैठे थे तब गलवान घाटी में सैनिक जवानी दे गए अपनी ।। जय हिन्द।।
💦
"हिंदी में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश"
💦
वक़्त आने पर बता देंगे हम अभी से क्या कहे क्या हमारे दिल में है।। भारत माता की जय।।
💦
नमन उन शहीदो को जो देश पर कुर्बान गये, अब भी जागो देशवासियो यह करते वो आह्वान गये, कब छटेगे भय के बादल कब होगी दूर उदासी ।। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
💦
भ़ारत माता के वीर सपूतो को कोटि कोटि नमन, भारत माता की जय।।
💦
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले, शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले, जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले।।
💦
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है, अपने खून से जिस जमीन को सींचा उन बहादुरों को सलाम है।।
💦
"bhavpurna shradhanjali in hindi"
फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर कि जो शहीदों का बहा वो खून मेरी नींद के लिए था।।
"Bhavpurna Shradhanjali"
💦
उड़ जाती है नींद में सोचकर कि सरहद पे दी गई वो कुर्बानियां मेरी नींद के लिए थी।।═════★
Read More »» भारतीय सेना के 31 जोशीले नारें
═════★
💦
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं, ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं।।
💦
कतरा–कतरा भी दिया वतन के वास्ते, एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते, यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते।।
💦
शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में
💦
ख़ुदा को भी उनसे मोहब्बत बहुत थी वतन से मुहब्बत करी थी जिन्होंने।।
💦
"Desh Ke Veer Saputon Ko Shradhanjali"
💦
पूरे देश के नैनों में अश्कों का घर कर गए, प्यारी सहर को लहूलुहान दोपहर कर गए, वतन सबसे पहले जिनके दिल में आता है, उल्फ़त का किस्सा वो अपना अमर कर गए।।
💦
परिवार उनके गरीब हो रहे हैं, देश के लिये जो शहीद हो रहे हैं, जो बेच रहे हैं रोज़ देश को दिन ब दिन रहीस हो रहे हैं।।
💦
न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते ।। -साबिर ज़फ़र।।
![]() |
Desh Ke Veer Saputon Ko Shradhanjali |
💦
मोहब्बत-ए-वतन की खातिर इस तरह जां कुर्बान किया, दे कर प्रेम में शहादत का तोहफा उसने हिन्दुस्तान को।।
💦
देश के लिए आज फिर एक शहीद का बेटा जिम्मेदार हो गया।।
💦
"शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी"
💦
एक दिया उन शहीदों के नाम का भी जलाना आप सब जो लौट के कभी घर ना आए।।
💦
बेटे आएंगे ख़्वाबों में मां को ये बताने के लिए, शहीद मरते नहीं अमर होते हैं।।
💦
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा ।। - जगदंबा प्रसाद मिश्र ‘हितैषी’।।
💦
तुमको नमन ऐ राष्ट्रबहन तुमको नमन ऐ राष्ट्रभाई नमन तुम्हारी वीरता को नमन तुम्हारी धीरता को।।
💦
तपते पत्थरों में सीना तान जो पसीना बहाता है, कंपकंपाती जुबान से जो जन गण मन गाता है, जान की परवाह को पीछे रख वो देश की रक्षा करे, बस फ़ौजी ही सच्चा भारत माँ का बेटा कहलाता है।।
💦
क्या हुआ जो चेहरे पर उसके हिज़ाब था, छुपा कुछ ना, सब बेनक़ाब था, उसका भाई भी हिंदुस्तान के लिए शहीद हुआ, उसे भी इस मुल्क से इश्क़ बेहिसाब था।।
💦
"Shradhanjali In Hindi"
💦
जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली, जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली।। -कवि प्रदीप ।।
💦
जीते जी लड़ते रहे वो हरा केसरिया में शहीद होकर वो हरा केसरिया में सफ़ेद सुकून घोल गया।।═════★
Read More »» स्वतंत्रता पर 55 सर्वश्रेष्ठ विचार
═════★
💦
मां देख तिरंगा मेरे तन पर, कितना सुंदर खिलता है. ऐसा कफ़न मेरी मां बस, किस्मतवालो को मिलता है. देकर समर्पण मातृभूमि को, गर्व से मैं इठलाता हूँ. मैं तेरा बेटा बनकर आया, इस दुनिया मे मां लेकिन. भारत मां का बेटा बनकर, इस दुनिया से जाता हूँ मा भारती के वीर बेटो को कोटि कोटि प्रणाम. जय हिन्द।।
💦
💦
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ, जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ।।
💦
कभी कड़ाके की ठंड में ठिठुर के देखना, कभी तपती धुप में चल के देखना, कैसे होती है हिफाजत अपने देश की जरा सरहद पर जाकर देखना, नामा वीर जवानों को जिन्होंने हमारे लिए अपने प्राणों की आहुति दी नमन।।
💦
लड़े वो वीर जवानों की तरह ठंडा खून भी फौलाद हुआ मरते – मरते भी कई मार गिराए तभी तो देश आजाद हुआ।।
"bhavbhini shradhanjali in hindi"
💦
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों मे लिपट कर, सोने मे सिमटकर मरे है कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।। "देश के शहीदो को नमन जय हिन्द जय शहीद"
💦
होगा तेरा हीरो सलमान खान जो जमानत न मिलने पर रोया था मेरा हीरो तो भगतसिंह है जो फांसी मिलने पर भी मुस्कुराया था।।
💦
शहादत के किस्से, इंक़लाब की कहानी, पन्नों पर सिमट कर, न रह जाये क़ुर्बानी।।
"Veeron Ko bhavbhini shradhanjali"
💦
कैसे कहूँ में आज भी जिंदा हूं, मेरी मौत का तो जश्न मनाया जा रहा है, जरूरत के हिसाब से मुझे शहीद -क्रांतिकारी बताकर, आज की राजनीति का मुझे गुलाम बनाया जा रहा है।। एक स्वतंत्रता सेनानी ।।
💦
हिंदी में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश
💦
झोंक दिया था यौवन जिसने माँ की लाज बचाने को झूल गया जो फाँसी पर सबकी आज़ादी लाने को।।
💦
राष्ट्रप्रेम ओढ़कर लेटे थे शौर्य के सूरज 23मार्च का वो दिन शुरू।। हिंद की रज कण में अमर रहेंगे सुखदेव भक्तसिंह राजगुरू। नमन ,जयहिंद।।
💦
कितने इश्क़ लिखते हैं, कितने इश्क़ सिखा गए असल इश्क़ क्या होता है, शहीद भगतसिंह दिखा गए।।
💦
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है, मै एक ऐसा पागल हूँ, जो जेल में भी आजाद है।। 23 मार्च 1931 'राजगुरू' जय हिन्द।।
💦
हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए, भगत , आजाद जैसे रतन चाहिए। मृत्यु के बाद यदि जन्म फिर से मिले, तो भारत ही मुझको वतन चाहिए।।
💦
देश की आजादी के लिये अपना प्राणो को न्योछावर करने वाले देशभक्त को सत सत नमन. राष्ट्र आपके बलिदान को हमेशा याद रखेगा और हम सब सदैव आपके ऋणी रहेंगे।।
💦
देश के अमर शहीदों को नमन आज देश को फिर से आप जैसे वीरों की जरूरत है।।
💦
जिस भारत माता की जय बोलते हुए आप फांसी पर लटक गये, उसी भारत माता की जय बोलने मे आज कुछ लोग कतराते है, अच्छा हुआ यह सब आपने नही देखा।। नमन।।
💦
आज़ादी की लड़ाई के इन महान क्रांतिकारी वीरों को आज उनके शहीदी दिवस पर पूरा देश नमन करता है।। हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद।।
💦
शहीदों को सत सत नमन शहीदों के करण ही हम आज आजादी में सांस ले पा रहें हैं।।
"हिंदी में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश"
💦
ए मेरे देश के महान क्रांतिकारियों में आपको शत शत नमन करता हूँ, और जब तक सांस है आप हमारे दिल में रहोगे और कभी आपका रुतबा कम नहीं होगा।। जयहिन्द।।
💦
देश की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाले सभी क्रांतिकारियों को उनके बलिदान, अदम्य साहस और देशभक्ति के लिए सलाम।।
💦
ना किसी एक जात के लिए ना किसी एक धर्म के लिए ना किसी लालच से ना किसी डर से। बस जिद्द सिर्फ एक कि मेरी भारत माँ आजाद हो सके और हर एक भारत वासी आज़ाद भारत में आजादी से खुली सांस ले सके।। शत शत नमन है ऐसे आज़ादी के दीवानों को।।
💦
मन्दिरों में शंख बाजे, मस्जिदों में हो अज़ान शेख का धर्म और दीन ए बरहमन आजाद है, अब कोई गुलशन ना उजड़े अब वतन आजाद है।। आपकी कुर्बानी को नमन।।
💦
आज जिन क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण हम आज़ाद कहलाते है।। उन सभी को सादर श्रद्धांजलि।।
💦
यह वो दिन था जब देशभक्ति अपनी चरम पर थी तीनों ने अपनी जान देकर देश को संदेश दिया की राष्ट्रा सर्वोपरि होता है धर्म नही, आज यही सोच चाहिये।।
💦
"Shradhanjali Message"
💦
भारत माता के महान क्रांतिकारियों को शत शत प्रणाम, आप हमारे दिलों में हमेशा ज़िन्दा रहेंगे।। वंदे मातरम, भारत माता की जय।।
💦
हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए, भगत , आजाद जैसे रतन चाहिए। मृत्यु के बाद यदि जन्म फिर से मिले, तो भारत ही मुझको वतन चाहिए।। देश पर कुर्बान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि एव शत् शत् नमन करता हुँ।।
💦
🔲 🔲 🔲 🔲 🔲 🔲आशा करता हूँ की आप सभी देश भक्त दोस्तों को हमारी यह Shradhanjali In Hindi - शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी का पोस्ट पसंद आया होगा. और आप भी हमारे देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों को नमन किया होगा Shradhanjali Message के माध्यम से और उनके बलिदान को याद भी किया होगा.
🔲 🔲 🔲 🔲 🔲 🔲