Type Here to Get Search Results !

14 मई का इतिहास / 14 May Aaj Ka Itihaas

आईये जाने 14 मई के इतिहास के पन्ने को / 14 May Aaj Ka Itihas

दोस्तों आज जानते हैं "14 मई आज का इतिहास" में  हुए, कुछ प्रमुख सुखद दुखद घटनाओं के बारे में  एक नज़र में. क्या हुआ था 14 मई के इतिहास के पन्नो में. तो देर कैसी आईये जानते हैं  "14 मई का इतिहास " 14 May Aaj Ka Itihas.

14-May-Aaj-Ka-Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  14  मई  के इस  इतिहास के पन्ने में.


1 = अँग्रेज़ों ने उत्तरी अमरीका में 1607 को अपना पहला स्थायी अड्डा बनाया.

2 = इंग्लैंड और नीदरलैंड ने 1702 में  फ्रांस और स्पेन के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा की.

3 = पराग्वे स्पेन की पराधीनता से 1811 में  मुक्त हुआ.

4 1872 में  प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सरे के खिलाफ एमसीसी के पहले 7 विकेट शून्य के स्कोर पर गिरे.

5 = पहली बार वैसलीन नाम का रॉबर्ट ए चेसब्राफ ने 1878 में पंजीकृत करवाया.

6 थॉमस एडिसन यूरोप की एडिसन टेलीफोन कंपनी से 1879 में जुड़े.

7 = पहली बार किसी व्यक्ति ने 1908 में हवाई जहाज में उड़ान भरी.

8 = 36,000 परशियन यहूदी को 1941 में गिरफ्तार किया गया. 

9 = ब्रिटिश सैनिकों ने 1944 में  कोहिमा पर कब्जा किया.

10 = इजराइल ने 1948 में  ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की.

11 = 1963 में कुवैत संयुक्त राष्ट्र का 111 वां सदस्य बना.


12 = अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने 1973 में सेना में महिलाओं के समान अधिकार को मंजूरी दी.

13 = नासा ने  1981 में स्पेश व्हिकल S-192 लांच किया.

14 = भारत ने तमिल टाइगर्स के नाम से मशहूर श्रीलंकाई विद्रोही संगठन एलटीटीई पर 1992 में  प्रतिबंध लगा दिया था.

15 1999 में  सदी का आखिरी विश्व कप क्रिकेट की लॉडर्स (इंग्लैंड) में शुरुआत.

16 = भारत और मलेशिया में 2001 को सात समझौते हुए. 

17 = डेली मिरर नामक पत्रिका ने 2004 में ईराक में युद्धबंदियों पर कथित अत्याचार को दर्शाने वाली झूठी तस्वीरों के प्रकाशन के लिए ब्रिटेन से माफी मांगी.

18 = पूर्व कम्यूनिस्ट नेता गिओर्गिओ नैपोलितानों 2006 में इटली के नये राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए.

19 = चीन ने कला के स्तर पर चल रही जालसाजी से बचने के लिए  2006 में  एक आयोग का गठन किया.


20 =  जापान ने अपने शांतिवादी संविधान में 2007 को  संशोधन सम्बन्धी विधेयक को मंजूरी दी.

21 = टाइम्स एनआईई ने 2008 में इंटरनेशनल न्यूजपेपर मार्केटिंग एसोसियेशन (इनमा) अवार्ड-2008 जीता.

22 2010 में  भारत-रूस के बीच रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, हाइड्रोकार्बन, व्यापार एवं निवेश आदि में 22 समझोते हुए.

23 = इजरायल की जेलों में बंद 1500 फिलीस्तीनी कैदी भूख हड़ताल समाप्त करने पर 2012 में  सहमत हुए.

24 = ब्राजील समलैंगिक विवाह को 2013 में मान्यता देने वाला 15वां देश बना.
आईये अब जानते हैं  यहाँ "14 May Aaj Ka Itihaas"14 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 14 May Famous Birthdays.
1 = शिवाजी के ज्येष्ठ पुत्र और उत्तराधिकारी "शम्भाजी का जन्म 14 मई 1657 को हुआ."

2 = प्रसिद्ध न्यायविद, अधिवक्ता और शिक्षाशास्त्री "अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर का जन्म 14 मई 1883 को हुआ."

3 = प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिक कार्यकर्ता "अरुण चन्द्र गुहा का जन्म 14 मई 1892 को हुआ."

4 = भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक "मृणाल सेन का जन्म 14 मई 1923 को हुआ."

5 = फेसबुक के संस्थापक "मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को हुआ."
14 मई  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 14 May Famous Deaths. 14 मई का इतिहास.
1 = भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे "एन.जी. चन्दावरकर का निधन 14 मई 1923 को हुआ था."

2 = अंग्रेज़ी शासन के दौरान एक जमींदार, सरकारी ठेकेदार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राजनेता "अल्ला बख़्श का निधन 14 मई 1943 को हुआ था."

3 = प्रख्यात विद्वान् तथा राजनीतिक नेता "डॉक्टर रघुवीर का निधन 14 मई 1963 को हुआ था."

4 = प्रसिद्ध नाटककार "जगदीशचन्द्र माथुर का निधन 14 मई 1978 को हुआ था."

5 = न्यूयार्क टाइम्स के प्रबंध सम्पादक और पुलित्जर पुरस्कार विजेता "ए.एम. रोसेंथल का निधन 14 मई  2006 को हुआ था."

6 = ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी कवि "वृंदा करंदीकर का निधन 14 मई  2010 को हुआ था."

7 = किसान नेता "महेन्द्र सिंह टिकैत का निधन 14 मई  2011 को हुआ था."

8 = तमिल विद्वान् एवं लेखक "कंडासामी कुप्पुसामी का निधन 14 मई  2016 को हुआ था."


जाने 14 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 14 May Aaj Ka Itihaas, 14 May Day In Indian And World History,  14  मई का इतिहास, 14  May Itihas,

Top Post Ad