दशहरा, विजयादशमी शुभकामना सन्देश - Dussehra, Vijyadashmi Wishes in Hindi
दोस्तों आज की यह पोस्ट हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहार दशहरा (विजयादशमी) पर आधारित हैं. आप पढ़ सकते हैं दशहरा (विजयादशमी) शुभकामना सन्देश - Dussehra (Vijyadashmi) Wishes in Hindi, दशहरा पर शायरी, विजयादशमी शायरी, को.
दशहरा:-
Dussehra हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार हैं इसी दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया था और असत्य पर सत्य की विजय हुयी थी. यह पर्व विजय के रूप में मनाया जाता हैं. जो भारत में हर वर्ष लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.
यह त्यौहार सत्य की असत्य पर विजय, दया की क्रोध पर विजय, अज्ञान पर ज्ञान की विजय, अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक माना जाता हैं. इस दिन पुरुसोत्तम श्री राम ने बुराई रूपी रावण का वध कर बुराई का अंत किया था. और अच्छाई की बुराई पर जीत हुयी थी. और इसी कारण दशहरे को विजयादशमी के रूप में भी जाना जाता हैं.
हर वर्ष दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता हैं. लोगो का ऐसा मानना हैं की दशहरे के दिन रावण के पुतले के साथ-साथ समाज में फैली बुराईयों का भी दहन हो जाता हैं. और समाज में सुख-शांति, ज्ञान और सत्य का राज्य कायम होता हैं.
दशहरा (विजयादशमी) के ठीक 20 ही दिन बाद ही दिवाली का पर्व पड़ता हैं. जो हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार के रूप जाना जाता हैं इसी दिन श्री राम ने अपने 14 वर्ष का वनवास काट कर अयोध्या वापस लौटे थे. श्री राम की अयोध्या वापसी पर लोगो ने उत्सव मनाया था.
तो दोस्तों आईये पढ़ते हैं दशहरा की शुभकामनाओं की इस पोस्ट को और दशहरा की शुभकामनाये देते हैं अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों को.
दशहरा, विजयादशमी शुभकामना सन्देश - Dussehra, Vijyadashmi Wishes in Hindi
✮✮ 1 ✮✮
तेरा राम जी करेंगे बेडा पार उदासे मन काहे को रहे.
"दशहरा की शुभकामना"
✮✮ 2 ✮✮
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमयी कामनाओं के साथ
महानवमी और विजयदशमी की हार्दिक बधाईयाँ.
"दशहरा की शुभकामना"
![]() |
Happy Vijyadashmi |
✮✮ 3 ✮✮
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माता के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है.
"मंगलमय हो दशहरा "
✮✮ 4 ✮✮
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं.
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं.
"हैप्पी विजयादशमी"
✮✮ 5 ✮✮
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,
कभी ना आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा.
"विजयादशमी की शुभकामना"
✮✮ 6 ✮✮
दशहरा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार.
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात,
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार..
"दशहरा की शुभकामना"
✮✮ 7 ✮✮
ज्योत से ज्योत जगाते चलो,
प्रेम की गंगा बहाते चलो,
राह में आये जो दीन, दुखी,
सबको गले से लगाते चलो,
दिन आएगा सबका सुनहरा,
इसलिए हमारी और से
"विजयादशमी की शुभकामना"
✮✮ 8 ✮✮
जैसे राम ने जीता लंका को,
वैसे आप भी जीते सारी दुनिया.
इस दशहरे मिल जाये आपको,
दुनिया भर की सारी खुशियां..
"हैप्पी विजयादशमी"
✮✮ 9 ✮✮
रामजी की कृपा से आप पर हो ख़ुशियों की बौछार,
✮✮ 10 ✮✮
हर ख़ुशी आपकी कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना,
इस दशहरे पर हमारी ओर से आपको ये शुभकामना.
दशहरा, विजयादशमी शुभकामना सन्देश - Dussehra, Vijyadashmi Wishes in Hindi
✮✮ 11 ✮✮
दशहरा का मतलब है सदा सत्य की जीत,
गढ़ टूटेगा झूठ का, होगी सत्य से प्रीत.
"मंगलमय हो दशहरा "
✮✮ 12 ✮✮
अन्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं.
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा..
"विजयादशमी की शुभकामना"
✮✮ 13 ✮✮
आपके जीवन में कभी-भी कोई गम ना आएँ,
आपको दशहरा की ढेरों सारी शुभ कामनाएँ.
✮✮ 14 ✮✮
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
✮✮ 15 ✮✮
रावण जलाओं बुराई को आग लगाओ.
अच्छाई को अपनाओ. "मंगलमय हो दशहरा "
✮✮ 16 ✮✮
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा.
रहे आप कही भी इस जहां में,
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा..
"हैप्पी विजयादशमी"
✮✮ 17 ✮✮
अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय.
बुरे पर अच्छे की जय जयकार,
यही है दशहरे का त्यौहार.
"दशहरा की शुभकामना"
✮✮ 18 ✮✮
शांति अमन के इस देश से,
अब बुराई को मिटाना होगा.
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर राम को आना होगा..
"विजयादशमी की शुभकामना"
✮✮ 19 ✮✮
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए.
राम ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए..
"दशहरा की शुभकामना"
✮✮ 20 ✮✮
हो आपकी जीवन में खुशियों का मेला,
ना आये कोई झमेला,
हमेशा सुखी रहे आपका बसेरा..
"दशहरा की शुभकामना"
✮✮ 21 ✮✮
श्री राम की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं श्री राम के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है.
"मंगलमय हो दशहरा "
दोस्तों अगर आज की पोस्ट "दशहरा, विजयादशमी शुभकामना सन्देश - Dussehra, Vijyadashmi Wishes in Hindi पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों अपने चाहने वालो को जरुर शेयर करे और विजया दशमी की शुभकामनाएं दे फेसबुक, व्हात्सप्प, गूगल प्लस पर..
इन्हें भी पढ़े:-