Type Here to Get Search Results !

11 मई का इतिहास / 11 May Aaj Ka Itihaas

आईये जाने 11 मई के इतिहास के पन्ने को / 11 May Aaj Ka Itihaas

दोस्तों आज जानते हैं "11 मई आज का इतिहास" में  हुए, कुछ प्रमुख सुखद दुखद घटनाओं के बारे में  एक नज़र में. क्या हुआ था 11 मई के इतिहास के पन्नो में. तो देर कैसी आईये जानते हैं  "11 मई का इतिहास " 11 May Aaj Ka Itihas.


11-May-Aaj-Ka-itihaas-History

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  11 मई  के इस  इतिहास के पन्ने में.


1 = अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 1752  को  पहली अग्नि बीमा पॉलिसी की शुरुआत हुई.



2 = ब्रिटेन और मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के बीच 1784  में शांति संधि पर हस्ताक्षर हुए.

3 = प्लेटबर्ग की लड़ाई में अमेरिकन्स ने  1814 में अंग्रेजों को हराया था.

4 = इंग्लैंड से क्यूबेक जा रहे जहाज लेडी-ऑफ-द-लेक 1833 में  हिमखंड से टकरा गया और अटलांटिक सागर में डूब गया जिससे उसमे सवार  215 लोगों की मौत  हो गयी.

5 = दिल्ली में 1857 को  सिपाही विद्रोह भड़का.

6 = राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने 1951 को नवनिर्मित सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन किया. 

7 =  इजरायल ने 1955 में गाजा पर हमला किया था.

8 =  गोल्ड कोस्ट (घाना देश) 1957 को ब्रिटेन के शासन से मुक्त करने की घोषणा की गई.

9 = पहली गर्भनिरोधक गोली 1960 में बाजार में उपलब्ध कराई गई.

10 = बंगलादेश में आये 1965 को एक चक्रवाती तूफान से लगभग 17 हजार लोगों की मौत हो गयी थी.

11 = इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड सिटी फुटबाल मैदान में 1985 को लगी आग  से चालीस लोगो मौत हुई और 150 लोग  घायल हुए.

12 = फ्रांस ने 1988 में परमाणु परीक्षण किया. 

13 = यूरोप की एकल मुद्रा यूरो का पहला सिक्का 1998 में बना.

14 = भारत ने 1998 में  राजस्थान के पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण किये.

15 = 2001 में संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली को भारत का समर्थन.



16 = बांग्लादेश में 2002 को एक नौका दुर्घटना में लगभग 378 लोग  मारे गए.

17 = 2005 में  बगलिहार परियोजना पर भारत-पाक मतभेदों को निपटाने हेतु विश्व बैंक ने तटस्थ विशेषज्ञ नियुक्त किया.

18 = इस्रायल ने 2007 में  हमास से जुड़ी रिफ़ॉर्म एवं चेंज पार्टी को गैर-क़ानूनी घोषित किया.

19 = दक्षिणी वजीरिस्तान के अन्दर 2008 में नाटो सेना ने हमला किया. 

20 = न्यूयार्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 2008 में  विश्व का पहला जिनेटिकली माडिफ़ाइड मानव भ्रूण तैयार किया.

21 = भारत और पाकिस्तान ने 2011 में लाहौर और अमृतसर के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति बनी.

22 = तुर्की के रेहानली क्षेत्र में 2013 को हुए दो कार बम धमाके में 43 लोगों की मौत हुई.
आईये अब जानते हैं  यहाँ "11 May Aaj Ka Itihaas"11 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 11 May Famous Birthdays.
1 = कहानीकार और लेखक थे। मंटो फ़िल्म और रेडियो पटकथा लेखक और पत्रकार "सआदत हसन मंटो का जन्म 11 मई 1912 को हुआ."



2 = भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना "मृणालिनी साराभाई का जन्म 11 मई 1918 को हुआ."
11 मई  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 11 May Famous Deaths. 11 मई का इतिहास
1 भोपाल सियासत की राजकुमारी एवं भारत की पहली महिला पायलट "आबिदा सुल्तान का निधन 11 मई 2002 को हुआ था."
11 मई  के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 11 May.
1 = राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

जाने 11 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 11 May Aaj Ka Itihaas, 11 May Day In Indian And World History,  11  मई का इतिहास, 11  May Itihas,

Top Post Ad